सरकार हिन्दू मन्दिरों के दान , चढ़ावा के पैसे पर कब्जा किया हुआ है। मन्दिर जीणोद्धार के लिए तत्काल पैसा दें। हमारे मुख्यमंत्री योगी जी होते तो एक घंटे में बुल्डोजर चलाकर सफाई कर देते।
झूठे गाडे मुर्दे संपूर्ण रूप से उखाडकर फेंक दो स्थित समुद्र में नारायण बली कर दीजिए। मजार के नौटंकीबाज केयर टेकर की गहराई पूर्वक जांच कराए। सब प्रकार की वास्तविकता सामने आएगी ।
हम लोग अपनी ही सम्पदा की रक्षा नहीं कर पाते। इतने दिनों से यहां मजार का निर्माण हो रहा था। न सरकार जागी और ना ही राजपरिवार। ये बहुत ही क्षोभ और दुख की बात है।
गुजरात प्रशासन क्या सो रहा है या कलेक्टर आंखें मुद्दे हुए हैं इसे विवाद भुगतान करने की कोशिश है इसलिए हिंदुस्तान में हर जगह यहां जमीन कबजया है गुजरात प्रशासन क्या सो रहा है या कलेक्टर आंखें मुद्दे हुए हैं इसे विवाद भुगतान करने की कोशिश है इसलिए हिंदुस्तान में हर जगह यहां जमीन कबजया है मुसलमानों ने
गुजरात सरकार और मोरबी प्रशासन तुरंत एक्शन में आएं और मजार इस्लाम में भी जायज़ नहीं तो फिर मजार और दरगाह को तोड़ा जाना चाहिए राजनीति से पार्टियों को दूर रहना चाहिए और राष्ट्र की सोच से आगे बढ़ना चाहिए?
🤷♂️मुसलमानों की आय का मुख्य स्रोत अरबी अल्लाह औऱ अरबी इस्लामिक लूटमार🙋♂️ 👉अल अन फाल--8--1--يَسْـَٔلُونَكَ عَنِ ٱلْأَنفَالِ ۖ قُلِ ٱلْأَنفَالُ لِلَّهِ وَٱلرَّسُولِ ۖ فَٱتَّقُوا۟ ٱللَّهَ وَأَصْلِحُوا۟ ذَاتَ بَيْنِكُمْ ۖ وَأَطِيعُوا۟ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥٓ إِن كُنتُم مُّؤْمِنِينَ ١ 🙋♂️वे तुमसे युद्ध की लूट के विषय में पूछते हैं। कह दो उनका बंटवारा अल्लाह और उसके रसूल द्वारा तय किया जाता है अत अल्लाह का भय मानो अपने मामले निपटाओ और अल्लाह और उसके रसूल की आज्ञा का पालन करो यदि तुम सच्चे ईमानवाले हो। 👉अल अन फाल--8--7--وَإِذْ يَعِدُكُمُ ٱللَّهُ إِحْدَى ٱلطَّآئِفَتَيْنِ أَنَّهَا لَكُمْ وَتَوَدُّونَ أَنَّ غَيْرَ ذَاتِ ٱلشَّوْكَةِ تَكُونُ لَكُمْ وَيُرِيدُ ٱللَّهُ أَن يُحِقَّ ٱلْحَقَّ بِكَلِمَـٰتِهِۦ وَيَقْطَعَ دَابِرَ ٱلْكَـٰفِرِينَ ٧ 🙋♂️ऐ ईमान वालो याद करो जब अल्लाह ने वादा किया कि वह तुम्हें किसी लक्ष्य पर विजय प्रदान करेगा तो तुमने निहत्थे दल को पकड़ना चाहा किन्तु अल्लाह की इच्छा थी कि अपने वचनों के द्वारा सत्य को स्थापित करे और इनकार करनेवालों को जड़ से काट फेंके। 👉अल अन फाल--8--12--إِذْ يُوحِى رَبُّكَ إِلَى ٱلْمَلَـٰٓئِكَةِ أَنِّى مَعَكُمْ فَثَبِّتُوا۟ ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ ۚ سَأُلْقِى فِى قُلُوبِ ٱلَّذِينَ كَفَرُوا۟ ٱلرُّعْبَ فَٱضْرِبُوا۟ فَوْقَ ٱلْأَعْنَاقِ وَٱضْرِبُوا۟ مِنْهُمْ كُلَّ بَنَانٍۢ ١٢ 🙋♂️ऐ नबी! याद करो जब तुम्हारे रब ने फ़रिश्तों की ओर प्रकाशना की कि मैं तुम्हारे साथ हूँ अतः ईमान वालों को स्थिर रखो मैं इनकार करनेवालों के दिलों में भय (आतंक )भर दूँगा.अतः उनकी गर्दनों पर वार करो और उनकी उँगलियों पर वार करो। 👉अल अन फाल--8--13--ذَٰلِكَ بِأَنَّهُمْ شَآقُّوا۟ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥ ۚ وَمَن يُشَاقِقِ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥ فَإِنَّ ٱللَّهَ شَدِيدُ ٱلْعِقَابِ ١٣ 🙋♂️यह इसलिए कि उन्होंने अल्लाह और उसके रसूल को झुठलाया और जो कोई अल्लाह और उसके रसूल को झुठलाए तो जान ले कि अल्लाह बहुत कठोर दण्ड देनेवाला है। 👉अल अन फाल--8--41--۞ وَٱعْلَمُوٓا۟ أَنَّمَا غَنِمْتُم مِّن شَىْءٍۢ فَأَنَّ لِلَّهِ خُمُسَهُۥ وَلِلرَّسُولِ وَلِذِى ٱلْقُرْبَىٰ وَٱلْيَتَـٰمَىٰ وَٱلْمَسَـٰكِينِ وَٱبْنِ ٱلسَّبِيلِ إِن كُنتُمْ ءَامَنتُم بِٱللَّهِ وَمَآ أَنزَلْنَا عَلَىٰ عَبْدِنَا يَوْمَ ٱلْفُرْقَانِ يَوْمَ ٱلْتَقَى ٱلْجَمْعَانِ ۗ وَٱللَّهُ عَلَىٰ كُلِّ شَىْءٍۢ قَدِيرٌ ٤١ 🙋♂️जान लो कि जो कुछ भी तुम लूट कर लाते हो उसका पाँचवाँ भाग अल्लाह और रसूल उसके निकट सम्बन्धियों अनाथों मिस्कीनों और ज़रूरतमंद मुसाफ़िरों के लिए है यदि तुम अल्लाह पर और उस चीज़ पर ईमान लाते हो जो हमने अपने बन्दे पर उस निर्णायक दिन उतारी थी जब दोनों सेनाएँ बद्र में आमने-सामने हुई थीं और अल्लाह हर चीज़ की सामर्थ्य रखता है। 👉अल अन फाल--8--67--مَا كَانَ لِنَبِىٍّ أَن يَكُونَ لَهُۥٓ أَسْرَىٰ حَتَّىٰ يُثْخِنَ فِى ٱلْأَرْضِ ۚ تُرِيدُونَ عَرَضَ ٱلدُّنْيَا وَٱللَّهُ يُرِيدُ ٱلْـَٔاخِرَةَ ۗ وَٱللَّهُ عَزِيزٌ حَكِيمٌۭ ٦٧ 🙋♂️किसी नबी के लिए यह उचित नहीं कि वह किसी को गुलाम बनाए,जब तक कि वह पूरी धरती पर कब्ज़ा न कर ले तुम ईमानवालों इस दुनिया की छोटी-मोटी कमाई से संतुष्ट हो गए जबकि अल्लाह का लक्ष्य तुम्हारे लिए आख़िरत है अल्लाह प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है। 👉अन अन फाल--8--68--لَّوْلَا كِتَـٰبٌۭ مِّنَ ٱللَّهِ سَبَقَ لَمَسَّكُمْ فِيمَآ أَخَذْتُمْ عَذَابٌ عَظِيمٌۭ ٦٨ 🙋♂️यदि अल्लाह की ओर से पहले से कोई आदेश न होता तो जो कुछ भी तुम ने फिरौती के रूप में लिया है उसके बदले में तुम पर कठोर दंड लगाया जाता। 👉अल अन फाल--8--69--فَكُلُوا۟ مِمَّا غَنِمْتُمْ حَلَـٰلًۭا طَيِّبًۭا ۚ وَٱتَّقُوا۟ ٱللَّهَ ۚ إِنَّ ٱللَّهَ غَفُورٌۭ رَّحِيمٌۭ ٦٩ 🙋♂️अब जो कुछ तुमने लिया है, उसका आनन्द लो क्योंकि वह हलाल और अच्छा है और अल्लाह का डर रखो निस्संदेह अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है।😊
मोरबी में पाड़ा पुल पर हिन्दू राष्ट्र लिखा है हमने देखा है पिछले 30साल से भाजपा सरकार क्या कर रही है ।इस मजार को हटाकर दोषियों पर कब्जा धारी पुलिस और नगर निगम के दोषी को जेल में डालो। अपराधियों की सम्पत्ति कुर्ककरनी चाहिए
ऐसे ही मैने नागपुर के ' रामटेक ' जो कि ऐतिहासिक मंदिर है फिर भी मंदिर के मुख्य द्वारा में ही मजार है लेकिन किसी प्रसाशन को कोई फिक्र नहीं, हर जगह मन्दिर के बगल में ही मज़ार बनानी होती है ।😡
गुजरात की गृह विभाग, पुलिस प्रशासन, जांच एजेंसीज, इंटेलीजेंस ब्यूरो आदि संस्थानों को अब तक कैसे कुछ पता नहीं चला? देश में कहां कहां ऐसे अतिक्रमण हुआ है और कहां कहां ऐसे दरगाह, मजार, मद्रास और मस्जिद बना गया है, इसका पूरा जांच का साथ साथ जल्द से जल्द करवाई होना चाहिए। जागो भारत जागो। 🇮🇳
All those involved in the sacrilege must be jailed, without bail. Charges for removal must be collected from the local muslim body and even muslim personal law board.
@@sachinpatidar3284 और यू पी में कट्टर हिन्दुत्व का 🚩 , इसी प्रकार गुजरात में भी हिन्दुत्व का राज नहीं बल्कि कट्टर और सक्रिय हिन्दुत्व का राज होना चाहिए | जय श्री राम 🚩🙏
@@sachinpatidar3284 अच्छा तभी हिन्दुत्व के किले के बाहर मजार और मस्जिद खरपतवार की तरह उग रही हैं , वेट द्वारिका की कुल 10 हजार की आबादी में 9 हजार शांति दूतों के द्वारा घेर लिया गया है बचे हुए लोग कब तक अपने को बचा सकेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है |
@Rayyan Khan aap science ke student ho kya?...nahi na...phir kaise keh sakthe ho ek janvar ka sar insan se jud nahi sakta....science ne ab tak sanatan ke tat par bahuth khoj ki hai ...aur aage jaage isika khoj bi hojayega...thoda sabar rakho...om = mc square sunahi hoga na...agar suna nahi tho youtube pe search karlo tab janoge sanatan ke takat...jai sanatani...jai bharath
@Rayyan Khan Abe l@nd cosmos padh le Jake bsdk Hindus dharm nahi hota Tou infinity senleke zero astrology kuch nahi milta duniya ko tum 2kodi ke convert sale na Islam ke kam ke ho na hindustan ke
पूरे देश में केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाने की जरूरत है कि किसी हिन्दू धार्मिक स्थल के नजदीक किसी अन्य धर्म के चिन्ह मस्जिद मजार मकबरा गिरजाघर आदि गैर कानूनी माना जाए और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने का दुस्साहस करने की कोशिश करें तो जिम्मेदार व्यक्ति को आजीवन कारावास की सज का प्रावधान किया जाए
राज परिवार से मंदिर वापस सरकार को ले लेना चाहिए और क्यों की राज परिवार मंदिर की देखरेख करने में विफल लग रहा है, इसलिए सरकार को इसका जिर्णोद्धार करके वापस आम जनता के लिए खोल देना चाहिए 🙏
हकीकत ये है कि सरकारी अधिकारी सबसे अधिक भृष्ट हैं इन अधिकारियों ने रिश्वत लेकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करवाते हैं सजा प्रशासनिक अधिकारियों को ही मिलनी चाहिए।
ये लोग उन मूर्तियों पे कब्र और मजार बनाते है जो हिंदू लोगो के लिए सर्व प्रथम पूजनीय है और ये बात ये कटुए जानते है पर फिर भी हिंदुओ के प्रति 1%भी अपनी गंगा जमुना तहजीब नही दिखायेंगे। वाह क्या खूबसूरती है आसमानी काल्पनिक खुदा और किताब की
थर्म विशेष के कुछ लोग विवाद को कैसे तैयार करते हैं इन लोगों को दुसरे थर्म के लोगों से उनके घर में घुसकर झगड़े को केसे अंजाम देना इसकी पूरी ट्रेनिंग मिली हूई है ,और साजिश के तहत इसमें थर्म विशेष के कई लोग शामिल हैं जो एक नेटवर्क की तरह कार्य को अंजाम देता है ऐसा प्रतीत होता है यह शिक्षा मस्जिद से मिलती है।
इनकी आदत में है झगड़ा करना और कब्जा करने खाली जगह हो या मंदिर के पास की जगह हो हर जगह यह कब्जा करना चाहते हैं इनको शांति से रहना नहीं आता है ना यह दूसरे को शांति से रहना देना चाहते हैं यह बात केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में देखी जाती है कि अगर इनका खुद का देश है तब भी वहां पर शांति से नहीं
समस्या की जड़ है बढ़ती हुई मुस्लिम वोट। कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून यदि नही बना तो हिंदुओं को जीना मुश्किल कर देंगे मुसलमान। जो आज बंगला देश और पाकिस्तानके हिंदुओं का हाल है वही हाल होगा
यह सब इनके रग रग में है कब्जा करना विवादित बनाना और जहां रहते हैं वहां की सरकारों पर दबाव डालकर नुकसान पहुंचाना इनके कागजात चेक करके और अवैध निर्माण तोड़ने तथा व्यवस्था को को कठोर दंड देने की कार्रवाई होनी चाहिए
मंदिर अगर बंद रहेगा तो लोग क्या करने आयेगा ।राज परिवार ,और सरकार को इसकी मरम्मत करवाकर जनता के लिए खोलना चाहिए।इस मंदिर को सुरक्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर केंपेन चला कर आंदोलन के द्वारा गुजरात सरकार पर दबाव बनाना चाहिए
Tum or hum ankh muh badh karke bas tamasha dekhte rehte hai or jab wo lig kuch kar lete hai tab lagte hai chati peet peet ke rone hae prashasan hae prashasan khud ki zimmedari samjho, na tum karne doge na wo kar paenge.
Aisa hi hamare Jabalpur Engineering College ke andar 2000 year me ek pend ke neeche chhota se pahalvan baaba rakh kar ab dheere dheere waha ek badi masjid taiyar kar di gayi hai 2022 me. Uspe bhi janch ho. Ye log har jagah yahi kar rahe hain.
Arrest the Govt Officials who were given responsibility to look after the Mani mandir ,The took bribe & allowed the masjid comittee to construct the mazers & masjid ,All this happened in BJ P rulling State ,Govt should take strict action aginst them &demolish the mazers & masjid immediately ,
इनकी मानसिकत फफूंद जैसे फैलने की व बीमार करने वाली है । मन्दिर प्रांगण की भव्यता के आड़े आकर व जमी रोन्धकर ,क्या साबित करना चाहते है।तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए।
सनातनी क्या खुद हथौड़ा लेकर शुरू हो जाए जिनहे सत्ता दी है ये उनका काम है पुलिस क्या फ्री का वेतन लेने के लिए है आम आदमी अगर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगा तो वो जेल होकर आ जाएगा परंतु मजार फिर भी वहीं रहेगी
कहीं ना कहीं इसमें प्रशासन की लापरवाही है जो लोग लापरवाही में जिम्मेदार पाए जाएं उन्हें उनके कार्य से तत्काल कार्यमुक्त करने की कार्यवाही सरकार द्वारा करनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल 28 एनएच 28 छावनी बाजार फोरलेन कब्जा करके मस्जिद के सामने के तरफ किराने की दुकान चल रही है आपका कोई पत्रकार आकर के सर्वे कर सकता है लेकिन दुख की बात यह है यह न सरकार को दिखाई देता है ना पत्रकार को दिखाई देता है मैं 50 बार सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर चुका हूं इसको कोई देखने सुनने वाला नहीं है जिले के डीएम एसपी कोई नहीं सुनने वाले हैं क्योंकि या मुस्लिमों का मामला है
श्रीमान, गलती तो हम हिन्दूओं की है। जो अपने प्राचीन मंदिर का जिवनोउदार नही कराते। तो मुसलमान आकर कब्जा तो कर ही लेगे। राधा कृष्ण
वही काम तो आज मोदी जी कर रहे हैं लेकिन कुछ कटवा और हिंदुओं को हजम नहीं हो रही है उनकी काम को देखकर
@@sarveshwardassahu6248 Right bro
Musalmaan nahi Raakchas...Raakchas hai yeh log..insaan ka roop leker aaye hai..baad mein pata chalega saari dunya ko.
सरकार हिन्दू मन्दिरों के दान , चढ़ावा के पैसे पर कब्जा किया हुआ है। मन्दिर जीणोद्धार के लिए तत्काल पैसा दें। हमारे मुख्यमंत्री योगी जी होते तो एक घंटे में बुल्डोजर चलाकर सफाई कर देते।
@@sarveshwardassahu6248 kiya re लिंडू Land pujwe 😂🤣 es
पता नहीं कहा से आ जाती है हजारों साल से मन्दिर है बीच में जे मुर्दा कहा से आ गया 🙏🏻
झूठे गाडे मुर्दे संपूर्ण रूप से उखाडकर फेंक दो स्थित समुद्र में नारायण बली कर दीजिए। मजार के नौटंकीबाज केयर टेकर की गहराई पूर्वक जांच कराए। सब प्रकार की वास्तविकता सामने आएगी ।
गंदा धर्म है इस्लाम
Arre Bhai 😂 inn Mazar oo ke upor Jutti chappal rakne keliye banaya gaya hai.
Majar to Railway palatform per bhi ban jati Hai
Kanpur Central -Up
Inka kam hi hai
Ek green chadar dal do
Aur 1 -2 sal bad kabja ho hi jayega
@@helpingkanha1912 Right bro
भूकंप से क्या मतलब था कि जरुरत होने पर मरामत करवाया जाएं और मंदिर परिसर को फिर से खोला जाएं, स्थानीय लोगों को भी मंदिर के लिए आगे आना होगा?
हम लोग अपनी ही सम्पदा की रक्षा नहीं कर पाते। इतने दिनों से यहां मजार का निर्माण हो रहा था। न सरकार जागी और ना ही राजपरिवार। ये बहुत ही क्षोभ और दुख की बात है।
बरसों पहले मै जाकर आया हु चारो तरफ से देखा था तब कोई मजार नही थी इस बात को करीब 1998 की बात है
मंदिर को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए जल्द से जल्द खोल देना चाहिए ।
Tight
Tight
कुच्छ जयचंद मजार पर माथा टेकने जायेगे हरामी
मंदिर बड़े-बड़े सरकार के कब्जे में उसको आजाद कराइए
@@sangharshhijivan81 sarkar ke naji, wahan3 ke raj parivar ke kabje me hai.
श्रीमान, इस मजार को सरकार को जल्द से जल्द तोड देना चाहिए। यह लैड जिहाद है। सरकारी जमीन पर मजार बनाने की। राधा कृष्ण
Ekadam Sahi baat kar rahe hain aap
Per sarkaar hi dosi h asa kiyodeti hona @@deepchandsuthar9011
गुजरात प्रशासन क्या सो रहा है या कलेक्टर आंखें मुद्दे हुए हैं इसे विवाद भुगतान करने की कोशिश है इसलिए हिंदुस्तान में हर जगह यहां जमीन कबजया है गुजरात प्रशासन क्या सो रहा है या कलेक्टर आंखें मुद्दे हुए हैं इसे विवाद भुगतान करने की कोशिश है इसलिए हिंदुस्तान में हर जगह यहां जमीन कबजया है मुसलमानों ने
Jago Hindua Jago
Jhuth pe jhuth shanti ka majhab
गुजरात सरकार और मोरबी प्रशासन तुरंत एक्शन में आएं और मजार इस्लाम में भी जायज़ नहीं तो फिर मजार और दरगाह को तोड़ा जाना चाहिए राजनीति से पार्टियों को दूर रहना चाहिए और राष्ट्र की सोच से आगे बढ़ना चाहिए?
A milkat manimandir vaghji thakor ni che
लिंडु Land pujwe tu तोड़ेंगा मजार जो खुद सड़को पर कब्जा कर मंदिर बनाते है
@@umedgadhvi5310 👌
🤷♂️मुसलमानों की आय का मुख्य स्रोत अरबी अल्लाह औऱ अरबी इस्लामिक लूटमार🙋♂️
👉अल अन फाल--8--1--يَسْـَٔلُونَكَ عَنِ ٱلْأَنفَالِ ۖ قُلِ ٱلْأَنفَالُ لِلَّهِ وَٱلرَّسُولِ ۖ فَٱتَّقُوا۟ ٱللَّهَ وَأَصْلِحُوا۟ ذَاتَ بَيْنِكُمْ ۖ وَأَطِيعُوا۟ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥٓ إِن كُنتُم مُّؤْمِنِينَ ١
🙋♂️वे तुमसे युद्ध की लूट के विषय में पूछते हैं। कह दो उनका बंटवारा अल्लाह और उसके रसूल द्वारा तय किया जाता है अत अल्लाह का भय मानो अपने मामले निपटाओ और अल्लाह और उसके रसूल की आज्ञा का पालन करो यदि तुम सच्चे ईमानवाले हो।
👉अल अन फाल--8--7--وَإِذْ يَعِدُكُمُ ٱللَّهُ إِحْدَى ٱلطَّآئِفَتَيْنِ أَنَّهَا لَكُمْ وَتَوَدُّونَ أَنَّ غَيْرَ ذَاتِ ٱلشَّوْكَةِ تَكُونُ لَكُمْ وَيُرِيدُ ٱللَّهُ أَن يُحِقَّ ٱلْحَقَّ بِكَلِمَـٰتِهِۦ وَيَقْطَعَ دَابِرَ ٱلْكَـٰفِرِينَ ٧
🙋♂️ऐ ईमान वालो याद करो जब अल्लाह ने वादा किया कि वह तुम्हें किसी लक्ष्य पर विजय प्रदान करेगा तो तुमने निहत्थे दल को पकड़ना चाहा किन्तु अल्लाह की इच्छा थी कि अपने वचनों के द्वारा सत्य को स्थापित करे और इनकार करनेवालों को जड़ से काट फेंके।
👉अल अन फाल--8--12--إِذْ يُوحِى رَبُّكَ إِلَى ٱلْمَلَـٰٓئِكَةِ أَنِّى مَعَكُمْ فَثَبِّتُوا۟ ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ ۚ سَأُلْقِى فِى قُلُوبِ ٱلَّذِينَ كَفَرُوا۟ ٱلرُّعْبَ فَٱضْرِبُوا۟ فَوْقَ ٱلْأَعْنَاقِ وَٱضْرِبُوا۟ مِنْهُمْ كُلَّ بَنَانٍۢ ١٢
🙋♂️ऐ नबी! याद करो जब तुम्हारे रब ने फ़रिश्तों की ओर प्रकाशना की कि मैं तुम्हारे साथ हूँ अतः ईमान वालों को स्थिर रखो मैं इनकार करनेवालों के दिलों में भय (आतंक )भर दूँगा.अतः उनकी गर्दनों पर वार करो और उनकी उँगलियों पर वार करो।
👉अल अन फाल--8--13--ذَٰلِكَ بِأَنَّهُمْ شَآقُّوا۟ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥ ۚ وَمَن يُشَاقِقِ ٱللَّهَ وَرَسُولَهُۥ فَإِنَّ ٱللَّهَ شَدِيدُ ٱلْعِقَابِ ١٣
🙋♂️यह इसलिए कि उन्होंने अल्लाह और उसके रसूल को झुठलाया और जो कोई अल्लाह और उसके रसूल को झुठलाए तो जान ले कि अल्लाह बहुत कठोर दण्ड देनेवाला है।
👉अल अन फाल--8--41--۞ وَٱعْلَمُوٓا۟ أَنَّمَا غَنِمْتُم مِّن شَىْءٍۢ فَأَنَّ لِلَّهِ خُمُسَهُۥ وَلِلرَّسُولِ وَلِذِى ٱلْقُرْبَىٰ وَٱلْيَتَـٰمَىٰ وَٱلْمَسَـٰكِينِ وَٱبْنِ ٱلسَّبِيلِ إِن كُنتُمْ ءَامَنتُم بِٱللَّهِ وَمَآ أَنزَلْنَا عَلَىٰ عَبْدِنَا يَوْمَ ٱلْفُرْقَانِ يَوْمَ ٱلْتَقَى ٱلْجَمْعَانِ ۗ وَٱللَّهُ عَلَىٰ كُلِّ شَىْءٍۢ قَدِيرٌ ٤١
🙋♂️जान लो कि जो कुछ भी तुम लूट कर लाते हो उसका पाँचवाँ भाग अल्लाह और रसूल उसके निकट सम्बन्धियों अनाथों मिस्कीनों और ज़रूरतमंद मुसाफ़िरों के लिए है यदि तुम अल्लाह पर और उस चीज़ पर ईमान लाते हो जो हमने अपने बन्दे पर उस निर्णायक दिन उतारी थी जब दोनों सेनाएँ बद्र में आमने-सामने हुई थीं और अल्लाह हर चीज़ की सामर्थ्य रखता है।
👉अल अन फाल--8--67--مَا كَانَ لِنَبِىٍّ أَن يَكُونَ لَهُۥٓ أَسْرَىٰ حَتَّىٰ يُثْخِنَ فِى ٱلْأَرْضِ ۚ تُرِيدُونَ عَرَضَ ٱلدُّنْيَا وَٱللَّهُ يُرِيدُ ٱلْـَٔاخِرَةَ ۗ وَٱللَّهُ عَزِيزٌ حَكِيمٌۭ ٦٧
🙋♂️किसी नबी के लिए यह उचित नहीं कि वह किसी को गुलाम बनाए,जब तक कि वह पूरी धरती पर कब्ज़ा न कर ले तुम ईमानवालों इस दुनिया की छोटी-मोटी कमाई से संतुष्ट हो गए जबकि अल्लाह का लक्ष्य तुम्हारे लिए आख़िरत है अल्लाह प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है।
👉अन अन फाल--8--68--لَّوْلَا كِتَـٰبٌۭ مِّنَ ٱللَّهِ سَبَقَ لَمَسَّكُمْ فِيمَآ أَخَذْتُمْ عَذَابٌ عَظِيمٌۭ ٦٨
🙋♂️यदि अल्लाह की ओर से पहले से कोई आदेश न होता तो जो कुछ भी तुम ने फिरौती के रूप में लिया है उसके बदले में तुम पर कठोर दंड लगाया जाता।
👉अल अन फाल--8--69--فَكُلُوا۟ مِمَّا غَنِمْتُمْ حَلَـٰلًۭا طَيِّبًۭا ۚ وَٱتَّقُوا۟ ٱللَّهَ ۚ إِنَّ ٱللَّهَ غَفُورٌۭ رَّحِيمٌۭ ٦٩
🙋♂️अब जो कुछ तुमने लिया है, उसका आनन्द लो क्योंकि वह हलाल और अच्छा है और अल्लाह का डर रखो निस्संदेह अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है।😊
मेरे हिसाब से अब ये जमीन बुफ्फ बोर्ड की हो गयी होगी.
Brilliant जय जय श्री राम 🙏🙏
हमारे हिंदुस्तान का प्रशासन बिका हुआ है हमेशा से प्रशासन चरित्रहीन ही रहा है इसी का
लातो के भूत बातों से नहीं मानते बाकी जनता के हाथ में
लिंडु laand pujwe tu भूत है किया बे 😂😂😂👹👹👹👹
हिंदू अपनी संस्कृति को छोड़कर faisan के पीछे भाग रहे हैं और मुसलमान इसका फायदा उठा रहे हैं 😌😌😌
Sukriya सर, आपने yh swal uthaye
मोरबी में पाड़ा पुल पर हिन्दू राष्ट्र लिखा है हमने देखा है पिछले 30साल से भाजपा सरकार क्या कर रही है ।इस मजार को हटाकर दोषियों पर कब्जा धारी पुलिस और नगर निगम के दोषी को जेल में डालो। अपराधियों की सम्पत्ति कुर्ककरनी चाहिए
BJP. Raaj. Me. Aisa. Kaise. Huaa. Thhanedar. Se. Puchho
ऐसे ही मैने नागपुर के ' रामटेक ' जो कि ऐतिहासिक मंदिर है फिर भी मंदिर के मुख्य द्वारा में ही मजार है लेकिन किसी प्रसाशन को कोई फिक्र नहीं, हर जगह मन्दिर के बगल में ही मज़ार बनानी होती है ।😡
और फिर जनता को दिखाया जायेगा की ए गलत हैं लेकिन सासन मर जाता हैं जब ए सब होता हैं
Wahan Hindu to jinda hain na?
गुजरात की गृह विभाग, पुलिस प्रशासन, जांच एजेंसीज, इंटेलीजेंस ब्यूरो आदि संस्थानों को अब तक कैसे कुछ पता नहीं चला? देश में कहां कहां ऐसे अतिक्रमण हुआ है और कहां कहां ऐसे दरगाह, मजार, मद्रास और मस्जिद बना गया है, इसका पूरा जांच का साथ साथ जल्द से जल्द करवाई होना चाहिए। जागो भारत जागो। 🇮🇳
जब तक इनका इलाज इनके तरीकों से नहीं करोगे,कानूनी सहारा लोगे,तो रोते रहोगे.
लाख टके की बात 👍
एक दम सही कहा
मंदिर का मंदिर को द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जल्द से जल्द खोलें बोल देना चाहिए❤❤❤❤❤
All those involved in the sacrilege must be jailed, without bail. Charges for removal must be collected from the local muslim body and even muslim personal law board.
इनको ऐसी सजा देनी चाहिए की दुबारा कोई ऐसी हरकत ना कर सके
साफ दिख रहा है की जमीनी जिहाद हे बुलडोजर कहा है
बुलडोजर चलाने के शक्ति मात्र योगी बाबा(यू पी ) के पास है , गुजरात के मुख्यमंत्री के बस की बात नहीं है |
@@sunilsinghchauhan2076 बहुत जल्द चलेगा बुल्डोजर
Pure india meine lgu kro buldoger act and jo ye mazar bna reht h unpar 10 saal tak ki saza lau kro
@@sachinpatidar3284 और यू पी में कट्टर हिन्दुत्व का 🚩 , इसी प्रकार गुजरात में भी हिन्दुत्व का राज नहीं बल्कि कट्टर और सक्रिय हिन्दुत्व का राज होना चाहिए | जय श्री राम 🚩🙏
@@sachinpatidar3284 अच्छा तभी हिन्दुत्व के किले के बाहर मजार और मस्जिद खरपतवार की तरह उग रही हैं , वेट द्वारिका की कुल 10 हजार की आबादी में 9 हजार शांति दूतों के द्वारा घेर लिया गया है बचे हुए लोग कब तक अपने को बचा सकेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है |
मजार तो तोड़नी चाहिए तुरंत, साथ ही इलाके के पुलिस डिपार्टमेंट में एक्शन होना चाहिए, एक्शन ऐसा हो जो हर पुलिस वाले के दिमाग में हर समय गूंजे।
धन्यवाद।
सरकारी एजेंसियों की आँखे बन्द रहती हैं।
जय हिंद।
We must unite for Sanatan Dharm ie humanity 🚩🚩 Satyamev Jayate
Jai shree ram 🚩
कोर्ट की कार्रवाई को नये कानून अनुसार रफ्तार से होनी चाहीए।
तत्काल इसे यह से हटाना चाहिए नहीं तो भविष्य के लिए ठीक नहीं है!!
न धरती चपटी है.. 😋
वो किताब ही कपटी है.. 😫
@Rayyan Khan aap science ke student ho kya?...nahi na...phir kaise keh sakthe ho ek janvar ka sar insan se jud nahi sakta....science ne ab tak sanatan ke tat par bahuth khoj ki hai ...aur aage jaage isika khoj bi hojayega...thoda sabar rakho...om = mc square sunahi hoga na...agar suna nahi tho youtube pe search karlo tab janoge sanatan ke takat...jai sanatani...jai bharath
@Rayyan Khan उड़ने वाले घोड़े और इस प्रकार की विश्वास ना होने वाली बाते तो आप के धर्म मै भी है।
@Rayyan Khan bakri pelne wale gyan pel rahe bc🥰🤣🔥🍌👎
@Rayyan Khan Abe l@nd cosmos padh le Jake bsdk Hindus dharm nahi hota Tou infinity senleke zero astrology kuch nahi milta duniya ko tum 2kodi ke convert sale na Islam ke kam ke ho na hindustan ke
मस्जिद मे पढ़े नमाज़, घर पे करे हलाला.. सलमा अखिर जाये कहा न ससूर छोड़े न साला
बोलो इँशा अल्लाह
धीरे धीरे ये पूरे मन्दिर में कब्जा कर लेंगे,,, और बोलेंगे ये मस्ज़िद है,,,,वाह रे शान्ति दूतों,,!
यही असलियत है,,,
ये हिंदू और बीजेपी सरकार की गलती है अगर इनके बापों के मरने के समय कार्यवाही किये रहते तो ये आज नही होता.
Yahi to secularism h..yahi toh india ki khoobsurti hai
सभी स्थानीय हिन्दुओं को सरकार से समर्थन में लेकर पूरी मंदिर परिसर को खाली करा कर मन्दिर में पूजन किया जाए ♥️💐💐🙏🙏💐💐♥️
पूरे देश में केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाने की जरूरत है कि किसी हिन्दू धार्मिक स्थल के नजदीक किसी अन्य धर्म के चिन्ह मस्जिद मजार मकबरा गिरजाघर आदि गैर कानूनी माना जाए और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने का दुस्साहस करने की कोशिश करें तो जिम्मेदार व्यक्ति को आजीवन कारावास की सज का प्रावधान किया जाए
भारत सरकार जल्द जल्द से मजार को तोड़ कर हटाये
Sahi! Kisi aur ko "jald se jald" kaam karna. Bas hame tho youtube mein comment dal ke khush ho jaana hai.
@@lasku0007 Ab se Ground pr hi kaam kiya karunga, Last comment. abhi se Comment-baaji band.
Brave reporter salute you . JAI HIND.
Hindu brave tha, itne sal ke gulami Hindu o ko darake rakkha tha, jago hindu jago 🚩🙏🚩
राज परिवार से मंदिर वापस सरकार को ले लेना चाहिए और क्यों की राज परिवार मंदिर की देखरेख करने में विफल लग रहा है, इसलिए सरकार को इसका जिर्णोद्धार करके वापस आम जनता के लिए खोल देना चाहिए 🙏
रहने दो सर मोदी की नजर में यह मंदिर आ गया तो मजार को तो कुछ नहीं होगा पर मंदिर जरूर तुडवा देगा उसका रिकार्ड है प्राचीन मंदिर तुडवाने का
अतीक्रमन हटाना जरूरी😊
जय श्रीराम🙏🙏🚩🚩🚩🕉🕉🕉 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हकीकत ये है कि सरकारी अधिकारी सबसे अधिक भृष्ट हैं इन अधिकारियों ने रिश्वत लेकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करवाते हैं सजा प्रशासनिक अधिकारियों को ही मिलनी चाहिए।
सहमत
This illegal activities must be removed immediately.
Yes
ये लोग उन मूर्तियों पे कब्र और मजार बनाते है जो हिंदू लोगो के लिए सर्व प्रथम पूजनीय है और ये बात ये कटुए जानते है पर फिर भी हिंदुओ के प्रति 1%भी अपनी गंगा जमुना तहजीब नही दिखायेंगे। वाह क्या खूबसूरती है आसमानी काल्पनिक खुदा और किताब की
थर्म विशेष के कुछ लोग विवाद को कैसे तैयार करते हैं इन लोगों को दुसरे थर्म के लोगों से उनके घर में घुसकर झगड़े को केसे अंजाम देना इसकी पूरी ट्रेनिंग मिली हूई है ,और साजिश के तहत इसमें थर्म विशेष के कई लोग शामिल हैं जो एक नेटवर्क की तरह कार्य को अंजाम देता है ऐसा प्रतीत होता है यह शिक्षा मस्जिद से मिलती है।
Prashashan ko bahut dhanyawad aabhari hai bharat ki janta .
इतना सब कुछ देखने के बाद मैं कुछ बोलने को रहता नहीं है इतना कंट्रक्शन कैसे हो गया सबकी आंखें बंद थी
जब हेरिटेज साइट का ये हाल है तो सोचो उन खास इलाको में कैसे लोग कैसे...
जय भगवान श्रीकृष्ण प्रभु प्रणाम मोदी जी योगी जी जय श्री राम जय हिन्द भारत माता की जय हर हर महादेव
Azad Bharat ka hal😊 pure Bharat mein Kanoon vyavastha shirshasan😊
तुरंत हटा दी जाए इस अतिक्रमण की कोई मजार को, हिंदू, सरकार प्रशासन सब सोए हुए हैं। सेक्यूलर और सहिष्णुता बहूत हो गई भाई।
Majar to haram h
जय महाकाल🔱🕉🙏
हर हर महादेव 🚩🚩🚩
These people have to be taught a tough lesson.We want Yogi in action.
hindus can't do anything
wo mandir nahi mazar hai
@@Imranfaisal-er4tp mughalon ke baap dada chor kar gaye the aur jihadiyon ko bhi
@@Imranfaisal-er4tp chup re nakli
@@Imranfaisal-er4tp तेरे बाप ने बनाई क्या🤣🤣🤣🤣
Recent kya news hai wahan ka?
जितना खूबसूरत सनातन धर्म है उतना ही खूबसूरत मंदिर है
इनकी आदत में है झगड़ा करना और कब्जा करने
खाली जगह हो या मंदिर के पास की जगह हो हर जगह यह कब्जा करना चाहते हैं इनको शांति से रहना नहीं आता है ना यह दूसरे को शांति से रहना देना चाहते हैं
यह बात केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में देखी जाती है कि अगर इनका खुद का देश है तब भी वहां पर शांति से नहीं
अवैध व गैरकानूनी कायेॅ करने मे हमेशा तत्पर रहते है ! देश काे कई टुकड़ाे मे बाट डाला गया इन्ही के गलत हरकताे ने व पूवेॅ के नेताओं ने !
India tv ko thanks sachai batane ke liye
Govt ko action Lena chahiye
समस्या की जड़ है बढ़ती हुई मुस्लिम वोट। कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून यदि नही बना तो हिंदुओं को जीना मुश्किल कर देंगे मुसलमान। जो आज बंगला देश और पाकिस्तानके हिंदुओं का हाल है वही हाल होगा
तोड़ दो जा अवैध जा जेहाद को
यह सब इनके रग रग में है कब्जा करना विवादित बनाना और जहां रहते हैं वहां की सरकारों पर दबाव डालकर नुकसान पहुंचाना इनके कागजात चेक करके और अवैध निर्माण तोड़ने तथा व्यवस्था को को कठोर दंड देने की कार्रवाई होनी चाहिए
Great revelation . Thanks India tv .
Take big action
Manimandir.... It's Love To Maniba From Raja Vaghji Thakor 🙏🏻
मंदिर अगर बंद रहेगा तो लोग क्या करने आयेगा ।राज परिवार ,और सरकार को इसकी मरम्मत करवाकर जनता के लिए खोलना चाहिए।इस मंदिर को सुरक्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर केंपेन चला कर आंदोलन के द्वारा गुजरात सरकार पर दबाव बनाना चाहिए
Free temple from govt control
Beautiful temple
टेंपल नहीं दिखाया जा रहा है उस पर समस्या में बात करो
Bro apki information ko salute hai
Ham apke sath hai
अतिक्रमण हटाओ, मंदिर खोलो |
मणिमाता की जय जय बोलो ||
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Aaj Bharat ki aatma jag rahi hai
bjp sarkar ko action me aana chahiye
तुम नही आवाज नही उठा सकता
Tum to akhilesh k joote chaatoge jonhaj house banwata ja raha hai.
रजत जी आपको बहुत-बहुत नमन आप सच्चाई ले आए
हिंदुओ जागते रहो।
जय श्री राम
Des ke khilaf bahut badi sajis jai
यदि मंदिर खुला होता तो किसी को हिम्मत नहीं होता कब्जा करने की
सब प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है
की ये लोग मजार बना रहे है
Wahan rehne wale sab log to andhe behre hai isliye sab galti prashasan ki hai, bhai kuch zimmedari hamari bhi banti hai
Tum or hum ankh muh badh karke bas tamasha dekhte rehte hai or jab wo lig kuch kar lete hai tab lagte hai chati peet peet ke rone hae prashasan hae prashasan khud ki zimmedari samjho, na tum karne doge na wo kar paenge.
Aisa hi hamare Jabalpur Engineering College ke andar 2000 year me ek pend ke neeche chhota se pahalvan baaba rakh kar ab dheere dheere waha ek badi masjid taiyar kar di gayi hai 2022 me. Uspe bhi janch ho. Ye log har jagah yahi kar rahe hain.
Twitter per pics daalkar complain karo..uske saath apne region ke administration ke official sites ko tag karo..Aisa hi comment dalkar mat chodo..
नगर पालिका को सतर्क रहना चाहिए
My city ❤❤
वैसेभी मनमोहनसिंग जी ने कहा है ईस देशकी हरएक साधनपर अल्पसंख्यक का ही अधिकार है ।
Government ko sakhti se action Lena chahiye
Aise bahut cases hai
हर हर महादेव जय श्री कृष्ण
🙏💐बहुत बढ़िया इन्डिया न्युज मित्रों को🙏💐🚩 जय श्री राम 🙏
जब मजार बन रही होती है टब वहा की लोकल पोलिस और लोग क्या सोये हुए होते है क्या ...
बिहार में भी हर जगह यही हो रहा हैं बिहार के पटना में त्रिपोलिया से गयघाट पुल तक
Very good 👍 sir
श्रीमान, इस मज़ार को जल्द से जल्द तोड़ देना चाहिए। राधा कृष्ण
Arrest the Govt Officials who were given responsibility to look after the Mani mandir ,The took bribe & allowed the masjid comittee to construct the mazers & masjid ,All this happened in BJ P rulling State ,Govt should take strict action aginst them &demolish the mazers & masjid immediately ,
ऐसी मजारों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए ये जेहादी कभी नहीं मानेंगे बीजेपी सरकार होते हुए भी ऐसा हो रहा है बड़े शर्म की बात है।
बीजेपी वाले भी वोट के लिए तोकरहे है ।
क्यों वहा के लोग मर गए थे या बीजेपी सरकार मर गयी है जो ये शांति प्रिय लोगों के कई बाप एक साथ मर गये l
Mandir ko khol diya jay ❤❤
जब हर मंदिर बन्द ही रखी जायेगी तो क्या होगा ।कम से कम लोग जागरूक हुई ।
Phir aayega " WAQF Board ".. aur phir kya hoga kissi se chuppi nahin hey .. wah rajneeti... Peaceful community ko kitna Power...
नेता और प्रसासन सोता रहता है तभी इस तरह के अवैध कार्य होते है 🚩🚩🚩🚩
ये ऐसे कभी मानेंगे ही नहीं इन्हें भारत के कानून का कोई डर नहीं इसलिए इनसे योगी, हिमन्ता, शिवराज जी की शैली में निपटना ही उचित होगा
यह बंद क्यु है??
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन नशे में था जब डीएम एसपी को कुछ करना ही नहीं तो ये पद ही समाप्त हो।
सरकार तो इनका विश्वास जीतने में व्यस्त है
इनकी मानसिकत फफूंद जैसे फैलने की व बीमार करने वाली है ।
मन्दिर प्रांगण की भव्यता के आड़े आकर व जमी रोन्धकर ,क्या साबित करना चाहते है।तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए।
सारे देश मे ऐसी गड़बड़ मिलेगी-आश्चर्य है कि सरकार ऐसे ही सोई पड़ी थी-जागी तो सच सामने आया-और भी सामने आयेगा!!!
Uparwala bhi haupar has raha hai. 😭😭😭😭 Jago Hindu Jago ❤️🙏
शिकायत पर जिला प्रशासन सोता क्यों रहता है।निश्चित ही इन सभी प्रकरणों में जिला प्रशासन की सहमत होती है।
मंदीराच्या भिंती जवळ मजार ही हिम्मतच तोडायला पाहिजे. कायदे आहेत की नाहीत. सब भूमी गोपालकी. भारतराष्ट्राची.
हजार साल से यही हो रहा है। लोग फिर भी सनातनी सुधरते नही।
सनातनी क्या खुद हथौड़ा लेकर शुरू हो जाए जिनहे सत्ता दी है ये उनका काम है पुलिस क्या फ्री का वेतन लेने के लिए है आम आदमी अगर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगा तो वो जेल होकर आ जाएगा परंतु मजार फिर भी वहीं रहेगी
कहीं ना कहीं इसमें प्रशासन की लापरवाही है जो लोग लापरवाही में जिम्मेदार पाए जाएं उन्हें उनके कार्य से तत्काल कार्यमुक्त करने की कार्यवाही सरकार द्वारा करनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल 28 एनएच 28 छावनी बाजार फोरलेन कब्जा करके मस्जिद के सामने के तरफ किराने की दुकान चल रही है आपका कोई पत्रकार आकर के सर्वे कर सकता है लेकिन दुख की बात यह है यह न सरकार को दिखाई देता है ना पत्रकार को दिखाई देता है मैं 50 बार सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर चुका हूं इसको कोई देखने सुनने वाला नहीं है जिले के डीएम एसपी कोई नहीं सुनने वाले हैं क्योंकि या मुस्लिमों का मामला है
Bilkul sach hai
27 saal se gujrat mai hai bjp aur ye haal hai.
yahi subka sath sabka bikas