सरसों की उन्नत खेती कैसे करें, कुछ ऐसी बातें जिनसे बढ़ेगा उत्पादन, Mustard Cultivation

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 1 жов 2024
  • सरसो की फसल बुबाई कब एवं कैसे करें किसान भाई क्या है उचित समय एवं विधि
    प्रिय किसान भाइयों रबी की फसलों में सरसों का महत्वपूर्ण स्थान है देश के कई राज्य जैसे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में मुख्यता से की जाती है लेकिन राजस्थान में प्रमुख रूप से भरतपुर , सवाई माधोपुर, अलवर , करौली, कोटा, जयपुर , धौलपुर आदि जिलो में सरसों की खेती की जाती है।
    सरसों के बीज में तेल की मात्रा 30 से 48 प्रतिशत तक पायी जाती है।
    जलवायु :-
    सरसों की खेती शरद ऋतु में की जाती है। अच्छे उत्पादन के लिए 15 से 25 सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है।
    मिट्टी :-
    वैसे तो इसकी खेती सभी मृदाओं में कई जा सकती है लेकिन बलुई दोमट मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है। यह फसल हल्की क्षारीयता को सहन कर सकती है। लेकिन मृदा अम्लीय नही होनी चाहिए।
    सरसों की उन्नत किस्में:-
    प्रिय किसान भाइयों आपको प्रतिवर्ष बीज खरीदने की आवश्यकता नही है क्योंकि बीज काफी महंगे आते है इसलिए जो बीज आपने पिछले वर्ष बोया था यदि उसका उत्पादन या आपके किसी किसान साथी का उत्पादन बेहतरीन रहा हो तो आप उस बीज की सफाई और ग्रेडिंग करके उसमे से रोगमुक्त ओर मोटे दानों को अलग करें एवम उसको बीजोपचार करके बुबाई करें तो भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, लेकिन जिन किसान भाइयों के पास ऐसा बीज नही है वो निम्न किस्मो का बीज बुबाई कर सकते है
    जैसे :-
    1. आर एच 30 : सिंचित व असिचित दोनो ही स्थितीयों में गेहूु चना एवं जौ े साथ खेती के लिए उपयुक्त
    2. टी 59 (वरूणा):- इसकी उपज असिचित 15 से18 दिन हेक्टर होती है। इसमें तेल की मात्रा 36 प्रतिशत होती है।
    3. पूसा बोल्ड :- आषीर्वाद (आर. के. 01से 03) : यह किस्म देरी से बुवाई के लिए (25 अक्टुबर से 15 नवम्बर तक) उपयुक्त पायी गई है।
    4. अरावली (आर.एन.393) :- सफेद रोली के लिए मध्यम प्रतिरोधी है।
    5. NRC HB 101 :_सेवर भरतपुर से विकसित उन्नत किस्म है इसका उत्पादन बहुत शानदार रहा है सिंचित क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी किस्म है 20-22 क्विंटल उत्पादन प्रति हैक्टर तक दर्ज किया गया है।
    7. NRC DR 2 :- इसका उत्पादन अपेक्षाकृत अच्छा है इसका उत्पादन 22 - 26 क्विंटल तक दर्ज किया गया है,
    8. R.H.- 749:- इसका उत्पादन 24-26 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक दर्ज किया गया है
    खेत की तैयारी:- सरसों के लिए भुरभुरी मृदा की आवश्यकता होती है। इसे लिए खरीफ की कटाई के बाद एक गहरी जुताई प्लाऊ करनी चाहिए तथा इसके बाद तीन चार बाार देशी हल से जुताई करना लाभप्रद होता है नमी संरक्षण के लिए हमे पाटा लगाना चाहिए।
    खेत में दीमक, चितकबरा एवं अन्य कीटो का प्रकोप अधिक हो तो, नियंत्रण हेतु अन्तिम जुताई के समय क्यूनालफॉस 1.5 प्रतिषत चूर्ण 25 किलोग्राम प्रति हेक्टयर की दर से अंतिम जुताई के साथ खेत मे मिलना चाहिए। साथ ही, उत्पादन बढ़ाने हेतु 2 से 3 किलोग्राम एजोटोबेक्टर एवं पी.ए.बी कल्चर की 50 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मीकल्चर में मिलाकर अंतिम जुताई से पूर्व मिला दें।
    सरसों की बुवाई समय : - सरसों की बुवाई के लियें उपयुक्त तापमान 25 से 26 सैल्सियस तक रहता है। बारानी में सरसों की बुवाई 05 अक्टूबर से 25 अक्टुबर तक कर देनी चाहिए।
    सरसों की बुवाई कतारो में करनी चाहिए। कतार से कतार की दूरी 45 सें. मी. तथा पौधों से पौधें की दूरी 20 सें. मी. रखनी चाहिए। इसके लिए सीडड्रिल मशीन का उपयोग करना चाहिए,
    सिंचित क्षैत्र में बीज की गहराई 5 से. मी. तक रखी जाती है।
    बीज दर :-
    बुवाई के लिए शुष्‍क क्षैत्र में 4 से 5 कि.ग्रा तथा सिंचित क्षैत्र में 3- 4 कि. ग्रा बीज प्रति हैक्टर पर्याप्त रहता है।
    बीजोपचार:-
    1. जड़ सड़न रोग से बचाव के लिए बीज को बुवाई के पूर्व फफूंदनाशक कैपटान, थायरम, एप्रोन में से कोई एक 3 से 5 ग्राम दवा प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करे।
    2. कीटो से बचाव हेतु ईमिडाक्लोरपीड 70 डब्लू पी, 7 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीजदर से उपचरित करें।
    3. कीटनाशक उपचार के बाद मे ट्राइकोडर्मा, एज़ेटोबॅक्टर तथा फॉस्फोरस घोलक जीवाणु खाद दोनो की 5 ग्राम मात्रा से प्रति किलो बीजो को उपचारित कर बोएँ ।
    खाद उर्वरक प्रबन्धन :
    सिंचित फसल के लिए 7 से 12 टन सड़ी गोबर, 175 किलो यूरिया, 250 सिंगल सुपर फॉस्फेट, 50 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश एवम 200 किलो जिप्सम बुबाई से पूर्व खेत मे मिलनी है, यूरिया की आधी मात्रा बुबाई के समय एवम शेष आधी मात्रा पहली सिंचाई के बाद खेत मे छिटकनी चाहिये,
    असिंचित क्षेत्र में वर्षा से पुर्व 4 से 5 टन सडी, 87 किलो यूरिया, 125 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट, 33 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हैक्टर की दर से बुबाई के समय खेत में डाल देवें
    सिंचाई:- प्रथम सिंचाई बुबाई के 35 से 40 दिन बाद एवं द्वितीय सिंचाई दाने बनने की अवस्था में करे ।
    खरपतवार नियंत्रण:-
    सरसों के साथ अनेक प्रकार के खरपतवार उग आते है, इनके नियंत्रण के लिए निराई गुड़ाई बुवाई के तीसरे सप्ताह के बाद से नियमित अन्तराल पर 2 से 3 निराई करनी आवश्यक होती हैं,
    रासयानिक नियंत्रण के लिए अंकुरण पूर्व बुवाई के तुरंत बाद खरपतवारनाशी पेंडीमेथालीन 30 ई सी रसायन की 3.3 लीटर मात्रा को प्रति हैक्टर की दर से 800 से 1000 लीटर पानी में घोल कर छिडकाव करना चाहिए।
    उत्पादन :- यदि जलवायु अच्छी हो सफल रोग किट एवम खरपतवार मुक्त रहे और पूर्णतया वैज्ञानिक दिशा निर्देशों के साथ खेती करें तो 25-30 क्विंटल प्रति हैक्टर तक उत्पादन लिया जा सकता है।
    अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग में सम्पर्क करें
    पिन्टु लाल मीना
    सहायक कृषि अधिकारी
    सरमथुरा - धौलपुर

КОМЕНТАРІ • 86

  • @pradeepkumarmeena1455
    @pradeepkumarmeena1455 2 роки тому +3

    सर मेरा आप से निवेदन है की किसान भाइयों को आने वाली फसल ऋतु रबी के खरपतवार नियंत्रण के बारे में जानकारी दे।
    क्यू की कही सारे खरपतवार ऐसे भी हैं जीने फसल बुवाई से पूर्व नियंत्रण किया जा सकता हैं। अगर उने बुवाई के उपरांत नियंत्रण करे तो मुख्य फसल को भी हानि होती हैं।
    मैं इस बात को इंगित करना चाहता हु की निराई गुड़ाई के अलावा रसायन नियंत्रण का आप उपाय बताए ।
    मुख्य रूप से चने का प्याजी खरपतवार बुवाई पूर्व या बुवाई दौरान रसायन नियंत्रण ।
    साथ ही मृदा सुधार, जिन इलाकों में पानी से मृदा ऊसर हो जाती है । उसने लिय सटीक उपाय समय अवधि के साथ ।
    साथ ही मृदा सुधार के लिय उपयोगी सामग्री की उपलब्धता उनके मूल्य के साथ में ।
    जिप्सम , चुना, हरी खाद , FYM , पोशाक तत्व जो भी हैं।
    मुझे आसा है आप मेरी बात को समझ पाए होगे और सरसो की बुवाई से पूर्व आप ये जानकारी देंगे।
    धन्यवाद!
    ( प्रदीप कुमार मीणा) सवाई माधोपुर

  • @ramkripalmewal7348
    @ramkripalmewal7348 2 роки тому +2

    मित्र आप के मोबाइल नंबर देने की कृपा करें खेती-बाड़ी के संबंध में कुछ जरूरी बातें जाननी है

  • @dearraviji
    @dearraviji 3 роки тому +4

    नमस्कार पिंटू जी 🙏🙏🙏💖

  • @creater_275
    @creater_275 2 роки тому +2

    1 किलो एक बीघा मे नही 3 बीघा का बीज है

  • @RishirajMeena
    @RishirajMeena 3 дні тому

    तना गलन
    युरिया कम करें
    एजेस्ट्रोस्कोबीक टोबोकोनोजोन
    1 ml को 1 लीटर

  • @purushottammeena6362
    @purushottammeena6362 2 роки тому +3

    अभी सरसों की खेती कर सकते है क्या 25 अक्टूबर को होगी

  • @ramukumarmahar7669
    @ramukumarmahar7669 3 роки тому +3

    सर जी बनवारी जी खेत की वीडियो और डालना । हम भी लगाना चाहते हैं इस बार आप मार्ग दर्शन में । सर अब की बार लोकी की थी । खर्चा भी वसूल नही हुआ अभी तक लेकिन अब ठीक चल रहा है 30kg ki पन्नी 250 से 300 के मध्य जा रही है दिल्ली ।
    एक चाहत पपीता लगाने की आप की सहायता से 🙏🙏👍👍

  • @VinodMeena-mj1le
    @VinodMeena-mj1le 2 роки тому +2

    सर जी घर के गार्डन पर भी कोई वीडियो डाल ना इंडोर और आउटडोर

  • @bablurammeena4068
    @bablurammeena4068 2 роки тому +2

    Bhai todabhim mi konsi

  • @budhramjat1390
    @budhramjat1390 2 роки тому +2

    सरसों का बीज उपचारित करने के लिए चुना सबसे अच्छा है

  • @VinodMeena-mj1le
    @VinodMeena-mj1le 2 роки тому +3

    🙏🙏🙏🙏 राम राम भाई

  • @parveenjakhar4527
    @parveenjakhar4527 2 роки тому +2

    Sir sarso 19 din ki Hui h useme Pani lag geya
    Sir ab kya kre

  • @hemrajmeena7655
    @hemrajmeena7655 2 роки тому +2

    जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्🙏🙏🙏

  • @blmeena777
    @blmeena777 2 роки тому +3

    अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
    सराहनीय प्रयास

  • @budhramjat1390
    @budhramjat1390 2 роки тому +2

    जैविक प्रेस जैविक तरीके से

  • @arvindcharpota4396
    @arvindcharpota4396 3 роки тому +2

    साहब आपको लाख लाख जोहार आपका मार्गदर्शन हमेशा हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है।

  • @gordhanmeena453
    @gordhanmeena453 2 роки тому +1

    सरसो पानियर ओर नी चाहिए कया

  • @rajugodara8886
    @rajugodara8886 3 роки тому +1

    Sir ssp ओर यूरिया एक हेक्टर में कितनी डाले और वो बिजाई करते समय डाले या बाद में

  • @dilrajmeena4523
    @dilrajmeena4523 2 роки тому +3

    बहुत ही अच्छा लिखा है

  • @nareshbajaj9795
    @nareshbajaj9795 3 роки тому +2

    बीज दर बहुत ज्यादा बता रहे हैं आप
    400 gm बहुत है

    • @खेतीकीअवधारणापिंटुमीनापहाड़ी
      @खेतीकीअवधारणापिंटुमीनापहाड़ी  3 роки тому

      4 किलो प्रति हेक्टेयर रिकमेंडेड बीज दर है साहब

    • @nareshbajaj9795
      @nareshbajaj9795 3 роки тому

      @@खेतीकीअवधारणापिंटुमीनापहाड़ी सर 1 kg per/बीघा सर के बालों जैसी उगेगी ,पौधे का फुटान प्रभवित होगा,व सरसो पतली रह जायेगी।
      25 साल के अनुभव को बता रहा हु।हमारे यहां 200 से 400 gm seed ही डालते हैं श्रीगंगानगर में

  • @VikramSingh-uo4kt
    @VikramSingh-uo4kt 2 роки тому

    पिन्टू जी, सरकारी बीज सस्ता होता है, परन्तु सबसे बडी समस्या बीज की अनुपलब्धता है। इन किस्मो का बीज मिलता ही नही है।

  • @Meena-kg5kf
    @Meena-kg5kf 3 роки тому +3

    Dhanyvad sahab🙏

  • @VillagerBoys007
    @VillagerBoys007 2 роки тому +2

    महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपका दिल से धन्यवाद.... Aap isi tarah hme aage bhi kheti se Judi Jankari dete rhe...
    Thanks Pintu ji 🙏🏼

  • @appubinto
    @appubinto 2 роки тому

    आपने दाने बनने पर सिचाई बतायी है क्या ये सही है हमारा मानना है कि100% फुल बनने पर सिंचाई करे उसके बाद ना करे

  • @vinodkumarmeena1444
    @vinodkumarmeena1444 2 роки тому +1

    Bhai Achi quality ka musterd seeds kha per milega

  • @sharvantripathi8341
    @sharvantripathi8341 3 роки тому +2

    जानकारी के लिए बहुत बहुत आभार

  • @rinkumeena5719
    @rinkumeena5719 2 роки тому +2

    very nice sir ji

  • @sureshlakhotia5419
    @sureshlakhotia5419 3 роки тому +2

    बीकानेर एरिया में कोनसी वेरायटी अच्छा उत्पादन देगी

  • @arshdeepbrar7849
    @arshdeepbrar7849 3 роки тому +2

    Sir AAO ki prepration par full detail se video bnao or important books k baree me v btao

  • @sangamorganic7239
    @sangamorganic7239 3 роки тому +1

    Sir आप का whatsap No क्या है जी

  • @pradeepmeena8381
    @pradeepmeena8381 3 дні тому

    Good

  • @gajrajmeena9948
    @gajrajmeena9948 3 роки тому +1

    Adhunik krashi Ka prayash sir thank you

  • @pkfarming5214
    @pkfarming5214 2 роки тому +1

    Thank you

  • @Inspector_Pawan_Kumar
    @Inspector_Pawan_Kumar Рік тому

    चने की खेती पर वीडियो बनाओ सर

  • @dineshfauzdar5609
    @dineshfauzdar5609 3 роки тому +2

    जानकारी लाभदायक रही Sir. क्या थैली के बीज को भी उपचारित करना चाहिए ?

    • @VikramSingh-uo4kt
      @VikramSingh-uo4kt 2 роки тому

      नही, उसे उपचारित करने के बाद ही पैक करते है।

  • @nareshbajaj9795
    @nareshbajaj9795 3 роки тому +1

    बिजाई का सही समय 5 oct से 25 oct

  • @Meenacomunity24
    @Meenacomunity24 3 роки тому +2

    Very nice 🙏🏽 🙏🏽🙏🏽

  • @punjabfarm9342
    @punjabfarm9342 3 роки тому +1

    3 बोरी ssp कितने व्हिगे में डालना है

  • @munirajmeena7732
    @munirajmeena7732 2 роки тому

    Great 👍👍

  • @vsagrofarmtoksi5142
    @vsagrofarmtoksi5142 2 роки тому

    Great work

  • @balajiboss6868
    @balajiboss6868 3 роки тому +1

    Sir ji aapke number dena

  • @rambalwanmeena6151
    @rambalwanmeena6151 3 роки тому +2

    Very good sir ji

  • @vikrammeena93
    @vikrammeena93 3 роки тому +1

    बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने पिंटू जी

  • @मौनूभाईरतियापुरा

    भाई जी हमारे डांग क्षेत्र के लिए सरसो की पूरी जानकारी दो जिससे हमारे डांग क्षेत्र सरसो की अधिक पैदा हो सकें 🙏🏻

  • @arshdeepbrar7849
    @arshdeepbrar7849 3 роки тому +1

    Sir bharatpur se seed kaise mangvaye

  • @vikrammeena93
    @vikrammeena93 3 роки тому +1

    पिंटू जी गेहूं की ऊराई में भी डिएपी के स्थान पर राखंडा यानी SSF का उपयोग कर सकते हैं क्या

  • @DrPDMeena
    @DrPDMeena 3 роки тому +1

    खारी ज़मीन एवं मिट्टी के लिए CS 60 करनाल से ख़रीद सकते हैं

  • @pawannagar7044
    @pawannagar7044 3 роки тому +1

    बहुत अच्छी जानकारी

  • @siddharthmeena3478
    @siddharthmeena3478 3 роки тому +1

    भरतपुर मैं बीज कहा मिलेगा और कोई पेपर लगेगा क्या

  • @sochnapadega9315
    @sochnapadega9315 3 роки тому +2

    Pioneer 45s46 ka ruselt kesa h sir ji

  • @Deependra832
    @Deependra832 3 роки тому +1

    महोदय मशरूम की खेती के बारे में जानकारी देवें प्लीज

  • @मौनूभाईरतियापुरा

    बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी 🎉🙏🏻

  • @hannahspecial3682
    @hannahspecial3682 3 роки тому +1

    👍👍

  • @prahladmeena9539
    @prahladmeena9539 3 роки тому +1

    Bhut acha bhi 👌

  • @rambalwanmeena6151
    @rambalwanmeena6151 3 роки тому +1

    Sir beej konsa acha h sardi ka or right prise kya h

    • @nareshbajaj9795
      @nareshbajaj9795 3 роки тому

      Rh 725
      रेट 80 रुपये किलो

  • @arshdeepbrar7849
    @arshdeepbrar7849 3 роки тому +1

    Sir ham to 600 gm . Dalte hai or bahut vdia fasal hoti hai

  • @arshdeepbrar7849
    @arshdeepbrar7849 3 роки тому +3

    Sir jo seed bazar me aa rahe hai kya unka upyog next crop sowing me kar skte hai

    • @nareshbajaj9795
      @nareshbajaj9795 3 роки тому

      हायब्रिड सीड का उपयोग दुबारा नही कर सकते

  • @pradeepyadav-ob3wr
    @pradeepyadav-ob3wr 3 роки тому +2

    Boss A.A.O KE PREPRATION KESE KARE PR video banayee

  • @बन्टीखोलाडा
    @बन्टीखोलाडा 3 роки тому +1

    सर एक बार ssp or यूरिया को बो दे।
    फिर ssp व सरसो को मिलाकर बुवाई कर सकते है क्या। सरसो बीज उपचार की दवा बताये

  • @unkarlalmeena3300
    @unkarlalmeena3300 3 роки тому +1

    हमारे यहाँ वजीरपुर क्षेत्र में पाईनर 45/46कीबिजाई।करते हैं

  • @bhavanishankarmeenameena6411
    @bhavanishankarmeenameena6411 3 роки тому +1

    very good bhai