जिंदाबाद राजीव जी, आपने यह मुद्दा उठा कर पूरे वानर सेना के प्रयास को एक नई ऊर्जा दी है, आप जैसे पत्रकार को वानर सेना अपनी तरफ से आभार प्रकट करती है। आप की यह आवाज कांबली जी को जरूर नया जीवन देगी, बहुत से लोग बचाने आगे आयेंगे
राजीव रंजन जी आप को बहुत-बहुत धन्यवाद , विनोद कांवली जी पर इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए ...आप भावनाओं से पूर्ण व्यक्तित्व के धनी है...👌👍👍👍 ....कांवली जी के लिए दुवाएं करता हूँ...🙏 ... वह तेंदुलकर से भी श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, ऐसा अधिकांशतः लोग मानते हैं, ईश्वर उन्हें पूर्णतः स्वस्थ करें यही प्रार्थना है...🙏
विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI को अपने देश के हीरो जिसने कई मौकों पर देश सम्मान दिलाया हो ,BCCI को आगे आकर जरूरतमंद हीरो की आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए ,,,, वानर सेना ,आकृति हॉस्पिटल, ओर राजीव रंजन जी का दिल से आभार 💐🙏
@ashuswami24 गलतियां इंसान से ही होती है ,इस से उसके अच्छे कार्यों को मेहनत को सफलता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ,वो भी ऐसे समय में जब वो पूर्ण रूप से लाचार हो , जो मानवता में विश्वाश रखते है उन्हें मदद जरूर करनी चाहिए ,,, 🙏
आपने बहुत अच्छा किया जो इस खबर को दिखाया और शिद्दत से सुनाया। कांबली के जो भी प्रशंसक रहे हैं वे जरूर अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ मदद जरूर कर पाएंगे। आपका आभार 🙏
वनरसेना को मानवता की मिसाल कायम करने के लिए बहुत बहुत आभार ❤ और इस नेक कार्य को आम जनमानस के बीच लाने के लिए आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद तथा आकृति हॉस्पिटल के डॉक्टरों और सहयोगी स्टॉफ का बहुत बहुत आभार 🎉🎉 जय हिन्द 🙏🙏🙏
Thanks for raising this issue and sharing the bank info..bhagwan kisi bhi Roop main prakat ho sakte hain..I transferred my contribution. GOOD Job rajiv ji..
राजीव रंजन जी आप को विनोद कांबली जी के जीवन से जुड़े काल कोअर्श से फर्श तक के समय को जन जन तक पहुंचाने के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद, वानर सेना को शत शत नमन मा सांसद जी को ईश्वर करे नित नई ऊंचाई मिले, समूची वानर सेना को शत शत नमन
आप आदरणीय तो बहुत पहले से ही हैं, राजीव भाई साहब पर आज की इस वीडियो मेंआपने आँखें खोलने का काम किया और कांबली जी को मदद करने का सौभाग्य देने का रास्ता दिखाया क्योंकि चाह कर के भी उन्हें आर्थिक मदद नहीं कर पा रहा था।उनका एकाउंट देने के लिए बहुत बधाई धन्यावाद।
राजीव रंजन जी, मैं आपके कार्यक्रम माहौल क्या है का शौकीन हूं और आपकी तटस्थ पत्रकारिता का कायल रहा हूं। आज के इस एपिसोड को देख कर आपके प्रति आदर और बढ़ गया है। विनोद कांबली की मदद क्या BCCI जैसी धनाढ्य संस्था सक्षम नहीं है? तेंदुलकर की बात ना ही की जाय तो बेहतर होगा। देश ने कितना मान सम्मान दिया लेकिन देश के किसी ज्वलंत मुद्दे पर आज तक इनका मुंह नहीं खुला। ऐसे खोखले सितारे किसी की क्या मदद करेंगे। लोगों ने जिन्हें क्रिकेट के भगवान तक का दर्जा दिया हो, ऐसे भगवान पर शर्म आती है।
सरजी आपको मेरी तरफ से बहुत बधाई।आपने जो बाते बताई।दिल को छु गई। आप जैसे पत्रकार इस देश में हो तो ईश्वर को ढूंढने की जरूरत नहीं। मैं भी इसी प्रकार की जिंदगी से लड़ा हु। मैने कभी हार नही मानी। कहने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन लिखकर पूरा नहीं होगा। कभी मुलाकात होगी तो अवश्य मै अपनी कहानी बताऊंगा। वानर सेना के फाउंडर को अपनी तरफसे बधाई। पत्रकारिता के लिए राजीवजी को बधाई।🙏🙏
आज कल पैसा ही सबकुछ है । जिसके जेब में पैसा है ,उसके पास ईज्जत है ,शौहरत है दोस्त है ,रिस्तेदार हैं परिवार है । जब जेब खाली हो जाए तो सब अकेला छौङ भाग जाते हैं । ☹️😓
मैने प्यार से विनोद जी को कुछ भेजा है। मन को बहुत शांति मिली। आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो इतनी अच्छी रिपोर्टिंग की और हमें भी विनोद कांबली जी के प्रति प्यार और जिम्मेदारी दिखाने का मौका दिया।
दिल की गहराईयों से बहोत बहोत साधुवाद 🙏 वानर सेना अमर रहें अमर रहे । राजीव जी आपका भी आभार । मन दुःखी था लेकिन यह न्यूज सुनकर मन खुश हो गया है । मुझे आज भी याद है भारत श्रीलंका का फाइनल मेच विनोद कांबली मैदान से बाहर निकल कर बहोत रों रहें थे । क्योंकि उसको विश्वास था की विश्व कप हम जितेंगे लेकिन देश का दुर्भाग्य है की पब्लिक ने हार मान कर आगजनी कर दी तब विनोद कांबली का केरियर खतरे में पड़ गया और बाकी के खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया । मैं विनोद कांबली को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता हूं । वो महान है । क्योंकि एक प्रिंसिपल कभी भी होम गार्ड की नोकरी नहीं कर सकता है ।
राजीव जी आपकी सच्ची पत्रकारिता को नमन। वानर सेना जो नेक काम कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। कांबली ने हमें अनगिनत यादगार लम्हे दिए हैं। टेस्ट मैच की दो लगातार पारियों में डबल सेंचुरी हो या १९९३ के हीरो कप फाइनल की महत्वपूर्ण पारी हो। १९९३ में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन और उसके अगले ही मैच में जिम्बाब्वे की खिलाफ 227 रन की शानदार पारी। श्री लंका के खिलाफ अगली ही सीरीज में उन्होंने 125 और 120 रन की शानदार परियां खेली। कांबली अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 3 लगातार टेस्ट शतक तीन अलग अलग देशों के खिलाफ बनाए। कांबली का फर्स्ट 7 टेस्ट मैच में बैटिंग एवरेज 100 से भी ज्यादा है जो सिर डॉन ब्रैडमेन से भी ज्यादा है।वो सिर्फ 1994 में वेस्ट इंडीज केवखिलाफ परफॉर्म नहीं कर पाए और केवल इसी के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया। उनकी इस हालत के लिए उनसे ज्यादा बीसीसीआई जिम्मेदार है। उन्हें वो सम्मान कभी नहीं मिला जिसके सही मायने में वो हकदार हैं।वो अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे।
बानर सेना के बारे में राजीव जी ये जानकारी देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद मै सुल्तानपुर से हूं बानर सेना के पदाधिकारियों से मिलकर इस प्रकार कार्यों सहयोग करना चाहिए
आज भी मानवता जिंदा है इसका ये प्रतिक है राजीवजी जब भी समय मिलता है मै आप का शो देखता हू कुछ चंद पत्रकार जो समाज से जुड़े है उनमे से आप एक है ये कहानी बनाने के लिए आपको धन्यवाद देता हू आज अगर विनोद कांबळी खेळते तो करोडो कमाते ये सच है हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम से अंधर बाहर होने की वजह और उनकी कुछ बुरी आदतों से वो डिप्रेशन के शिकार हो गये हो मानवता अभी भी जिंदा है इसलिए जो लोग उनको जानते नही है उनकी मदद के लिए आगे आये है और जो उनको जानते है वो अभी तक मदद के लिए आगे आये नही है लेकिन आपने विडियो बनाकर उनकी मदद करने की इसलिए आप साधुवाद के पात्र है आशा है कि जल्द ही लोग विनोद कांबळी की मदद के लिए आगे आयेंगे
बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है लेकिन मानवता के नाम पर इसकी वैल्यू शून्य है। मैने विनोद कांबली का दौर देखा है । कोई बात नहीं हम हिन्दुस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है। उनकी मदद कर ही देंगे ❤
राजीव जी ,दिल से सलाम आपको , बीसीसीआई जो आज मुंह फेरे है शायद आगे आए। बानर सेना को भी सलाम। मै अंबेडकर नगर में आपका वीडियो शेयर करूंगा।जिससे टांडा के बग्गा जी जैसे लोग आए आएं। एक बार फिर आपको दिल से सलाम
श्रीं अजित प्रताप सिंह मेरे मित्र एवं रिश्ते दार भी हैं और इनके कहने पर मैंने बहुत बार वानर सेना में अंशदान किया है। आपको बहुत धन्यवाद जो आपने वानर सेना से सबको परिचित कराया है।
वानर सेना को अधिक से अधिक सहयोग दे। इससे अधिक पून्य कुछ नही हो सकता है। वानर सेना केसयोजक ही वास्तव मे ईश्वर का स्वरूप है। लाखो करोड धनवानो का माफ हो सकता है लेकिन एक मजबूत का ईलाज नही यही विडम्बना।
Sir bahut acchi reporting ke liye dhanyawaad sir aaj aapki reporting ko salam karata hu sir ,❤❤❤❤ aapako or wanarsena teem ko dil❤ se salaam sir kamaliji ko aaj aapne bahut karib se jaanane or samjhane ka awasar Diya or ek preranadayi kahani ham logo ke beech me prastut kari ,
जब किसी इंसान का पैसन छीन लोगे तो इंसान टूट जाता है और डिप्रेशन में चला जाता हैं गलत कदम तभी उठाता हैं यही सच्चाई हैं. Vinod kamble best cricketer 🇮🇳 ❤❤💙💙🙏🙏🙏
राजीव रंजन जी, आपके इस वीडियो ने मुझे भावुक कर दिया। आपके चैनल को सब्सक्राइब करने से मैं स्वयं को रोक नहीं पाया। आपने जिस प्रकार से इस कहानी को प्रस्तुत किया है, यह सच में सराहनीय है।
राजीव रंजन जो आज आपने आँखों मे आंसू आ गए हैँ मेने विनोद कांबली के डबल सेंचुरी वाली पारी देखी हैँ मे विनोद कांबली और राजीव रंजन पूरी वानर सेना का धन्यवाद करता हु विनोद कांबली जैसे अच्छे इंसान की मदद की ❤❤❤❤❤
जिंदाबाद राजीव जी, आपने यह मुद्दा उठा कर पूरे वानर सेना के प्रयास को एक नई ऊर्जा दी है, आप जैसे पत्रकार को वानर सेना अपनी तरफ से आभार प्रकट करती है।
आप की यह आवाज कांबली जी को जरूर नया जीवन देगी, बहुत से लोग बचाने आगे आयेंगे
Bhaiya pranam 🙏🏻🙏🏻
अजीत सर , आपको और वानर सेना को नमन। मुझसे जो बनेगा में भी कावंली जी को मदद जरुर करुंगा।
🎉🎉
वानर सेना हर जगह छा रही है
❤❤@@pankajkumar1827
विनोद कांबली के ऊपर राजीव जी आपने बहुत अच्छी रिपोर्ट दी मुझे अच्छा लगा कोई तो है जो देश और समाज की बात करता है
राजीव रंजन जी आप को बहुत-बहुत धन्यवाद , विनोद कांवली जी पर इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए ...आप भावनाओं से पूर्ण व्यक्तित्व के धनी है...👌👍👍👍
....कांवली जी के लिए दुवाएं करता हूँ...🙏
... वह तेंदुलकर से भी श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, ऐसा अधिकांशतः लोग मानते हैं, ईश्वर उन्हें पूर्णतः स्वस्थ करें यही प्रार्थना है...🙏
मैं जुडा हुआ हूँ इस संस्था से मुझे गर्व है ❤️
वानर सेना को दिल की गहराइयों सलाम ❤आपकी ये योगदान समाज को बहुत ही उम्मीद देता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है
विश्व के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI को अपने देश के हीरो जिसने कई मौकों पर देश सम्मान दिलाया हो ,BCCI को आगे आकर जरूरतमंद हीरो की आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए ,,,, वानर सेना ,आकृति हॉस्पिटल, ओर राजीव रंजन जी का दिल से आभार 💐🙏
भाई उसने अय्याशी और नशा करके बर्बाद हुआ है एसा आदमी को कोन हेल्प करेगा
@ashuswami24 गलतियां इंसान से ही होती है ,इस से उसके अच्छे कार्यों को मेहनत को सफलता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ,वो भी ऐसे समय में जब वो पूर्ण रूप से लाचार हो , जो मानवता में विश्वाश रखते है उन्हें मदद जरूर करनी चाहिए ,,, 🙏
सच्ची कहानी बताकर आपने रुला दिया। विनोद कामली फिर उठकर खड़े होगे ।
राजीव जी आपको सलाम है, इस समाचार को हम सभी तक पहुंचने के लिए। आप की पत्रकारिता को सदा हमारा सैल्यूट।
वानर सेना का बहुत बहुत आभार 🙏राजीव जी आपका भी बहुत बहुत आभार 🙏 आपका कार्यक्रम दिल की गहराइयों तक हलचल मचा गया।
... ॐ शान्ति ...
राजीव जी अमर रहे वानर सेना जिंदाबाद ❤❤❤❤
Aise news ke liye Rajeev babu aap ko sader aabhar.
विनोद कॉम्बली की मदद करने वाली 'बानर सेना' को सलाम।
social मीडिया पे video तो बहुत बनते पर एक ऐसा भी अनोखा व्हिडिओ जो मानवता को उजगर् कर्ता है salute करता हू rajeev सर को
विनोद कॉम्बली की मदद करने वाली 'बानर सेना' को सलाम। Sadaquat Alam (Muzaffarnagar)
आकृति हॉस्पिटल की जय हो।कांबली सर को हरेक क्षेत्र में सम्मान देना बहुत बड़ी मिसाल है।मानव सेवा परमधर्म।
Rajeev ji aaj pahli bar aapko pasand karne par majboor hun.Itne manviya prastuti ke liye dhanyavad❤
राजीव सर आप सच में नेकदिल इंसान है आपने विनोद कांबली के जीवन संघर्ष के बारे में बताया।
बेहतरीन विश्लेषण!जवाब नहीं आपका सर 🙏🙏
आप जैसे रिपोर्टर ही प्रेरणा स्रोत है, आप के इस संदेश में बहुत कुछ है, आप का धन्यवाद ।
वानर सेना को दिल की गहराई से सलाम करता हू और राजीव जी को भी सलाम करता हू. बडे लोग तो छोटे निकले, छोटे लोग ही कूछ बडा कर दे....🙏🙏🙏
वानर सेना के सामाजिक कार्य के लिए कोटि कोटि नमन l
वानर सेना सचमुच में बधाई के पात्र हैं। राजीव रंजन इसके लिए आपको बहुत बहुत साधुवाद । नया साल २०२५ आप के लिए मंगलमय हो 🙏🙏👏👏
आपने बहुत अच्छा किया जो इस खबर को दिखाया और शिद्दत से सुनाया। कांबली के जो भी प्रशंसक रहे हैं वे जरूर अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ मदद जरूर कर पाएंगे। आपका आभार 🙏
राजीव भाई बहुत अच्छा काम किये आप!
सारा दोस कांबली का बताया जा रहा था, आपने सबको चुप करा दिया!!
वानर सेना को दिल से सलाम विनोद कांबली जी को धन्यवाद
Hats off to Banar sena.. and a big thank you to Rajiv Ranjan ji for sharing such incredible stories..
200 कर दिया
आगे भी करूंगा सर
ये तुच्छ भेंट स्वीकार करें काम्बली सर
धन्यवाद वानर सेना की साहस और कोशिश और मदद के लिए।और धन्यवाद राजीव रंजन सर आपको ये बात लोगों तक पहुंचने के लिए।
वानार सेना के पुरे टीम को धन्यवाद.
वनरसेना को मानवता की मिसाल कायम करने के लिए बहुत बहुत आभार ❤ और इस नेक कार्य को आम जनमानस के बीच लाने के लिए आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद तथा आकृति हॉस्पिटल के डॉक्टरों और सहयोगी स्टॉफ का बहुत बहुत आभार 🎉🎉 जय हिन्द 🙏🙏🙏
एक गुमनाम सितारे कहानी सबके सामने लाने के लिए, सलूट है सर आपको l
वानर सेना के सभी हनुमान रूपी साक्षात भगवानों को कोटि कोटि प्रणाम साधुवाद 💐🙏🇮🇳▶️👍
Thanks for raising this issue and sharing the bank info..bhagwan kisi bhi Roop main prakat ho sakte hain..I transferred my contribution.
GOOD Job rajiv ji..
वानर सेना को दिल से सलाम
राजीव रंजन जी इस प्रयास के लिए आपको तथा वानर सेना को कोटि कोटि धन्यवाद
वानर सेना को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई.
Rajiv ji apko bahut dhanyawad
बहुत सुंदर 🎉🎉🎉🎉🎉🎉
bahot badhiya Rajeev Ji.. insha allah he will be fine soon.... vanar sena jindabad!!
राजीव रंजन जी आप को विनोद कांबली जी के जीवन से जुड़े काल कोअर्श से फर्श तक के समय को जन जन तक पहुंचाने के लिए आप को बहुत बहुत साधुवाद, वानर सेना को शत शत नमन मा सांसद जी को ईश्वर करे नित नई ऊंचाई मिले, समूची वानर सेना को शत शत नमन
Iss desh ke baadde baadde log dil ke chotte hai wakai
Salute to vanar sena
Thank you vanar sena ko aur very very thank you sir aapko🙏🙏
It's really a very great and very touchy news.kudos to all members of vanar sena. Thanks Rajiv bhai for the information.
आप आदरणीय तो बहुत पहले से ही हैं, राजीव भाई साहब पर आज की इस वीडियो मेंआपने आँखें खोलने का काम किया और कांबली जी को मदद करने का सौभाग्य देने का रास्ता दिखाया क्योंकि चाह कर के भी उन्हें आर्थिक मदद नहीं कर पा रहा था।उनका एकाउंट देने के लिए बहुत बधाई धन्यावाद।
Rajeev ji aapki pahle k liye bhut bhut sadhuvad thanks
राजीव रंजन जी, मैं आपके कार्यक्रम माहौल क्या है का शौकीन हूं और आपकी तटस्थ पत्रकारिता का कायल रहा हूं। आज के इस एपिसोड को देख कर आपके प्रति आदर और बढ़ गया है। विनोद कांबली की मदद क्या BCCI जैसी धनाढ्य संस्था सक्षम नहीं है? तेंदुलकर की बात ना ही की जाय तो बेहतर होगा। देश ने कितना मान सम्मान दिया लेकिन देश के किसी ज्वलंत मुद्दे पर आज तक इनका मुंह नहीं खुला। ऐसे खोखले सितारे किसी की क्या मदद करेंगे। लोगों ने जिन्हें क्रिकेट के भगवान तक का दर्जा दिया हो, ऐसे भगवान पर शर्म आती है।
सरजी आपको मेरी तरफ से बहुत बधाई।आपने जो बाते बताई।दिल को छु गई। आप जैसे पत्रकार इस देश में हो तो ईश्वर को ढूंढने की जरूरत नहीं। मैं भी इसी प्रकार की जिंदगी से लड़ा हु। मैने कभी हार नही मानी। कहने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन लिखकर पूरा नहीं होगा। कभी मुलाकात होगी तो अवश्य मै अपनी कहानी बताऊंगा। वानर सेना के फाउंडर को अपनी तरफसे बधाई। पत्रकारिता के लिए राजीवजी को बधाई।🙏🙏
वानर सेना जिंदाबाद जिंदाबाद
बहुत बहुत आभार राजीव रंजन जी बिनोद कांबली की कहानी लेकर आए। कांबली के क्रिकेट दौर को हमने भी जिया, उस समय के भारत के टॉप बैट्स मेन थे।
विनोद कांबली की मदद होनी चाहिए।
राजीव रंजन जी आपका लाख लाख आभार। अपने आपके मध्यमसे बात चलाई। धन्यवाद❤
यूपी की राजनीति में सिर्फ एक नर है। वो हमारे धनंजय सिंह जी। ❤❤❤
मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है बानर सेना को सत् सत् नमन। सच्ची और ईमानदार पत्रकारिता के लिए राजीव रंजन को प्रणाम
आज कल पैसा ही सबकुछ है । जिसके जेब में पैसा है ,उसके पास ईज्जत है ,शौहरत है दोस्त है ,रिस्तेदार हैं परिवार है ।
जब जेब खाली हो जाए तो सब अकेला छौङ भाग जाते हैं । ☹️😓
राजीव रंजन जी आप सिर्फ अच्छे और सच्चे पत्रकार ही नही बहुत संवेदनशील इंसान भी है ✍️🙏🏼
मैने प्यार से विनोद जी को कुछ भेजा है। मन को बहुत शांति मिली। आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो इतनी अच्छी रिपोर्टिंग की और हमें भी विनोद कांबली जी के प्रति प्यार और जिम्मेदारी दिखाने का मौका दिया।
दिल की गहराईयों से बहोत बहोत साधुवाद 🙏
वानर सेना अमर रहें अमर रहे ।
राजीव जी आपका भी आभार ।
मन दुःखी था लेकिन यह न्यूज सुनकर मन खुश हो गया है । मुझे आज भी याद है भारत श्रीलंका का फाइनल मेच विनोद कांबली मैदान से बाहर निकल कर बहोत रों रहें थे । क्योंकि उसको विश्वास था की विश्व कप हम जितेंगे लेकिन देश का दुर्भाग्य है की पब्लिक ने हार मान कर आगजनी कर दी तब विनोद कांबली का केरियर खतरे में पड़ गया और बाकी के खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया । मैं विनोद कांबली को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता हूं । वो महान है । क्योंकि एक प्रिंसिपल कभी भी होम गार्ड की नोकरी नहीं कर सकता है ।
राजीव जी आपकी सच्ची पत्रकारिता को नमन। वानर सेना जो नेक काम कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। कांबली ने हमें अनगिनत यादगार लम्हे दिए हैं। टेस्ट मैच की दो लगातार पारियों में डबल सेंचुरी हो या १९९३ के हीरो कप फाइनल की महत्वपूर्ण पारी हो। १९९३ में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन और उसके अगले ही मैच में जिम्बाब्वे की खिलाफ 227 रन की शानदार पारी। श्री लंका के खिलाफ अगली ही सीरीज में उन्होंने 125 और 120 रन की शानदार परियां खेली। कांबली अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 3 लगातार टेस्ट शतक तीन अलग अलग देशों के खिलाफ बनाए। कांबली का फर्स्ट 7 टेस्ट मैच में बैटिंग एवरेज 100 से भी ज्यादा है जो सिर डॉन ब्रैडमेन से भी ज्यादा है।वो सिर्फ 1994 में वेस्ट इंडीज केवखिलाफ परफॉर्म नहीं कर पाए और केवल इसी के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया। उनकी इस हालत के लिए उनसे ज्यादा बीसीसीआई जिम्मेदार है। उन्हें वो सम्मान कभी नहीं मिला जिसके सही मायने में वो हकदार हैं।वो अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे।
बानर सेना के बारे में राजीव जी ये जानकारी देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद मै सुल्तानपुर से हूं बानर सेना के पदाधिकारियों से मिलकर इस प्रकार कार्यों सहयोग करना चाहिए
वानर सेना के संरक्षक पूर्व सांसद माननीय धनंजय सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद।
Salute to you Rajeev Ranjan ji
वानर सेना को मैं दिल से सैल्यूट करता हूं
धनयवाद बानर सेना को क्रिकेटर ओर मित्र को सोचना चाहिए बधाई आपको इस मुद्दे को क्रिकेटर बड़े लोगों का आचरण देख लिया
राजीव जी Rajiv ji, your efforts are commendable. Salute to you. Keep becoming the voice of the needy in this way. Thank you.
Very nice jankari
जय जय वानर सेना,,, बहुत खूब
आज भी मानवता जिंदा है
इसका ये प्रतिक है
राजीवजी जब भी समय मिलता है मै आप का शो देखता हू
कुछ चंद पत्रकार जो समाज से जुड़े है
उनमे से आप एक है
ये कहानी बनाने के लिए आपको धन्यवाद देता हू
आज अगर विनोद कांबळी खेळते तो करोडो कमाते
ये सच है हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम से अंधर बाहर होने की वजह और उनकी कुछ बुरी आदतों से वो डिप्रेशन के शिकार हो गये हो
मानवता अभी भी जिंदा है इसलिए जो लोग उनको जानते नही है उनकी मदद के लिए आगे आये है और जो उनको जानते है वो अभी तक मदद के लिए आगे आये नही है
लेकिन आपने विडियो बनाकर उनकी मदद करने की इसलिए आप साधुवाद के पात्र है
आशा है कि जल्द ही लोग विनोद कांबळी की मदद के लिए आगे आयेंगे
❤❤🙏🙏💖💖
हमारे जौनपुर उत्तर प्रदेश के वानर सेना को दिल से सलाम 💙
मानवता का यही धर्म हैं ❤❤❤🇮🇳🇮🇳
वानर सेना को कोटि-कोटि धन्यवाद। राजीव रंजन भैया आपको भी धन्यवाद
वानर सेना को सादर नमन, आपके इस प्रयास से विनोद कांबली बहुत मदद और परिवार को हिम्मत मिलेगी।
आपकी इंसानियत को प्रणाम।
एक दिवसीय में तो पर्याप्त मौक़े दिये गये परन्तु टेस्ट मैंचो में नाइंसाफी हुई है कांबली के साथ.... वानर सेना का बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏
समय बड़ा बलवान है भाई समय फिर वापस आएगा हिम्मत नहीं हारनी है अगली पीढी वापस आएगी
बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है लेकिन मानवता के नाम पर इसकी वैल्यू शून्य है। मैने विनोद कांबली का दौर देखा है । कोई बात नहीं हम हिन्दुस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है। उनकी मदद कर ही देंगे ❤
Sahi
वाह बानर सेना, बार बार सलाम
Ur educational moral educational lesson is for new generation admirable
मैं सुंदरम सिंह प्रतापगढ़ से, आपका बहुत धन्यवाद यह बताने के लिए। कैसे राज है जो हम लोग जानते ही नहीं और उसे व्यक्ति को हम लोग अपना भविष्य बताते हैं।
कुछ लोग ईमानदार बचे हैं ।।।जो बिके नहीं 😮😮वानर सेना देवदूत है।।।😊😊😊😊😊
राजीव जी ,दिल से सलाम आपको , बीसीसीआई जो आज मुंह फेरे है शायद आगे आए। बानर सेना को भी सलाम। मै अंबेडकर नगर में आपका वीडियो शेयर करूंगा।जिससे टांडा के बग्गा जी जैसे लोग आए आएं। एक बार फिर आपको दिल से सलाम
वानर सेना को दिल से प्रणाम
वानर सेना का बहुत बहुत आभार राजीव जी आपका भी बहुतबहुत आभार।
श्रीं अजित प्रताप सिंह मेरे मित्र एवं रिश्ते दार भी हैं और इनके कहने पर मैंने बहुत बार वानर सेना में अंशदान किया है। आपको बहुत धन्यवाद जो आपने वानर सेना से सबको परिचित कराया है।
Salam hai azamgarh ke laal rajiv Ranjan ko jo aisi jankariyan dete hai ❤❤❤
विनोद कांबली बहुत ही शानदार खिलाड़ी थे मुझे उनका खेल देखने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है
आज बहुत अच्छा लग रहा है एक छोटी सी संस्था जो कभी गुमनाम थी आप के प्रयास से पूरे देश में प्रचलित हो गई हैं।।
जय बानर सेना🙏🙏🙏
वानर सेना को वंदन,अभिनंदन,सलाम हैं आपके जज़्बे को
Waheguru chardikala rakhe kambli sir ko
Thanks वानर सैना🎉🎉
Love You Vinod Kambli Sir 🙏 🙏 🙏 we are with you and thanks Rajeev Sir 🙏🙏🙏
Thank you so much Vaanar sena ....and Thank you so much Rajiv Sir for sharing such type of information
मानवता के लिए आपके द्वारा बहुत ही सराहनीय सेवा की जा रही है
वानर सेना को अधिक से अधिक सहयोग दे। इससे अधिक पून्य कुछ नही हो सकता है। वानर सेना केसयोजक ही वास्तव मे ईश्वर का स्वरूप है। लाखो करोड धनवानो का माफ हो सकता है लेकिन एक मजबूत का ईलाज नही यही विडम्बना।
बहुत बहुत आभार राजीवजी
Thanks sir ji 🙏
आप सुपर,, पत्रकार है..... दिल से सुक्रिया 🙏🙏
अर्जुन को महान बनाने के लिये हमेशा एकलव्य को अंगूठा कटवाना पड़ता हैं या काट दिया जाता हैं।
ये जीती जागती कहानी यही सिद्ध करती हैं।
Sir bahut acchi reporting ke liye dhanyawaad sir aaj aapki reporting ko salam karata hu sir ,❤❤❤❤ aapako or wanarsena teem ko dil❤ se salaam sir kamaliji ko aaj aapne bahut karib se jaanane or samjhane ka awasar Diya or ek preranadayi kahani ham logo ke beech me prastut kari ,
जब किसी इंसान का पैसन छीन लोगे तो इंसान टूट जाता है और डिप्रेशन में चला जाता हैं गलत कदम तभी उठाता हैं
यही सच्चाई हैं.
Vinod kamble best cricketer 🇮🇳 ❤❤💙💙🙏🙏🙏
राजीव रंजन जी, आपके इस वीडियो ने मुझे भावुक कर दिया। आपके चैनल को सब्सक्राइब करने से मैं स्वयं को रोक नहीं पाया। आपने जिस प्रकार से इस कहानी को प्रस्तुत किया है, यह सच में सराहनीय है।
जैसी आपकी इमेज है बिलकुल ऐसा ही कार्य आपने किया है सर इस एपिसोड बनाकर । यह राजीव रंजन ही कर सकते है । प्रणाम 🙏
राजीव रंजन जो आज आपने आँखों मे आंसू आ गए हैँ मेने विनोद कांबली के डबल सेंचुरी वाली पारी देखी हैँ मे विनोद कांबली और राजीव रंजन पूरी वानर सेना का धन्यवाद करता हु विनोद कांबली जैसे अच्छे इंसान की मदद की ❤❤❤❤❤