Background of Emergency (Constitutional History of 1971-1975) I

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 21 лис 2024

КОМЕНТАРІ • 23 тис.

  • @iasdevyadav6928
    @iasdevyadav6928 4 роки тому +71

    सर हिंदी माध्यम का विद्यार्थी भी हर चीज को बहुत गहराई से समझना चाहता है पर जब कोई गहराई से समझाने वाला अध्यापक नहीं मिल पाता तो दिल ओर मन मार कर रह जाता है ।
    सर मेरा हमेशा से सपना रहा है कि कोई ऐसे टीचर मिले जो हर बात को बिल्कुल गहराई से समझ सके ओर आपने उसी कमी को पूरा किया है सर ।
    आप सिर्फ टीचर नहीं आप एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में हमारे लिए भगवान है सिर ।
    We Love You Sir 😍😍

  • @gamechangerchoudhary1603
    @gamechangerchoudhary1603 4 роки тому +131

    सर पता ही नहीं चला कब क्लास पुरी हो गई बहुत अच्छा लगा है लगातार लेकर आए ऐसी क्लास। मैं लगभग दो बार देख चुका हूं इस क्लास को बहुत ज्ञान भरा हुआ इस क्लास में शायद2-3 बार देखने पर पुरा रश ले पाए।। धन्यवाद।।

  • @AmitKumar-fp2iu
    @AmitKumar-fp2iu 3 роки тому +67

    लंबा नहीं है सर बहुत छोटा है अभी तो और सुनने का मन था। ऐसी पढ़ाई पढ़ने का आनंद ही कुछ और है। सही कहा आपने डूब कर पढ़ने का अलग ही मज़ा है।

  • @Komal.8115
    @Komal.8115 4 місяці тому +5

    सर इस क्लास को मै तीसरी बार देख रहा हु और इसको सझने की कोशिस कर रहा हु, बहुत ही अच्छे तरह से आप समझाते है। सर मेरा इच्छा है कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में आपको भारत सरकार की तरफ से भारत रत्न मिलना चाहिए ❤❤

  • @pktripathi2945
    @pktripathi2945 4 роки тому +75

    आदरणीय गुरुजी सादर प्रणाम
    ये वीडियो लेक्चर इतने रोचक है कि मै इसको एक बार में ही बिना पॉज किए देखता हूं और आपके के कारण ही लॉक डाउन में जो आंनद मिल रहा है इसकी कल्पना करना संभव ही नहीं था । अतः आप इस चिंता से विमुक्त रहें कि लेक्चर लंबा हो रहा है ।
    धन्यवाद्

  • @awanishkumarmishra5657
    @awanishkumarmishra5657 4 роки тому +47

    1947 से 1975 के तक तो हम आ गए आप के साथ ।अब ललक वर्तमान तक आने की है।
    जो घटनायें महत्वपूर्ण हो उनका वीडियो जरूरत बनायें
    और लंबे वीडियो की चिंता मत करो ।
    क्यो की हमे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है।
    धन्यवाद दृष्टि IAS टीम को।

  • @sanatanishauryamanya
    @sanatanishauryamanya 3 роки тому +46

    मै इंजीनियर हु और मूवी देखने का प्लान था, लेकिन ये विडियो देखा और सर कह सकता हु की इससे अच्छा यूज कभी कही नही हो सकता, बहुत अच्छी जानकारी मिली आसानी से।

  • @AyushRegar-qv9hy
    @AyushRegar-qv9hy 4 місяці тому +5

    इतनी लंबी क्लास में जो अत्यंत महत्वपूर्ण जो की प्रत्येक देशवासी को पता भी होनी चाहिए वो बातें और घटनाएं आपने बताई, इस संबंध में मै यह नहीं कह रहा हूं कि क्या गलत है और क्या सही लेकिन
    वास्तव में यह 3 घंटे कैसे निकले पता ही नहीं चला और यह मेरा मानना है कि विकसित भारत को एक नई दिशा देने में आप जैसे गुरुजनों और महान लोगों की बेहद जरूरत हैं,
    ऐसी ही उम्मीदों और भावनाओं के साथ मै
    आयुष सेर
    त्याग व बलिदान की भूमि चित्तौड़गढ़ से...!

  • @shriganesh5572
    @shriganesh5572 3 роки тому +371

    This is called "Professionalism"...Not a single advertise in 3 hours video.

  • @gopalsingh8938
    @gopalsingh8938 4 роки тому +52

    सर क्लास बिल्कुल भी लंबी नहीं लगी । आपके समझाने का तरीका इतना प्रभावित करता है कि लगता है जैसे अभी अभी बताना शुरू किया है।अगर संभव हो सके तो अगला वीडियो जल्द ही लाये। इस क्लास के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

    • @daiyasirpoliticalscience5713
      @daiyasirpoliticalscience5713 4 роки тому +1

      सर प्रणाम हकीकत में जबरदस्त पढ़ाते हो । आपका इतना अच्छा कंटेंट का आनलाइन विडियो डालने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

  • @ChandanPrasadEntertainment
    @ChandanPrasadEntertainment 4 роки тому +35

    जिनका भी सिविल सेवा के लिये समर्पण,
    उनको ही ये वीडियो अर्पण।
    इस मुद्दे पर थे भ्रम हज़ार,
    आपने स्पष्ट कर दिया विचार।
    Thank you sir.

  • @nixolempia7865
    @nixolempia7865 6 місяців тому +17

    ओशो के बाद आप दूसरे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बिना ऊब के सुनता हूं।
    धन्यवाद,प्रणाम

  • @मनीषकुमारआनंद

    करू बड़ाई ना मैं आपकी, सच्ची बात बताता हूं
    गुरु डॉ विकास दिव्यकीर्ति नाम के अनुरूप हे कर्म आपके
    आप छात्रों के बुद्धि का विकास कराते, दिव्य होती उनकी शिक्षा, मिलती कीर्ति उन्हें आपार है
    जो पढ़ता सुनता आपको वह धन्य हो जाता है

  • @pratapvishwakarma3065
    @pratapvishwakarma3065 4 роки тому +35

    नमस्कार सर्,
    में कोई भी पढ़ाई से नही जुड़ा हूँ।
    में आमआदमी की जिन्दगी गुजार रहा हूँ लेकिन फिरभी आपकी वीडियो देखता हूँ;समझता हूँ । जो बहुत ही रोचक लागिति हैं। एबम समझ में आती हैं । thankyou sir.आप ऐसे ही करते रहें ।

  • @niteeshpandey2292
    @niteeshpandey2292 4 роки тому +14

    सर मैं प्रयागराज बैच का विद्यार्थी हुँ आपको हमेशा देख और सुन के एक सुखद अनुभूति होती है
    सर आप विवेकानंद के दूसरे अवतार है,आप सर हम सबके प्रेरणा के स्रोत है ।सर समान नागरिक संहिता और शाहबानो केस पर एक क्लास लीजिये

  • @ADSeries2002
    @ADSeries2002 10 місяців тому +5

    सर मैं अपनी अभी तक की तजुर्बा के साथ कह सकता हूं कि मैंने अभी तक बहुत से शिक्षकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ा है लेकिन आपकी बात ही अलग है मतलब जब भी आपका वीडियो देखता हूं तो हर एक शब्द इतना अच्छा और गहराई में समझ आता हैं और आगे और जानने की इच्छा बनती है । और अधिक जानकारी के लिए आपका सब वीडियो देखता हूं। सर मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैं अभी UPSC का तैयारी कर रहा हूं अगले साल के लिए तो सर उसके लिए आपका वीडियो प्रेरणादायक है।
    इसलिए मैं तहे दिल से आपका और आपकी दृष्टि टीम को धन्यवाद करता हूं ।
    @DristiIASvideo

  • @iasabhishekyadav
    @iasabhishekyadav 4 роки тому +74

    हम विद्यार्थी कारण आपके प्रति कृतज्ञ है जो आपने हमारे लिए इतना समय दिया और हमारी आकांक्षाओं को पूरा किया
    दृष्टि आईएएस आप लोगों ने हमें जो भी प्रदान किया है वह अमूल्य है अद्वितीय है
    आप आप गुरुओं में इतना ज्ञान भरा हुआ है परंतु हम जो आपकी कोचिंग की राशि को देने में असमर्थ हैं
    विशेष रुप से आपका बहुत-बहुत आभार में व्यक्त करता हूं संविधान आप जैसा कोई पढ़ाई तो फिर क्या बात हो
    आपको संविधान की बहुत अच्छी समझ है ऐसा मैंने इन दो वीडियो में जाना है धन्यवाद

  • @rajkamal5342
    @rajkamal5342 3 роки тому +90

    मेरी आयु 72+ है। आपके इस सेशन को शुरू से आखिर तक सुना है क्योंकि जो कुछ आपने बताया, बहुत कुछ जानता था। पर संविधान के साथ हुए खिलवाड़ से बहुत कम परिचित था। आपके समझाने का ढ़ंग बेहतरीन है। बोरियत नहीं होती बल्कि जिज्ञासा बनी रहती है। वह समय दिमाग़ में आज भी ताज़ा है। मैं समझता हूँ कि उस समय विदेशी शक्तियाँ इन्दिरा गांधी पर बहुत नाराज़ थीं। कई कारण थे जो आपके व्याख्यान से भी समझ में आते हैं। पर सबसे बड़े तीन कारण रहे जो मैं समझता हूँ; 1971 की जंग, सिक्किम का विलय और पोखरण में लिटिल बुद्धा का हंसना। क्या मैं ठीक हूँ?

    • @incognito4466
      @incognito4466 3 роки тому +2

      Yes

    • @lalturaj2191
      @lalturaj2191 3 роки тому +2

      Dear Sir...the way u communicate ur knowingness...goes directaly into sub_concious mind...so I think u r the best teacher ever found on this planet...Aapki 2Branch Mai BIHAR me chahta hu...Patna & Muzaffarpur me... Teacher alag -alag subject ka yaha to available hai...sirf aspka Margdarshan chahiye

    • @kaniskrao7252
      @kaniskrao7252 3 роки тому +1

      Absolutely 👍👍👍

    • @ramj213
      @ramj213 3 роки тому

      Thanks sir

    • @saurabhmaurya1329
      @saurabhmaurya1329 Місяць тому

      yes

  • @abhaynarayantiwari3055
    @abhaynarayantiwari3055 4 роки тому +27

    नमस्कार सर
    वीडियो के लम्बी होने से कोई बात नहीं...
    एक फ़िल्म भी तो 3 hrs की होती है...
    एक दिन में देख लिया .. बहुत ही सहज तरीके से आपने बताया ...आप अब इसके आगे से बताये इंतेज़ार रहेगा सर... 👍👍 धन्यवाद सर

  • @ansarkhan8781
    @ansarkhan8781 4 місяці тому +6

    सर मैं एम.ए ( इतिहास) का छात्र हूं। मेरा लघु शोध का विषय **आपातकाल 1975** हैं। मैं आपकी वीडियो से मिली महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार व्यक्त करता हूं। बहुत बहुत शुक्रिया सर 👏

  • @abhishekthakur3836
    @abhishekthakur3836 4 роки тому +35

    सबने हैं मानी आप मै ज्ञान हैं अपार
    जैसे सरस्वती का हो सीधा आशीर्वाद
    ज्ञान को फेलाया जाए, अंधकार मिटाया जाए
    इतिहास के पन्ने की, धूल को हटाया जाए
    इस भारत को एक " दिव्य विकास " दिया जाए

  • @pradeepgarg9855
    @pradeepgarg9855 4 роки тому +18

    उत्कृष्ट प्रयास
    जब 14 अगस्त तक आ ही गए थे हमलोग
    तो झंडा फहरा ही लेना था ।
    बहुत ही रोचक मुद्दा था सर
    बहुत 2 धन्यवाद।

  • @akashgoel239
    @akashgoel239 4 роки тому +36

    आप एक कलाकार की तरह विषयों को इतनी गहराई से समझते है कि उसके बाद कुछ बाकी नहीं रह जाता।
    मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस तरह की विडियोज बनना जारी रखे। आप वीडियो की लम्बाई कि चिंता न करें क्योंकि आप जिस तरह से समझते है उससे समय कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता।
    धन्यवाद सर।
    वन्दे मातरम् 🇮🇳

  • @Dix687
    @Dix687 Рік тому +2

    विकास जी, मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं. कुछ दिनों पूर्व ही आपके videos पर मेरी नजर पडी. मुझे कोई परीक्षा नहीं देनी. लेकिन आपके video विस्तार से सुनता हूं. सभी सूचनाएं सत्य और बिना किसी पक्षपात के सुनने को मिलती हैं. सत्य और ज्ञानवर्धक. धन्यबाद. सादर.

  • @akhileshwarpratapsingh3198
    @akhileshwarpratapsingh3198 3 роки тому +39

    एक मिनट भी बोरियत महसूस नहीं हुआ, अमूमन संविधान का अध्ययन बहुत उबाऊ होता है, लेकिन आपने इस तरह से क्रमबद्ध किया कि संविधान, राजनीति, और इतिहास का समन्वय हो गया। और एक रोचक व्याख्यान सुनने को मिला कोटिश: धन्यवाद

  • @LuciferBigB
    @LuciferBigB 4 роки тому +13

    आप हॉलीवुड की मूवी 1मिनट फॉरवर्ड करके समझ सकते हैं पर सर के वीडियो को 10 सेकंड भी फॉरवर्ड किया तो समझ नहीं आएगा हर एक सेकंड में महत्वपूर्ण जानकारी होती है। वीडियो देखते समय टाइम का पता ही नहीं चलता। अद्भुत अकल्पनीय शानदार

  • @rkm17823
    @rkm17823 4 роки тому +26

    सर कोई लम्बी क्लास नही है आप इससे भी बड़ी क्लास ले सकते है बहुत मजा आता है आपसे पढ़ने मे | आप इसी तरह जटिल मुद्दे वीडियो बनाया करिये धन्यवाद

  • @meenasangal2809
    @meenasangal2809 3 місяці тому +1

    विकास जी
    आपको मेरा सादर नमन ।
    आपको जब से सुनना शुरू किया है, हर दिन सुनती हूँ । आपको सुनना ऐसी अनुभूति है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता । विषय पर आपकी पकड़, समझाने का तरीक़ा, आपकी भंगिमा, आपका लहज़ा लाजवाब है । यदि शिक्षकों का भी कोई नोबेल पुरस्कार होता तो आप ही उसके सच्चे हक़दार होंगे ।आप मेरे बच्चों के समवयस्क हैं किंतु ज्ञानी की उम्र मायने नहीं रखती । मैं हृदय से आपको प्रणाम करती हूँ ।
    यशस्वी तो आप हैं ही, ईश्वर आपको शतायु करें और आप यूँ ही ज्ञान का प्रचार, प्रसार करते रहें।

  • @sadashivgavhane2990
    @sadashivgavhane2990 4 роки тому +25

    हर दिन दृष्टि अकैडमी प्लेटफॉर्म को देखना पड रह है इसलिये....... की शायद सर की वीडियो आज आये.....
    Thank you so much sirjiiiiiii..... Lots of knowledge 💐💐💐

  • @vikasverma6187
    @vikasverma6187 4 роки тому +36

    श्रीमान
    लगातार 3 घंटे 17 मिनट देखने समझने के बाद भी मेरा पेट नहीं भरा।।।।।।।।
    ऐसे माहौल में पढ़ने के लिए मेरा मन पहले से ही उत्सुक रहता है।

  • @gauravsonkar8549
    @gauravsonkar8549 4 роки тому +33

    सर आपके अध्यापन शैली के बारे में कुछ कह नही पाता निःशब्द हु क्योकि जब भी कोई शब्द कहने जाऊ तो दूसरा शब्द उसको निक्षेपित पर देता है इसीलिए निःशब्द हु सर जितनी भी प्रसंशा की जाए कम है ।।।
    शाहबानो केस पर एक क्लास हो जाये सर🙏🙏🙏

  • @saritprajnasahu3194
    @saritprajnasahu3194 11 місяців тому +31

    It's a better script than a Bollywood movie!🙏

  • @gauravpandey7116
    @gauravpandey7116 4 роки тому +156

    जितना ज्ञान, आत्मविश्वास और संतुष्टि इस विषय पर 3 घण्टे में मिल गई उतना तो 3 महीने में 30 किताबें पढ़कर भी नहीं मिलती इसलिये यही शैली सर्वोत्तम हैं और आप इसी शैली पर कायम रहें यही सार्थक होगा।
    समय कितना भी हो जाये पता ही नहीं चलता जब एक बार आप पढाने लगते हैं।

  • @akankshapalawat4729
    @akankshapalawat4729 4 роки тому +43

    Sir na hi main ias aspirant hoon...na hi main hindi madhyam ki hoon ...but still I love to listen to you...aapke point of view se apne desh aur aur iske itihaas ko dekhne mein bada Anand aata hai....u n ur voice is divine...best wishes to u n ur team

  • @apoorvkarkare8259
    @apoorvkarkare8259 3 роки тому +10

    Maine poore jeevan me itihas or raajniti me itni dilchaspi nahi li, jitni is video ne mujhme jagai hai. Mai koi student nahi hu, but ek kahani ke taur par bhi ye sari baaten laajwab hain. I am sure your students would be very proud of you.

  • @arpitdwivedi7369
    @arpitdwivedi7369 10 місяців тому +3

    शब्दों में आप को धन्यवाद करना मुश्किल है सर पर दिल की गहराइयों से शुक्रिया इतने जटिल विषय को इतनी सरलता से समझाने के लिए

  • @dkdiwan_2704
    @dkdiwan_2704 4 роки тому +26

    भाषा और शैली में स्पष्टता लिए लगातार 3-4 घंटे एक ही ऊर्जा और उत्साह के साथ आपको पढ़ाते देख मैं स्तब्ध रह जाता हूँ I
    तथ्यों व घटनाओं का विस्तृत वर्णन तथा सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत करने की कला अद्भुत व अकल्पनीय है I
    सर जब आप पढ़ते है तो समय का ख्याल ही नहीं रहता, उम्मीद है आगे और भी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा I धन्यवाद् सर .....🙏🙏

  • @jitendrakumargaur2544
    @jitendrakumargaur2544 4 роки тому +216

    सर ऐसे ही लॉक डाउन सार्थक होता रहे तो मज़ा ही आ जाए और विकास सर आप पढ़ाते ही नहीं है बल्कि उस दौर में ले कर ही चले जाते है।।
    बहुत बहुत धन्यवाद सर❤️❤️

    • @sagirahmedquraishi4338
      @sagirahmedquraishi4338 3 роки тому +1

      7ķķķjhjn

    • @spsalfeerajamusicworld4064
      @spsalfeerajamusicworld4064 3 роки тому

      77iou7ooikoppppppppppppppplpppppplppplpppllpplppplppppoppppppppplppplppppppppppplppllpppppppppppppppppp ppppppppppppppplpppppppppplll please llllll are lll l iiiiiiiioo iokoiii are ooiioiio oij. Lo. Ljo

  • @ravi01438
    @ravi01438 4 роки тому +16

    अदभुत ! अविश्वनीय! अकल्पनीय!
    आप सर किसी भी तथ्य को इतनी बारीकी से बताते है कि जरा से भी बोरियत महसूस नहीं होता है। नहीं तो इतना लंबा फिल्म देखना भी उबा देता है।
    धन्यवाद !!!!!!!!!

  • @durgeshlodhi2471
    @durgeshlodhi2471 Місяць тому

    बहुत ही इंटरेस्टेड क्लास थी सर आप की | 3 घंटे 19 मिनट का टाइम पता ही नहीं चला कब निकल गया | हर समय जिज्ञासा बनी रहती है कि मैं इतिहास में घटी घटनाओं को जानू न मुझे आईएएस बनना हैं और ना ही मुझे इससे संबंधित कोई एग्जाम देना है, लेकिन मुझे जिज्ञासा है अपने देश के इतिहास को जानने की
    इसलिए मैं आपका वीडियो देखकर ही ज्ञान पीपाशा को बुझा पाता हूं

  • @devilalsihagaaisha9858
    @devilalsihagaaisha9858 4 роки тому +38

    इमरजेंसी वाला वीडियो यूट्यूब पर जैसे ही खत्म हुआ मेरी आंखों से आंसू निकल गए
    मैं खुद एक टीचर हूं और बहुत सारे टीचरों के समूह में रहता हूं
    लेकिन आप जैसे इतने शानदार teacher को ना तो मैंने मेरी लाइफ में देखा है और ना ही शायद मुझे कोई मौका मिले आगे
    बस मेरी तमन्ना है कि मैं एक बार आपसे मिलना चाहता हूं जब भी लाइफ में मौका मिलेगा तो मैं आपसे जरूर मिलूंगा

    • @DrishtiIASvideos
      @DrishtiIASvideos  4 роки тому +7

      स्वागत है आपका।

    • @theneutral7608
      @theneutral7608 4 роки тому +1

      @@DrishtiIASvideos प्रणाम सर ....कहने को भारत एक प्रगतिशील देश है लेकिन यहाँ गरीब ओर गरीब होता जा रहा हैं ऐसा भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट पूंजीपतियों के कारण है क्या अभी भारत फिर से सोने की चिड़िया बन पाएगी
      इसी प्रकार की कूछ वीडियो बनाइये
      1. भारतीय कर प्रणाली
      2.भूमि सुधार
      3.अब तक के हुए प्रमुख घोटाला मामले

  • @prakash_sirnarkatiaganj811
    @prakash_sirnarkatiaganj811 3 роки тому +155

    पूरे तीन घंटों में मैं इन्दिरा गांधी जी के पाँच वर्षों के शासनकाल का अनुभव किया । आपके पढ़ाने के दौरान ऐसा लगा कि मैं उन दिनों में जी रहा हूँ और व्यवस्था का एक अंग हूँ ।
    आपके याददाश्त की दाद देनी होगी सर जी।
    बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

    • @samshersingh7377
      @samshersingh7377 3 роки тому +1

      Ku Hhhh-nh-hhhhh-hhhh-h--h--h-hh--hh-hhhh-hhh--hh-h--hhhhhh-hhh-hh--hhh-h-hh-hhhh-hh-hhh-h---hhh---h-hhh-h-hhhhhhhhhhhhhhhhhh-hh-hh-hh-hhhhh-hhhhhh-hh-hhhhhhh-hhh-h--hhhhh-hh-hh-hh-hhh--hhhhhh-hh-hhh-hhh--hhh-hh-hhhh-h-h--hhhh-hh-hhhh-hh--h-h-h--nh hhhhh-h-hh-h-hhhhhhhh-h-hh-nh hh--h--hhhhh--h--h--h-h--h-hhhh-hhh--jhhhh-hhh-h-hhh--hj-hhhhhhh--hh-nh hhhhhh-h-h-nh hhhhhhhhhhh-hh-h--h-hhhh-nh h--hhh-h-hhhhhhhhhhhhh---h-hhhhhhhhhh--hh-hh--h

    • @swapnilzirmile6055
      @swapnilzirmile6055 3 роки тому

      @@samshersingh7377 m, m, m ,mmm m, ,m ,m m, m m m, ,m m, m ,m,m m, m, ,m m,,mm m, m, m, m, m ,m,m ,m ,m m, m,m m, ,m m, m m, m m, m ,m ,mm, m, m,m m, m, m m, ,m ,m ,m ,m ,m m, m, m m m, m ,m ,m m, m, m m,,?,m,m,m,m,m,m,m,?,?,m,?,m,m,m m,,m,m,m,m m,m,m,mm m,m,m,?,m,m,m,m,m,m,m,m m, m, m m, m,mm, mm m, ,m m ,mmm,m m? m ,m,m,m ,m ,m m, ,m,m m, ,m ,mm,,mmm m ,mmm m, ,mm, ,m ,m m ,m,m m, m, m ,m ,mmm ,m m ,mmm ,m m m, ,mmm, m,m ,m mm mm, m m, m, m m mm mm mm m , mm mm,mmm, ,m m, mm mm mm mm mm mm m mm, mm mm mm,mmm,mm ,m mm,,m mm,m m, m ,m ,m,m,mmm m m mm mm,,m,m mm mm mmm, mm m m, m,mm,m,m m, m,,m m,mm,,mmm,n,mm,mmm,,m m m mm mm mm mm mm m to sorry, m mm m, mm mm, m mm, mm,m ,mmmmm mm mm mm mm mm m, m m mmmmm mm ,? mm m to all mm mm mm mm m, ,m mm mm,,m mm mm mm mm mm mm mm m, , m,,m,mm,m mm mm mm mm mm ,m mm mm mm mm mm ,m mm mm mm m, ,m m mmm mm mmm mm, mm ,mm mm mm mm mm mm mm mm mm mm mm mm mm mm m m mm mm m mm , mm mm mm ,m mm mm mm mm ,m m ,m ,m mm mm ,m m, mm mm mm mm mm m,,m,m m, m, ,m mm mm ,m mm m, m, mm ,m mm ,m ,m m,m, ,m mm ?, ,m, mm mm mm m m,,mm, ,m ,,m m, m,,,m mm mm ,m m, m, ,m, m,,,, m, ,m , ,m ,m ,m , ka m, ,m m, m,, , , ,m,,m,,mm ,m , m,,m ,m ,m m m, m, m,,,m mm m,,,m ,m ,m , ,m ,m , ,m m, m, , ,m,m ,mm,m, m, ,mm,,,m?, ,m , ,m,mm, , m,m,, ,m , m,,,m, ,m , ,m , ,m , ,m ,m , m,m , ,m ,m, ,m ,m ,mm, m,m,,,,m,,m , m, ,m,m,m , m, m, ?, ,m, ,m ,m, ,m, n, m, m,,m ,m,mm, ,m m,,m m, ,m,m,m,,,, ,m ,, ,m ,m ,m ,m ,m ,m ,, ,m ,m ,mm,, ,m , m,,,, ,m, m ,?,? ,m , m, , ,m,m,,,m ,m ,m , m,,, ,m ,m , ,m ,m, m,, m,,,m , ,m,m ,m , ,m ,m, ,m,m ,m ,m m, ,m ,, ,m ,m ,m , m,m,, , the m,,m ,m, ,m ,m ,m ,m, m,,m m,m,,,m,m m,,m ,m,m, , , , m,, ,m, , m, ,m ,,m ,m ,m ,, m, m m, m,,, ,m, m, ,m m,, ,,,m, ,m ,m , ,m,m,m,,m, ,m ,, m, ,m,m ,m , m, m,,, m,, ,m, ,m , m, m, , m,,m ,,m ,m, , ,m , m,,m ,m ,, ,m,m ,m ,m ,m ,m m,,m ,m,m ,mm ,??,,?, ,,mm m, ,m m,m, m, ,m m,, m, ,m ,m , ,m ,m,,m m,m,,m ,m ,mm,,m ,, ,m m, ,m ,,m ,m ,m ,, ,m,m m,,,m, m, ,,m ,m,m,,,m ,,m m,,, ,mm,, ,m, ,m ,,m,m, , ,m, ,m, ,mm,, ,,mm, ,m ,m ,m ,m ,m,m,, ,m m, ,m ,, ?,,??,,,,,?,?, ,m ,, ,m ,m , m,, m,,m ,mm,m,, m,,,, ,m,m ,m ,m ,m, m,,m , m, ,m ,m, ,,m,,m,,m ,m , m,m, , , , ,m ,m , ,m ,m,,,, ,m , ,m,m,mm,,m ,m, ,m, , ,m,m,, , ,m,m,mm,,m,m, m,,m,m m,, ,m,m ,m,, ,m,mm, , ,m m m,,m,m, ,m ,m, ,m, , m,,,, m,m,m,,,m ,m ,m,,m,mm, m,, , ,m,m,, ,, m,m,,,m,mm, m, m,, ,m ,,mm, ,m ,m , ,m,,,m,,mm,m,,m ,m,m ,mm,,m ,m ,m,m ,m ,m,m,,mm,,,mm, ,m, ,m,mm,,m, m, ,m ,m,m m,mm,,m,m ,,m ,m ,m , ,m ,,m,,, m, ,m , m,,, ,m, , ,m,m,mm, ,m,m ,m ,m m,,,,, , ,m , ,m,,m,m?,, , ,m ,m ,m ,m,,,m, ,,m,,,m,m, ,m,,m ,mm,,m ,m,m,,mm,,m ,m,m,,, ,m,m,mm,,m ,m m,m,m , m,,m ,m,mm, ,m, ,m ,m ,m,,, ,m ,m,m,,, ,m,mm,m,,m,,m,,m ,m,,m,,, ,m ,m ,m,mm,, ,m m,, ,,m,mm,,,m,,m,m,,m,m m,,m,,m, ,m,m ,m,m m,, m, ,m,m ,m, mm, m m, ,m ,m ,,m ,m ,,mm,,m,mm,, m,,m , ,m,m m, ,,mmm, ,,mm,,m ,m ,m,mm,,,,mm, ,m,m ,m , ,m ,m ,, m, m,,mm,, ,m ,m , ,m ,m,m,,m,,mm,mm,m,,,,m,m,m,m,m ,m m,, ,m ,m,,m ,, , ,m,mm,, ,mm, ,,m,,,m, ,m,m,m,m,,m, ,m ,m,m,mm,,m ,m,m ,m,mm,,,mm,, ,m, ,,,mm,m, ,mm, ,m,, ,mm,,m ,,,m,m,m,mm,,m ,m, ,m,m, m,, ,m,mm, ,m , m,, m,m, ,m,,,m ,m ,m , m, m, ,mm,,m ,,mm,,mm,,m,m ,m,m,m,,mm,,m, m,,,m ,m,,mm,,,mm,mm,m ,m,mm,,,,m, ,m,mm,,,,m, m,,, m,,,m,,m,m,,, ,m,m m,,mm,m,,mm, ,m,mm,m,mm,, ,mm,,,mm, ,m , ,m,m,m,m,m,,m , ,m ,m, m,,m,mm,, ,m,m,,m,,m,,m,,m ,m,,m,m, ,m ,m,m,m,,mm, ,m,m m, m,,, ,m,m ,m ,,m,,m,mm,,,m,mm,,mm,,mm,,m,,,m,,m,, m,m,,m,,,m ,m,m,mm,,m ,m,m,m,m,mm,, ,,m,m,mm,,mm, ,m ,m ,m,m,m,,m,,,m,,m ,m,m,,mm,,mmm,,m, ,m , ,m , ,m m, m,m, m, ,,mm,,m,,m,m,m,,mm,,m,mm,,mm,,m,mm,m,, ,m m,,mm,,m,m,m,,m,m, m,,,mm, ,m,m,mm,,,m ,m,mm,,, , ,m , ,m,m,,,,m ,m,,m,mm,, ,m,m,mm,m,mm,,m, m,,mmm,,m,mm,m,mm,m,m,m,,m,,m ,m,m,m m, m,,m m, ,m ,,m, ,mm,,,,m,m,mm,,m, ,m,m,mmm,,m ,m,m ,m,m,, , ,m ,m m,,m,,m, ,,m,,mm,,m,,mm,,mm,,m,m,,m ,m ,mm,m,m,,,,m,mm,,m,,m,,mm,,mm,,mm,,m,m,m,m,mm,,m, ,,,m ,m,m,mm,,m ,m,m,m m,,m,m,mm,,m ,m ,m,m, ,m ,m ,, ,m,m,mm, ,m,mm,,m, ,m,m ,,m ,,m m,,mm,, ,, ,mm,,m,m,mmm,,m,m, ,,m,,m m, ,m,m m,, ,m, ,m,m,m,, ,m ? ,m,m,m, ,m ,m ,m, ?,,mm, ,m,m,mmm,,mm,,mm, m,, ,m m,m ,mm,,m,m,,m,m,m m,,,m, ,mm,,m,mm,,m , ,m,m, ,mm,,m m,,m,,mm,,m,m,,m ,m mm, ,m ,,m,m,,mm,,mm,, ,m,m,mm,,mmmm, ,mm,m,m,m,,m,m m,,,m,m,,,m,m ,m,m,mm,,mm,,m,m,,m,mm,,m , ,,m,m,m ,m,m,mm, m,,m m,,m,,m ,m,mm,,m,m,m,, ,m,m,,m,,,m,mm,,m,,m,mm,,mm, ,m,m,m,m,m,mm,,m,m,mm, ,,m,m m, m,,,,m ,m,,mm,, ,m,m,,m,m,,mm,,,m,mm,,m,m,,mm,,m,mm,,mm,,m,,m,mm,,mm,,m,,mm,,m,m,m,m,mm, m,mmm,, ,m,m,mm,,m m,,,mm,,m,m,mm,,mm,,m,mm, ,m,m,m,m,mm,,m m,,mm,, , ,m,,,m ,m,m,m, m,,,m,,mm,,m,m,m , ,m,mm,,m,,,m,,m,m,m,mmm,mm,,mm,, ,m,m,,,m,mm,,,mm,mm,m,,mm,,m,m,m,m,mm,m,,m,m,,,mm,,,m,m,m ,m,m,mm,, ,,m,m,m,m,mm,, ,mm,,,mm, m,,mm,,m,m,mm,,m,m,,,m,m,m,m,mm,,m m, m,m,m,,m ,m,m,mm,m,mm,,,mm,,mm,,mm,,mm,,, ,m, ,,m m,,m ,m,m, m,, ,,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,mm,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,mm

    • @swapnilzirmile6055
      @swapnilzirmile6055 3 роки тому

      @@samshersingh7377 ,,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m

    • @swapnilzirmile6055
      @swapnilzirmile6055 3 роки тому

      @@samshersingh7377 ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m ,m ,m,m,m,m ,m,m ,m ,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m ,m,m,m,m,m,m,m ,m,m,m

  • @examcarrier5581
    @examcarrier5581 4 роки тому +30

    आखिरी समय ऐसा लग रहा था।की
    काश थोड़ा और लम्बा होता video।
    और जानकारियां मिलती
    Thank you so much Sir
    Video short मत करिएगा अगला।
    Thank you

  • @SkAgarwal
    @SkAgarwal 7 місяців тому

    स्कूल कॉलेज में कभी भी इतिहास नही पढ़ा। आज तक मानता था कि इतिहास से ज्यादा बोर विषय कुछ नही। पर कितना गलत था मैं।।
    आज ५२ साल की उमर में पहली बार इतिहास समझ में आ रहा है। सच तो ये है कि पढ़ने का और जानने का दिल कर रहा है।।
    इस वीडियो की एक एक बात आंख खोलने वाली है। मेरा जन्म वर्ष १९७१ है । इमरजेंसी k वक्त मैं ६ साल का था। कितना कुछ नही पता था मुझे आज तक
    So grateful for your detailed explanation in such a simple manner. Your delivery and style makes everything not only easy to understand but also very interesting.
    So grateful Vikas Sir

  • @hemant_kashyap13
    @hemant_kashyap13 4 роки тому +20

    ♥️आपकी क्लास इस कोरोना क़ाल में लक्ष्मण की संजीवनी की तरह काम कर रही है ।।
    🎯 आपका ज्ञान और विश्लेषण बहुत ही उच्च है आपके मार्गदर्शन के लिए सहृदय धन्यवाद ।
    आप जितना लंबा वीडियो चाहे बना सकते है हम हमेशा पढ़ने के लिए तत्पर है ।।
    धन्यवाद 🙏🙏🙏

  • @avinashmishra940
    @avinashmishra940 4 роки тому +10

    सर, सिविल सेवा से मेरा दूर-दूर तक कोई सम्बंध नहीं है, फिर भी आपके सभी वीडियो मैं पुरे लगन से देखता हूँ। कारण - नए विषयो पर ज्ञान और आपकी अदभुत,
    रोचक व्याख्या की शैली। Thank u Sir.

  • @vasu1990
    @vasu1990 4 роки тому +36

    आप को देख कर शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है ...हमेशा स्वस्थ रहिये और मार्गदर्शन करते रहिए ।।

  • @DeepakKumar-zy8zn
    @DeepakKumar-zy8zn 11 місяців тому

    Sir, aapki is video se maine apne do exams me help li jo mil ka patthar sabit hue.. Maine 3 videos ke notes banaye.aur kamal ho gaya.sir,maine pahele bhi articles samajhne ka prays kiya tha ,kintu kahani me bandh ker aapki presentation mere dimag me bas gayi aur maine sawal hal ker diye.Alpana.

  • @sudheerkumarchaurasiya96
    @sudheerkumarchaurasiya96 4 роки тому +11

    प्रणाम सर! सर मैं आपका सभी वीडियो देखता हूँ, कोई टॉपिक चाहे जितना ही क्यों न उलझा हो किन्तु आप उसे इतनी सहजता से समझाते हैं कि शायद ही कोई और इस तरह समझा पाये। आपका कोई वीडियो चाहे कितना भी लम्बा क्यूँ न हो पर कभी बोर नहीं होते हैं। सर आपकी जितनी भी प्रशंसा की जाये उतना ही कम है। आपको बहुत बहुत धन्यवाद!!

  • @suryasingh-im8zh
    @suryasingh-im8zh 4 роки тому +57

    सर इस पर एक वेब सीरीज बन नी चाहिए
    बहुत अच्छा लगा आपका वीडियो
    You are best sir

  • @nagendrapratapsingh5862
    @nagendrapratapsingh5862 4 роки тому +25

    आदरणीय सर,
    प्रणाम
    ....लम्बा व्याख्यान समस्या तब नही बनती जब रोचक और क्रमवार ढंग से उसे प्रस्तुत किया जाय...ऐसी प्रस्तुति आपकी विशेषता है जिस मेरे जैसे सुधी पाठक अविराम ग्रहण करना ही चाहते हैं।आपको प्रणाम और धन्यवाद इस सार्थक प्रयास के लिए।

  • @subodhchamoli1988
    @subodhchamoli1988 3 місяці тому

    बहुत ही लाजवाब सर।
    मैं किसी exam की तैयारी तो नही करता लेकिन ज्ञान प्राप्ति के लिए आपको सुनता हूं। मेरे जैसे कई लोग हैं जो सिर्फ ज्ञान के लिए आपको सुनते हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस प्रकार के राजनीतिक एवम् ऐतिहासिक विषयों पर भी वीडियो बनाते रहें।

  • @ashwanikumarsingh1522
    @ashwanikumarsingh1522 4 роки тому +55

    I born in 1996 but its only Because of "YOU" . I lived the life of 70's seen whole emergency with my own eye.

    • @titaniumffclub9122
      @titaniumffclub9122 4 роки тому +2

      you have a great visualisation my friend. it is required to feel the same.

    • @Arku2106
      @Arku2106 4 роки тому

      ऐसे शिक्षक अगर मिलें तो युवा पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा उपहार होगा

  • @FUNतक
    @FUNतक 4 роки тому +44

    श्री विकास सर का सरनेम ही सिर्फ दिव्यकृति नहीं है उनके पास वास्तव में विद्यार्थियों को समझने ओर समझाने वाली दिव्यदृष्टि है..। धन्यवाद सर इस विषम परिस्थिति में भी आप लगातार विद्यर्थियों का हौसला बुलंद कर रहे हैं..।🙏🙏🙏

  • @manishkannaujiya8966
    @manishkannaujiya8966 4 роки тому +20

    विकास सर वह सद्गुरु हैं जो नि:स्वार्थ भाव से जीवन के गहनतम रहस्यों का ज्ञान देते है। यह वह सद्गुरु है जो हमारे भीतर अपर्याप्ता का बोध उत्पन्न कर हमारे अहंकार का नाश करते है और हमारे भीतर ज्ञान की प्यास उत्पन्न करते हैं। धन्यवाद 🙏🙏🙏

  • @SurajSonkar-bv9th
    @SurajSonkar-bv9th Місяць тому +58

    October 2024 me kaun kaun dekh raha hai 😊❤

    • @VijendraSingh-cy3lc
      @VijendraSingh-cy3lc Місяць тому +5

      👍👍👍

    • @monikarani9822
      @monikarani9822 19 днів тому +2

      November mein😊

    • @SurajSonkar-bv9th
      @SurajSonkar-bv9th 19 днів тому +1

      @@monikarani9822 good 👍👍👍👍

    • @hyadav2061
      @hyadav2061 13 днів тому

      ​@@VijendraSingh-cy3lcyou can send a private room for you too bye and bye hai hai ki acha laga nhi to bhejiye hai hai kya tu to gya hi hai unka no

    • @tingtingfly
      @tingtingfly 7 днів тому

      Tera papa

  • @rakeshkumarsharma1288
    @rakeshkumarsharma1288 2 роки тому +60

    Respected Sir…..I am a retired General Manager of Engineering background….trust me listening to your lectures on various topics is immensely enriching experience….specially in aspects where we know what people tell, but fortunately listening to your lecture on 2X speed gives me opportunity to know the facts…besides in an unbiased manner giving background of Constitution & laws related to things the way they are…..I am a big fan of you now & have even ventured topics on Ethics where concepts are important and difference between various words was not known to me in many cases……A BIG Thanks in enlightening people like me….regarding length of lectures….so far as you don’t deviate from basic topic it is not all a problem, besides you can always take breaks depending on your situation…..Keep it up Sir….May God Bless Teachers like You in Abundance……Warmest Regards

  • @Afjal_study
    @Afjal_study 2 роки тому +50

    अविश्वसनीय , अविस्मरणीय , अद्भुत , अद्वितीय ,
    एक सैनिक का सैल्यूट आपको !

  • @narayanchoudhary2000
    @narayanchoudhary2000 3 роки тому +31

    मुझे वीडियों देखने के समय लगा.....जैसे मैं वर्तमान में न होकर इंदिरा गांधी जी के दौर में हूँ और जब इस तरीके से पढ़ने को मिल जाए तो और क्या चाहिए। धन्यवाद विकास सर जी😊🙏❤

  • @abhinavpandey5226
    @abhinavpandey5226 8 місяців тому +3

    Aap jaisa teacher milna hamare liye saubhagya ki baat hai

  • @anujsrivastav4798
    @anujsrivastav4798 4 роки тому +21

    3 घंटे की पिक्चर से लाख गुना बेहतर आपका यह वक्तव्य था।
    धन्यवाद महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए।

  • @sardargurupritsingh2913
    @sardargurupritsingh2913 4 роки тому +50

    मर जाएंगे एक दिन लेकिन आपको भूल नहीं सकते । आप हमारे जीवन के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति में से सबसे उपर आते है ।

  • @mukeshkrmahto6387
    @mukeshkrmahto6387 4 роки тому +42

    आज तो मैं धन्य हो गया सर 🙏🙏🙏🙏
    मेरा राजनीतिक विज्ञान वैकल्पिक विषय है, बहुत मजा आया। मैं चाहता हूं कि आप इस यात्रा को 2020 तक के घटनाक्रमों तक लेकर आए और हमारे जीवन को सफल बनाएं। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा। 🙏🙏🙏🙏
    जीवन में सबसे बड़ा शिक्षक अभी तक मैंने देखा।तीन घंटे मुझे बहुत कम लगे पर समय की सीमाएं हैं। कुल मिलाकर शानदार रहा।

  • @ravishkumar950
    @ravishkumar950 Рік тому

    Jai Hind Sir, मैं एक फ़ौजी हूँ, मुझे नयी चीजें सीखने की एक भूख है इसलिए मैं आपकी लगभग सभी videos को देखते की कोशिश करता हूँ तथा मेने दूर-दराज इलाके में तैनात रहते हुए भी आपके लेक्चर से बहुत सीखा है , आपको दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद

  • @adityamathur3268
    @adityamathur3268 4 роки тому +60

    प्रणाम सर जी 🙏
    आपके साथ 3 घटे
    30 मिनट जेसे
    धन्यवाद

  • @technoeverything
    @technoeverything 2 роки тому +41

    आप जैसे गुरु की इस देश की सख्त जरुरत है सर. अद्भुत,अकल्पनीय, आज से पहले मैंने किसी विषय को इतने विस्तार से पढ़ाते किसी शिक्षक को नही देखा ❤❤❤❤❤ आप अपने नाम (दिव्यकीर्ति) को परिपूर्ण करते हैं। आप जैसे शिक्षक को सत् सत् नमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @rajasthaniculture5888
    @rajasthaniculture5888 4 роки тому +36

    मैंने शिक्षक तो बहुत देखे लेकिन दिव्यकीर्ति सर जैसा टीचर लाइफ में पहली बार देखा भगवान आपको दीर्घायु करें और यूं ही देश के बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें

  • @mithiandmedha..6655
    @mithiandmedha..6655 4 дні тому

    दुनियामे जैसे भी टॉपिक हो,कोई भी कठिन पढ़ाई हो,आपके मु से सुनो तो आसान लगती है,मै 43 yrs की एक औरत हु,किन्तु मैं सिर्फ इसी आशा से रहती हु कभ आपकी मु से कुछ भी सुनो। पता नहीं क्या जादू है,आप ईश्वर के दान हो sir जी, प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏

  • @nirajgupta8028
    @nirajgupta8028 4 роки тому +24

    Sir, इसमे कोई शक नही है कि अंत आते आते दिमाग का दही हो जाता है, लेकिन उसी दही में थोड़ी चीनी डालकर फेंटकर लस्सी बनाकर पीने का जो आंनद आता है, उसका मज़ा ही कुछ और है।
    यदि फिर भी किसी को दही खट्टी लगे तो फिर दूध में ही खराबी हो सकती है।
    बहुत बहुत धन्यवाद👍👍
    क्लास बिल्कुल भी लम्बी नही है, प्रतियोगी छात्र में सबसे बड़ी ताकत उसका धैर्य ही होता है।👍👍💐
    Sir, अगली क्लास CAA पर 👍

  • @siankurawasthi3458
    @siankurawasthi3458 4 роки тому +70

    सर् अभी तक आप जैसा अध्यापक नही देखा आप का पिछला वीडियो 3 बार देखा ....सर ऐसे ही lockdown में ऐसे ही कृपा बनाये रखे।

  • @siddharthapanpatil6631
    @siddharthapanpatil6631 4 роки тому +16

    विकास सर, आपका हर विषय को गहराई से और पाॅईंटवाईज पढाना उस विषय‌(टाॅपिक) को समझने मे आसान कराता है । हमे पढते समय कैसे विचार करना चाहिए इसका परिपाठ मिलता है ।
    सर, मै आपके व्हिडिओ का इंतजार करता हू । आपका सहर्ष धन्यवाद ।🙏

  • @SaritaYadav-ys8qd
    @SaritaYadav-ys8qd Місяць тому +1

    ❤❤❤❤❤❤ दिल खुश हो गया सर 🙏🙏🙏

  • @Trip.-0207
    @Trip.-0207 4 роки тому +75

    शानदार! मज़ा आ गया
    कोई ब्रेक कोई चाय भी नहीं.
    इंदिरा गांधी की मृत्यु के अनछुए पहलुओं को भी उजागर कीजिए सर।
    प्रणाम!🙏🙏

  • @LearnWithFocus
    @LearnWithFocus 4 роки тому +60

    कौन कहता हैं कि ईश्वर नही हैं
    उन लोंगो को हमारे गुरुवर का दर्शन लाभ नही मिला होगा

  • @praveensinghal2188
    @praveensinghal2188 3 роки тому +70

    सालों घटित घटनायें जैसे मेरे आंखों के सामने हो रही हो। बहुत खूब सर।

  • @shirishtiwari8919
    @shirishtiwari8919 4 місяці тому +1

    Kitne badhiya dhang se jankari di gayi hai. Knowledge, delivery, respect yeh saare aspects bahut badhiya dhang se reflect ho rahe is video mai. Bahut se teachers chilla kar ya dusro ka apman karke video banate hai, par yaha aisa kuch nahi hai. Bahut hi badhiya Divyakirti sir! ❤

  • @harshitsahu5358
    @harshitsahu5358 4 роки тому +26

    इस विडियो के लिए धन्यवाद❣️🙏🤗🤗,,
    वीडियो की लंबाई की फिक्र ना करें सर, हम 2-3 दिन तक वीडियो देख लेंगे , बस आप पूरे विस्तार से सभी बातें बताइए।।।

  • @human481
    @human481 4 роки тому +38

    ये बहुत बड़ी बात होती है कि अध्यापक आपको 1 सेकण्ड भी बोर न कर सके।
    Great Dr. Vikas sir

  • @akashdewangan6701
    @akashdewangan6701 4 роки тому +16

    अद्बुध पुनः एक बार ज्ञान के देवता डॉ विकास हाजिर है। लोकडॉउन के दिनों मे किसी मर्ज का इलाज है आपका ये व्याख्यान।
    जय हो गुरू जी

  • @pallaviyadav-lr8kz
    @pallaviyadav-lr8kz Місяць тому +2

    इंदिरा गांधी जी के लिए आज भी बहुत सम्मान है क्योंकि आज भी हमारी समाज की लड़कियों की आवाज को दबाया जाता है लेकिन वो शेरनी की तरह लड़ी और कभी भी किसी के सामने घुट ने नहीं टिके

  • @srinivaspadmashali1163
    @srinivaspadmashali1163 3 роки тому +13

    आज के टिकटोक वाले समय मे जहा 20 sec के वीडियो देख कर इंसान उफ जाता है । लेकिन आपके 3 घंटे के वीडियो को देख कर जैसे हमने इतिहास की यात्रा कर ली हो । आपके मुख से सारी घटना सुनते सुनते ऐसा लगता है कि सब कुछ आखो के सामने चल रहा है। सर आप थकते नही हो? क्या टॉनिक लेते हो?
    YOU ARE GREAT SIR .....
    YOU TUBE PAR AAJ TAK KA YE MERA PEHALA COMENT HE.

  • @RoadTripGuide
    @RoadTripGuide 3 роки тому +150

    I am Data Scientist in US but still watching all the videos of Sir . Really knowledgeable videos.

    • @anthonysonu
      @anthonysonu 3 роки тому +2

      Same here i have been living in USA 🇺🇸 holding citizenship yet I watched almost all vikas sir’s video . The way he explains the Indian history with depth and characters wise is feel like one watching a movie

  • @riteshkumar-lg2gn
    @riteshkumar-lg2gn 4 роки тому +36

    वीडियो लंबी होने से कोई दिक्कत नही है सर बस आप ऐसे ही जानकारी भरी वीडियो बनाते रहिये सर।

  • @prashantkumar7052
    @prashantkumar7052 Місяць тому +1

    Best teacher of india 🙏🙏🙏🙏🙏🙏bhut gahraiyon se bat krne wale mhan teacher

  • @saurabhshrivastava7102
    @saurabhshrivastava7102 3 роки тому +73

    आपको देख कर हिंदी मीडियम वालो का हौसला जरूर बढ़ता है सर ❤️🙏

    • @hanumanstudycenter3462
      @hanumanstudycenter3462 3 роки тому +1

      Tttttttttttttttttttt6ttttttttttttttttttttt666ttttttttttttttttttt6tt6ttttttttttttttttttttttttttttttt6t6ttttttttt6ttttttttttt6tttttttttttttttttttt6ttttttttttttttttttt6tttttttttttttttt66tttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttt6tttttttt6tttttttttttttttttttttttttttttttttt6ttttttttttttttttttttttttttttttþtttttt6tttttt6ttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttt6ttttttt6tttttttttttttttttttt6tttttttttttttt6ttttt66ttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttþttttttttttttttt6tttttttttttt6þttttttttttttttttttttttttttt

  • @Rrajiv4396
    @Rrajiv4396 4 роки тому +12

    आप तो सर इस तरीक़े से पढ़ाते हैं कि उठ के जाने तक का मन नहीं करता, सोचते है कि इसके आगे क्या हुआ आगे क्या हुआ।चरण स्पर्श सर🙏🙏

  • @subhashkumar-sx2tl
    @subhashkumar-sx2tl 4 роки тому +13

    दिव्य सर भले ही कितना भी लंबा समय लगे लगने दो। आप की भाषा बहुत सरल हैं।

  • @uniqueus934
    @uniqueus934 11 місяців тому

    बहुत ही अच्छा लगता है, गर्व और स्वाभिमान का विषय है कि हमारे भारत में आप जैसे सरल, सहज और परिपक्व अध्यापक हैं जो बड़ी ही तल्लीनता से एक विद्यार्थी की नज़र से प्रासंगिक और रुचिकर विषयों पर सार्थक चर्चा करते हैं! यह प्रयोग शैक्षिक क्रांति को गति देने में सक्षम है!चर्चा के विषय समावेशी और अध्यापन में सूक्ष्मता के साथ- साथ सजगता ही आपकी शैली है,वाकई हम लोग के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरक पहल है! सादर प्रणाम, आभार! 🙏

  • @artofashnika3119
    @artofashnika3119 4 роки тому +37

    सर क्लास की लंबाई ठीक है ।
    सर न्यायालय बनाम संघ/राज्य से संबंधित घटनाओं पर एक क्लास हो सके तो लेने की कृपा कीजिए।

  • @shubhanshurajiitm7335
    @shubhanshurajiitm7335 2 роки тому +32

    I started to watch this video from 12:01 A.M(Midnight) and finally I finished this video at 6:01 A .M (Morning). I watched this video on my campus IIT Madras. and I really learnt a lot, I know I have taken 6 hours to finish this video although the video length is 3:17 hours because many times I paused the video and try to know some deep knowledge about those persons who involved in this video such as shiekh mujeeb ur rahman , Zulfiqar Ali bhutoo, chiman hai patel e.t.c

  • @ankitapathak9772
    @ankitapathak9772 4 роки тому +15

    भारत में केवल आप ही बेस्ट टीचर हैं सर ।
    मेरे पास आपके लिए कोई भी शब्द नहीं हैं।

  • @shubhamshukla4840
    @shubhamshukla4840 Рік тому

    आपातकाल को महसूस कर लिया लगभग, सर ज्ञान-पान कराने के लिए आभार एवं आग्रह कि सत्र में जिन बिन्दुओं पर बाद में विस्तार से चर्चा के लिए आपने कहा है उन पर पूर्ण प्रकाश डाला जाए। पुनः बहुत अच्छा एवं ज्ञानवर्धक सत्र देने के लिए आभार।

  • @nandnisharma3885
    @nandnisharma3885 4 роки тому +18

    मुझे ऐसा लग रहा था की मैं उस समय वही रहकर सब देख रही हूं...... अद्भुत अविश्वनीय अकल्पनीय विकास दिव्यकीर्ति सर 🙏🙏🙏🙏 टीम दृष्टि एक आदित्य टीम है क्युकी उसका नेतृत्व विकास दिव्यकीर्ति सर जैसे विद्वान् करते है 😊😊😊😊😊😊

  • @abhishekkol7655
    @abhishekkol7655 4 роки тому +9

    दृष्टि IAS के द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। टीम दृष्टि ने हिंदी माध्यम के बच्चों की तैयारी में गुणवत्ता को बढ़ाया है।
    धन्यवाद विकास सर
    और टीम दृष्टि

  • @ashishmajithiya8215
    @ashishmajithiya8215 3 роки тому +17

    2nd last line of the lecture: मेरा अपना मानना है की पड़ही की प्रक्रिया इतनी रोचक होनी चाहिए की डूब के पढ़ा जाये, डूब के पढ़ाया जाये. Salute sir.

  • @rohanmittal8767
    @rohanmittal8767 Рік тому

    बहुत ही उम्दा और गहराई में समझाया आपने।
    बहुत समय से आपके लेक्चर देख रहा हूं बहुत अच्छा लगता है। भारत के इतिहास को जानने का मौका मिलता है आपके द्वारा।
    आपके लेक्चर बहुत लंबे समय के होते हैं लेकिन यह जरूरी भी है किसी भी मुद्दे को गहराई में समझने के लिए। इसलिए आप से निवेदन है कि आप जब भी किसी विषय पर वीडियो बनाएं अपनी समय सीमा के हिसाब से विस्तार में बनाएं।🙏

  • @amiteshraj7342
    @amiteshraj7342 2 роки тому +43

    Being a veterinary doctor but never tried for even single time upsc but I addicted to your lacture sir.
    Grand salutes 🙏🙏🙏

  • @SAMIRKPANDEY
    @SAMIRKPANDEY 4 роки тому +12

    आपका ज्ञान व पढ़ाने की शैली अदभूत हैं| मैं किसी भी परीक्षा की तैयारी नही कर रहा हूँ , पर हमेशा सीखने व देश से सम्बन्धी चीजों को बारीकी से समझने की कोशिश करता हूँ |

  • @shivanshudwivedi2655
    @shivanshudwivedi2655 4 роки тому +9

    Sir ,जिस घटना क्रम की शुरुआत आपने की है ,बस इसी को साथ लेकर आप आगे के विडियो बनाइयेगा ,और इसके बाद के क्या टॉपिक इससे रिलेटेड हो सकते है इसका ज्ञान आप के अलावा किसी को नही ,तो आशा है आपके द्वारा हम आज़ाद भारत का सजीव चित्रण महसूस कर सकेंगे ,जो इस देश के न सिर्फ civil परीक्षार्थी के लिए जरूरी है ,वल्कि हर किसी को इसका ज्ञान होना बेहद आवश्यक है कि हमारी पृष्टभूमि क्या है क्या थी और आगे किस दिशा में जा सकती है ।। प्रणाम sir ।।।