🙏कटरा To शिवकोड़ी यात्रा शिव गुफा के दर्सन 🙏Gaurav up82🙏🚩🚩🚩🚩🛕🛕🛕🚩🛕🚩🚩🌹🌹🌹🌹

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 18 вер 2024
  • शिव खोड़ी गुफ़ा, जम्मू और कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित एक हिन्दू धार्मिक महत्व वाली प्राकृतिक गुफ़ा है. यह शिवालिक पर्वतमाला में है और यहां एक प्राकृतिक शिवलिंग है. शिव खोड़ी मान्यता है कि इस गुफ़ा में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, और कार्तिकेय के साथ विराजमान हैं. मान्यता है कि इस गुफ़ा में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, और कार्तिकेय के साथ विराजमान हैं.
    ऐसी मान्यता है कि इस गुफ़ा के दूसरे छोर पर अमरनाथ की गुफ़ा है.
    कहा जाता है कि भस्मासुर नाम के राक्षस को भगवान शिव ने यहीं भस्म किया था.
    मान्यता है कि इस गुफ़ा में भगवान शिव के दर्शन करने के बाद जो भी व्यक्ति आगे जाता है वह कभी लौटकर नहीं आता.
    महाशिवरात्रि के दिन यहां एक बड़ा मेला आयोजित होता है.
    गुफ़ा का पहला प्रवेश द्वार इतना चौड़ा है कि एक बार में 300 भक्त इसमें समा सकते हैं.
    गुफ़ा की लंबाई करीब 200 मीटर, चौड़ाई एक मीटर, और ऊंचाई दो से तीन मीटर है.
    कटरा से शिव खोड़ी की दूरी करीब 80 किलोमीटर है.

КОМЕНТАРІ • 6