जिस ज़माने में 15 सेकंड के शॉर्ट्स देखने की आदत लग चुकी है ऐसे में 3 घंटे 48 मिनट का वीडियो देख कर समझ आया हमारे एकाग्रता में दिक्कत नहीं है दरअसल ऐसा कंटेंट जिसे देख कर सुकून मिले उसकी कमी है। बहुत बहुत धन्यवाद इस वीडियो के लिए
दो प्रबुद्ध व्यक्तियों की एक सहज बातचीत। आगामी समाज और जीवन का अद्भुत विवरण। आप दोनों को धन्यवाद। ये चर्चा में अपनी अगली पीढ़ी को सुनने के लिए भेज रही हूं। समस्या सिर्फ इतनी है कि कितने लोग इस पूरी बातचीत को सुनने का धैर्य रखेगे। शुभकामनाएं।
I would say this is a life changing conversation for someone who has seen harsh reality of life or have been through depression.! This is pure gold 4 Hours of Therapy! Gold! 😇❤🙌👏
कल जबसे टीजर देखा था इस इंटरव्यू का तब से इंतज़ार में था । सुबह से 3 - 4 बार आपका चैनल रिचेक और रिफ्रेश करके देख चुका हूं । पहली बार किसी वीडियो का इतना इंतज़ार था ।
अच्छी बातें सच्ची बातें जादू सी बातें ज्ञान की बातें सब करते हैं, आपके साथ। धीरे धीरे मिलते-जुलते सब खुलते हैं, आपके साथ। बड़े-बुजुर्ग या जवान स्लो में मीठी मिश्री सी बस घुल जाते हैं, आपके साथ। नटखटी बातें चटपटी बातें बचपन की सब करते हैं, आपके साथ। बहुत बहुत आभार सर आदर्श शख्सियत से रूबरू कराने के लिए। पहली बार विकास सर से और बार-बार निलेश सर से।🙏🏻
Nameste,I listen to your stories and every slow interview, why don’t you bring common strong women in your interviews,all are celebrities in your interviews.I HOPE YOU WILL BRING SOME VILLAGE STRONG WOMEN,I WANT TO LISTEN WHAT SHE THINKS ABOUT OUR SOCIETY.
नीलेश सर आपको न्यूज एंकर होना चाहिए, जो देश की वास्तविक समस्याओं पर बातें करें, जैसे आज हुआ। विकास सर, मैं आपके संस्थान का एक शिष्य हूं। आपको सुनना जैसे परमानंद की प्राप्ति। 👏
नीलेश जी, आपसे शिकायत है आप परेशान मत होईये ये सोच कर की अच्छे लोग कम है और उनकी इज्जत नहीं होती अच्छे लोग अच्छा कंटेंट ढूंढ लेते है। अच्छे लोग बाकी है तभी आपको और विकास जी को सुनने के लिए लाखों लोग है। बुरे लोग दुनिया का खतरा नहीं, शरीफों की चुप्पी खतरनाक है! आप लोग अच्छी चीज़ें बताते रहिये और और अच्छे काम करते रहिये बस
एनिमल जैसी एक फिल्म हमारे समाज को दस साल पीछे ले जाती है, यह वाकई चिंताजनक है कि जिन लोगों के पास ताकत है, वे लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल किस प्रकार कर रहे हैं
वाकई ये अद्भुत है, लगभग 4 घंटे का ये वीडियो देखकर मैने बीच मे से देखना शुरू किया और अंत तक देखा, और अब फिर से मैं शुरू का छूट गया हिस्सा देख रहा हु। मैं अनुसंधान क्षेत्र में हु, सिलक्यारा उत्तराखंड के सुरंग हादसे में अपने संस्थान की तरफ से रेस्क्यू टीम मे रहा हु। चाहता हु, हर क्षेत्र में लापरवाही और धन लोभ से उपर काम की गुणवत्ता कब हावी हो। धन्यवाद। धन्यवाद।
I would say this is a life changing conversation for someone who has seen harsh reality of life or have been through depression.! This is pure gold 4 Hours of Therapy! Gold! 😇❤🙌👏
अभी 2.48.00 मिनट में हूँ....आज तक दुनिया मे जितनी मूवी वेब series या जो कुछ भी देखा हैं... आज दावे के साथ कह सकता इससे ऊपर कुछ भी नही देखा...AI का सुनते सुनते 5 मिनट ब्रेक लिया और गाँव के बाहर चल रही ठंडी हवा को महसूस किया..अपनी देशी गाय के छोटे छोटे बछड़ो को गले लगाया ...देशी पिल्लों को हाथ मे उठाया...शायद हम अंतिम हैं जो ये महसूस कर पा रहे हैं.....❤❤ आप दोनों का upsc न निकला क्योंकि कुछ बड़ा होना था...कल तक upsc का रिजल्ट आ जायेगा...अब शायद उतना बुरा न लगेगा जितना हर बार लगता था
Iam a housewife and engaged in responsibilities of a joint family...so continuous time I don't get ..but daily am listening this Great interview partwise...such a gripping , interesting, entertaining...full of Knowledge of life...to face the challenges...to let free the children and not put them in bondage of their dreams...what Simplicity....such a splendid experience this is..... Waaaaaaah waaaaah waaaaah...Neeleshji and Vikaas ji... Salutations to both of you... Krishna bless ❤️❤️🌹🌹🙏🙏
Main bhi ek teacher banna chahti hun aur main Dr. Vikas Divyakirti sir ko apna ideal manti hun mujhe unki soch,unka gyaan,unke bat karne ka andaj bahut prabhavit karta hain. Esa interview sun kar bas isi bat ka realisation hota hai ki aakhir kyon duniya Vikas Sir ka etna samman karti hain. Thank you so much Neelish ji esa show bnane ke liye aap bahut acha kam kar rhe aap jaise logo ki vajah se ham youngsters ko ek behtar prospective milta hain. Lots of respect and love from Madya Pradesh 💚💚💚
इस वीडियो को मैंने सुनना शुरू किया तो मैं सो गई पर जब सुबह नींद खुली तो इतना मन बेचैन योगा के बाद मैंने जब तक इसको पूरा नही सुना कोई दूसरा काम नही किया| मैं सर को सुनना बहुत पसंद करती हू और केवल दो लोगो को सुनती हू एक विकास सर और दूसरा आचार्य प्रशांत को | उनको सुनने के चक्कर मे मैंने आपको जाना आपके कहानी को जाना बहुत बहुत आभार आपका क्योकि मुझे कहानी बच्चो को सुनाना बहुत अच्छा लगता है मैं एक gov. School मे शिक्षक हू| एक अच्छे शिक्षक की क्या qualities hi और क्या होना चाहिए ये जाना | सर सच कहते है लोग ज्ञान के भूखे है कोई सही तरीके से बताने वाला होना चाहिए
गहन चिंतन और मनन एवं कितने ही दिशाओं में खुलने वाले इस साक्षात्कार में न सिर्फ नीलेश जी ने बल्कि विकास सर ने भी कई ऐसे नव आयामों पर बारीक चिंतन करने के लिए बाध्य किया है। अत्यंत ही शुकून और जिज्ञासों को शांत और जगाने वाले 3:48 घंटे !!! जहां तक बात विज्ञान की परिधि की है तो मुझे लगता हैं की AI आने वाले दिनों में हमारे दैनिक जीवन के सवालों में उपयोग होने वाले शब्दों जैसे की "अगर", "क्यों" , "कैसे" जैसे शब्दों को बिल्कुल ही विलोपन की कगार पर खड़ा कर देगा और हर संभावनाओं को चुनौती दे रहा होगा ।
00:05 Vikas Divyakirti talked about his experiences in school and the importance of respect and competition. 02:57 Impact of technology on intelligence and idealism 09:09 Discussion on challenges in entrepreneurship and career choices 12:04 Decision to Pursue Teaching Over a Different Career Path 17:27 Transition from science to commerce due to passion for literature 19:37 Transition from politics to academic focus 24:06 Family background and early life details 26:13 Growing up in Bhiwani, Haryana with mischievous brothers and a focus on studies and music 30:25 Remembering childhood memories and mischiefs in school 32:37 Generational impact of disciplinary methods 37:09 Vikas Divyakirti's journey from school to pursuing dreams. 39:11 Vikas Divyakirti's journey from childhood dreams to not pursuing politics 43:56 Importance of early coding education 46:09 Importance of guiding children towards fulfilling their dreams 50:42 Vikas Divyakirti's journey from studying commerce to considering becoming a Chartered Accountant 52:52 Vikas Divyakirti's career progression from Delhi government to senior level in AI in America 57:29 Struggles in pursuing gymnastics and the impact on career 59:27 The importance of education in developing India 1:03:54 Importance of language medium in education 1:06:08 Importance of environment for the success of individuals 1:10:42 The importance of being good and its relation to values 1:12:51 Violence should be avoided, including verbal violence. 1:18:20 Maintaining power without abusing it. 1:20:36 Building a successful team through respect and good leadership 1:25:14 Discussion on the challenges and changes in the film industry 1:27:30 Discussion on educational challenges and societal impact 1:31:52 Impact of movies like Animal on society 1:34:20 Vikas Divyakirti talks about his discomfort with Mukesh Chhabra and the negative force in the industry. 1:39:15 Discussion on obscenity and abuse in movies. 1:42:31 Vikas Divya Kirti's inspiring journey from teacher to teacher 1:48:11 Struggles of adjusting to college life in Delhi 1:50:21 Influencers facing challenges and influence of Ghalib's life 1:55:03 Discussion on increasing abilities through spiritual path 1:57:07 Prediction of match outcome through hypnosis 2:01:42 Vikas Divyakirti shares insights on reading faces and tricks 2:03:53 Magic revealed through technology in performance 2:08:18 Magic tricks with cards and hidden wire 2:10:22 Exploring the mysteries of magic and belief 2:15:23 Advancements in neuroscience reveal detailed understanding of cognitive development. 2:17:26 Exploring the connection between science and mystical experiences 2:21:37 The search for answers in religion and science 2:23:51 Advancements in medical science and potential for reverse aging 2:28:02 AI chip embedded in the brain with vast knowledge 2:30:28 Early exposure to technology and its effects on children 2:34:37 Neurolink's chip can control human behaviors 2:36:46 The potential of a chip with complete knowledge 2:41:33 Vikas Divyakirti's journey from competitive exams to UPSC success 2:43:35 Preparing for UPSC exam and finding success 2:47:39 Vikas Divyakirti's teaching style emphasizes engagement and interaction. 2:50:04 Importance of engaging and entertaining teaching methods 2:54:13 Importance of teacher-student relationship 2:56:32 Vikas Divyakirti has a diverse teaching background 3:01:34 Importance of honesty in governance 3:03:50 Importance of honesty and integrity in building connections and influence 3:08:23 Transition from idealism to minimalism 3:11:27 Importance of character building and skill development in primary education 3:16:42 Importance of respect and opportunities for teachers 3:18:52 Importance of storytelling in education 3:23:34 The impact of storytelling on mental health 3:26:11 Benefits of incorporating bhajan and storytelling in daily routine 3:31:20 Exploring the concepts of determinism and freedom of will. 3:33:31 Accepting fate and chance in life 3:38:08 Transition to online teaching and studio setup 3:40:23 Transition to online teaching during Covid 3:45:02 Venturing into film industry and expanding networks 3:47:01 Finding peace through venturing
एक जो मेरे बचपन के दिनों में, हर रात मुझे ओर मेरे भाई को मीठी प्यार दोस्तीयों कि कहानियों को सुना कर नींद में सुलादेते थे आज मेरा भाई इस दुनिया में नहीं है पर जब भी निलेश जी कि आवाज सुनता हो, मुझे अपने भाई के साथ बिताई गई बचपन कि चैन बरी जिंदगी कि याद आ जाती है दिव्य कृति सर तो एक जिंदगी कि नींव कि तरह हैं उनके लिए तो क्या ही कह सकते हैं निःशब्द सादर आभार दोनों गुरुओ का🙏
निलेश मिश्रा सर मैं आपकी कहानियों को 2011-12 से सुन रहा हूं,आज आपने विकास दिव्यकृति सर का ऐतिहासिक इंटरव्यू लेकर हमारे जैसे करोड़ों विद्यार्थियों के लिए बहुत बेहतरीन कार्य किया, आपको और विकास दिव्यकृति सर दोनों को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं
नीलेश जी ये एक interview नही था। बहुत कमाल की बातचीत थी। सर बहुत सादगी से सहज हो कर पैर ऊपर करके बैठे। आप ने थोड़ा अपने पिता जी के बारे में बताया। दिन बन गया। बहुत बहुत आभार और शुभकामना। 🎉 जगह का चुनाव भी बहुत उम्दा।
Aaj kl ye 15 sec k time me bhi ye 3 hour+ ki baat chit bhi bahut chhoti lgi.... sukoon mila...sikhne ko mila...or sbse jaruri man shant raha....no skip....no scrolling while watching this video.....sach me bahut sukoon bhara Raha😌... thankyou so muchh sir ❤
पूरे तीन दिन में मैने ये खत्म किया है काफी कुछ सीखने को मिला। मेरा देश बदल रहा है अब सिर्फ हीरो का इंटरव्यू नही बल्कि टीचर का भी इंटरव्यू हो रहा शुक्रिया # the Vikash sir ❤
UA-cam par abhi itna content hai lekin in 2 ki itni lambi video bina kisi faltu abusing words k bina 3 ghante ... sabhya or samajik level par itna dhyan , sach me 👏
This is what happens when two true spirits let their inner selves on a free hand. Neelesh ji is a good listener and a inspiration to activate the person on his front on the other hand Vikas Sir a perfect intellectual human being.
मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस businessman को itna glorify क्यों कर रहे हैं .... शिक्षक के नाम पर ये लोग बच्चो को लूट रहे हैं... Fees me तो एक रुपया भी kam nahi karte..... अपने 10 साल पुराने लेक्चर भी 50000 rupee me bechte है.... Ye Koi महान आदमी nahi hai..... इससे बेहतर khan sir ko लाओ जो गरीब बच्चो की मदद करते हैं...
पहली बार 4 घंटे की वीडियो को बिना स्पीड बढ़ाए, बिना स्किप किए चेहरे पर मुस्कराहट के साथ एक बार में देखा ,सुना और महसूस किया । दिव्यकीर्ति सर और नीलेश सर आपका धन्यवाद🙏🙏
Bahut bahut dhanyawad is behtareen slow interview ke liye. Vikas sir ko sunne bhar se hi aisa lagta hai ki life ke subject mai 2 ya 3 kitaaben toh ache se dimaag mai baith gayi hai bas ab unpe amal karna hai🙏 Vikas sir Aaj ki date mai unke bhi Sir hai jo student 'padai' ko bye bye karne ke liye sabse jyada aatur raha karte the ☺️😁 Again big thanks for this enlightening interview & stay blessed 😇 P.S - mere parents bhi teachers rahe hai toh mera teachers ke liye respect bahut deep hai 🙏
पूरा इंटरव्यू बड़े मनोयोग से देखा सुना ।प्रथम तो सम्पूर्ण टीम को साधुवाद। नीलेश जी आपके अन्य इंटरव्यू भी देखे है परंतु दिव्य कीर्ति जी का इंटरव्यू देख कर मन एक बड़े सुकून का अनुभव कर रहा है ।मैं स्वयं भी एक शिक्षिका हूँ अभी सेवानिवृत्त रह कर भी निरन्तर आज की शिक्षा प्रणाली पर चिंतन करती हूँ और शिक्षा से सम्बंधित व्यकितयों को कुछ सुझाव भी देती रहती हूँ । आपने इस इंटरव्यू में कीर्ति जी के माध्यम से जीवन के सभी पहलुओं को छुआ है । कीर्ति जी ने शिक्षा और समाज से सम्बंधित जिन जिन आशंकाओं का ज़िक्र किया है निश्चय ही विचारणीय है। समय वाकई अद्भुत गति से अपनी चाल चल रहा है और अभी न जाने कितने अचंभे ओर दिखने वाले हैं । कीर्ति जी ने शिक्षक चयन प्रक्रिया के बारे में जो विचार व्यक्त किये है यदि उन पर गम्भीरता से अमल किया जाए तो उनके अनुसार 1लाख के करीब शिक्षक तहलका मचा देंगे। मैं नवोदय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका थी और वाकई में इसी एक प्रश्न के आधार पर टीम ने मुझे चुना की जो मेरे पास है उसे मैं ट्रांसफर कर सकती हूँ ।पता नहीं उस समय मैनें यही उत्तर दिया था कि जी ,मैं पूर्ण विश्वास से यह कह सकती हूँ और ऐसी क्षमता मुझमें है ऐसा अनुभव करती हूँ । शिक्षण के मध्य कहानी सुनाना मेरा प्रिय माध्यम रहा और आज भी मेरे सभी छात्र 35 साल के बाद भी मुझसे मिलने आते है। कीर्ति जी के अनुसार यदि शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाये जा सकें तो वास्तव में वातावण में आमूलचूल परिवर्तन आ सकता है । हमें निराश नहीं होना है अब डंका बज चुका है। पुनः साधुवाद👍👍👍👌👌👌💐💐💐💐💐💐
This is the first time I'm watching any video from your channel just because I don't miss any video or interview of vikas sir after watching intro of 4-5 mins when neelesh sir started speaking.... Mujhe bachpan me radio pe suni unki stories yaad aa gyi... Mera pura bachpan meri aankhon ke samne aa gya.... ❤ count me in your subscriber list sir❤❤❤❤
निलेश जी,ये सूनने देखने में जो समय बीत गया, वो अत्यद्भुत और रोमांचकारी था। मैं खुद एक शिक्षक हुं। आपने मीठे सागर से मिलवा दिया। लेहर बनके पढ़ने और पढा़ने की चाहत बरक़रार करने के लिए अनेकानेक आभार, नमस्कार और भविष्य की सभी योजनाओं के लिए शुभकामनाएँ 🙏🌷।
Hello Nilesh Sir Mai aapko bhut dino se sunti hu Jb mai class 7th 8 th me thi tbse and abhi mai graduation second year me hu Mujhe abhi bhi aapki kahaniya unti hi intresting lgti hai jitni ki bachpan me And Aaj to mai bhut jyada khush hu kyuki Aaj mai apne fevruite Sir ko sun rhi hu vo bhi aapke sath Really today I am very happy 😊 Thanks a lot Nilesh Sir for this ❤
वाह,बहुत अच्छा लगा।विकास सर को मात्र देखने और सुनने से मुझे बहुत सुकून मिलता है और मैं अपने आप में बहुत मोटिवेट महसूस करता हूं। जहां आजकल लोग reels देखने के आदि हो गए जै वहीं विकास सर की 4 घंटे भी बहुत कम पर जाति है ,और सुनने को मन करता है ।❤निलेश मिश्रा जी को बहुत बहुत धन्यवाद इस वीडियो के लिए 🎉
Neelesh Sir I want to thank you from the depths of my heart. I have learnt a lot from your slow interview series and got phenomenal changes in my life. So I want to thank "NEELESH SIR AND THE TEAM BEHIND THIS". Please keep the series continue you are doing very good thing...........
One of the favourite person of my life......Maine Aaj start se end tk dekha kafi motivate hua .....mai v pcs ki tyari kr rAha hu ur usi wajah se sir ko janta hu bs kvi Mai v aisy hi sir k saath baith k baat kr saku bs yahi Tamanna hai ..❤
Bhaisahab 4 ghante bhi kam hai is insaan ko to main pure din sun skta h. Nicest person, sweetest man,a great human being always an inspiration for me.........lots of love to Vikas sir ❣️❣️❣️❣️
एक बार में पूरा देख लिया बिना किसी ब्रेक के , ये आपका और विकास सर का कमाल है । आपको मैं उस समय सुनता था जब प्रयागराज कभी इलाहाबाद हुआ करता था , वहां पर एफएम ( FM) पे यादो का इडियटबॉक्स । 2013 की बात कर रहा हूं । जय हो 🙏 हर हर महादेव ❤❤ आपको प्यार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से। 🙏
Mai ek prayog kr rha hu isiliye apse ek question puch rha hu Apke bache agar intercaste marriage krne ke liye apse request krenge Kya aap unhe krne denge?
मैं सच कहूंगा आज से पहले मैं नीलेश मिश्रा जी आपको नहीं सुना था हालांकि मैं विकास सर को बहुत समय से सुनता आ रहा हूं पर आज आपकी बातें सुनकर मैं प्रभावित हुआ आपसे और आपके बारे में थोड़ी रिसर्च की और मैं अब यह सोच रहा हूं कि आपकी तरह और कितने अच्छे इनफ्लुएंसर्स होंगे जिन्हें मैं इस सोशल मीडिया की चकाचौंध के चक्कर में नहीं सुना है
वास्तव में इंटरव्यू के बाद यह समझ आता है हर पीढ़ी में आज के समय में जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है बल्कि स्लो भी जरूरी है और ये स्लो इंटरव्यू आने वाले समय में एक नया पथ प्रदर्शित करेंगे बहुत बहुत धन्यवाद
Modern day Socrates and Plato in conversation. The depth of life, science and philosophy in it is mesmerizing and simplicity and clarity in tone is just awe ! You can feel from Neelesh's Sir eyes and smile how peaceful it is when inner dilemma of every simple person on importance of decency, values and humility is answered by Vikas Sir. If in Greece Socrates was the wisest man , needless to say who is wisest man of our times.. Thank you Vikas and Neelesh Sir for making and sharing this. It is good to be good !
स्लो इंटरव्यू का बहुत धन्यवाद की उन्होंने विकास सर को बुलाया और एक लंबा सेशन रखा ये ना की बड़े और परिपक्व लोग को मदद करे रही है बल्कि हम जैसे ग्रेजुएशन वाले बचो को भी बहुत मदद पहुंचा रही है जो एक विनम्र इंसान बने की आस मे ये वीडियो देखते है और चाहते है की इस एक सहज युवक की तरह बढ़े।। धन्यवाद
इतनी सहजता से हर को बताना ये Vikash Divyakirti सर की सबसे अच्छे गुणों में से एक है। इतनी लंबी वीडियो मैं पहली बार पूरा देखा हूं। और वीडियो का अंत होने के बाद भी लग रहा था की काश ये खत्म न हो। बस ऐसे ही अच्छी - अच्छी विडियोज लाते रहिए । धन्यवाद🙏🏻
Ye hui na baat..Neelesh sir aur Vikas sir...dono mere favourite...ek baar aap Saurabh Dwivedi ko interview dedijiye aur ek baar aap unka slow interview le lijiye
Sir main upsc aspirants sabse pehle main Neelesh sir ko thankyou bolna chahti hu ki aapne vikas sir ka interview liya aapke question puchne ka bhuth hi acha tarika hai .or vikas sir ki tarif Karo jitni Kum hai unhone har answers itne ache se diye ki unki har ekh bhath Hume sikhne ko mili chaiye woh realign ki ,ya God ki bhakti ,ya magic ke baare mh ,ya koi movie ho,ya social ,books, authors baare mh inh sabse kuch na kuch naya sikhne ko bhi or jaane ko bhi moka mila hai such mh jish tarah se unhone ish vedio mh btaya hai ki bharat aageh kaisa hoga yaha ke log kaise hoge or aageh generation ko kiska samne kaise karna hai btaya hai uske liye bhi vikas sir ko thankyou.vikas sir ke har vedio mh Naya jaane ko miltah hai hume sir ka toh bhuth saara thankyou ki aap jaise teacher Hume apni life main mile hai bhuth qismat wale hai hum saare students education ke maamle mh jaha aap jaise teacher ka shath hi Hume har tarah ka rasta dikhane ke liye ..sir ka ekh bhi vedio kabi miss nhi kiya humne dekhne main
It was h wish to watch vikas ji in slow interview. What a man he is ! Sunke bhot se sawalon or uljhano k jawab mil jate h. Big thanks to Neelesh ji who created such a beautiful creation like slow interview. I have seen almost episodes and feel very good after watching. ❤
Most awaited interview....thank you neelesh misra sir ji... Two most fascinating personality together.... I love all ur interviews the way they genuinely speak about themselves and u actually listen the person infront of u.... This is rare today ....
दोनों प्रभावी और महान व्यक्तित्वों की इतना अधिक समय दान जिंदगी के कई हिस्सों में परिमार्जन के लिए हितकर उनकी व्यक्तिगत जिंदगी को और अधिक जानने का अवसर मिला, महान व्यक्तित्वों को नमन🙏
बड़े सहज और पूरे मनोयोग के साथ बातचीत सुनी। सच में आनंद आ गया। निलेश जी और विकास सर समाज की वर्तमान व भविष्य की समस्याओं से बड़ी गहराई से वाकिफ है। अंततः देखना यह है कि ३० लाख दर्शकों में से कितने इस बातचीत के सार को अपने जीवन में आत्मसात कर पाते हैं। बाकी मनोरंजन प्रेमियों का अर्थव्यवस्था में तो योगदान है ही।
विकास दिव्यकीर्ति सर का इंटरव्यू चलने ही दो। देखकर ऐसा फील हुआ की हम सर की बात को सुन नही रहे बल्कि जी रहे है। ❤❤ बहुत एकाग्रता के साथ देखा। बहुत आनंद आया। पता ही नहीं चला की कब 3 घंटे निकल गए। बहुत सुंदर धन्यवाद नीलम मिश्रा सर ओर उनकी टीम को। ❤❤❤❤
दायित्व का हो बोझ या, हो सफलता का क़हर, हर्फ़ के जादू से भी, मुस्कुराना सीख सकता है यूं तो जिंदा बहुत हैं लेकिन, जीना कोई आपसे सीख सकता है। आज के दिन की शुरुवात आपको सुनकर हुई इस चार घंटे के दरमियान एक सेकेंड के लिए भी ऐसा नहीं लगा की मैं अपना समय खराब कर रहा हूं। आत्मीयता के साथ आदरणीय सर को नमन है ❣️❣️❣️🙏🙏
निलेश जी मैं कहना चाहूंगा आज के इस सोशल मीडिया के दौर में जहां लोग कुछ भी सेंसेशनल कंटेंट बनाके महज व्यूज पाना चाहते हैं वहां आप बिना किसी मिलावट के ऐसा कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं जो इस देश को एक बेहतर देश और हम भारतीयों को एक बेहतर नागरिक होने के लिए प्रेरित करता है। हालांकि मैं ये महसूस करता हूं की एक सभ्यता के तौर पर विकास दिव्यकीर्ति जी ने भारत और विश्व को उसके योगदान का उतनी गहराई से अध्यन नही किया है जितना किया जाना चाहिए पर वह एक विजनरी हैं और उनके विचार रोमांचित करते हैं। आपकी जुगलबंदी भारतीयों के उस छोटे तबके को प्रेरित करेगी जो भविष्य के भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका तय करेंगे। साधुवाद 🙏
what an honour....what an honour to know the contribution of your father, his sacrifices. Huge respect.....and i absolutely adore the way you two are contributing and working hard to shape the future of our great nation........
Vikas sir is closest to what we call a perfect human these days. I'm always in awe with the way he speaks, his views, his perspectives, his ideology... he's really the perfect person to be called a guru
जिस ज़माने में 15 सेकंड के शॉर्ट्स देखने की आदत लग चुकी है ऐसे में 3 घंटे 48 मिनट का वीडियो देख कर समझ आया हमारे एकाग्रता में दिक्कत नहीं है दरअसल ऐसा कंटेंट जिसे देख कर सुकून मिले उसकी कमी है।
बहुत बहुत धन्यवाद इस वीडियो के लिए
Ye comment pinned hona chahiye @Neelesh Misra Sir...! Well said.
Bahut sahi🔥💯💯
i wil make your likes 100
100💯
👍
पहली बार किसी का interview देखने के लिए आज सुबह से चैनल खोल खोल कर इंतजार किया।
True
Same here
True
Same situation here first time
shi bat h
दो प्रबुद्ध व्यक्तियों की एक सहज बातचीत। आगामी समाज और जीवन का अद्भुत विवरण।
आप दोनों को धन्यवाद। ये चर्चा में अपनी अगली पीढ़ी को सुनने के लिए भेज रही हूं।
समस्या सिर्फ इतनी है कि कितने लोग इस पूरी बातचीत को सुनने का धैर्य रखेगे।
शुभकामनाएं।
I would say this is a life changing conversation for someone who has seen harsh reality of life or have been through depression.! This is pure gold 4 Hours of Therapy! Gold! 😇❤🙌👏
2 legend in 1 frame
निलेश मिश्रा सर और विकास दिव्यकीर्ति सर दोनो की आवाज में सुकून है 🎉❤❤
❤❤
lagta he yado ka idiot box suna he aapne bhi❤😊 @@pritikushwaha5487
ज्ञान की यही ताक़त होती है की आज रील के युग मे भी 4 घंटे का वीडियो देखने पर भी पता नही चला। दोनों महान भाव को बहुत बहुत धन्यवाद।।
Vikas jaise urban naxals Gyan ke theke daar bankar bethe hai
कल जबसे टीजर देखा था इस इंटरव्यू का तब से इंतज़ार में था । सुबह से 3 - 4 बार आपका चैनल रिचेक और रिफ्रेश करके देख चुका हूं ।
पहली बार किसी वीडियो का इतना इंतज़ार था ।
Same here
If you feel anxiety, depression,sad, loneliness just watch Dr Vikas Divyakriti Sir video ❤
Love from Nepal 🇳🇵
And neelesh sir voice
अच्छी बातें
सच्ची बातें
जादू सी बातें
ज्ञान की बातें
सब करते हैं,
आपके साथ।
धीरे धीरे
मिलते-जुलते
सब खुलते हैं,
आपके साथ।
बड़े-बुजुर्ग
या जवान
स्लो में
मीठी मिश्री सी
बस घुल जाते हैं,
आपके साथ।
नटखटी बातें
चटपटी बातें
बचपन की
सब करते हैं,
आपके साथ।
बहुत बहुत आभार सर आदर्श शख्सियत से रूबरू कराने के लिए।
पहली बार विकास सर से और बार-बार निलेश सर से।🙏🏻
Nameste,I listen to your stories and every slow interview, why don’t you bring common strong women in your interviews,all are celebrities in your interviews.I HOPE YOU WILL BRING SOME VILLAGE STRONG WOMEN,I WANT TO LISTEN WHAT SHE THINKS ABOUT OUR SOCIETY.
Liked your lines ..ise khani bolte hai ye poetry..mude ki bat ise copy kese kru ab
Suru me baat cheet thandi thi but mamla jamte jamte ,bhut aage nikl gya
नीलेश सर आपको न्यूज एंकर होना चाहिए, जो देश की वास्तविक समस्याओं पर बातें करें, जैसे आज हुआ। विकास सर, मैं आपके संस्थान का एक शिष्य हूं। आपको सुनना जैसे परमानंद की प्राप्ति। 👏
Vikas sir bahot ache teacher hai vaise to mai sir kisi sari video dekhti ho🎉😊
धीमी गति के समाचार के लिए
News ka kaam nahi kar payenge wo
Godi media ban jayenge ye news me chle gye to
नीलेश जी, आपसे शिकायत है
आप परेशान मत होईये ये सोच कर की अच्छे लोग कम है और उनकी इज्जत नहीं होती
अच्छे लोग अच्छा कंटेंट ढूंढ लेते है। अच्छे लोग बाकी है तभी आपको और विकास जी को सुनने के लिए लाखों लोग है।
बुरे लोग दुनिया का खतरा नहीं, शरीफों की चुप्पी खतरनाक है!
आप लोग अच्छी चीज़ें बताते रहिये और और अच्छे काम करते रहिये बस
Love you bro ❤
How pure you are🤌 😇
Correct ..me bhi edhr hu🎉🎉
Bhut shandar vichar
Sahi kaha vikas sir nils sir dono se achi sikh mile
Correct 💯
एनिमल जैसी एक फिल्म हमारे समाज को दस साल पीछे ले जाती है, यह वाकई चिंताजनक है कि जिन लोगों के पास ताकत है, वे लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल किस प्रकार कर रहे हैं
Yeh Vikas Divyakirti toh apna students ka life danger mey daalkey basement mey 5 classrooms chalaata hain. Woh bhi lakho paisa lekey. Yeh toh Animal se bhi gya-guzra nikla!
@@documentin9171he has shifted his Institute now.He charges because he hires best teachers.
वाकई ये अद्भुत है, लगभग 4 घंटे का ये वीडियो देखकर मैने बीच मे से देखना शुरू किया और अंत तक देखा, और अब फिर से मैं शुरू का छूट गया हिस्सा देख रहा हु। मैं अनुसंधान क्षेत्र में हु, सिलक्यारा उत्तराखंड के सुरंग हादसे में अपने संस्थान की तरफ से रेस्क्यू टीम मे रहा हु। चाहता हु, हर क्षेत्र में लापरवाही और धन लोभ से उपर काम की गुणवत्ता कब हावी हो।
धन्यवाद।
धन्यवाद।
प्यारे विकास दिव्यकृति जैसे महान गुरु को भारत रत्न से जरूर सम्मानित करना चाहिए ❤
I would say this is a life changing conversation for someone who has seen harsh reality of life or have been through depression.! This is pure gold 4 Hours of Therapy! Gold! 😇❤🙌👏
भाड़ मे जाए इस सनातन विरोधी को किस बात का भारत रत्न??? Neeraj atri को सुन लो विकास दिव्यकृति का कम्युनिस्ट वामपंथी एजेंडा समझ आने लगेगा
Halwa hai kya Bhai Bharat Ratna
Sabko baath do??
Vikas sir mahaan insaan hai isme koi doubt nhe hai. Apse bada fan hu mai unka.
Greatful to have the opportunity listening such an wonderful conversation ❤
Acchi bantain karate hai isliye?
अभी 2.48.00 मिनट में हूँ....आज तक दुनिया मे जितनी मूवी वेब series या जो कुछ भी देखा हैं... आज दावे के साथ कह सकता इससे ऊपर कुछ भी नही देखा...AI का सुनते सुनते 5 मिनट ब्रेक लिया और गाँव के बाहर चल रही ठंडी हवा को महसूस किया..अपनी देशी गाय के छोटे छोटे बछड़ो को गले लगाया ...देशी पिल्लों को हाथ मे उठाया...शायद हम अंतिम हैं जो ये महसूस कर पा रहे हैं.....❤❤
आप दोनों का upsc न निकला क्योंकि कुछ बड़ा होना था...कल तक upsc का रिजल्ट आ जायेगा...अब शायद उतना बुरा न लगेगा जितना हर बार लगता था
Aap kudh kitne ache hoge jo itne ache se maan ki bato rkha aapne
All the best bro 👍🏽
vikas sir ka upsc nikala tha bhai
Bhai aapne interview diya hai kya ish Baar
Bilkul sahi
धीरे-धीरे करके मैने पूरे सात दिन में इस चर्चा को कम्प्लीट किया😅 पर आनंद आ गया सुन और समझकर 😊
Mai 42din se is charcha ko sun raha hun abhi v 2:39minute tak he pahuch paaya hun
Tm shorts wale ho bhai 😂
@@aniketkashyap5146 😁exactly
Ek din m continue dekh k complete Kiya ,weakand pr
Lgao or intrest nhi hai esliye 42 din lg gye...@@VinesS-no7lj
Iam a housewife and engaged in responsibilities of a joint family...so continuous time I don't get ..but daily am listening this Great interview partwise...such a gripping , interesting, entertaining...full of Knowledge of life...to face the challenges...to let free the children and not put them in bondage of their dreams...what Simplicity....such a splendid experience this is..... Waaaaaaah waaaaah waaaaah...Neeleshji and Vikaas ji... Salutations to both of you... Krishna bless ❤️❤️🌹🌹🙏🙏
एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे😊 ।
Vikas Divyakirti sir❤
Bilkul sahi bole apane 😊
Kambakhta AK hi to Dil he kitne baar apako de ❤
@@soumyapriyadarshinisahoo8922 Ji soumya ji aapne sahi like Kiya hai
विकास दिव्यकीर्ति सर को बहुत ढूंढने के बाद यहां पर मिलें 😊
✌🏻😄
😅😅😅
मुझे जो सुकून मिला आप दोनो को सुनके,देख के,वही सुकून आप दोनो को ,आपकी टीम को मिले ऐसी प्रार्थना। बहुत शुक्रिया।
किन किन को लगातार पूरा देखने पर भी इंटरव्यू कम और सामने बैठ के सुनने जैसा लगा ❤❤❤
Main bhi ek teacher banna chahti hun aur main Dr. Vikas Divyakirti sir ko apna ideal manti hun mujhe unki soch,unka gyaan,unke bat karne ka andaj bahut prabhavit karta hain. Esa interview sun kar bas isi bat ka realisation hota hai ki aakhir kyon duniya Vikas Sir ka etna samman karti hain. Thank you so much Neelish ji esa show bnane ke liye aap bahut acha kam kar rhe aap jaise logo ki vajah se ham youngsters ko ek behtar prospective milta hain. Lots of respect and love from Madya Pradesh 💚💚💚
इंतज़ार खत्म हुआ 😊 विकास दिव्यकीर्ति ने बिल्कुल सही बोला अगर नीलेश मिश्रा सर को यूपीएससी वाले ले लेते तो हम कहानियों के भण्डार से वंचित रह जाते।😊❤️🥰💐💐
ख़त्म होने पर ख़त्म भी हो गया वाला भाव, पता ही नहीं लगा कि इतना लम्बा वीडियो देखा। दोनों एक से बढ़ कर एक।
इस वीडियो को मैंने सुनना शुरू किया तो मैं सो गई पर जब सुबह नींद खुली तो इतना मन बेचैन योगा के बाद मैंने जब तक इसको पूरा नही सुना कोई दूसरा काम नही किया| मैं सर को सुनना बहुत पसंद करती हू और केवल दो लोगो को सुनती हू एक विकास सर और दूसरा आचार्य प्रशांत को | उनको सुनने के चक्कर मे मैंने आपको जाना आपके कहानी को जाना बहुत बहुत आभार आपका क्योकि मुझे कहानी बच्चो को सुनाना बहुत अच्छा लगता है मैं एक gov. School मे शिक्षक हू| एक अच्छे शिक्षक की क्या qualities hi और क्या होना चाहिए ये जाना | सर सच कहते है लोग ज्ञान के भूखे है कोई सही तरीके से बताने वाला होना चाहिए
गहन चिंतन और मनन एवं कितने ही दिशाओं में खुलने वाले इस साक्षात्कार में न सिर्फ नीलेश जी ने बल्कि विकास सर ने भी कई ऐसे नव आयामों पर बारीक चिंतन करने के लिए बाध्य किया है। अत्यंत ही शुकून और जिज्ञासों को शांत और जगाने वाले 3:48 घंटे !!!
जहां तक बात विज्ञान की परिधि की है तो मुझे लगता हैं की AI आने वाले दिनों में हमारे दैनिक जीवन के सवालों में उपयोग होने वाले शब्दों जैसे की "अगर", "क्यों" , "कैसे" जैसे शब्दों को बिल्कुल ही विलोपन की कगार पर खड़ा कर देगा और हर संभावनाओं को चुनौती दे रहा होगा ।
00:05 Vikas Divyakirti talked about his experiences in school and the importance of respect and competition.
02:57 Impact of technology on intelligence and idealism
09:09 Discussion on challenges in entrepreneurship and career choices
12:04 Decision to Pursue Teaching Over a Different Career Path
17:27 Transition from science to commerce due to passion for literature
19:37 Transition from politics to academic focus
24:06 Family background and early life details
26:13 Growing up in Bhiwani, Haryana with mischievous brothers and a focus on studies and music
30:25 Remembering childhood memories and mischiefs in school
32:37 Generational impact of disciplinary methods
37:09 Vikas Divyakirti's journey from school to pursuing dreams.
39:11 Vikas Divyakirti's journey from childhood dreams to not pursuing politics
43:56 Importance of early coding education
46:09 Importance of guiding children towards fulfilling their dreams
50:42 Vikas Divyakirti's journey from studying commerce to considering becoming a Chartered Accountant
52:52 Vikas Divyakirti's career progression from Delhi government to senior level in AI in America
57:29 Struggles in pursuing gymnastics and the impact on career
59:27 The importance of education in developing India
1:03:54 Importance of language medium in education
1:06:08 Importance of environment for the success of individuals
1:10:42 The importance of being good and its relation to values
1:12:51 Violence should be avoided, including verbal violence.
1:18:20 Maintaining power without abusing it.
1:20:36 Building a successful team through respect and good leadership
1:25:14 Discussion on the challenges and changes in the film industry
1:27:30 Discussion on educational challenges and societal impact
1:31:52 Impact of movies like Animal on society
1:34:20 Vikas Divyakirti talks about his discomfort with Mukesh Chhabra and the negative force in the industry.
1:39:15 Discussion on obscenity and abuse in movies.
1:42:31 Vikas Divya Kirti's inspiring journey from teacher to teacher
1:48:11 Struggles of adjusting to college life in Delhi
1:50:21 Influencers facing challenges and influence of Ghalib's life
1:55:03 Discussion on increasing abilities through spiritual path
1:57:07 Prediction of match outcome through hypnosis
2:01:42 Vikas Divyakirti shares insights on reading faces and tricks
2:03:53 Magic revealed through technology in performance
2:08:18 Magic tricks with cards and hidden wire
2:10:22 Exploring the mysteries of magic and belief
2:15:23 Advancements in neuroscience reveal detailed understanding of cognitive development.
2:17:26 Exploring the connection between science and mystical experiences
2:21:37 The search for answers in religion and science
2:23:51 Advancements in medical science and potential for reverse aging
2:28:02 AI chip embedded in the brain with vast knowledge
2:30:28 Early exposure to technology and its effects on children
2:34:37 Neurolink's chip can control human behaviors
2:36:46 The potential of a chip with complete knowledge
2:41:33 Vikas Divyakirti's journey from competitive exams to UPSC success
2:43:35 Preparing for UPSC exam and finding success
2:47:39 Vikas Divyakirti's teaching style emphasizes engagement and interaction.
2:50:04 Importance of engaging and entertaining teaching methods
2:54:13 Importance of teacher-student relationship
2:56:32 Vikas Divyakirti has a diverse teaching background
3:01:34 Importance of honesty in governance
3:03:50 Importance of honesty and integrity in building connections and influence
3:08:23 Transition from idealism to minimalism
3:11:27 Importance of character building and skill development in primary education
3:16:42 Importance of respect and opportunities for teachers
3:18:52 Importance of storytelling in education
3:23:34 The impact of storytelling on mental health
3:26:11 Benefits of incorporating bhajan and storytelling in daily routine
3:31:20 Exploring the concepts of determinism and freedom of will.
3:33:31 Accepting fate and chance in life
3:38:08 Transition to online teaching and studio setup
3:40:23 Transition to online teaching during Covid
3:45:02 Venturing into film industry and expanding networks
3:47:01 Finding peace through venturing
Thanks bro
👏👏
❤❤@@rehbar2600
actually Neelesh Mishra struggled with Mukesh Chhabra!
Thank you so so much bhai ❤❤
तथ्यों के आधार पर बात करने का जीता जागता उदाहरण ,,,,, डॉ, विकास दिव्यकीर्ति।।❤❤❤
एक जो मेरे बचपन के दिनों में, हर रात मुझे ओर मेरे भाई को मीठी प्यार दोस्तीयों कि कहानियों को सुना कर नींद में सुलादेते थे
आज मेरा भाई इस दुनिया में नहीं है
पर जब भी निलेश जी कि आवाज सुनता हो, मुझे अपने भाई के साथ बिताई गई बचपन कि चैन बरी जिंदगी कि याद आ जाती है
दिव्य कृति सर तो एक जिंदगी कि नींव कि तरह हैं उनके लिए तो क्या ही कह सकते हैं निःशब्द
सादर आभार दोनों गुरुओ का🙏
निलेश मिश्रा सर मैं आपकी कहानियों को 2011-12 से सुन रहा हूं,आज आपने विकास दिव्यकृति सर का ऐतिहासिक इंटरव्यू लेकर हमारे जैसे करोड़ों विद्यार्थियों के लिए बहुत बेहतरीन कार्य किया, आपको और विकास दिव्यकृति सर दोनों को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं
नीलेश जी ये एक interview नही था। बहुत कमाल की बातचीत थी। सर बहुत सादगी से सहज हो कर पैर ऊपर करके बैठे। आप ने थोड़ा अपने पिता जी के बारे में बताया। दिन बन गया। बहुत बहुत आभार और शुभकामना। 🎉 जगह का चुनाव भी बहुत उम्दा।
Aaj kl ye 15 sec k time me bhi ye 3 hour+ ki baat chit bhi bahut chhoti lgi....
sukoon mila...sikhne ko mila...or sbse jaruri man shant raha....no skip....no scrolling while watching this video.....sach me bahut sukoon bhara Raha😌... thankyou so muchh sir ❤
पूरे तीन दिन में मैने ये खत्म किया है काफी कुछ सीखने को मिला।
मेरा देश बदल रहा है अब सिर्फ हीरो का इंटरव्यू नही बल्कि टीचर का भी इंटरव्यू हो रहा शुक्रिया
# the Vikash sir ❤
UA-cam par abhi itna content hai lekin in 2 ki itni lambi video bina kisi faltu abusing words k bina 3 ghante ... sabhya or samajik level par itna dhyan , sach me 👏
दो अनमोल हीरे एक साथ ❤❤❤
दिल से धन्यवाद मिश्रा जी
I am almost 35 , and I relate so much with them, the social issues they discussed.
नीलेश जी आपने यूट्यूब पर एक बेहद ही ठहराव पूर्ण दुनिया बना रखी है. मैं आपको कई वर्षो से देखते आ रहा हूं ❤❤❤
This is what happens when two true spirits let their inner selves on a free hand. Neelesh ji is a good listener and a inspiration to activate the person on his front on the other hand Vikas Sir a perfect intellectual human being.
Ye viral honi chahiye. .....at any cost❤️❤️
मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस businessman को itna glorify क्यों कर रहे हैं .... शिक्षक के नाम पर ये लोग बच्चो को लूट रहे हैं... Fees me तो एक रुपया भी kam nahi karte..... अपने 10 साल पुराने लेक्चर भी 50000 rupee me bechte है.... Ye Koi महान आदमी nahi hai..... इससे बेहतर khan sir ko लाओ जो गरीब बच्चो की मदद करते हैं...
@@00kamroop Beta saal me drishti vale har year 4-5 barr online course me 50-70% off karte hai
Ho kar rahega
Lootere…hai….sir……
.😂😂
Poocho kyu….
@@00kamroop अरे भाई खां मे और इनमे क्लास का फर्क है
पहली बार 4 घंटे की वीडियो को बिना स्पीड बढ़ाए, बिना स्किप किए चेहरे पर मुस्कराहट के साथ एक बार में देखा ,सुना और महसूस किया ।
दिव्यकीर्ति सर और नीलेश सर आपका धन्यवाद🙏🙏
ये सब कुछ सुनना एक अलग ही आनंद है| अंतिम सत्य का तो पता नहीं, परंतु उसका रास्ता साफ दिख रहा है अब | बहुत बहुत धन्यवाद सब कुछ शिथिल सा दिखाने के लिए ।
Watched it over few days, didn’t want it to finish. What a brilliant person Vikas sir is. Love from UK.
Bahut bahut dhanyawad is behtareen slow interview ke liye. Vikas sir ko sunne bhar se hi aisa lagta hai ki life ke subject mai 2 ya 3 kitaaben toh ache se dimaag mai baith gayi hai bas ab unpe amal karna hai🙏
Vikas sir Aaj ki date mai unke bhi Sir hai jo student 'padai' ko bye bye karne ke liye sabse jyada aatur raha karte the ☺️😁
Again big thanks for this enlightening interview & stay blessed 😇
P.S - mere parents bhi teachers rahe hai toh mera teachers ke liye respect bahut deep hai 🙏
पूरा इंटरव्यू बड़े मनोयोग से देखा सुना ।प्रथम तो सम्पूर्ण टीम को साधुवाद।
नीलेश जी आपके अन्य इंटरव्यू भी देखे है परंतु दिव्य कीर्ति जी का इंटरव्यू देख कर मन एक बड़े सुकून का अनुभव कर रहा है ।मैं स्वयं भी एक शिक्षिका हूँ अभी सेवानिवृत्त रह कर भी निरन्तर आज की शिक्षा प्रणाली पर चिंतन करती हूँ और शिक्षा से सम्बंधित व्यकितयों को कुछ सुझाव भी देती रहती हूँ ।
आपने इस इंटरव्यू में कीर्ति जी के माध्यम से जीवन के सभी पहलुओं को छुआ है ।
कीर्ति जी ने शिक्षा और समाज से सम्बंधित जिन जिन आशंकाओं का ज़िक्र किया है निश्चय ही विचारणीय है।
समय वाकई अद्भुत गति से अपनी चाल चल रहा है और अभी न जाने कितने अचंभे ओर दिखने वाले हैं ।
कीर्ति जी ने शिक्षक चयन प्रक्रिया के बारे में जो विचार व्यक्त किये है यदि उन पर गम्भीरता से अमल किया जाए तो उनके अनुसार 1लाख के करीब शिक्षक तहलका मचा देंगे।
मैं नवोदय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका थी और वाकई में इसी एक प्रश्न के आधार पर टीम ने मुझे चुना की जो मेरे पास है उसे मैं ट्रांसफर कर सकती हूँ ।पता नहीं उस समय मैनें यही उत्तर दिया था कि जी ,मैं पूर्ण विश्वास से यह कह सकती हूँ और ऐसी क्षमता मुझमें है ऐसा अनुभव करती हूँ ।
शिक्षण के मध्य कहानी सुनाना मेरा प्रिय माध्यम रहा और आज भी मेरे सभी छात्र 35 साल के बाद भी मुझसे मिलने आते है।
कीर्ति जी के अनुसार यदि शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाये जा सकें तो वास्तव में वातावण में आमूलचूल परिवर्तन आ सकता है ।
हमें निराश नहीं होना है अब डंका बज चुका है।
पुनः साधुवाद👍👍👍👌👌👌💐💐💐💐💐💐
This is the first time I'm watching any video from your channel just because I don't miss any video or interview of vikas sir after watching intro of 4-5 mins when neelesh sir started speaking.... Mujhe bachpan me radio pe suni unki stories yaad aa gyi... Mera pura bachpan meri aankhon ke samne aa gya.... ❤ count me in your subscriber list sir❤❤❤❤
निलेश जी,ये सूनने देखने में जो समय बीत गया, वो अत्यद्भुत और रोमांचकारी था।
मैं खुद एक शिक्षक हुं।
आपने मीठे सागर से मिलवा दिया।
लेहर बनके पढ़ने और पढा़ने की चाहत बरक़रार करने के लिए अनेकानेक आभार, नमस्कार और भविष्य की सभी योजनाओं के लिए शुभकामनाएँ 🙏🌷।
Hello Nilesh Sir
Mai aapko bhut dino se sunti hu
Jb mai class 7th 8 th me thi tbse and abhi mai graduation second year me hu
Mujhe abhi bhi aapki kahaniya unti hi intresting lgti hai jitni ki bachpan me
And Aaj to mai bhut jyada khush hu kyuki Aaj mai apne fevruite Sir ko sun rhi hu vo bhi aapke sath
Really today I am very happy 😊
Thanks a lot Nilesh Sir for this ❤
Same here dear
वाह,बहुत अच्छा लगा।विकास सर को मात्र देखने और सुनने से मुझे बहुत सुकून मिलता है और मैं अपने आप में बहुत मोटिवेट महसूस करता हूं। जहां आजकल लोग reels देखने के आदि हो गए जै वहीं विकास सर की 4 घंटे भी बहुत कम पर जाति है ,और सुनने को मन करता है ।❤निलेश मिश्रा जी को बहुत बहुत धन्यवाद इस वीडियो के लिए 🎉
Next Guest should be "Saurabh Dwivedi" founder of "The Lallantop"
Yes
Yes
Yes
Yes
Yes
Neelesh Sir I want to thank you from the depths of my heart. I have learnt a lot from your slow interview series and got phenomenal changes in my life. So I want to thank "NEELESH SIR AND THE TEAM BEHIND THIS". Please keep the series continue you are doing very good thing...........
आप का तहे दिल से धन्यवाद,आप की भाषा में जो सहजता है ओ अतुलनीय है
One of the best interview.
विकास दिव्यक्रिती सर सभी शिक्षको के लिए एक प्रेरणा है।
इस interview मे सब कुछ था जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते है।
Also finally not selected in state civil services exam, despite toper in written. Today I am Professor in University, enjoying.
❤
1:16:00 what a question!!!! Hats off Neelesh sir
Million dollar question. Decency is not being incentivized 💔
One of the favourite person of my life......Maine Aaj start se end tk dekha kafi motivate hua .....mai v pcs ki tyari kr rAha hu ur usi wajah se sir ko janta hu bs kvi Mai v aisy hi sir k saath baith k baat kr saku bs yahi Tamanna hai ..❤
Bhaisahab 4 ghante bhi kam hai is insaan ko to main pure din sun skta h. Nicest person, sweetest man,a great human being always an inspiration for me.........lots of love to Vikas sir ❣️❣️❣️❣️
मेरे दोनो पसंदीदा लोग एक वीडियो में एक साथ , thank you neelesh sir is interview ke liye 🎉🎉🎉
sahi baat
upsc का रिजल्ट आया, वीडियो देखने के बाद अब मैं फाइनल लिस्ट में नाम न होने से दुखी नहीं हूं....... I'm very very happy 😊😊😊😊
✌️
Bhai Lakshye song or sunlo fir lg jaavoge pdhne sach m bhai study ke mamle m beshram bnana pdta hai giro phir utho
Tera laar kvhi Zindngi me vhi nhi upsc nikalne wala.. sala failure
upsc is a difficult race to win. as he said 99 will fail. but failure is not falure , as it gives good learning.
Ravi bhaia can you make me as a junior friend because I am also upsc aspirant I will attemt in 2025
मैंने आज इस चैनल को सुबह चेक किया
आखिर दो अच्छे इंसान को सुनने का सुख प्राप्त हो रहा ☺️☺️
धन्यवाद नीलेश जी 🙏🫡
han jeee
Wahh...jo Location he sukun se bhara hua......or jo Batchit rahi bahuat hi Sundar.....itna lamba video dekh ke bahut hi sukun mila....sabka Thank you
देखने में इतना तल्लीन हो गया की 4 घंटे कब बीत गए पता ही नही चला
दिल❤❤से आभार
एक बार में पूरा देख लिया बिना किसी ब्रेक के , ये आपका और विकास सर का कमाल है । आपको मैं उस समय सुनता था जब प्रयागराज कभी इलाहाबाद हुआ करता था , वहां पर एफएम ( FM) पे यादो का इडियटबॉक्स । 2013 की बात कर रहा हूं । जय हो 🙏 हर हर महादेव ❤❤
आपको प्यार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से। 🙏
Mai ek prayog kr rha hu isiliye apse ek question puch rha hu
Apke bache agar intercaste marriage krne ke liye apse request krenge
Kya aap unhe krne denge?
मैं सच कहूंगा आज से पहले मैं नीलेश मिश्रा जी आपको नहीं सुना था हालांकि मैं विकास सर को बहुत समय से सुनता आ रहा हूं पर आज आपकी बातें सुनकर मैं प्रभावित हुआ आपसे और आपके बारे में थोड़ी रिसर्च की और मैं अब यह सोच रहा हूं कि आपकी तरह और कितने अच्छे इनफ्लुएंसर्स होंगे जिन्हें मैं इस सोशल मीडिया की चकाचौंध के चक्कर में नहीं सुना है
Inki kahaniyan to main Kai saalo se sunta aa rha hu..
वास्तव में इंटरव्यू के बाद यह समझ आता है हर पीढ़ी में आज के समय में जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है बल्कि स्लो भी जरूरी है और ये स्लो इंटरव्यू आने वाले समय में एक नया पथ प्रदर्शित करेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद
सब लोग हीरो और हीरोइन के फैन है लेकिन आज देखता हूं कौन विकास सर और खान सर का फैन हैं ❤❤❤❤❤😊😊😊😊😊😊
Heroes and heroines nhi Bhai, Actors and Actresses. They are not heroes. Heroes are the social workers, reformers and so on who work for humanities.
बहुत बहुत आभार neelesh Mishra ji आपकी वजह से विकास sir ko फिर से सुनने का मौका मिला 😊
sahi baat hai
Modern day Socrates and Plato in conversation. The depth of life, science and philosophy in it is mesmerizing and simplicity and clarity in tone is just awe ! You can feel from Neelesh's Sir eyes and smile how peaceful it is when inner dilemma of every simple person on importance of decency, values and humility is answered by Vikas Sir. If in Greece Socrates was the wisest man , needless to say who is wisest man of our times.. Thank you Vikas and Neelesh Sir for making and sharing this. It is good to be good !
स्लो इंटरव्यू का बहुत धन्यवाद की उन्होंने विकास सर को बुलाया और एक लंबा सेशन रखा ये ना की बड़े और परिपक्व लोग को मदद करे रही है बल्कि हम जैसे ग्रेजुएशन वाले बचो को भी बहुत मदद पहुंचा रही है जो एक विनम्र इंसान बने की आस मे ये वीडियो देखते है और चाहते है की इस एक सहज युवक की तरह बढ़े।। धन्यवाद
Every person should watch this..
The inner consciousness is at the core of this interview..
विकास सर का अभी तक का सबसे अच्छा इंटरव्यू जिसमे ज्यादा चीजे सीखने और जानने को मिली। Thank you Nilesh Sir and Vikas Sir❤
A patient man meets a super patient persona. It's always soothing to listen to both of you. Keep going and enlightening mankind.
👍👍👌👌
इतनी सहजता से हर को बताना ये Vikash Divyakirti सर की सबसे अच्छे गुणों में से एक है।
इतनी लंबी वीडियो मैं पहली बार पूरा देखा हूं।
और वीडियो का अंत होने के बाद भी लग रहा था की काश ये खत्म न हो।
बस ऐसे ही अच्छी - अच्छी विडियोज लाते रहिए ।
धन्यवाद🙏🏻
Sir bada intazar tha❤❤❤❤ love u neelesh sir and vikas sir
Ye hui na baat..Neelesh sir aur Vikas sir...dono mere favourite...ek baar aap Saurabh Dwivedi ko interview dedijiye aur ek baar aap unka slow interview le lijiye
Neelesh sir like to kar Diya ab ichha poori kardo...bahut saalo se wait kar rahe hai
विकाश सर को देखना और सुनना हमारे सबसे प्रिय आदतों में से एक है...❤ मेरे आदर्श है विकाश सर
Sir main upsc aspirants sabse pehle main Neelesh sir ko thankyou bolna chahti hu ki aapne vikas sir ka interview liya aapke question puchne ka bhuth hi acha tarika hai .or vikas sir ki tarif Karo jitni Kum hai unhone har answers itne ache se diye ki unki har ekh bhath Hume sikhne ko mili chaiye woh realign ki ,ya God ki bhakti ,ya magic ke baare mh ,ya koi movie ho,ya social ,books, authors baare mh inh sabse kuch na kuch naya sikhne ko bhi or jaane ko bhi moka mila hai such mh jish tarah se unhone ish vedio mh btaya hai ki bharat aageh kaisa hoga yaha ke log kaise hoge or aageh generation ko kiska samne kaise karna hai btaya hai uske liye bhi vikas sir ko thankyou.vikas sir ke har vedio mh Naya jaane ko miltah hai hume sir ka toh bhuth saara thankyou ki aap jaise teacher Hume apni life main mile hai bhuth qismat wale hai hum saare students education ke maamle mh jaha aap jaise teacher ka shath hi Hume har tarah ka rasta dikhane ke liye ..sir ka ekh bhi vedio kabi miss nhi kiya humne dekhne main
It was h wish to watch vikas ji in slow interview. What a man he is ! Sunke bhot se sawalon or uljhano k jawab mil jate h. Big thanks to Neelesh ji who created such a beautiful creation like slow interview. I have seen almost episodes and feel very good after watching. ❤
Most awaited interview....thank you neelesh misra sir ji... Two most fascinating personality together.... I love all ur interviews the way they genuinely speak about themselves and u actually listen the person infront of u.... This is rare today ....
Wow... Nilesh sir you have touched all sort of challenges of modern era, it was worth of time. I am very grateful to you.
Gajab ka vedio h
Sir...
Pura video dekha
Or LG rha h ki vedio ka time bahut Kam h
Sun kr bahut mja aaya.....
Thank lot sir.......
आप आचार्य प्रशांत जी का भी Interview लिजिए। जो पूरे देश में वेदान्त दर्शन को फैला रहे हैं। युवाओं को मार्गदर्शन कर रहे हैं।
Vo chhapri hai 😂
उन्हें अभी अपने "क्रोध" पर काम करने की ज़रूरत है, time lagega is interview tak o
Ji jrur please Aacharya prashaant ka interview lijiye
Agreee sir..❤❤❤❤❤
Ye ek aisi jagah hai jahan aap apni aatma se khul ke samne aate hain... aur sukoon bhi
दोनों प्रभावी और महान व्यक्तित्वों की इतना अधिक समय दान जिंदगी के कई हिस्सों में परिमार्जन के लिए हितकर उनकी व्यक्तिगत जिंदगी को और अधिक जानने का अवसर मिला, महान व्यक्तित्वों को नमन🙏
When you listen Vikas Divyakirti and Nilesh Mishra.... you don't need to do meditation separately ❤
बड़े सहज और पूरे मनोयोग के साथ बातचीत सुनी। सच में आनंद आ गया।
निलेश जी और विकास सर समाज की वर्तमान व भविष्य की समस्याओं से बड़ी गहराई से वाकिफ है।
अंततः देखना यह है कि ३० लाख दर्शकों में से कितने इस बातचीत के सार को अपने जीवन में आत्मसात कर पाते हैं। बाकी मनोरंजन प्रेमियों का अर्थव्यवस्था में तो योगदान है ही।
ख़ूबसूरत अहसास ... Thanks for providing such great content🙏🏻
Both are hidden champions .. lots of love ❤sandeep verma , Delhi
कुछ लोगों की आवाज़ ही सुकून से भर देती है।
विकास दिव्यकीर्ति सर का इंटरव्यू चलने ही दो। देखकर ऐसा फील हुआ की हम सर की बात को सुन नही रहे बल्कि जी रहे है। ❤❤
बहुत एकाग्रता के साथ देखा। बहुत आनंद आया। पता ही नहीं चला की कब 3 घंटे निकल गए।
बहुत सुंदर
धन्यवाद नीलम मिश्रा सर ओर उनकी टीम को।
❤❤❤❤
दायित्व का हो बोझ या,
हो सफलता का क़हर,
हर्फ़ के जादू से भी,
मुस्कुराना सीख सकता है
यूं तो जिंदा बहुत हैं लेकिन,
जीना कोई आपसे सीख सकता है।
आज के दिन की शुरुवात आपको सुनकर हुई इस चार घंटे के दरमियान एक सेकेंड के लिए भी ऐसा नहीं लगा की मैं अपना समय खराब कर रहा हूं।
आत्मीयता के साथ आदरणीय सर को नमन है ❣️❣️❣️🙏🙏
निलेश जी मैं कहना चाहूंगा आज के इस सोशल मीडिया के दौर में जहां लोग कुछ भी सेंसेशनल कंटेंट बनाके महज व्यूज पाना चाहते हैं वहां आप बिना किसी मिलावट के ऐसा कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं जो इस देश को एक बेहतर देश और हम भारतीयों को एक बेहतर नागरिक होने के लिए प्रेरित करता है।
हालांकि मैं ये महसूस करता हूं की एक सभ्यता के तौर पर विकास दिव्यकीर्ति जी ने भारत और विश्व को उसके योगदान का उतनी गहराई से अध्यन नही किया है जितना किया जाना चाहिए पर वह एक विजनरी हैं और उनके विचार रोमांचित करते हैं।
आपकी जुगलबंदी भारतीयों के उस छोटे तबके को प्रेरित करेगी जो भविष्य के भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका तय करेंगे।
साधुवाद 🙏
I never get bored of listening to Vikas Sir❤
वाह! ऐसी सरल बात चित जो जीवन जीने की शैली सिखाती है। विकास सर, आपने हमेशा बहुत कुछ सिखाया है जब जब आपको सुना है..
यार दिव्यकीर्ति सर की वीडियो कही भी हो देखने का मन ही करता है ❤
what an honour....what an honour to know the contribution of your father, his sacrifices. Huge respect.....and i absolutely adore the way you two are contributing and working hard to shape the future of our great nation........
ज्ञान के अथाह सागर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर के चरणों को प्रणाम 😊🙏
Thank you sir I am fan of you
But I am huge fan of vikas sir 😊🙏
" ये अलग बात है कि तरकीब को तिलस्म मान लेती है ये दुनिया,
दरअसल आप जो कर रहे हो वो जादू नहीं तो फिर क्या है? "
Can't tell how long waited for this interview... but the wait was worth it. Thanks Neelesh Sir. 🙏
Vikas sir ko PM banne k lie sochna chahiye.. ❤ he is the only face jise personally mai inhe as a PM Dekh sakti hu✌️☺️
सरजी आपकी तारीफ़ में निःशब्द हु , ....आप दोनों legends का आभार , धन्यवाद 📖✍️✍️❤️🩹❤️🩹🙏🙏
Vikas sir is closest to what we call a perfect human these days. I'm always in awe with the way he speaks, his views, his perspectives, his ideology... he's really the perfect person to be called a guru
One of the Best Interview Neelesh and vikas sir ❤
Maja aa gya 😊❤