UKPSC FRO Vacancy 2024 | Uttarakhand Forest Ranger Officer 2024 वन क्षेत्राधिकारी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 вер 2024
  • UKPSC FRO Uttarakhand Forest Ranger Officer 2024
    वन क्षेत्रअधिकारी 2024
    जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा, आवेदन शुरू होंगे
    Pdf download Other queries 👇
    Telegram Link 👇
    telegram.me/Uk...
    पद का स्वरूप :- राजपत्रित व स्थायी।
    वेतनमान एवं पेंशन :- रू0 47600-151100 (लेवल-08) ग्रेड वेतन- 4800 अंशदायी पेंशन योजना ।
    05. अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं:- वन क्षेत्राधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ, 'विज्ञान स्नातक/ प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि प्राप्त (01) कृषि (02) वनस्पति विज्ञान (03) रसायन विज्ञान (04) कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान (05) अभियांत्रिकी (कृषि/कैनिकल / सिविल / कम्प्यूटर / इलैक्ट्रिकल / इलैक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), (06) पर्यावरणीय
    विज्ञान (07) वानिकी (08) भू-विज्ञान (09) उद्यान विज्ञान (10) गणित (11) भौतिकी (12) सांख्यिकी ( 13 ) पशु चिकित्सा विज्ञान ( 14 ) प्राणी विज्ञान |
    चयन की प्रक्रिया:- भर्ती हेतु विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष मानक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में आयोग मुख्य लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में प्रवेश के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों को ज्ञात करने की प्रयोजन से छँटनी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र (सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण) के द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा / स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर सकता है। प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम "परिशिष्ट-3" पर उपलब्ध है। प्रारम्भिक परीक्षा / स्क्रीनिंग परीक्षा में प्राप्त अंको की गणना किसी भी दशा में अंतिम योग्यता कम अवधारित करने के लिए नहीं की जायेगी। लिखित परीक्षा निम्न प्रकार से आयोजित की जायेगी::- (क) अनिवार्य विषयः
    (1) सामान्य ज्ञान 100 अंक
    (2) अंग्रेजी (निबंध और सार लेखन आदि) - 100 अंक (3) सामान्य हिंदी - 100 अंक
    ख) वैकल्पिक विषय:
    निम्न में से कोई दो विषय 200 अंक (प्रत्येक ):-
    (01) कृषि,
    (02) वनस्पति विज्ञान
    (03) रसायन शास्त्र,
    (04) कम्प्यूटर एप्लीकेशन / कम्प्यूटर विज्ञान,
    (05) अभियांत्रिकी (कृषि / रसायन / सिविल / कम्प्यूटर / इलैक्ट्रिकल / इलैक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल).
    (06) पर्यावरणीय विज्ञान,
    (07) वानिकी,
    (08) भू-विज्ञान,
    (09) उद्यान विज्ञान,
    (10) गणित,
    (11) भौतिकी,
    (12) सांख्यिकी,
    (13) पशु चिकित्सा विज्ञान,
    (14) प्राणी विज्ञान।
    ) सीधी भर्ती में पुरुष अभ्यर्थी के मामले में 25 किमी0 व महिला अभ्यर्थी के मामले में 16 किमी0 की दूरी पैदल चलकर चार घंटे में पूरी करना आवश्यक होगा, अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अयोग्य माना जायेगा | (3) किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जाएगा, यदि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त नहीं है, जिसके कारण उसे अपने कर्तव्यों के दक्षतापूर्ण
    निर्वहन में हस्तक्षेप की संभावना हो किसी अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अनुमोदित करने से पूर्ववित्तीय
    हस्तपुस्तिका खण्ड दो भाग तीन के अध्याय तीन में समाविष्ट मूलनियम 10 के अधीन बनाए गए नियमों के
    अनुसार स्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कराना होगा, परन्तु यह और कि किसी महिला अभ्यर्थी को परीक्षण के
    आधार पर बारह सप्ताह या अधिक की गर्भवती पाये जाने पर अस्थायी रूप से अस्वस्थ घोषित किया
    जायेगा। प्रसूति के दिनांक से छ: सप्ताह पश्चात् स्वस्थता के लिए उसका पुनः परीक्षण किया जायेगा।
    (4) किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त नही किया जायेगा, जो "कलर ब्लाइन्ड" हो
    और / या जिसकी सामान्य दृष्टि में +/- 4.00 डी0 से अधिक दोष हो।
    *राष्ट्रीयता (क) सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी
    भारत का नागरिक हो; या✨✨✨
    (ख) तिब्बती शरणार्थी, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के आशय से 01 जनवरी, 1962 से पहले भारत आया हो, होना चाहिए या (ग) भारतीय मूल का ऐसा व्यक्ति हो जिसने भारत में स्थायी रूप से निवास करने के अभिप्राय से पाकिस्तान, म्यांमार ( पूर्व बर्मा), श्रीलंका या किसी पूर्वी अफ्रीकी देश, केन्या, युगाण्डा और संयुक्त तन्जानिया
    गणराज्य (पूर्ववती तांगानिका और जजीबार) से प्रव्रजन किया हो।
    परन्तु उपरोक्त श्रेणी (ख) और (ग) से सम्बन्धित अभ्यर्थी वह व्यक्ति होगा, जिसके पक्ष में राज्य सरकार द्वारा पात्रता का प्रमाण-पत्र जारी किया गया हो, परन्तु यह और कि श्रेणी (ख) से सम्बन्धित अभ्यर्थी के लिए भी उप पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना शाखा, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदत्त पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक होगा, परन्तु यह भी कि यदि अभ्यर्थी उक्त श्रेणी (ग) से संबंधित है तो पात्रता का प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए जारी नहीं
    किया जायेगा और ऐसे अभ्यर्थी को एक वर्ष से अधिक अवधि के बाद उसके द्वारा भारत की नागरिकता प्राप्त करने पर सेवा में रखा जा सकेगा।
    परीक्षा योजना प्रतियोगिता परीक्षा में कमचार तीन स्तर सम्मिलित हैं यथा (1) प्रारम्भिक परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार की) (2) मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) (परम्परागत प्रकार की) (3) मौखिक परीक्षा ( व्यक्तित्व परीक्षा) । टिप्पणी:- प्रारम्भिक परीक्षा आवेदकों की संख्या विज्ञापन में उल्लिखित रिक्तियों के अनुपात होने की स्थिति में ही आयोग के निर्णय के अनुसार आयोजित होगी। इस परीक्षा के प्राप्तांक मुख्य लिखित परीक्षा व साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) के प्राप्तांकों के साथ नहीं जोड़े जायेंगे।

КОМЕНТАРІ • 166