गब्बर सिंह के अड्डे पर आपने पहले भी वीडियो बनाई थी लेकिन अब आपने गब्बर के अड्डे को पहाड़ियों के ऊपर से दिखाया ! बहुत अच्छा लगा ! लेकिन इक बात मुझे बहुत ही अजीब सी लगती है कि फिल्म की पूरी लोकेशन पर इन पहाड़ियों पर कोई पेड़ घासफूस या बनस्पति नहीं थी ! दूर दूर तक सिर्फ नंगे पहाड़ अब ऐसा क्या हो गया कि ये सारा ऐरिया जंगल बन गया ?????? आपने बिल्कुल सही कहा कि र्कनाटक सरकार के वनविभाग को चाहिए कि शोले फिल्म की सभी लोकेशनज़ की साफ सफाई करवा के इसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित करना चाहिए ! लेकिन विकसित करने का ये मतलब भी नहीं होना चाहिए कि वहां कोई नई कालोनियां बना दी जाएं जैसे जहां रामगढ़ गांव बसाया गया था, गांव में एक बड़ा सा प्लेटफार्म बनाया गया था जहां होली वाला गीत शूट हूआ था, वहां अब उस मैदान को भी जेसीबी से समतल किया गया है, लगता है अब कुछ ही समय तक वहां भी बिलडिंगें बना दी जाऐंगी ! जहां ठाकुर साहब का घर था, उस जगह पर भी काफी कंस्ट्रक्शन हूई है ये बिल्कुल गलत बात है सरकार को ये बात भी समझनी चाहिए कि टूरिस्ट वहां तब तक ही आऐंगे जब तक शोले की लोकेशन अपने मूल सवरुप में रहेगी वहां ऐसे ही कालोनियां बनती रहेंगी तो वहां कोई नहीं आऐगा ! मेरी तो मन की इच्छा है कि अभी 2025 में शोले फिल्म को रीलीज़ हूऐ 50 साल हो जाऐंगे ! कितना अच्छा हो कि शोले की प्रोडक्शन टीम गब्बर सिंह के अड्डे की साफसफाई करवा कर, वहां एक सपेशल सेलिब्रेशन प्रोग्राम अरेंज करे😊😊😊
sir ho sakta hai holi wala ground kisi sholay premi ne khareed liya ho ki ise aise hi rakhenge kash aisa hi ho nahi to vo pahaad to aise hi rahenge unhe koi nahi khareed sakta hamesha sholay ki yaden jinda rahe yahi dua karta hu sir
@@neerajkumarvlog आप काफी दिनों से वहां पर हो, बहुत सी वीडीयोज़ बना रहे हैं आप ! हो सकता है ऐसा ही हो ! बाकी सब जगह तो रिहायशी मकान बन गए, एक स्कूल भी बन गया, ठाकुर साहब की हवेली वाली जगह भी रुकती जा रही है ! अगर होली वाले ग्राऊंड पर भी मकान बन गए तो फिर जैसे आपने होली गीत वाली जगह खड़े होकर चारों ओर कैमरा घुमाया था कि गीत में ऐसा दिखाया गया है ! वहां मकान बन गए तो फिर तो शोले की आत्मा ही मर जाएगी क्योंकि शोले की कहानी का बेस ही वही रामगढ़ गांव वाली जगह है नीरज सर ! डिवैल्पमैंट भी ज़रूरी है लेकिन वहीं क्यों???? वहां और भी तो बहुत जगह खाली पड़ी है, जो कुछ बनाना है ,बना लें ! सरकार को भी तो समझना चाहिए कि अगर वो ऐरीया फेमस है तो सिर्फ शोले की शूटिंग लोकेशन होने की वजह से ही है ! Personally मुझे ये सब देखकर बहुत दुख होता है सर !
सर उस ग्राउंड के साथ में कुछ सरकारी बिजली की वायर पड़ी है हो सकता है यह जगह सरकार की हो बाकी आप बिल्कुल सही कह रहे हैं अगर वहां पर मकान बने तो शोले वाली जो ओरिजिनल जगह है वह खत्म हो जाएगी
आप कभी कश्मीर जाओ बेताब valley पर। बेताब फिल्म के बाद बना सेट ना तोड़ते हुवे उसे वैसे ही रखकर टूरिस्ट स्पॉट की तौर पर रखा है। Sunny deol ka घर और वो नीला पानी। Plz एक बार देखो। इंडिया की सबसे अंडररेटेड टूरिस्ट स्पॉट होगी but best है ❤
I am 63 years old now , I was in class nine when I saw this movie in 1975 . In those days ad of movies are relayed on radio in sponsored programs at 9.30 pm . By listening those programs on Vividh Bharti, we agreed all conditions of our parents to watch the movie. Conditions like do all home work , get good marks in monthly tests etc . Rate of ticket at that time was 75 paisa , 1.50 balcony, 3 rs for box. What the days were . Thanks for refreshing the memories of our teenage. God bless you all .😢
@@bmabbasi965 Greetings Abbasi ji . I am an Architect, Bareilly is very familiar place for me , used to come there , very lovely place , in my young age I worked in Butler plaza , Civil Lines , IVRI, Van Organics and Military Cantonment. Used to stay at railway station road in Bareilly-K hotel . 1988 to 1997. Now things must have changed . Saw movies in Kamal talkies near bus stand . I am from Faridabad only 3 Km from Delhi .🤗🙏🏻
Samir kabi. Almost same here Arun jee. I was in class 10 when the movie was released and we could see it. I was in Baripada, Odisa , and interestingly cinema ticket rates were same, as u mentioned. Really those were golden period, golden people, golden cinema.
आपने सांबावाली जगह बराबर ढुँढ निकाली ...ओर वहाँ बैठके डायलाग भी बोले ये आसान नही ...बहोत ही अच्छा लगा ...मीडीयावालोंकी तरह फालतु का आवभाव नही चिखना चिल्लाना नही...बिलकुल सादगीसे पेश किया सब ...वाकई धन्यवाद के पात्र है आप लेाग...👌👌👌👍👍👍🙏
मे भी सहमत हु कि शोले फ़िल्म के सारे सेट और आसपास कि जगह जहा छोटे छोटे शॉट लिये गये थे ठाकुर साहब कि हवेली गब्बर सिंघ का अड्डा सभी शुटिंग लोकेशन को जितना हो सके पुनः उसी तरह बनाया जो शुटिंग के समय था और उसको पुरातत्व विभाग द्वारा संचालित किया जाना चाहिये भले ही 100-200 टिकट रखो यकीन करो एक तरह कि पुरानी एवं ऐतिहासिक धरोहर बन जायेगी पुराने किल्ले राजे राजवाड़े भी तो मेन्टेन करके रखे है क्योकि ऐसी फ़िल्म जिसमे एक से बढ़ कर एक कलाकारो ने अभिनय किया और जिसे जानेमाने प्रोडूसर डायरेक्टर जीपी सिप्पी और रमेश सिप्पी साहब द्वारा बनाया और निर्देशित किया गया हो ऐसा संयोग फ़िल्मी उद्योग मे शायद ही दुबारा आये क्योंकि 50 साल तो होने को आये आने वाले 50 सालो मे वहा बस्ती बस जय और इस ऐतिहासिक धरोहर का अस्तित्व ख़त्म हो जाय
शोले फ़िल्म की याद कर आज भी बदन में एक सिहरन सी आ जाती है कितनी बार देखी है यह फ़िल्म।हर डायलाग जबानी याद है एक एक सीन याद है।हर कलाकार अपने आप मे बेजोड़ और कमाल की एक्टिंग कर फ़िल्म जगत में हमेशा के लिये अमर हो गए।यह फ़िल्म हिंदी फ़िल्म इतिहास की सबसे शानदार, जानदार और दमदार फ़िल्म रही है।चाहे पंचम दा का संगीत हो, कलाकारों की एक्टिंग शूटिंग की लोकेशन हो सब अद्भुत अविस्मरणीय अकल्पनीय है।जब भी बेंगलुरु जाते हैं यह लोकेशन ट्रैन से दूर से ही दिख जाती है तब सब कुछ याद आ जाता है।फ़िल्म 40 वर्ष के बाद भी एक दम ताजी और नई लगती है एक के बाद एक दम साधे देखते रहो सांस लेने का मौका ही नही।हर सीन मजेदार बेजोड़ और कमाल का है।कभी पेट पकड़ कर हंसना कभी दिल से रोना सब कुछ था इसमें ।दर्शक हिल नही पाता सोच नही पाता बस अवाक देखता रहता है ।कुछ दृश्य तो इतने मनभावन बने हैं जैसे जया जी का लालटेन बुझाते हुए आर्गन बजाते अमिताभ जी को देखना। ठाकुर के परिवार की मौत पर संजीव कुमार का बदहवास होना उस समय का संगीत रुला देता है अमित जी की मौत पर जया जी का दौड़ कर आना और संजीव कुमार के सीने से लगना आखरी सीन में सुना रेलवे स्टेशन पर धरम जी को ठाकुर का छोड़ने आना और फिर ट्रैन का स्टेशन छोड़ना ठाकुर का खाली हाथ लौटने का सीन । ऐसे कई सीन हैं जो आज तक यादों में बसे हैं। एक बार फिर सिप्पी परिवार स्लीमजावेद ,पंचम दा, सभी कलाकारों पूरी फिल्म यूनिट गायक कलाकार का दिल से धन्यवाद। साथ ही आप जैसे लोग जो इतनी मेहनत करके आज भी फ़िल्म की लोकेशन दिखाने की कोशिश करते हैं ।कुछ तो बात है जो 40 वर्ष के बाद भी यहाँ खींच लाती है।
बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है। अब शूटिंग लोकेशन में घास पात आ गया है,वैसे लोकेशन वही है,क्योंकि आपने कंपारेटिव लोकेशन को टू फोल्ड एक साथ दिखाया है जिससे पहचानने में आसानी हुई है। आपका प्रस्ताव की कर्नाटक सरकार को इन लोकेशंस का रख रखाव कर पर्यटन को दृष्टि से विकसित करना चाहिए। बे शक ऐसा प्रस्ताव कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर से भेजना चाहिए ताकि सरकारी तंत्र इस पर कुछ गौर करें। और बहुत से फिल्म लोकेशन जैसे गब्बर द्वारा ठाकुर परिवार के लोगों की हत्या और इमाम साहब आदि के कुछ दृश्यों वाले स्थान भी नहीं दिखाए जा सके। उन्हे भी देखना बाकी रह गया। इसका दूसरा पार्ट बना कर आप ये कमी भी पूरी कर सकते हैं।
ये लोकेशन पहेले काशीनाथजी के जरिए भी देखा था। और आज आप दोनों मिल के शम्भा का बैठा हुआ पत्थर आपने बैठ के दिखाय बहुत बहुत धन्यवाद। और आज पहेली बार बढी मेकरको भी दिखा दिया मैने तो आजतक अमिताभ बच्चन ही सोंच रखाथा। इसके लिए भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद। और अन्त मे आप ने मेरे मनकी बात बोल दिए। सच्मुच अगर कर्नाटक सरकार हर लोकेसन को साफ़ सुधर करके टिकट सिस्टम और गाइड सिस्टम कर देटे तो बहुत आम्दानी होता और वहाँ क्यान्टिन होटल बगेरा खोल देते तो हडतक काफी इनकाम होती। बेरोजगारी समस्या भी समाधान हो जते और। सुटिङ लोकेशन पिडी पिदी तक इतिहास बनके रहे जाती।
निरजी जी नमस्कार, शोले फिल्म में जहां डाकू मालगाडी को लूटते है वो जगह पनवेल टू पुणा रूट पे कर्जत और पनवेल के आसपास शूट किया है, वहा पे आप एक और एपिसोड बना सकते है
बहुत ही जबरदस्त वीडियो. आपने बहोत मेहनत से ये वीडियो बनाई। इस ऐतिहासिक स्थान की वाकई पुनर्रचना करने की आवश्यकता है। शोले के फैन्स यहाँ एक बार जरूर जाना चाहेंगे। 🙏
"Once upon times in the West " Hollywood movie ek baar dekho... & Clint Eastwood ki Western movies dekho.. 1960 to 1970 tak Hollywood ki jitni movies aayi hai wo ek baar dekho.. Sholey me Bahot kuch copy ki gayi hai..but Sholey me Desi touch diya gaya hai..😊 But Sholey is our super duper hit & blockbuster movie❤ It's my favourite movie.
Abhi hi Maine aapka video dekha aur turant hi Maine Karnataka government ko aapka video bhej diya hai aur ye locations ko preserve Karne aur tourist spot ke liye bhi request Kiya hai
कर्नाटक सरकार को इस जगह को साफ सुथरा कर, पहले जैसा करना चाहिए और विज्ञापन करना चाहिए ताकि टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा आये और सरकार का रेवेन्यू बड़े... रोजगार भी मिले
बहुत सही सर अपने ने बराबर कहा जो शोले की शूटिंग लोकेशन तिकीट लगाना चाहिए बहुत सी कमाई होगी और बहुत से लोग शोले फिल्म को और उसकी शूटिंग लोकेशन को भुलेंगे नही. ये शूटिंग लोकेशन देखने को आयेगी शोले फिल्म को कितने भी साल हो जायेंगे लेकिन शोले पिक्चर जबरदस्त थी, है और आगे भी रहेगी. मैने शोले फिल्म सतरा अठरा बार देखी है और अब तक देखने की ख्वाईश रखता हु.. और कभी कभी देखता भी हूॅं.
Ha sir!! Mai bhi apke baat se sehmat hu.. sholey movie ke shooting location ko sanrakshit Kiya Jana chahiye...taki hmare aane wali generation apne ancestors ki kdi mehnat ko dekh ske!! 🙏🙏🙏🙏
Neeraj Bhai, Kya Kaam Kiya He aapne ? ❤❤❤ Movie ke sath Real Location Set Karne ke liye bohot hi mahenat lagti he. Really Salute.👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
इन जगहो को संरक्षण मिलना चाहिये 🙏🏻आपकी कोशिश बोहोत अच्छी हैं और जरूर लोग भी सपोर्ट करेंगे🙏🏻 सरकार तक महान फिल्मो के शूटिंग लोकेशन संरक्षण की ये बात पोहचनी ही चाहिये 🙏🏻आपके व्हिडीओ बोहोत बढिया होते हैं 🙏🏻बोहोत बोहोत धन्यवाद.
Muje sholay film bahot pasand hai Aur me hamesha hi ye sochta hu ke ye konsi jaga hogi ek bar dekhni hai lekin apka bahot dhanyawad ke apne hame ye sab dikhaya… aur apke is hosle aur sokh ko me naman karta hu… Ye jagha ek tourist spot banani chahie… Ye jagha ka perfect address dene ki krupa kare muje ye sakshat dekhna hai…
Aap ne bahut achhe se dikhaya.ye sabhi jagah Google 3d pe Maine dekhi.bas vo jo bridge pool banaya Gaya tha uska location nhi mil raha.aap us location ka Google map ka image share kijiye please.gabbar ke added se kitni door hai?
, प्रतिज्ञा मूवी की शूटिंग लोकेशन दिखाएंसर धर्मेंद्र जीकी मैंने बहुत बार कमेंट किया है हर किसी को लेकिन किसी ने नहींदिखाई आपकी मेहनत को देखकर मुझे ऐसा लगा कि क्या आप दिखा सकतेहैं प्लीज सर
वा सर क्या व्हिडिओ बनायी है🙏 एकदम परफेक्ट लोकेशन....👍🏻 जितने भी फिल्म लोकेशन है उनको साफ करके पहले जैसे बनाये जाये, ता की आमलोगो को भी देखने का मौका मिले, काश्मीर मी जैसे बेताब valley है वैसेही ये जगा शोले फिल्म लोकेशन नामसे फेमस हो जाये... सर हमे और भी फिल्म के lacation आपके माध्यम से देखना है... All the best
Dhanya hy aap log jo sholey ko etna chahte hy. Meri age 55 year hy. Sholey mere man me samaya hua hy Jara sochiye.. shooting ke samay us jagah pe kitni chahal-pahal hogi.kash bhagwan hme wo samay ak bar fir se dikha de. Pls. Hame flash back jana hy.
I, as a Mumbaikar and whose family has worked in Bollywood as side dancers and painters, felt very nice and interesting to watch your video. Govt should maintain those spots and it can become tourist spots.
why govt, bollywood or its actors must sponsor the place and convert it into a tourist spot. it is they who got name, fame and money from Sholay. most of the guys are rich and influential even today.
Wao Bhai app bahut mehnat karke hame ye sab dikhaya. App ko bahut dhanya bad. Padosan film ke Sayerabano ji ka cycle Bala gana Kahan hua tha app agar dikhayenge to meher ban hoga🙏🏼🙏🏼
गब्बर सिंह के अड्डे पर आपने पहले भी वीडियो बनाई थी लेकिन अब आपने गब्बर के अड्डे को पहाड़ियों के ऊपर से दिखाया ! बहुत अच्छा लगा !
लेकिन इक बात मुझे बहुत ही अजीब सी लगती है कि फिल्म की पूरी लोकेशन पर इन पहाड़ियों पर कोई पेड़ घासफूस या बनस्पति नहीं थी ! दूर दूर तक सिर्फ नंगे पहाड़
अब ऐसा क्या हो गया कि ये सारा ऐरिया जंगल बन गया ??????
आपने बिल्कुल सही कहा कि र्कनाटक सरकार के वनविभाग को चाहिए कि शोले फिल्म की सभी लोकेशनज़ की साफ सफाई करवा के इसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर विकसित करना चाहिए ! लेकिन विकसित करने का ये मतलब भी नहीं होना चाहिए कि वहां कोई नई कालोनियां बना दी जाएं
जैसे जहां रामगढ़ गांव बसाया गया था, गांव में एक बड़ा सा प्लेटफार्म बनाया गया था जहां होली वाला गीत शूट हूआ था, वहां अब उस मैदान को भी जेसीबी से समतल किया गया है, लगता है अब कुछ ही समय तक वहां भी बिलडिंगें बना दी जाऐंगी ! जहां ठाकुर साहब का घर था, उस जगह पर भी काफी कंस्ट्रक्शन हूई है
ये बिल्कुल गलत बात है
सरकार को ये बात भी समझनी चाहिए कि टूरिस्ट वहां तब तक ही आऐंगे जब तक शोले की लोकेशन अपने मूल सवरुप में रहेगी
वहां ऐसे ही कालोनियां बनती रहेंगी तो वहां कोई नहीं आऐगा !
मेरी तो मन की इच्छा है कि अभी 2025 में शोले फिल्म को रीलीज़ हूऐ 50 साल हो जाऐंगे ! कितना अच्छा हो कि शोले की प्रोडक्शन टीम गब्बर सिंह के अड्डे की साफसफाई करवा कर, वहां एक सपेशल सेलिब्रेशन प्रोग्राम अरेंज करे😊😊😊
sir ho sakta hai holi wala ground kisi sholay premi ne khareed liya ho ki ise aise hi rakhenge kash aisa hi ho
nahi to vo pahaad to aise hi rahenge unhe koi nahi khareed sakta hamesha sholay ki yaden jinda rahe yahi dua karta hu sir
@@neerajkumarvlog आप काफी दिनों से वहां पर हो, बहुत सी वीडीयोज़ बना रहे हैं आप ! हो सकता है ऐसा ही हो !
बाकी सब जगह तो रिहायशी मकान बन गए, एक स्कूल भी बन गया, ठाकुर साहब की हवेली वाली जगह भी रुकती जा रही है ! अगर होली वाले ग्राऊंड पर भी मकान बन गए तो फिर जैसे आपने होली गीत वाली जगह खड़े होकर चारों ओर कैमरा घुमाया था कि गीत में ऐसा दिखाया गया है ! वहां मकान बन गए तो फिर तो शोले की आत्मा ही मर जाएगी क्योंकि शोले की कहानी का बेस ही वही रामगढ़ गांव वाली जगह है नीरज सर !
डिवैल्पमैंट भी ज़रूरी है लेकिन वहीं क्यों???? वहां और भी तो बहुत जगह खाली पड़ी है, जो कुछ बनाना है ,बना लें ! सरकार को भी तो समझना चाहिए कि अगर वो ऐरीया फेमस है तो सिर्फ शोले की शूटिंग लोकेशन होने की वजह से ही है !
Personally मुझे ये सब देखकर बहुत दुख होता है सर !
सर उस ग्राउंड के साथ में कुछ सरकारी बिजली की वायर पड़ी है हो सकता है यह जगह सरकार की हो बाकी आप बिल्कुल सही कह रहे हैं अगर वहां पर मकान बने तो शोले वाली जो ओरिजिनल जगह है वह खत्म हो जाएगी
❤
आप कभी कश्मीर जाओ बेताब valley पर। बेताब फिल्म के बाद बना सेट ना तोड़ते हुवे उसे वैसे ही रखकर टूरिस्ट स्पॉट की तौर पर रखा है। Sunny deol ka घर और वो नीला पानी। Plz एक बार देखो। इंडिया की सबसे अंडररेटेड टूरिस्ट स्पॉट होगी but best है ❤
I am 63 years old now , I was in class nine when I saw this movie in 1975 . In those days ad of movies are relayed on radio in sponsored programs at 9.30 pm . By listening those programs on Vividh Bharti, we agreed all conditions of our parents to watch the movie. Conditions like do all home work , get good marks in monthly tests etc . Rate of ticket at that time was 75 paisa , 1.50 balcony, 3 rs for box. What the days were . Thanks for refreshing the memories of our teenage. God bless you all .😢
thanks a lot sir 🙏 🙏
I am also same.I saw this movie in 1975.I was also student of class 9.Aadaab you.From Bareilly U.P.India.
@@bmabbasi965 Greetings Abbasi ji . I am an Architect, Bareilly is very familiar place for me , used to come there , very lovely place , in my young age I worked in Butler plaza , Civil Lines , IVRI, Van Organics and Military Cantonment. Used to stay at railway station road in Bareilly-K hotel . 1988 to 1997. Now things must have changed . Saw movies in Kamal talkies near bus stand .
I am from Faridabad only 3 Km from Delhi .🤗🙏🏻
Samir kabi.
Almost same here Arun jee. I was in class 10 when the movie was released and we could see it. I was in Baripada, Odisa , and interestingly cinema ticket rates were same, as u mentioned.
Really those were golden period, golden people, golden cinema.
@@newrockgaming1085 , Warm greetings sir , keep on sharing the memories of the golden era . Regards.
आपने सांबावाली जगह बराबर ढुँढ निकाली ...ओर वहाँ बैठके डायलाग भी बोले ये आसान नही ...बहोत ही अच्छा लगा ...मीडीयावालोंकी तरह फालतु का आवभाव नही चिखना चिल्लाना नही...बिलकुल सादगीसे पेश किया सब ...वाकई धन्यवाद के पात्र है आप लेाग...👌👌👌👍👍👍🙏
वो जगह ही ऐसी है जो गया हिट हो गया आपका बहुत धन्यवाद जी 🙏
हमारी शुभकामनाऐं आपके साथ है ..🙏😊
आप ऐसेही वास्तव वीडीओ हमे दिखाईयेगा...बहुत शुभकामना आपके ईस सफर के लिये..🌹🌹🌹😊👍🙏
🙏👍
thank you very much sir 🙏🙏
भाई, आपके विचारों से मैं पूर्णतः सहमत हूँ। ऐसा यदि कर्नाटक सरकार कदम उठाए तो उस क्षेत्र का विकास होगा और यह एक ऐतिहासिक महत्व प्राप्त करेगा। 🙏
मे भी सहमत हु कि शोले फ़िल्म के सारे सेट और आसपास कि जगह जहा छोटे छोटे शॉट लिये गये थे ठाकुर साहब कि हवेली गब्बर सिंघ का अड्डा सभी शुटिंग लोकेशन को जितना हो सके पुनः उसी तरह बनाया जो शुटिंग के समय था और उसको पुरातत्व विभाग द्वारा संचालित किया जाना चाहिये भले ही 100-200 टिकट रखो यकीन करो एक तरह कि पुरानी एवं ऐतिहासिक धरोहर बन जायेगी पुराने किल्ले राजे राजवाड़े भी तो मेन्टेन करके रखे है क्योकि ऐसी फ़िल्म जिसमे एक से बढ़ कर एक कलाकारो ने अभिनय किया और जिसे जानेमाने प्रोडूसर डायरेक्टर जीपी सिप्पी और रमेश सिप्पी साहब द्वारा बनाया और निर्देशित किया गया हो ऐसा संयोग फ़िल्मी उद्योग मे शायद ही दुबारा आये क्योंकि 50 साल तो होने को आये आने वाले 50 सालो मे वहा बस्ती बस जय और इस ऐतिहासिक धरोहर का अस्तित्व ख़त्म हो जाय
bilkul sahi kqha apne thanks
Very nice video 🙏 मैं भी उपर लिखे गये भाई साहब के कमेंट से सहमत हु. Please save all locations of SHOLEY movie!
Govt. K pass itna faltu time nhi hai 😂
I support you
सही कहा भाई ...ये जगह प्राक्रतीक है ..और ये पहाडीयाँ है ईसलिये टिकी रही वर्ना कंस्ट्रक्शन वाले कहींभी जायेंगे ओर सारा सत्यानास कर देंगे
शोले फ़िल्म की याद कर आज भी बदन में एक सिहरन सी आ जाती है कितनी बार देखी है यह फ़िल्म।हर डायलाग जबानी याद है एक एक सीन याद है।हर कलाकार अपने आप मे बेजोड़ और कमाल की एक्टिंग कर फ़िल्म जगत में हमेशा के लिये अमर हो गए।यह फ़िल्म हिंदी फ़िल्म इतिहास की सबसे शानदार, जानदार और दमदार फ़िल्म रही है।चाहे पंचम दा का संगीत हो, कलाकारों की एक्टिंग शूटिंग की लोकेशन हो सब अद्भुत अविस्मरणीय अकल्पनीय है।जब भी बेंगलुरु जाते हैं यह लोकेशन ट्रैन से दूर से ही दिख जाती है तब सब कुछ याद आ जाता है।फ़िल्म 40 वर्ष के बाद भी एक दम ताजी और नई लगती है एक के बाद एक दम साधे देखते रहो सांस लेने का मौका ही नही।हर सीन मजेदार बेजोड़ और कमाल का है।कभी पेट पकड़ कर हंसना कभी दिल से रोना सब कुछ था इसमें ।दर्शक हिल नही पाता सोच नही पाता बस अवाक देखता रहता है ।कुछ दृश्य तो इतने मनभावन बने हैं जैसे
जया जी का लालटेन बुझाते हुए आर्गन बजाते अमिताभ जी को देखना।
ठाकुर के परिवार की मौत पर संजीव कुमार का बदहवास होना उस समय का संगीत रुला देता है
अमित जी की मौत पर जया जी का दौड़ कर आना और संजीव कुमार के सीने से लगना
आखरी सीन में सुना रेलवे स्टेशन पर धरम जी को ठाकुर का छोड़ने आना और फिर ट्रैन का स्टेशन छोड़ना ठाकुर का खाली हाथ लौटने का सीन ।
ऐसे कई सीन हैं जो आज तक यादों में बसे हैं।
एक बार फिर सिप्पी परिवार स्लीमजावेद ,पंचम दा, सभी कलाकारों पूरी फिल्म यूनिट गायक कलाकार का दिल से धन्यवाद।
साथ ही आप जैसे लोग जो इतनी मेहनत करके आज भी फ़िल्म की लोकेशन दिखाने की कोशिश करते हैं ।कुछ तो बात है जो 40 वर्ष के बाद भी यहाँ खींच लाती है।
thank you so much sir 🙏
बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया है। अब शूटिंग लोकेशन में घास पात आ गया है,वैसे लोकेशन वही है,क्योंकि आपने कंपारेटिव लोकेशन को टू फोल्ड एक साथ दिखाया है जिससे पहचानने में आसानी हुई है।
आपका प्रस्ताव की कर्नाटक सरकार को इन लोकेशंस का रख रखाव कर पर्यटन को दृष्टि से विकसित करना चाहिए। बे शक ऐसा प्रस्ताव कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर से भेजना चाहिए ताकि सरकारी तंत्र इस पर कुछ गौर करें। और बहुत से फिल्म लोकेशन जैसे गब्बर द्वारा ठाकुर परिवार के लोगों की हत्या और इमाम साहब आदि के कुछ दृश्यों वाले स्थान भी नहीं दिखाए जा सके। उन्हे भी देखना बाकी रह गया। इसका दूसरा पार्ट बना कर आप ये कमी भी पूरी कर सकते हैं।
ये लोकेशन पहेले काशीनाथजी के जरिए भी देखा था। और आज आप दोनों मिल के शम्भा का बैठा हुआ पत्थर आपने बैठ के दिखाय बहुत बहुत धन्यवाद। और आज पहेली बार बढी मेकरको भी दिखा दिया मैने तो आजतक अमिताभ बच्चन ही सोंच रखाथा। इसके लिए भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
और अन्त मे आप ने मेरे मनकी बात बोल दिए। सच्मुच अगर कर्नाटक सरकार हर लोकेसन को साफ़ सुधर करके टिकट सिस्टम और गाइड सिस्टम कर देटे तो बहुत आम्दानी होता और वहाँ क्यान्टिन होटल बगेरा खोल देते तो हडतक काफी इनकाम होती। बेरोजगारी समस्या भी समाधान हो जते और। सुटिङ लोकेशन पिडी पिदी तक इतिहास बनके रहे जाती।
शोले की वजह से उधर काफी प्रोग्रेस हो गई सर
लेकिन मैने आप ने जैसा बोला वोइसा नहीं हुआ है
वैसा हो इसके लिए बोला है मैने की इस लोकेशन को हर हाल में बचाता जाए
यह एक tourist spot हो सकता है.
भाई आप के प्रयास की वजह से हम लोगों को ये जगह हम को मालुमात हुई धन्यवाद नमस्ते भाई 👍👍
भाई आप ने बहूत बढीया प्रयास कीया हैं धन्यवाद 👍👍❤
Bahut Accha Video 👍 Bhaut Mehnat Se Banayi Aapne 👍
🙏🙏💐
Dil ko chu gaya yaar.bring back my memory watching this movie with my mom,when i was 8-9 yearsbold.thanks again.😊
thank you sir 👍🙏
अगर ईस जगह पर शोले फिल्म जैसे सेट लागायेंगे तो यह जगह रामोजी स्टुडिओ से भी जादा फेमस होगी।
thank you sir 🙏
निरजी जी नमस्कार, शोले फिल्म में जहां डाकू मालगाडी को लूटते है वो जगह पनवेल टू पुणा रूट पे कर्जत और पनवेल के आसपास शूट किया है, वहा पे आप एक और एपिसोड बना सकते है
ji koshish karta hu
बहुत ही जबरदस्त वीडियो. आपने बहोत मेहनत से ये वीडियो बनाई। इस ऐतिहासिक स्थान की वाकई पुनर्रचना करने की आवश्यकता है। शोले के फैन्स यहाँ एक बार जरूर जाना चाहेंगे। 🙏
आपने सांभावाली जगह सही बताकर वहा बैठकर डायलॉग भी सुनाया ये आसान काम नही था भाई बहूत बढीया धन्य वाद 👍👍❤❤
thank you so much sir 🙏👍💐
😥जाने कहां गए वो दीन,😨🙏🌹
Shi kha bahi ji😢😢😢😢😢😢
इस जगह को टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा सकता था मगर गवमेंट ने इसे भुला दिया और ये अब बरबाद हो रहा यूं ही
"Once upon times in the West " Hollywood movie ek baar dekho... & Clint Eastwood ki Western movies dekho.. 1960 to 1970 tak Hollywood ki jitni movies aayi hai wo ek baar dekho..
Sholey me Bahot kuch copy ki gayi hai..but Sholey me Desi touch diya gaya hai..😊
But Sholey is our super duper hit & blockbuster movie❤
It's my favourite movie.
शुक्रिया जी
Sahi me... cowboy type movie ko Hindi rupantarit kiya gya hai ...but desi andaj me
Abhi hi Maine aapka video dekha aur turant hi Maine Karnataka government ko aapka video bhej diya hai aur ye locations ko preserve Karne aur tourist spot ke liye bhi request Kiya hai
thank you sir 🙏
agar aisa possible hua to yah mere liye bahut hi Garv ki baat hogi 🙏🙏
@@neerajkumarvlog main marwadi hun Rajasthan dausa se par Mumbai mein based hun...
@@neerajkumarvlog location sir?
kon c location sir
gurgaon haryana
Sholey movie ki Proper location bss aapko mili hai bahut badiya sir ❤😊
thank you 🙏🙏
बिलकुल आप पहले आदमी हो जिसने सब कुछ दिखाया ❤❤❤
🙏👍🎉
कर्नाटक सरकार को इस जगह को साफ सुथरा कर, पहले जैसा करना चाहिए और विज्ञापन करना चाहिए ताकि टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा आये और सरकार का रेवेन्यू बड़े... रोजगार भी मिले
Ye zameen main lena chahta hu ,,, museum banwane ke liye ,,, bussiness krne ke liye pls koi link ho to batana plss
Right he
@prakashsharma8915 🙏🙏
❤ wonderful video ❤😊 thanksgiving dost.
Ram Ram.jai jai shree ram ❤
Love you.
🙏👍💐
Very nice video.. 🎉
बहुत सही सर अपने ने बराबर कहा जो शोले की शूटिंग लोकेशन तिकीट लगाना चाहिए बहुत सी कमाई होगी और बहुत से लोग शोले फिल्म को और उसकी शूटिंग लोकेशन को भुलेंगे नही. ये शूटिंग लोकेशन देखने को आयेगी शोले फिल्म को कितने भी साल हो जायेंगे लेकिन शोले पिक्चर जबरदस्त थी, है और आगे भी रहेगी.
मैने शोले फिल्म सतरा अठरा बार देखी है और अब तक देखने की ख्वाईश रखता हु.. और कभी कभी देखता भी हूॅं.
REALLY MEMORABLE LOCATION of ONE AN ONLY ICON SHOLAY 📽️🎥📽️🎥📽️🎥.
बहुत बढ़िया अभितक इतना नाजदिकि स्पॉट किसी नहि बताया 45 साल हो गए नीरज कुमारजी धन्यवाद
apka bahut bahut dhanyvad 🙏
Ha sir!! Mai bhi apke baat se sehmat hu.. sholey movie ke shooting location ko sanrakshit Kiya Jana chahiye...taki hmare aane wali generation apne ancestors ki kdi mehnat ko dekh ske!! 🙏🙏🙏🙏
Very nice work. The locations are so true..........love your video and thanks for uploading.
भाई जी आपको धन्यवाद करता हूँ वीते दिन याद आ गये है
Apse baat kaise hogi
discription se
सही है शोले तो सबको दिल पर छा गई थी 🎉❤
AAPNE rial jagha dikhai Hai Ji ✍️⚖️🇮🇳🙏🤲❤ thanks 👍
🙏🎉
Bahut hi yaadgar film- "SHOLAY"
😊
बहुत बढ़िया सर, आपने बेहतरीन लोकेशन दिखाई हैं और मुझे खुशी है कि आप शोले फिल्म के परफेक्ट लोकेशन वाले दृश्य दिखाने वाले व्यक्ति हैं।
ఢిల్లీ నుంచి వచ్చినందుకు మీకు అందరికీ ధన్యవాదాలు షోలే పిక్చర్ షూటింగ్ మొత్తం రాంనగర్ థాంక్యూ సార్ థాంక్యూ💐💐💐🙏🙏🙏🙏👌👍
Fantastic observation & description. Time passes on but memories stays. Hats of you. thank you Neeraj Kumar Ji.
Hamari bhi icha he k sholay film ki jitni bhi locations hen un ko save kia jay hamari binti he as a pakistani ap ki sarkar se .i love india
thank you sir 🙏🙏
हमारे बचपन की याद ताझा कर दी आपने ,हमने 60 पैसे देकर बाल्कनी तिकीट लिया था ,येह फिल्म देखी .
thank you sir 🙏
Great job 👍🏼 like from Pakistan
🙏🕉️💐🙏
मुझे खुशी है कि जहां सांभा बैठा था वह स्थान भी फिल्म के दृश्य से बिल्कुल मेल खाता है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
जी sir thank you 🙏🙏👍💐
Neeraj Bhai,
Kya Kaam Kiya He aapne ? ❤❤❤
Movie ke sath Real Location Set Karne ke liye bohot hi mahenat lagti he. Really Salute.👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
Exact location naheen batayee kahaan hai or kis road par hai koi landmark...tabhi to govt or localite log jauenge
Aap ka video dekh kar mai,,sholay film dekh li purani yaade taza kar li,,,
thank you bhai
Ek video nhi chad pa rhe the uska banao 😅
Excellent job ,Niraj ji.SHOLAY, a pure nostaljia for me. I have watched this movie for more than 100 times. And, yet I am ready to watch it once more.
Best video ever made
🙏👍
बहुत बढीया व्हिडिओ बनाई हैं,,,, बहुत मेहनत की है आपने 🙏🙏🙏👌👌
मेरी भी ख्वाहिश यही है कि इन स्थानों को सुरक्षित रखा जाय।
See's dikhao...spot ke sath sath see'ns dikhao film ke...yeh hi kami rah jati hai tumhare video me...!
Iska location Google map par dikha sakte hai?
इन जगहो को संरक्षण मिलना चाहिये 🙏🏻आपकी कोशिश बोहोत अच्छी हैं और जरूर लोग भी सपोर्ट करेंगे🙏🏻 सरकार तक महान फिल्मो के शूटिंग लोकेशन संरक्षण की ये बात पोहचनी ही चाहिये 🙏🏻आपके व्हिडीओ बोहोत बढिया होते हैं 🙏🏻बोहोत बोहोत धन्यवाद.
thank you bhai sahab
Zabardast sir.100% accurate.
Agar kabhi mauka lage sir toa swades movie ka gaon and usski location bhi cover karna 🙏
Sahi kha apne. Ram Ram ji
thank you bhai
आपका धन्यवाद सर , वीडियो बहुत रोमांचक था👍🏻
awesome bhayya❤😊
Muje sholay film bahot pasand hai
Aur me hamesha hi ye sochta hu ke ye konsi jaga hogi ek bar dekhni hai lekin apka bahot dhanyawad ke apne hame ye sab dikhaya… aur apke is hosle aur sokh ko me naman karta hu…
Ye jagha ek tourist spot banani chahie…
Ye jagha ka perfect address dene ki krupa kare muje ye sakshat dekhna hai…
sir ramnagar banglore se 60 km near
@@neerajkumarvlogthank you very much sir💐🙏
अभी आपकी वीडियो देख रहा हूँ, अपनी प्रतिक्रिया पूरे विस्तार से बाद में दूँगा सर😍😍
ji sir
शोले फिल्म ने इतिहास रचा है जो आज तक कोई भी फिल्म उस तक पहुंच नही पायी है.
उस फिल्म की जगाह को संरक्षित करना जरुरी है जो सबके दीलोमे है
I support
Restore Gabbar ka adda.....
Big sholay fan
Kashmr
🙏❤️🇮🇳
thank you 🙏
नीरज जी ये जगह का लोकेशन तो बताओ...इतनी बात की लेकिन जगह का नाम नही बताया
Ramnagar railway station maisure highway Bangalore
Aap ne bahut achhe se dikhaya.ye sabhi jagah Google 3d pe Maine dekhi.bas vo jo bridge pool banaya Gaya tha uska location nhi mil raha.aap us location ka Google map ka image share kijiye please.gabbar ke added se kitni door hai?
ji koshish karunga Bhai
❤❤❤
Location perfect match hai, thankyou sir
5:58 😂😅😂
Apka vabna bohut ACHCHA hai.
Allah oor aap ko kamyab..kare 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲💯💯🤲💯🤲💯🤲👍👍👍👍🫂🫂🫂🫂🫂🫂❤️🖤💚💐👌💓😍🫂❤️🖤💚
thank you 🙏
100% maching namaste 🙏 😊😅😅😮😮😢🎉
Pure punches hazar..., salute..,should preserve that location by the govt.
😊🙏
Aap Ka Location ja ke itna sachot Batana, Ek daam dil ko chu leta hai bhaiji...refreshing the memories. Sallam aapko dilse
❤️❤️🙏👍
, प्रतिज्ञा मूवी की शूटिंग लोकेशन दिखाएंसर धर्मेंद्र जीकी मैंने बहुत बार कमेंट किया है हर किसी को लेकिन किसी ने नहींदिखाई आपकी मेहनत को देखकर मुझे ऐसा लगा कि क्या आप दिखा सकतेहैं प्लीज सर
Bahut achha laga. So much hard work u have done . Also for your request to Govt
Thanks a lot
राम राम जी 🙏
Sholay film Ki Garmi ko mehsus karaya aap ne phir se thanks aapki mehnat Jarur Rang layegi best of luck👍👍👍👍👏👏👏👏👏👌👌👌👌
🙏👍
Jaani Dushman movie shooting location dikye
❤❤❤purani यादे taza करने का बहोत बहोत thank you
Nice video.. Appreciable..
40 साल पुरानी यादें
वह निशान कितने अच्छे लगते हैं
👍👍👍👍
thank you sir 🙏
Thanks good information 💯🌷🌷🌹🌹💕
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😢😢😢😢😢😢😢😢 پرانی یادیں ہیں ان کو اسی طرح دوبارہ بنایا جاے پھر سے کاشی نات جی وڈیو بناے
Bahut badhiya sir location dikhane ke liye dhanyavad
Neeraj Bhai,
Kya Kaam Kiya He aapne ? ❤❤❤
Aise LOCATION Match Karne ke liye bohot hi mahenat lagti he. Really Salute.
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
🙏🙏👍🌺🎉
Thoda careful bhai udhar, woh hathiyonka adda hai woh jaga.
ok ok sir
वा सर क्या व्हिडिओ बनायी है🙏 एकदम परफेक्ट लोकेशन....👍🏻
जितने भी फिल्म लोकेशन है उनको साफ करके पहले जैसे बनाये जाये, ता की आमलोगो को भी देखने का मौका मिले, काश्मीर मी जैसे बेताब valley है वैसेही ये जगा शोले फिल्म लोकेशन नामसे फेमस हो जाये...
सर हमे और भी फिल्म के lacation आपके माध्यम से देखना है... All the best
sir 20 video hai sholay ki aap dekhiye
@@neerajkumarvlog ok
Maine asj hi apko subscribe kiya hai..
Aur video ko share bhi kiya hai... 👍🏻
thank you sir 🙏😃
Great effort was put to show the real location of sholay film🤝👍🤝
Nice information vlog #shole #bollywood
🙏🙏
Sr ye jo inta jangal sa Nazar aa rha hai...
Ye tab bhi tha jise saaf krkke shooting ki gyi
Ke baad mein ye jangal sa bn gya
sir sholay film banne k baad hi ye sab jungle hua
pehle film bani tab sab saaf tha tree bilkul nahi the
@@neerajkumarvlog ok sir thank u so much
bahut aachey
thanks 🙏
Sar bhut acha lga
Pure 50,000❤❤❤
कहां का लोकेशन आपको बताना चाहिए आपका दिखाना अधूरा रह गया😅
aap pura kar do
Dhanya hy aap log jo sholey ko etna chahte hy. Meri age 55 year hy. Sholey mere man me samaya hua hy
Jara sochiye.. shooting ke samay us jagah pe kitni chahal-pahal hogi.kash bhagwan hme wo samay ak bar fir se dikha de. Pls. Hame flash back jana hy.
thank you
You are absolutely right brother
@@iqbalchahal4775barobar baat bhai
I, as a Mumbaikar and whose family has worked in Bollywood as side dancers and painters, felt very nice and interesting to watch your video. Govt should maintain those spots and it can become tourist spots.
thank you very much sir 🌺🎈🙏🎉
why govt, bollywood or its actors must sponsor the place and convert it into a tourist spot. it is they who got name, fame and money from Sholay. most of the guys are rich and influential even today.
मा. श्री. जि. पी. सिटी डायरेक्टर यांनी शोले पिकचर फार छान बनवले गेले आहे. असच मस्त पिकचर बनवणे.
Sach mein bahut achi video banayi hai aapne bina khauf ke
🙏🌺👍
शोले शूटिंग... एक अनोखी खोज.... खूबसूरत.... फ्लॅश बॅक..
You should invest in a drone camera. It’s safer.
ok next time sir 🙏
Bahut Sahi baat sir ji
thank you 🙏
Indeed it is neglected. It can be tourist spot.
Yehh kaunsi jagah hai sir city name please thank you for sharing this video 😊
ramnagar banglore se 60 km doos hai ji
Wao Bhai app bahut mehnat karke hame ye sab dikhaya. App ko bahut dhanya bad. Padosan film ke Sayerabano ji ka cycle Bala gana Kahan hua tha app agar dikhayenge to meher ban hoga🙏🏼🙏🏼
ji jarur
🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽
Bahat badhiya 👌👌👌 wauhhh maja agaya.