आज भी भटकती हैं आल्हा ऊदल की आत्मा इस रहस्यमयी किले में यहाँ कोई नहीं जाता है

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 1 жов 2024
  • यह आल्हा ऊदल का किला बहुत विशाल बना हुआ है और साथ में रहस्यमयी हैं बताया जाता है कि आज भी आल्हा ऊदल की आत्मा यहां भटकती है और यहां पर लोग जानी से भी डरते हैं क्योंकि अकेला के अंदर कुछ ऐसे कक्ष हैं जिसमें आज भी भूतों का निवास बताया जाता है जिससे लोग इसके अंदर नहीं जाते हैं और इसके लिए मैं से एक सुरंग भी निकलती है जो आल्हा ऊदल के खजाने की ओर जाती है इसके लिए का निर्माण एक तालाब के ऊपर करवाया गया है यह 950 वर्ष का चुके हैं आज देखा जाए तो यह उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में पड़ता है जो एक गांव क्षेत्र में है इस किले के आसपास बहुत सारी इमारतें रहस्यमय है यहां शाम 6:00 के पास कोई नहीं आता अगर वह आएगा तो उसके साथ कुछ घटना घट जाएगी यह गांव वालों का मानना है
    यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आज भी आल्हा ऊदल की आत्मा यहां भटकती है क्योंकि कुछ ऐसे चमत्कार यहां होते रहते हैं

КОМЕНТАРІ • 38