एक्ट्रेस से टेक स्टार्टअप फाउंडर बनी श्रद्धा मुसाले ने फ्यूचर तैयारी द्वारा पावर्ड ग्रेविटास

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 15 вер 2024
  • BREAKING KHABARE - एक्ट्रेस से टेक स्टार्टअप फाउंडर बनी श्रद्धा मुसाले ने फ्यूचर तैयारी द्वारा पावर्ड ग्रेविटास में महिला लीडरों को प्रोत्साहित किया
    ~ महत्वाकांक्षी महिला प्रोफेशनल, जो अपने करियर एवं व्यक्तिगत ब्रांडिंग को लेवल अप करने की इच्छुक है, उनके लिए सेलिब्रिटी विशेषज्ञों द्वारा एक पावर पैक्ड लाइव ट्रांसफॉर्मेशन इवेंट का आयोजन~
    31 अगस्त ,मुंबई, भारत- एक ऐसे समाज मे, जहां महिलाओं की आवाज प्राय: नहीं सुनी जाती और उनकी उपस्थिति को पूरी मानता नहीं मिलती, तब ऐसे मंचों की जरूरत है, जो महिला को उनके नेतृत्व और पर्सनल ब्रांडिंग , जो कभी भी ज्यादा नहीं रही है , को बढ़ाने के साधन से सुसज्ज कर सके. भारत के प्रमुख फिनिशिंग स्कूल, फ्यूचर तैयारी ने इस तनावपूर्ण जरूरत की पहचान करते हुए मुंबई में आज ग्रेविटास के सेमिनार की मेजबानी की.यह इस तरह का प्रथमं लाइव ट्रांसफॉर्मेशन इवेंट महिला लीडर्स को उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन को ऊपर उठने में उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक इमेज मैं बदलाव करने वाले अनुभव को डिलीवर करने के लिए उद्योग विशेषज्ञों के स्टार जड़ित पैनल को एक साथ लाया है.
    एक्ट्रेस से टेक उद्यमी बनी श्रद्धा मुसाले की अगुवाई मे ग्रेविटास इंटरनेशनल इमेज एवं ट्रांसफॉर्मेशन कोच,परमिता काटकर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, ओजस राजानी, एटिकेट और ग्रूमिंग कोच, गीतार्ष कौर, फैशन एवं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, मुन्ना ठाकुर और सेलिब्रिटी स्टाइलिश, मनोशी नाथ और ऋषि शर्मा सहित टॉप उद्योग प्रोफेशनल की अगुवाई में ट्रांसफॉर्मेटिव सेशन की श्रृंखला आयोजित हुई.
    पर्सनल स्टाइलिंग, एटिकेट, मेकअप, बॉडी लैंग्वेज और कैमरा की उपस्थिति पर इंटरएक्टिव वर्कशॉप की एक श्रृंखला आयोजित करने का उद्देश्य पार्टिसिपेंट को उनके फर्स्ट इंप्रेशन को रिफाइन करने और ं उनके पर्सनल ब्रांड और लीडरशिप प्रसेंस को बढ़ाने के लिए उन्हें एक्शनेबल व्यूहनीति से सुसज्ज करना है. इसके अतिरिक्त इवेंट बहुमूल्य नेटवर्किंग सुअवसर भी प्रदान करता है.
    इस इवेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा मुसाले ने कहा : " ग्रेविटास सिर्फ एक इवेंट नहीं है; बल्कि महिलाओं की आवाज सुनी जाने और उन्हें वह सम्मान दिलाने जो वह डिजर्व करती हैं, के लिए उन्हें सशक्त बनाने का एक आंदोलन है. आज के स्पर्धात्मक जगत में महिलाएं प्राय: स्वयं को अंडरवैल्यूड पाती है. फ्यूचर तैयारी द्वारा ग्रेविटास प्रोफेशनल कॉरपोरेट उपस्थिति का निर्माण करने के लिए महिलाओं को समय पर जरूरी कुशलता और जानकारी से सुसज्जित कर समय की जरूरत के रूप में सेवा प्रदान करता है. महिलाएं प्रोफेशनल जगत में किस तरह स्वयं को प्रस्तुत कर सकती हैं, उसे फिर से परिभाषित करने के लिए यह हमारी यात्रा की मात्रा शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि पार्टिसिपेंट नए प्राप्त विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे."
    अंशा सैयद (CID), जानवी छेड़ा (CID), सुहानी धानकी (पोरस), अश्लेषा सावंत (अनुपमा), मानिनी दे( कृष), परिणीता सेठ(वंशज), और वैष्णवी धनराज ( ना आना , बेगूसराय) जैसी विख्यात टेलीविजन हस्तियों की उपस्थिति से इवेंट की अपील में चार चांद लग गए , जिसने इस इवेंट को यादगार और प्रेरक बन दिया. फ्यूचर तैयारी द्वारा ग्रेविटास के प्रथम संस्करण की सफलता महिलाएं उचित टूल्स और मार्गदर्शन से क्या प्राप्त कर सकती हैं, उसका शक्तिशाली प्रदर्शन रहा.
    फ्यूचर तैयारी के बारे में : फ्यूचर तैयारी व्यक्ति के उल्लेखनीय ग्रोथ को उत्प्रेरित करने के प्रति समर्पित एक प्रीमियर फिनिशिंग स्कूल है. यह कम्युनिकेशन, विश्वास , पर्सनालिटी, ग्रूमिंग आदि बढ़ाकर जीवन के हर पहलू में श्रेष्ठ करने के लिए व्यक्ति को सशक्त बनाता है.

КОМЕНТАРІ •