दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल साहब का स्वागत

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 29 кві 2024
  • दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल साहब का स्वागत
    नागदा जंक्शन। वर्तमान समय में समाज में भाईचारा बहुत जरुरी है। किसी भाई की गलती हो, आपसी मनमुटाव और बोलचाल बंद है तो आगे जाकर उपकार और एहसान करते हुए भाईचारा कायम रखें। यह वाअज दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल साहब ने मंगलवार को जामा मस्जिद रोड़ स्थित मर्कज में व्यक्त करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि मेरे जाने से पहले आपसी विवाद हल हो जाना चाहिए, भाईचारे और प्रेम के साथ सभी मिलजुल कर रहें। आपने नवनिर्मित मर्कज का लोकार्पण किया। शहर में दो स्थानों पर निकाह की रस्म भी अदा की गई। धर्मगुरु का काफिला जवाहर मार्ग पर सैफुद्दीन ठाकरावाला, आशिक हुसैन ठाकरावाला, शेख कैजारभाई, जाबिर भाई ठाकरावाला, महात्मा गांधी मार्ग पर आशिक हुसैन कादरभाई, जामा मस्जिद रोड़ पर मंसुर वजीही के घर पर कदम पौशी की। इस दौरान मंसूर भाई, शेख मुस्तफा भाई, मुर्तजा भाई मोईज भाई सहित समाजजन मौजूद रहे। शहर में लगभग दो घंटे रुकने के बाद दोपहर 12 बजे महिदपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसडीएम एसएन सोनी, सीएसपी बृजेशकुमार श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार मुकेश सोनी, नायब तहसीलदार प्रियंका जैन, टीआई धनसिंह नलवाया, एसआई जितेंद्र पाटीदार, पटवारी अनिल शर्मा, केपी यादव, आरआई रतनलाल डामोर, गजेंद्रसिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

КОМЕНТАРІ • 9