सैकड़ों साल पुरानी हवेलियों को देखने दूर दूर से आते है विदेशी सैलानी । City of Haveli

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 22 сер 2024
  • सैकड़ों साल पुरानी हवेलियों को देखने दूर दूर से आते है विदेशी सैलानी । City of Haveli
    डेढ़ सौ से 200 साल पुराने भित्ति चित्रों की चमक आज भी वैसे ही खिल रही है
    बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं इन हवेलियों में
    राजस्थान के शेखावटी इलाके में हवेलियों से भरा एक छोटा मगर मनोरम कस्बा है मंडावा जिसे कलाप्रेमी \'ओपन आर्ट गैलरी\' की तरह देखते हैं। और ओपन हार्ट गैलरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध भी है।
    राजस्थान के कलाप्रेमी सेठों के जीवन से रूबरू होने के लिए यहां पर साल भर देसी विदेशी सैलानियों का तांता लगा रहता है। मंडावा कला प्रेमियों के लिए एक जीवंत कस्बा है। सेठसाहूकारों का इलाका मंडावा अपनी भित्ति चित्रकारी जिसे \'फ्रेस्को पेंटिंग\' भी कहा जाता है। ये दुनियाभर में मशहूर है। कहते हैं फ्रेस्को पेंटिंग्स 300 साल पुरानी है, लेकिन इनकी चमक आज भी नई जैसी लगती है। इन पेंटिंग्स को बनाने में जो रंग इस्तेमाल किए जाते थे, वे शुद्ध प्राकृतिक हुआ करते थे। इन पेंटिंग्स को ही नहीं, बल्कि रंगों को तैयार करने में भी चित्रकार जी-जान लगा दिया करते थे।करीब ढाई सौ से 300 साल पुरानी इन हवेलियों की दीवारों, मेहराबों, खंभों पर बने भित्ति-चित्रों की खूबसूरती हर किसी का मन् मोह लेती है। इन चित्रों में रामायण, महाभारत और कृष्ण लीला के प्रसंग बहुत बारीकी से चित्रित किए गए हैं। कुछ हवेलियों में राजस्थानी लोक कथाओं, पशु- पक्षियों, मिथकों, धार्मिक रीति-रिवाजों, आधुनिक रेल, जहाज, मोटर, ईसा मसीह आदि का चित्रण रंगों के माध्यम से किया गया है। कहते हैं कि हवेलियां जिस दौर में तैयार हुईं, उस दौरान यहां आपस में प्रतिस्पर्धा थी कि किसकी हवेली कितनी शानदार होगी। कलाप्रेमी सेठों के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। अतः अपनी हवेलियों के सौंदयर्गीकरण में वे कोई कसर नहीं रखना चाहते थे। ऐसा माना जाता है कि मंडावा पुराने सिल्क रूट पर पड़ने वाला मुख्य व्यापारिक केंद्र था, यहां देशी विदेशी सैलानियों हर समय आते रहते हैं और यह की खूबसूरत हवेलियों को अपने कमरे में कैद कर अपने साथ ले बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्देशकों ने यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग की है जिन्होंने की बॉलीवुड में अपना अलग स्थान बनाया है आज भी इन हवेली की भित्ति चित्रों को देखने के लिए देसी विदेशी पर्यटक निरंतर आते रहते हैं.

КОМЕНТАРІ •