दुनिया का सबसे घातक स्नाइपर | Meet The Deadliest Sniper To Ever Live

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 27 вер 2024
  • तो दोस्तो ये बात है साल 1939 के एक बेहद सर्दी के दिन की, जैसे ही उगते सूरज की हल्की हल्की किरणे फिनलैंड के कुह-रील-युह के जंगलों में पड़ी तो उसी क्षण सोवियत सैनिकों ने बर्फीले जंगल के बीच से मार्च शुरू कर दिया था और उन्हें इस बात का भी इल्म था कि शायद ये उनके आखिरी पल हो सकते है। जैसे तैसे वे लोग इस बर्फीले इलाके से आगे बड़ रहे थे, तभी एक गोली चलने की आवाज आती है, जिसने एक सैनिक के दिल की धड़कन रोक दी, बाकी सैनिकों को जेसे ही घटना का एहसास हुआ, तो वे तुरंत कवर के पीछे छिप गए, हालांकि उन्होंने छिपने की बहुत कोशिश की लेकिन अफसोस कि धीरे-धीरे उन सबको एक-एक करके मार दिया गया। बस कुछ ही मिनटों मे ये पूरा ग्रुप तहस नहस हो गया... लेकिन उनकी ये हालत करने के पीछे कौन, या क्या, था? इस बात का उत्तर यहां से लगभग 1,000 फीट की दूरी पर बैठा था । पहली बात तो ये है की, उसे देखना लगभग असंभव है, लेकिन बर्फ मे छिपकर और हाथ में राइफल लेकर ये और कोई नही बल्की एक फिनिश स्नाइपर, सिमो हाई-हा था, जिसे व्हाइट डेथ के रूप में भी जाना जाता है। ये बेशक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी उपलब्धि प्रतीत होती है, लेकिन हाई हा के लिए ये बस एक और दिन था, और वक्त के साथ साथ जब सर्दियों का ये युद्ध समाप्त हो गया तो मार्च 1940 तक इस आदमी ने अपने दम पर ही 500 से भी ज़्यादा सोवियत सैनिकों को मौत के घाट उतारा था, जिससे उसे सबसे घातक स्नाइपर का ताज पहनाया गया। फिर भी, इस आदमी की अद्भुत उपलब्धि के बावजूद, उसकी जिंदगी की कहानी किसी को ज्ञात नहीं थी । तो दोस्तो आखिर ये सिमो हाई हा असल मे कौन था, और इतना घातक स्नाइपर कैसे बन गया जिसे दुनिया ने पहले शायद ही कभी देखा हो?
    Suggest a topic here to be turned into a video: bit.ly/2kwqhuh
    Subscribe for more! ► bit.ly/37XIZ0m ◄
    Stay updated ► goo.gl/JyGcTt goo.gl/5c8dzr ◄
    This is the official Be Amazed Media localised channel in Hindi language.
    For copyright queries or general inquiries please get in touch: hello@beamazed.com
    Legal Stuff.
    Unless otherwise created by BeAmazed, licenses have been obtained for images/footage in the video from the following sources: pastebin.com/Z...

КОМЕНТАРІ • 28