Mujhme Tu

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 11 лют 2025
  • Raviraj Puri Presents
    तेरी महफ़िल में मैं सर झुका दूँ,
    तेरी राहों में खुद को मिटा दूँ,
    तेरी चाहत में ऐसा डूबूँ,
    कि अपना नाम भी भुला दूँ।
    Chorus:
    तेरा इश्क़ मेरा फरमान बन जाए,
    तेरी यादों का अरमान बन जाए,
    मैं जलूँ, मैं बुझूँ, मैं समा जाऊँ,
    तेरी बाँहों में अंज़ाम बन जाए।
    Verse 2:
    तेरी आँखों में जो डूब जाऊँ,
    तो साहिल की जरूरत ना हो,
    तेरी धड़कन में जो बस जाऊँ,
    तो साँसों की जरूरत ना हो।
    मेरा होना, ना होना, बस इतना ही,
    तेरी हसरत में खो जाना हो।
    Bridge:
    तेरी जुस्तजू में कटें ये सदियाँ,
    तेरी एक झलक में बसर हो जहां,
    तेरी दीद को तरसती हैं आँखें,
    तू ही काबा, तू ही अज़ान।
    Outro:
    तेरा इश्क़ मेरा फरमान बन जाए,
    तेरी यादों का अरमान बन जाए...

КОМЕНТАРІ • 3