फरबरी माह की बुआई के लिए जाने गहरी जुताई के लाभ। अपका अपना किसान कुलवीर सिंह तिसोतरा बिजनौर

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 вер 2024
  • (अपका अपना किसान कुलवीर सिंह तिसोतरा बिजनौर)
    और सभी भाई चैनल को सब्सक्राइब करे वीडियो पसंद
    आए तो लाइक और कमेंट करके बताए।
    इसी तरह आपको वीडियो के माध्यम से नई नई जानकारी मिलती रहेगी।
    गहरी जुताई का फायदा आप किसी भी समय की बुआई में ले सकते हो गहरी जुताई के बहुत फायदे होते है जैसे की खेत में उगे खरपतवार और फसलों के अवशेष जुताई होने के बाद मिट्टी पलट जाती है और वे नीचे चले जाते है जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है जैसे मई जून के समय मानसून के समय पर जुताई की रबी की फसल के बाद हरी खाद ले जैसे शनि ,ढैंचा उसकी जुताई कर के वर्षा के बाद गहरी जुताई हो जिससे मिट्टी की क्षमता बढ़े और दूसरा फायदा ये भी है कठोर परत टूट जाती है जमीन में पानी ग्रहण की क्षमता बढ़ जाती है फसलों की जड़ों का फैलना आसान हो जाता है और भी अनेक फायदे है जमीन में जीवाश्म की मात्रा बढ़ जाती है मिट्टी में छिपे हानिकारक कीड़े मकोड़े उनके अंडे गहरी जुताई में उपर आके धूप के संपर्क में आने पर नष्ट हो जाते है जिससे फसल में बीमारी की कमी हो जाती है। गहरी जुताई से मिट्टी में वायु का संचार बढ़ जाता है जो लाभकारी जीवाश्मों की बढ़ोतरी में सहायक होते है।

КОМЕНТАРІ •