विद्यालय में लक्ष्य नहीं दिया था इन विषयों पर किंतु अब धीरे धीरे जब राजनीतिक और देश विदेश संबधित समाचार तथा लेख पढ़ने लगा हुन तो ये साम्यवाद शब्द का अर्थ समझ नहीं पा रहा था। अंततःयह एक विडियो मिला जिसमे काफी कुछ समझ मे आने लगा है । धन्यवाद ।
निगमनात्मक पद्धति- सामान्य से विशिष्ट की ओर या समष्टि से व्यष्टि की ओर निष्कर्ष निकालना है आगमनात्मक पद्धति-विशिष्ट से समष्टि की ओर निष्कर्ष निकालना है सर ये अभी तक समझ में नही आया
सर , बहुत अच्छा जानकारी मिला बहुत दिनों से इन दोनों चीजो को समझने की कोशिश कर रहा था । आज समझ गया हूँ। आप को बहुत- बहुत धन्यवाद! मैं आप से अनुरोध करता हु की अब आप इन दोनों समाजवाद और साम्यवाद का अलग अलग पूरी डिटेल में और उसके इतिहास के साथ जैसे लेनिन , मार्क्सवाद इत्यदि का
नमस्कार सर जी । मैं बिहार राज्य के भागलपुर जिले का रहने वाला हूं। मैं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान से पीजी कर रहा हूं। फिलहाल चतुर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी हूं। मैं आपका लेक्चर बराबर देखता हूं ।आप बहुत ही ज्ञानवर्धक वीडियो बनाकर हम सबों के ज्ञान में इजाफा करते हैं ।अल्लाह आपको लंबी उम्र दे इसी तरह आप हम जिज्ञासु छात्र-छात्राओं की सेवा करते रहें
प्रिय सर, सादर वंदन,🙏... मैं आपके दैनिक जागरण में छपे लेखों का नियमित पाठक हूँ। मुझे आज पता चला कि आप यूट्यूब पर भी है।यह काफी सुखद है। आपको आपके ज्ञान के साथ साथ विनम्रता, सहजता एवं सरलता के लिए नमन करता हूँ। सर, आपसे मिलकर अशीर्वाद लेना चाहता हूं,क्या यह संभव हो सकेगा? मैं लखनऊ से हूं।
@@vijayYadav-cn4gb Raja ji puram A block Laxmi Bai hospital ke pass rahta tha jab tak Graduation kiya tha . But abhi 2 year se Delhi hu . Civil services ki preparation kar rha hu
सादर प्रणाम,,,वीवेकानंद ने कहा है की "अगर आपके ज्ञान से पुरे जीवन मे एक इंसान भी लभवंतीत होता है तो आप महान है" पर सर आपके ज्ञान और तकनीकी कौशल् से तो पूरा समाज ही लभवंतीत हो रहा है, "you are great" हम जैसे हिंदी माध्यम के स्टुडेंट और पूरे समाज की अव्यशक्ता { गुडवक्तपरक् शिक्षा} हेतु आपसे विनम्र निवेदन है की आप वीडियो बनाते रहे,,,,,, please 🙏🙏🙏🙏
Aapke lecture me ek samrasta hai....raso se bhara hua hai,aapka debate mai rajyasabha TV pe v dekha....I am big fan of ur explanation style....thnku so much sir
मुझे समाजवाद व साम्यवाद के बीच का अंतर स्पष्ट हो गया लेकिन मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ सभी विद्यार्थियों को रूस और चीन के साम्यवाद के बीच अंतर को स्पष्ट करें अथवा सीपीआई और सीपीआई(M) के बीच ।
Karl Marx communism Ki philosophy Ka creator tha aur communism ko Marxism bhi kehte. Hai. Lenin ne communism ko revolution se falaya tha. Lenin bhi marxism ko follow krta tha pr usne ideology ko thori tra se change kiya. marxism me workers ke group desh ko lead krte hai pr Leninism me Dictator desh ko lead krta hai. Cpi Leninism follow krti hai aur Cpm Marxism follow krti hai. Pr hai dono communism ke types. Aur Russia me Socialism (Samyavad) nhi hai. Ab vha Capitalism (Democratic) Government hai. China me Socialist government hai pr vo naam ke socialists hai vo asli socialism aur communism ko follow nhi krte. Wo bhi ek tarah ke capitalists hi hai. Agar samjh na aaya ho to plz maaf krna. Mai ek 13 saal ka hu toh isliye mujhe properly samjhaana nhi aata
IAS/PCS/नेट में समाज-विज्ञान विषयों में सफलता हेतु उपयोगी पत्रिका शोधार्थी पढ़ें. शोधार्थी के कुछ अंक उपलब्ध है- shodharthy.in/ shodharthy.in/buy-shodharthy/
बहुत ही बारीक शब्दो को आप अच्छे से समझाते है। इसकेलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । यह हम जैसो के लिए (जो बिना किसी कोचिंग संस्थान के सिविल सेवा की तैयारी करते है) बहुत ही मददगार है । आप से निवेदन है कि आप इसी तरह हम जैसो को मार्गदर्शीत करते रहे।
सर, मैं,राजनीति विज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप मे सिविल सेवा परिक्षा मे रखना चाहता हूँ । पर मुझे इस विषय -सुची को समझने मे कुछ समस्या है।। सर ,मै आपसे निवेदन करता हु की आप राजनीति विज्ञान के वैकल्पिक विषय पर एक छोटी वीडियो बनाइये ताकि सबको इस विषय की समझ हो जाए।।। आपके पड़ने की सैली हम सभी विद्यार्थियों को आपकी को मोहित करती है।।। Thank you sir....
It's difficult to understand Hindi...but sir your interpretation is unambiguous it's very helpful for students even for English medium....Dear sir we all highly appreciate such essential contribution to the nation.... Thanks
Thank u soo much sir...im Student of English medium... but the way U teach in simple Nd lucid language maja aa gya.. thanku sir concept clear kar va nay k liye
Respected sir 🙏, I hope you understand that it's not possible to provide feedbacks to every video, but one thing I would like to assert here that the quality, dedication, passion and energy you show and provide is unique and of paramount importance to all. I'm pretty sure dear sir that it is not only I who think and find so, almost all embrace it, I hope so. Always grateful to you sir ❤🙏
सर, जब समाजवाद व्यक्ति के कार्य की क्षमता के अनुसार वेतन देने की अनुसंसा करता है, और लगभग हर व्यक्ति की कार्य क्षमता अलग होती है यानी कि जब कार्यक्षमता अलग होगी तो वेतन अलग मिलेगा और जब वेतन अलग होगा तो समानता कैसे आएगी? क्योकि इस स्तिथि में किसी के पास ज्यादा पैसा होगा और किसी के पास कम और जिसके पास कम होगा, वह ज्यादा पैसे वालों के द्वारा शोषण का शिकार होगा।
Bhai tabhi to smaj vaad me rajye ki sahayta mangi gai h., Rajye ko nakara nahi gaya h., Taki yadi aisa hota h jaisa ap keh rhe h ki jada vetan walo k dwara kam vetan wale shoshit honge to rajye ki sahayata se us a samanata ko door krne ka pryaas kia jaega.
Sir, Aap bahot Acche video banate Ho. Waise Apne gajab India channel ke sath ke kiye video bhi Acche lage. Aap plz civil service exam ke liye important Aur jo current scenario mein Chal rahe muddo pe video banaye.... Thank you
सर समाजवाद की जो थ्योरी है उसे वह काफी हद तक राज्य की सहायता से समाज मे समानता लाने की कोशिश करता है जिससे वह काफी हद तक सफल भी हुआ है लेकिन साम्यवाद की थ्योरी तो बहुत अच्छी है लेकिन इसके अनुपालन कर्ता भृष्ट है जिससे समाज मे हिंसा करके समानता लाना चाहते है और असल मे ऐसी समानता ला भी नही सके जो कि थ्योरी कहती है।।। इसलिए मैं समाजवाद का समर्थक हूँ और भारत देश भी हमारे संविधान का का उपयोग कर राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के माध्यम से समानता ला रहा है।।। मैं साम्यवाद का व्यवहार पक्ष का कट्टर विरोधी हूँ।।
धर्मनिरपेक्षता कोई शब्द नहीं, संविधान पंथनिरपेक्षता को मान्यता देता है. मनु स्मृति के अनुसार -धर्म का अर्थ है - धृति दया दमोअस्तेयम, शौचं इन्दिर्य्निग्रह, धी विद्या सत्यम अक्रोधो, दशकं धर्म लक्षणं . इन गुणों से कैसे निरपेक्ष हुआ जा सकता है? प्रायः हम बिना पढ़े ही मनुस्मृति की आलोचना करते है.
माफी चाहता हूं सर, पर आपका विश्लेषण दोनों के बारे में अधुरा है। इस विश्लेषण से लोगों की सोच साम्यवाद के बारे में संदेहात्मक बनेगी। समाजवाद से होते हुए साम्यवाद का रास्ता बनता है। दोनों के बीच के संक्रामक काल शेकळो सालों का भी हो सकता है, इस बात को विश्लेषित किए बगैर साम्यवाद समझाया जा नहीं सकता।।
गुरुवर, आपके सारे lectures बेमिसाल हैं। समझाने का तरीक़ा विषय को बहुत सुगम कर देता है। क्या आपUPSC के political science विषय की क्रम बद्ध तय्यारी के लिए समय निकाल सकते हैं। बहुत आभार होगा।
प्रणाम Sir, मेरी आपसे एक विनम्र प्रार्थना है कि आप भारतीय राजव्यवस्था पर आधारित पुस्तक "भारत की राजव्यवस्था", श्री एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित इस पुस्तक का आरंभ से अंत तक एक-एक अध्याय को अपने सरल और आसान शब्दों में समझने के लिए videos बनाएं क्योंकि मुझे आपका समझाने का माध्यम अत्यंत सरल और सटीक व्याख्या वाला लगता है।आपके द्वारा बोला गया प्रत्येक वाक्य स्पष्ट रूप से समझ में आ जाता है।
Sir प्रणाम 🙏.... आप वास्तव मैं ऐसे topic लाते जो सच मैं एक जैसे हम समझते हैं किन्तु होते अलग अलग हैं sir जी ऐसी ही videos लाते रहियेगा .... धन्यवाद 🙏🙏🙏
आप जैसे शिक्षक अगर हर कॉलेज, स्कूल में हो तो भारत बहुत आगे पहुंच जायेगा
धन्यवाद सर् ❤
Love from uttakhand
Grateful, love you
राजनीति विज्ञान में रूचि रखने वालों के लिए आपका चैनल सर्वोत्तम हैं। आपका यह वीडियो मेरे लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। साभार धन्यवाद गुरुदेव।
गुरुदेव को सादर चरण स्पर्श
बहुत ही गजब का पढ़ाया है सर
इसी तरह लगातार वीडियो बनाते रहे
विद्यालय में लक्ष्य नहीं दिया था इन विषयों पर किंतु अब धीरे धीरे जब राजनीतिक और देश विदेश संबधित समाचार तथा लेख पढ़ने लगा हुन तो ये साम्यवाद शब्द का अर्थ समझ नहीं पा रहा था। अंततःयह एक विडियो मिला जिसमे काफी कुछ समझ मे आने लगा है । धन्यवाद ।
Thanks Kishor
आप का लेक्चर पहले सुन लिया होता तो अपनी मास्टर की डिग्री राजनीति विज्ञान से ही अर्जित करता।।बहुत बहुत आभार सर🙏
Not to worry, you can have another if you wish.
धन्यवाद सर ये बात आज तक नहीं समझ में आयी थी पर आज आ गयी।
सादर चरण स्पर्श सर।
सर अपका व्याख्यान बहुत ही महत्वपूर्ण है। 🙏🙏🙏 जिस तरह आपने समाजवाद और साम्यवाद में अंतर को दर्शाया है वह काफ़ी महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक है
Grateful
निगमनात्मक पद्धति- सामान्य से विशिष्ट की ओर या समष्टि से व्यष्टि की ओर निष्कर्ष निकालना है
आगमनात्मक पद्धति-विशिष्ट से समष्टि की ओर निष्कर्ष निकालना है
सर ये अभी तक समझ में नही आया
सर , बहुत अच्छा जानकारी मिला बहुत दिनों से इन दोनों चीजो को समझने की कोशिश कर रहा था । आज समझ गया हूँ। आप को बहुत- बहुत धन्यवाद!
मैं आप से अनुरोध करता हु की अब आप इन दोनों समाजवाद और साम्यवाद का अलग अलग पूरी डिटेल में और उसके इतिहास के साथ जैसे लेनिन , मार्क्सवाद इत्यदि का
सर,आपके अध्यापन की प्रक्रिया निःसंदेह श्रेष्ठ है।सर निरंतरता बनाए रखे,ताकि आथिर्क दृष्टि से निम्न प्रतियोगीयों को आवश्यक ज्ञान प्राप्त होते रहे।
प्रभात, कोशिश रहेगी. कभी अनेक व्यस्तताओं से बाधा पड़ती रहेगी, लेकिन सातत्य की पूरी कोशिश रहेगी. मुझे बहुत ख़ुशी होती है जब ऐसी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं.
@@DrAKVerma फासीवाद और नारीवाद के बारे वीडियो बनाइए गुरु जी
Brilliant sir,aaj hi mere dost ne mujhse puchha tha ye question and now I will answer him confidentiality
नमस्कार सर जी । मैं बिहार राज्य के भागलपुर जिले का रहने वाला हूं। मैं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान से पीजी कर रहा हूं। फिलहाल चतुर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी हूं। मैं आपका लेक्चर बराबर देखता हूं ।आप बहुत ही ज्ञानवर्धक वीडियो बनाकर हम सबों के ज्ञान में इजाफा करते हैं ।अल्लाह आपको लंबी उम्र दे इसी तरह आप हम जिज्ञासु छात्र-छात्राओं की सेवा करते रहें
Thanks and blessings
Namaste sir ji, पॉलिटी पढ़ तो सब लेते हैं लेकिन अच्छे से नहीं, उन की शाब्दबली कमजोर होती है। आप की वीडियो से बहुत ज्ञान मिल रहा है।
प्रिय सर, सादर वंदन,🙏...
मैं आपके दैनिक जागरण में छपे लेखों का नियमित पाठक हूँ। मुझे आज पता चला कि आप यूट्यूब पर भी है।यह काफी सुखद है। आपको आपके ज्ञान के साथ साथ विनम्रता, सहजता एवं सरलता के लिए नमन करता हूँ।
सर, आपसे मिलकर अशीर्वाद लेना चाहता हूं,क्या यह संभव हो सकेगा? मैं लखनऊ से हूं।
aradhya mishra bhai mai bhi lucknow se hu sir aayenge to mujhe bhi milna hai
भाई ये sir तो बहुत अच्छे हैं , कुछ बताओ इनके बारे में, हैं कौन और क्या करते है
@@AmanYadav-tr6ln bhai tum Lucknow me kaha rahte ho
@@anant1336 he is प्रोफ़ेसर
@@vijayYadav-cn4gb Raja ji puram A block Laxmi Bai hospital ke pass rahta tha jab tak Graduation kiya tha . But abhi 2 year se Delhi hu . Civil services ki preparation kar rha hu
सादर प्रणाम,,,वीवेकानंद ने कहा है की "अगर
आपके ज्ञान से पुरे जीवन मे एक इंसान भी लभवंतीत होता है तो आप महान है" पर सर आपके ज्ञान और तकनीकी कौशल् से तो पूरा समाज ही लभवंतीत हो रहा है, "you are great"
हम जैसे हिंदी माध्यम के स्टुडेंट और पूरे समाज की अव्यशक्ता { गुडवक्तपरक् शिक्षा} हेतु आपसे विनम्र निवेदन है की आप वीडियो बनाते रहे,,,,,, please 🙏🙏🙏🙏
Grateful Saurabh for your wonderful quote of Vivekananda. Blessings
Aapke lecture me ek samrasta hai....raso se bhara hua hai,aapka debate mai rajyasabha TV pe v dekha....I am big fan of ur explanation style....thnku so much sir
धन्यवाद प्रिंस. आप जैसे सुधी दर्शकों/पाठकों से मुझे बहुत बल मिलता है और आगे और भी अच्छे विषयों पर लेक्चर बनाने की कोशिश करूंगा.
बहुत कम शिक्षक ऐसे है जो इतना सरल तरीके से पढ़ाते है,
धन्यवाद सर
Thanks.
मुझे समाजवाद व साम्यवाद के बीच का अंतर स्पष्ट हो गया लेकिन मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ सभी विद्यार्थियों को रूस और चीन के साम्यवाद के बीच अंतर को स्पष्ट करें अथवा सीपीआई और सीपीआई(M) के बीच ।
Yes sir plz plz.... Ye hamesh confusion create karta hai
Karl Marx communism Ki philosophy Ka creator tha aur communism ko Marxism bhi kehte. Hai. Lenin ne communism ko revolution se falaya tha. Lenin bhi marxism ko follow krta tha pr usne ideology ko thori tra se change kiya. marxism me workers ke group desh ko lead krte hai pr Leninism me Dictator desh ko lead krta hai. Cpi Leninism follow krti hai aur Cpm Marxism follow krti hai. Pr hai dono communism ke types. Aur Russia me Socialism (Samyavad) nhi hai. Ab vha Capitalism (Democratic) Government hai. China me Socialist government hai pr vo naam ke socialists hai vo asli socialism aur communism ko follow nhi krte. Wo bhi ek tarah ke capitalists hi hai. Agar samjh na aaya ho to plz maaf krna. Mai ek 13 saal ka hu toh isliye mujhe properly samjhaana nhi aata
@@ajaypartapsinghbrar1320 nice explanation bro.
Brother. China vla. Samaj nhi aya plz. Do bar pad liy yR phir bhi nhi koi options h to plz again
Bt exact anwer nhi dete bahut ghuma ke pahle exact definition bataiye tab usko detail me le jaye🙏🙏🙏
Very nice explanation.... Bahot hi gyanvardhak video... Thanxx a lott Sir
Welcome Mausam
IAS/PCS/नेट में समाज-विज्ञान विषयों में सफलता हेतु उपयोगी पत्रिका शोधार्थी पढ़ें. शोधार्थी के कुछ अंक उपलब्ध है-
shodharthy.in/
shodharthy.in/buy-shodharthy/
सर साम्यवाद ''यांत्रिक समानता'' कैसे स्थापित करेगा जिसमे काम के अनुसार वेतन नही बल्कि आवश्यकता के अनुसार वेतन हो...??
Sir liberty or freedom me difference kya hota hai....???? I'm confused on this topic
Sir poonjivad pr video bnaiye n
*सर चीन के साम्यवाद पर वीडियो बनाये प्लीज*
राज्य से यहाँ मतलब प्रान्त अर्थात स्टेट से है या राष्ट्र से??
The finest and clear videos on UA-cam. thank you, sir, I got difference now onwards.
Sir इसी तरह वीडियो बनाते रहिएगा बाद में छोड़ मत दीजिएगा प्लीज।
मनोज आप लोगों का ऐसा स्नेह मुझे प्रेरित करता रहेगा.
बहुत अच्छा सर
Yes sir
@@DrAKVerma kanpur se sambandh rakhta hu.
Ap ka explainsion Bahut hi acha hai
बहुत ही बारीक शब्दो को आप अच्छे से समझाते है।
इसकेलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।
यह हम जैसो के लिए (जो बिना किसी कोचिंग संस्थान के सिविल सेवा की तैयारी करते है) बहुत ही मददगार है ।
आप से निवेदन है कि आप इसी तरह हम जैसो को मार्गदर्शीत करते रहे।
खूब आशीर्वाद
Thanks sir very simple idea to explain ..vvvv nice
Aap k padhane ka tarika concept ko clear k deta h .koi confusion nahi rahta plz aap aise hi salo sal padhate rahe .very nice sir
धन्यवाद यशस्वी .
Sir,
Concepts very nicely explained feeling proud to be part of your sessions
थैंक्स चन्द्र प्रकाश
काफी बेहतरीन ढंग से आपने समाजवाद एवं साम्यवाद में अंतर स्पष्ट किया सर जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका ❤️
थैंक्स
tnx for upload this vidio
Bhut help ho GI Issy tnx agein
bahut achha sir aap jitna detail me batate ho utni hi asani hoti he samjane me thank you sir
वेलकम दयाशंकर
सर,
मैं,राजनीति विज्ञान को वैकल्पिक विषय के रूप मे सिविल सेवा परिक्षा मे रखना चाहता हूँ । पर मुझे इस विषय -सुची को समझने मे कुछ समस्या है।।
सर ,मै आपसे निवेदन करता हु की आप राजनीति विज्ञान के वैकल्पिक विषय पर एक छोटी वीडियो बनाइये ताकि सबको इस विषय की समझ हो जाए।।।
आपके पड़ने की सैली हम सभी विद्यार्थियों को आपकी को मोहित करती है।।।
Thank you sir....
सुझाव बहुत ही अच्छा है. मै शीघ्र ही इस पर काम करूंगा.
It's difficult to understand Hindi...but sir your interpretation is unambiguous it's very helpful for students even for English medium....Dear sir we all highly appreciate such essential contribution to the nation.... Thanks
Dear Prakash, Grateful for your generous compliments. Blessings
Very good explanation sir..thankfully 😊 🤗 🤗
Thank u soo much sir...im Student of English medium... but the way U teach in simple Nd lucid language maja aa gya.. thanku sir concept clear kar va nay k liye
साम्यवाद तभी सफलता है जब इंसान अपने लालच, स्वार्थ को हटा दे
Sahi bola bhai
साम्यवाद व्यवहार करने से परे होता है जबकि समाजवाद व्यवहार में लाने योग्य होता है
sensible
@@oldbharattonewbharat7795 very good
Bahut- Bahut Dhanyabad Sir...aap ki Jai ho 🙏🙏...sir aap ka jo samjhane ka tarika hai o bahut acha hai,mujhe nahi lagta ki kisi ko dikkat hoti hogi..
Thanks Amit for your compliments
Respected sir 🙏, I hope you understand that it's not possible to provide feedbacks to every video, but one thing I would like to assert here that the quality, dedication, passion and energy you show and provide is unique and of paramount importance to all. I'm pretty sure dear sir that it is not only I who think and find so, almost all embrace it, I hope so.
Always grateful to you sir ❤🙏
Love and blessings Deepak.
नमस्ते सर,
आप इतने सरल शब्दों में समाजवाद और साम्यवाद को समझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्रति कृतज्ञ रहूंगा l.
धन्यवाद सर l
welcome, blessings
सर, जब समाजवाद व्यक्ति के कार्य की क्षमता के अनुसार वेतन देने की अनुसंसा करता है, और लगभग हर व्यक्ति की कार्य क्षमता अलग होती है यानी कि जब कार्यक्षमता अलग होगी तो वेतन अलग मिलेगा और जब वेतन अलग होगा तो समानता कैसे आएगी? क्योकि इस स्तिथि में किसी के पास ज्यादा पैसा होगा और किसी के पास कम और जिसके पास कम होगा, वह ज्यादा पैसे वालों के द्वारा शोषण का शिकार होगा।
योग्यता
Sir ye sahi hai but ek question hai apse
?
Bhai tabhi to smaj vaad me rajye ki sahayta mangi gai h., Rajye ko nakara nahi gaya h., Taki yadi aisa hota h jaisa ap keh rhe h ki jada vetan walo k dwara kam vetan wale shoshit honge to rajye ki sahayata se us a samanata ko door krne ka pryaas kia jaega.
एक उदाहरण से इसे स्पष्ट कर सकते हैं?
Itne srl shbdo me itna acha explanation.....sir bohot ache se smjh me aaya or plzzz aise vdo bnate rhiye....apko sunke bohot acha lgta h..😊😊
थैंक्स पूनम
Sir ..LIBERALISM, IDEALISM AND MARXISTS THEORY pr video bnaiye sir please
Hope you saw them
Sir namaskar
Ye video Kai bar dekha h.....
Gurudev
Everytime I got something from this valuable video ...
Aaj 4 years baad bhi
Grateful Bharat
Sir, Aap bahot Acche video banate Ho. Waise Apne gajab India channel ke sath ke kiye video bhi Acche lage. Aap plz civil service exam ke liye important Aur jo current scenario mein Chal rahe muddo pe video banaye....
Thank you
Thanks Yogesh. If you suggest topics of your interest, that would be helpful.
yogesh patil .
आपके article मुझे हमेशा ही बहोत पसंद आते हैं..... इस ज्ञान के लिए धन्यवाद l
Thanks and welcome Barkha
सर समाजवाद की जो थ्योरी है उसे वह काफी हद तक राज्य की सहायता से समाज मे समानता लाने की कोशिश करता है जिससे वह काफी हद तक सफल भी हुआ है लेकिन साम्यवाद की थ्योरी तो बहुत अच्छी है लेकिन इसके अनुपालन कर्ता भृष्ट है जिससे समाज मे हिंसा करके समानता लाना चाहते है और असल मे ऐसी समानता ला भी नही सके जो कि थ्योरी कहती है।।।
इसलिए मैं समाजवाद का समर्थक हूँ और भारत देश भी हमारे संविधान का का उपयोग कर राज्य के नीति निर्देशक तत्वों के माध्यम से समानता ला रहा है।।।
मैं साम्यवाद का व्यवहार पक्ष का कट्टर विरोधी हूँ।।
धन्यवाद गुरुदेव।
अंतर बहुत ही ढंग से समझ आया।
Nicely explained
Finally aaj mujhe endono m antr samjh aa gya .... dhnywad Guruji🙏🙏
Blessings Akanksha
Wow
क्यों
Sir..Ab smjh aaya inme difference..thanku soo much..
Thanks sir
सरल शब्दों में सारगर्भित जानकारी 🌹🌹
बहुत बहुत धन्यवाद सर ,मुझे अंतर स्पष्ट हो गया
Good morning sir , please explain about the difference between the principles of CPI and CPI (M)
शीघ्र चर्चा होगी उमेश
@@DrAKVerma Sir,
I need your contact number.
धन्यवाद सर जी
namaskarm guru g🙏 can u make a video on territory and colonism? I always be confused to think about these two mysterious word.
ज़रूर दिगम्बर
काफी सरल और तुलनात्मक तरीके से बताने की कोशिश की आपने ,,,,,
Sir Plato ki theory of education per video banaiye please sir
ज़रूर
@@DrAKVerma thank you very much sir
Sir aap bilkul clear kr dete ho topic.
Bilkul simple language me😊😊😊...👌👌👌
Thanks Chandni
शानदार सर
धन्यवाद सर
welcome Jeetu
सर आप के व्याख्या करने का तरीका बहुत उत्तम है
थैंक्स हिमांशु
सर धर्मनिरपेक्षता और पंथनिरपेक्षता में क्या अंतर है
धर्मनिरपेक्षता कोई शब्द नहीं, संविधान पंथनिरपेक्षता को मान्यता देता है. मनु स्मृति के अनुसार -धर्म का अर्थ है - धृति दया दमोअस्तेयम, शौचं इन्दिर्य्निग्रह, धी विद्या सत्यम अक्रोधो, दशकं धर्म लक्षणं . इन गुणों से कैसे निरपेक्ष हुआ जा सकता है? प्रायः हम बिना पढ़े ही मनुस्मृति की आलोचना करते है.
Dr. A. K. Verma #thank# #you# #sir#
@@DrAKVerma thank you sir
Saket panigrahi good question
@@DrAKVerma
सर बाबा साहब आम्बेडकर जी ने मनुस्मृति को क्यो जलाया?
Bahut Bahut Achhe Tareeke se aapne
isko samjhaaya ..
tnxxx
आभार सर्वोत्तम
Sir समाज वाद आरक्षण के विषय में क्या कहता है l
आरक्षण एक देसी तरीका है सामाजिक न्याय प्राप्त करने का; इसका समाजवाद से कोई लेना-देना नहीं.
Dr. A. K. Verma thanks sir
Sir pure world me har socialist country me reservaion hai
Uk USA brazil canada har jagah
बहुत बढ़िया सर आपका लेक्चर अच्छा लगा
"Sir"Linguism pe yek video plz
सुझाव नोट कर लिया है.
अनुभव और ज्ञान का भण्डार है आपके पास, बेहतरीन sir जी
Thanks Brahmdutt, just a humble student of the subject.
@@DrAKVerma thank you sir,
I watching for this all videos continue after 15 day ... I completed 125+ video
@@DrAKVerma grateful energy achieving .... Thank you so much ..
I am biggest fan and students 4r u sir
माफी चाहता हूं सर, पर आपका विश्लेषण दोनों के बारे में अधुरा है। इस विश्लेषण से लोगों की सोच साम्यवाद के बारे में संदेहात्मक बनेगी।
समाजवाद से होते हुए साम्यवाद का रास्ता बनता है। दोनों के बीच के संक्रामक काल शेकळो सालों का भी हो सकता है, इस बात को विश्लेषित किए बगैर साम्यवाद समझाया जा नहीं सकता।।
बहोत स्याना हो गया भाई
Thanx Dr. Saheb for donate precious knowldge.Hope it will continue.
Welcome Gurpreet.
Hense proove,
Communism is a Joke😂
You did not proved it 🤣
How ? Communism is a joke.
bro You are wrong .
Those people are a joke who let fascist parties like BJP eating the country, its people and resources
Sir aap bahut ache se btate hai...bilkul concept clear ho jata hai.
Thanks Dr Anurag
Bahut badhia lecture hai sir isse humlogo ko bahut help milta hai...
Thanks Rahul. I feel rewarded that my efforts are helping my new found students.
Sir kitne asan sabdo me apne samjhaya ... Dhanywad sir
थैंक्स अमित
Sir aap ko sat sat parnam aap ne bhot ache tarike se padaya Thanks sir G.........
Thank you sir for this video pehle mujhe nhi samjh me aata tha lekin ab bohot achhe se samjh aa gaya
Excellent lecture.. Respect and love from Maharashtra.
Thanks a lot for your kind appreciation
बहुत उम्दा sir...
Bhut km pro. Hote h jo apne gyan ko baat pate h...
Dhnywad aapke सहयोग k lie...sir🙏
आशीर्वाद अम्बुज
Nice sir
Sir aap jaisa teacher UA-cam per bahut khojna parta hai or mai ye ker liya🥰🥰🥰
Blessings Anshumaan
It is just an outstanding explanation guru ji
Sir bhut hi asan tarike se samjhate ho ap .........Thank u so much
वेलकम
गुरुवर, आपके सारे lectures बेमिसाल हैं। समझाने का तरीक़ा विषय को बहुत सुगम कर देता है। क्या आपUPSC के political science विषय की क्रम बद्ध तय्यारी के लिए समय निकाल सकते हैं। बहुत आभार होगा।
प्रणाम Sir, मेरी आपसे एक विनम्र प्रार्थना है कि आप भारतीय राजव्यवस्था पर आधारित पुस्तक "भारत की राजव्यवस्था", श्री एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित इस पुस्तक का आरंभ से अंत तक एक-एक अध्याय को अपने सरल और आसान शब्दों में समझने के लिए videos बनाएं क्योंकि मुझे आपका समझाने का माध्यम अत्यंत सरल और सटीक व्याख्या वाला लगता है।आपके द्वारा बोला गया प्रत्येक वाक्य स्पष्ट रूप से समझ में आ जाता है।
Behtarin.. prayas sir
थैंक्स पुरुषोत्तम
बहुत सुन्दर गुरुदेव कांसेप्ट क्लियर हो गया
Thanks Vijay
Sir प्रणाम 🙏.... आप वास्तव मैं ऐसे topic लाते जो सच मैं एक जैसे हम समझते हैं किन्तु होते अलग अलग हैं sir जी ऐसी ही videos लाते रहियेगा .... धन्यवाद 🙏🙏🙏
Thanks and blessings Pragya
Thanku sir,,,, kisi bhi topic ko explain karne ka tarika best h Aapka ,,,, parnam sir 🙏🙏
Welcome Ravita
अन्तर और समझ दोनो स्पष्ट हो गया सर। तहे दिल से धन्यवाद,
welcome
Interesting Subject Deep presentation use full for everyone. This is Mani K. Limbu From Nepal
थैंक्स मणि .
बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान सर
आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Grateful
बहुत बढ़िया सर जी।धन्यवाद
वेलकम राजेंद्र
ThankU Sir.Very Informative Vdo.
वेलकम रजत
Bhut saandar sir aaj clear hua h ye
bahut hi badiya prayash hai sir aapka....
थैंक्स अमित
Lajabab sir pura clear ho gaya
बहुत अच्छे से समझाया है सर आपने। thanks
वेलकम नाहिद.
दोनों के बीच का भेद समझाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका गुरुजी🙏
welcome, blessings
Bahut achha sir aap aise hi video bnaye
Sir ish kosis k liye samay nikal n k liye bht bht dhanyabad....
welcome
Nyc explain guru ji🙏🌹
Thanks vishal
thank you so much sir..aapki video se thoda thoda samajh me aayaa
Welcome Prakash.
बहुत सुंदर प्रस्तुतिकरण सर
Sirji, my mind is totally opened by your concept thnqu sir
Happy to hear that Anil