आगरा।ताजमहोत्सव में पहली बार शिरकत करने पहुंचे इंडियन आईडल फेम सलमान अली। Swadesh News Agra

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 лют 2024
  • एंकर.... आगरा में चल रहे दस दिवसीय ताज महोत्सव की शाम आज इंडियन आइडल फेम सलमान अली के नाम रही ।। महोत्सव की आज की म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल सीजन-10 फेम सलमान अली ने देर रात तक सुरों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक भी खुद को झूमने से नहीं रोक सके। ताज महोत्सव के शिल्पग्राम परिसर में देर रात तक दर्शक बॉलीवुड और सूफी गानों का लुत्फ उठाते रहे ।
    आगरा के ताजमहोत्सव में पहली बार शिरकत करने पहुंचे सिंगर सलमान अली ने अपनी सुरीली आवाज से म्यूजिकल नाइट में श्रोताओं की फरमाइश पर कई गाने गाए। उन्होंने अपने सुरों से ऐसा समां बंधा कि लोग थिरकने को मजबूर हो गए। जब मंच पर इंडियन आइडल फेम सलमान अली के ऊंचे अलाप सीथे श्रोताओं के दिलों तक पहुंचे तो ताज महोत्सव परिसर भी तालियों से गूंज उठा। तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी.. तेरी दीवानी और छाप तिलक जैसे हर दिल अजीज गानों से सलमान ने धूम मचा दी। उन्होंने "तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं' गाने की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने "मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर गाया तो दर्शक भी झूमने लगे ।
    सिंगर सलमान अली ने कहा कि फिल्मों में विश्व स्तर पर पहचान मिलती है, इसीलिए फिल्मों में गाने गाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि हर गायक की इच्छा होती है वह फिल्मों में परफार्मेंस दे। उन्होंने उभरते कलाकारों को सलाह दी कि किसी भी गायक को अपनी वास्तविक आवाज पर भरोसा रखना चाहिए। मशहूर गायक की नकल करके ज्यादा देर तक नहीं रहा जा सकता। इसलिए मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए ।
    वंही जैसे जैसे समय बीतता गया दर्शक सलमान के गीतों में डूबते गए और मस्ती में झुमते नाचते नजर आए ।। दर्शोकों का कहना था ऐसी परफॉर्मेंस देखने के लिए साल भर ताज महोत्सव का इंतजार करते हैं । जंहा तमाम कलाकार महोत्सव की शाम रंगीन करते हैं ।।।
    बाइट ..... सलमान अली बॉलीवुड सिंगर

КОМЕНТАРІ • 1

  • @SabirAli-jz7nf
    @SabirAli-jz7nf 28 днів тому

    Only Salman Ali love you bhai❤❤❤❤❤❤