3 हज़ार किलोमीटर की दूरी, 109 कांवड़िये, सबसे बड़े डांक कांवड़ देखकर हर कोई दंग, दुनिया बोली बोल बम !

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 вер 2024
  • सावन के पवित्र महीने में जल लेने हरिद्वार से लाखों शिवभक्त कांवड़िये पहुँच रहे हैं..पूरा हरिद्वार इन दिनों भगवा हो चुका है..हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ सड़कें गूंज उठी हैं...फूल बरसाकर हरिद्वार में कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है तो करोड़ों शिवभक्तों के बीच कुछ कांवड़ियों की ताकत देखकर पूरी दुनिया हैरान है...हर साल की तरह इस साल भी भोले के भक्तों की ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिनको देखकर सच्चा सनातनी खुशी से झूमने लगा है..कोई 161 किलो गंगाजल कंधे पर उठाकर निकल पड़ा है तो कोई अकेला ही रथ खींचकर हज़ारों किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है..कोई योगी बाबा की लंबी उम्र के कोई कांवड़ उठा रहा है तो कहीं कंधे पर बूढ़े माँ-बाप को बिठाए श्रवण कुमार नज़र आ रहा है....अभी पैदल यात्रा करने वाले कांवड़िये गंगाजल भरकर हरिद्वार और गंगोत्री से निकल रहे हैं इसके बाद 10 तारीख से हरिद्वार तूफानी डांक कांवड़ का दौर शुरू होगा..लेकिन आज जिस अनोखी डांक कांवड़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है..
    #yogiadityanath #kanwadyatra #haridwar

КОМЕНТАРІ • 95