“महादेव” के ऐसे अद्भुत दर्शन कहीं नहीं | गर्तेश्वर महादेव मथुरा | Mathura Vrindavan yatra

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лют 2024
  • गर्तेश्वर महादेव मथुरा | Galteshwar mahadev in mathura yatra | Most place To visit In mathura Vrindavan
    श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में शिव जी के पाँच प्रमुख स्वरूप हैं जो कई युगों से यहाँ विद्यमान हैं इनके विषय में कहा जाता है कि ये चारों दिशाओं से मथुरा नगरी की रक्षा करते हैं
    मथुरा की यात्रा में भूतेश्वर, रंगेश्वर पिपलेश्वर और गौकरनाथ महादेव के दर्शन कराने के बाद आज आपको गर्तेश्वर महादेव के दर्शन करायेंगे जो इन्हीं पाँच महादेवों में एक हैं जिन्हें गल्तेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है
    ऐसा माना जाता है कि देवताओं ने व्याधियों से बचने के लिए शिवजी के इस स्वरूप की स्थापना की थी शिव जी ने जब विषपान किया था तब देवताओं ने यहाँ जल चढ़ाया था मान्यता है कि यहाँ 40 दिन तक दीपक जलाने से सारी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं
    मान्यता है कि शिवजी का यह स्वरूप स्वयं भोलेनाथ के अवतार से भी पहले का है
    इसलिए शिवजी के इस दर्शन की एक ख़ास विशेषता है कि यहाँ शिव के दाक्षिणांग में माता पार्वती के स्थान पर शक्ति के रूप में गायत्री विराजमान हैं और शिवजी यहाँ पशुपति भगवान के स्वरूप में विराजमान हैं इसलिए इस मंदिर में शिवजी के मूल स्वरूप के सामने ना तो नंदी हैं और ना ही जटाओं में गंगा है
    महादेव जी का यह स्वरूप मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास गोविंदनगर में स्थित है और मंदिर सुबह 5 बजे दर्शनों के लिए खुल जाता है
    हर रोज़ यहाँ भक्तों का ताँता लगा रहता है भक्त यहाँ आकर शिवजी और माता गायत्री की आराधना में मग्न हो जाते हैं
    इसके अलावा मंदिर में गोवर्धन शिला है जिसके दर्शन करने से गोवर्धन पर्वत के दर्शनों का पुण्य फल प्राप्त होता है
    त्रेता में मथुरा नगरी पर जब भगवान राम के छोटे भाई शत्रुध्न का राज था उससे पहले कई दैत्यों का शासन रहा मान्यता हैं कई दैत्यों ने यहाँ शिव जी आराधना की थी
    अगर आप मथुरा की यात्रा करना चाहते हैं तो गर्तेश्वर महादेव के भी दर्शन कीजिए
    शिव जी के इस अनौखे दर्शन को अन्य लोगों को भी शेयर अवश्य कीजिएगा
    चैनल को सब्सक्राइब नहीं कर रखा है तो अभी सब्सक्राइब कर लीजिए क्योंकि इस चैनल के माध्यम से आपको संपूर्ण ब्रज यात्रा करा रहे हैं मिलते हैं अगले वीडियो में जय श्री राधे कृष्णा
    #mathura #mahadev #temple #braj

КОМЕНТАРІ • 18