TALK TO ME- To book personal consultation visit- www.bhagyashree.org/consultations To get a written report- www.bhagyashree.org/shop To book appointments directly- Send a WhatsApp/Telegram message to+91-7055419381 CONNECT WITH ME- Website- bhagyashree.org/ Eail- bhagyashreeastro@gmail.com Facebook- facebook.com/bhagyashreeastro Instagram- @bhagyashreeastro Telegram Channel- t.me/bhagyashreeastro
I am a scorpio ascendant girl. Mein kabhi jhuth nahi bolti.. mere hair smooth, silky and straight hai... Scorpions revenge full/ladaku hote hai.. but Ladai janbujhkar khud se shuru nahi karte.. (samne Vala thik ho to woh bohot achche hi behave karte hai.. in short samnewala jaisa behave karta hai uska 2x return karte hai....)
Very well explained.. you are too accurate regarding emotional imbalance..!! After getting emotionally stuck i gained a lot of weight.. but it was relieving for me that if emotional things can get fixed scorpio ascendant can loose weight and gain mental stability..!! Thankyou ..!!🙏😊
Fear of abdonment very true, I was suffering from piles, emotionally disturbed, revenge some, aggression all very true. I cannot forgive persons. And always very passionate about my work and astrology as hobby
Sooo sooo true ..maf krna bilkul asan ni h overthink Krti hu...lekin observation correct hota h most of the times.. Dhoke milte bhi to utne h... Bhulti ni hu... Ekbar Mann se koi utr gya utr gya.. Adhytmik bhi hu me! And this weight gain thing is so True! Thnkuu upay bhi btane k liye 💟jai shree Ganesh.
वृश्चिक लग्न स्थिर लग्न है भले ही यह इमोशनल है भावुक हैं भावना प्रधान है लेकिन इनके सोच में इनके कार्य में इनके रिश्तो में इनके निर्णय में स्थिरता ही नजर आती है अगर इनकी राशि भी स्थिर है तो यह प्रवृत्ति और बढ़ जाएगी । इन्हें अच्छे बुरे की बेहतर समझ होती है इसलिए यह किसी पर अंधा विश्वास नहीं करते यह अपने मैटर अपने तक ही रखते हैं इन्हें ऐसा कोई व्यक्ति समझ में नहीं आता जिससे अपने हृदय की बात कह सकें इसलिए लोग इन्हें रहस्यमई समझ लेते हैं रहस्यमई होने का मतलब झूठा नहीं होता ऐसा मैंने देखा है कि वृश्चिक राशि के जेष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोग कुछ हद तक ईर्ष्यालु होते है लेकिन अनुराधा नक्षत्र वालों में ईर्ष्या नहीं होती इसलिए वृश्चिक राशि और लग्न में कुछ भिन्नता है कुछ समानताएं अवश्य है इसलिए वृश्चिक लग्न के लोग ईर्ष्यालु नहीं होते वृश्चिक लग्न वाले लोगों के साथ एक बात और है साधारणतः यह किसीको यूं ही जज नहीं करते जब तक किसीको जान नहीं लेंगे, तब तक ना उसको बुरा कहते हैं ना अच्छा, यह न्यूट्रल रहते हैं लेकिन अगर कोई इन्हें एक बार धोखा देदे या किसी पर इनको अविश्वास हो जाए फिर उन पर दोबारा विश्वास नहीं करेंगे वह कितनी दलीले दे इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें समझ नहीं पाते ज्यादातर लोग धन की तरफ भागते हैं, नाम प्रशंसा की तरफ भागते हैं, चापलूसी करते हैं चापलूसी चाहते हैं लेकिन यह लोग इन चीजों से परे हैं इनको तो बस इनको समझने वाले लोग चाहिए यह बस उसमें ही प्रसन्न हो जाते हैं भावना प्रधान है इसीलिए छोटी-छोटी खुशियों में खुश होते हैं छोटे-छोटे बातों से हर्ट भी हो जाते हैं विशेषकर कोई इनकी भावनाओं को इनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें या कार्य करें तो फिर बदला अवश्य लेते हैं क्योंकि इनके लिए इनका स्वाभिमान और आत्मसम्मान सबसे बढ़कर है जेष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोगों को छोड़कर अहंकारी बिल्कुल भी नहीं होते किसी भी परिस्थिति से बाहर निकलने की इनमें बहुत क्षमता होती है जिस चीज को ठान लेते हैं सोच लेते हैं उसको करके ही दम लेते हैं यह जुनूनी होते हैं और सेल्फ मोटिवेट भी। वृश्चिक लग्न वालों को प्रेम विवाह नहीं करना चाहिए ज्यादातर वृश्चिक लग्न वालों के प्रेम विवाह सफल नहीं होते वृश्चिक लग्न के कम ही लोग होते हैं जिनके प्रेम सफल होते हैं वह भी केवल तब, जब इनकी कुंडली में प्रेम विवाह की उपयुक्त परिस्थितियां हैं। यह गुप्त बातों को गुप्त ही रखते हैं इसलिए यह दूसरों के मैटर और बातों को तो गुप्त रख लेते हैं लेकिन दूसरे इनकी बातों को गुप्त नहीं रख पाते इसलिए यह दूसरे व्यक्ति को जब तक जान समझ ना ले कि वह कितना विश्वसनीय हैं अपने विषय में ज्यादा कुछ नहीं बताते सिर्फ काम की बातें शेयर करते हैं जैसा कि आपने बताया दूसरे के विषय में सब जान लेते हैं अपना कुछ नहीं बताते, उसके पीछे कारण यह है कि यह बहुत बुद्धिमान होते हैं और दुनियादारी को बेहतर समझते हैं इसलिए अपने पक्ष को, स्वयं को मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह प्रत्येक बात, परिस्थिति और व्यक्ति के विषय में गहराई से अध्ययन करते हैं उसके विषय में अधिकतम जानकारी प्राप्त करते हैं और अपने विषय में कम जानकारी शेयर करते हैं क्योंकि यह ईमानदार होते हैं यह दूसरों का नाजायज फायदा नहीं उठाते लेकिन लोग इनका फायदा उठा लेते हैं फिर ये अलर्ट हो जाते हैं किसी को फायदा उठाने का अवसर नहीं देना चाहते यह किसी भी विषय में अच्छी रिसर्च कर सकते हैं इनके अंदर योग्यता है यह किसी भी व्यक्ति को उसकी आवश्यकता को आसानी से समझ लेते हैं इनमें लक्षण देखकर रोग पहचानने की क्षमता भी होती है क्योंकि यह ईमानदार होते हैं बार-बार आसानी से कपड़ों की तरह पार्टनर नहीं बदलते इसलिए अपने रिश्तो में स्थिर होते हैं चाहे वह प्रेम का रिश्ता हो या विवाह का। इमोशनली गहरे जुड़ जाते हैं इसलिए मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, मकर आदि राशियों की तरह छोटी-छोटी बातों पर आसानी से पार्टनर नहीं बदलते जैसे कि अन्य राशि के लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ता तोड़ देते हैं अन्य रिश्तो में इंवॉल्व हो जाते हैं यहां तक कि कर्क राशि के लोग भावुक होते हैं पर छोटी सी समस्या आते ही विचलित हो जाते हैं और फिर रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहते हैं एक रिश्ते में स्थिर नहीं रह पाते जबकि वृश्चिक लग्न वाले लोगों में चुनौतियां स्वीकार करने की क्षमता रखते हैं इसीलिए वह रिश्ते भी आसानी से नहीं तोड़ते भले ही लड़ाई झगड़ा हो सुधारात्मक प्रयास कर लेंगे लेकिन रिश्ता आसानी से और एक झटके में नहीं तोड़ते बल्कि यह लोग किसी भी रिश्ते को प्रेम प्यार से समय लेकर खत्म करना चाहेंगे।
Excellent Madam. Thoroughly understand the characteristics of scorpion. Cent percent it is true. You must have attained the heights of astrology. 🙏🙏🙏🙏🙏
Main Scorpio ascendant hun, meri mother bhi Scorpio ascendant hai, shayad unka pyar hi tha jo mujhe emotionally stable banaya... very relatable video ❤
1. I do not lie and I cannot stand anyone lying to me. 2. I have a baby soft face 😄 3. I do not believe in revenge, may be during teenage years but as I age I don't feel any anger or hate towards other people. 4. I have very thin hair though curly 5. I drink lot of water
@@nikitafromuttarakhand6800 Other planets having relationships with first house or second house also create an impact on the face of the native ...as well as nakshatra lord too... Eg Moon or Mercury makes features pleasing ,youthful and like babies... Jupiter looks like a familiar, known face Venus longer feminine face ( oval) with beautiful eyes Mars would have a generally square face which doesn't have much expression.. Like a warrior, need not be ugly unless the ascendant or its lord is heavily afflicted... Not beautiful in the traditional sense but mysterious...
Thanks for this amazing insight and direction to improve on our tendencies :) I am scorpio ascedant of Pisces rashi , so I wonder to which category I would fall if I am asked about my passion ;)
I am also Scorpio ascendant. I am surprised because many of your facts are correct. Currently, I am also doing PhD in chemistry. I have also interest in astrology because of many things came true what I already felt earlier. I have sun, mercury and Ketu in 8th house. Please comment on your view.
Brilliant analysis. I understand that there are a lot of other things which will influence the affect of Vrishchik Ascendent. For example, meri kundali Vrishchik lagna ki hai, lagnastha Shani hain aur main Mesh raashi ki hun. Isliye bohot sari baaten mujhe alag tareeke se affect karti hain. Par aapka analysis bohot accha laga. Bohot saari baaten relatable lagi. Dhanyavaad.
I'm scorpion but not aggressive im very quite , emotional ,but remember everything ☺️ not straight forward ,my husband tauras ascendant ,he is very honest ,loyal ,down to earth ,we both are spritual ,or ye sab iswar ka ashirwad hai,haan ye sach hai scorpion 🦂 her choti baat ko dil pr lga lete hain or dusre ko pta bhi nhi chlta .lekin me revenge ful nhi hoti bus toxic logon se distance bna leti hun ladne k bajaya,or haan apne mistakes se seekhte hu dubara wahi galti nhi krte .or family mere liye sabse upar hai uske baad friends 😊.
Scorpio vargottama lagna & the softest face... Venus in my 7th house & vargottama again . Hair is curly but soft. Saturn vargottama too in 10th house. Ashwini moon. Exhalted Jupiter. An exception to usual Scorpio looks. Neva lie & cnt tolerate lie. 😁 lawyer turned tarot reader councellor, reikie healer & astrology student. Occult is my soul path so fulfilling.
All my family members are scorpio ascendant except me 😅, i am Sagittarius . One thing is that they don't listen they just say what they want to . Yep ! they are very attractive people .
I'm scorpio ascendant.... mai toh bimar hi ni hota.... sab mere piche pade rehte h baate share krne ko, even ladai bhi kr lete h.... mars and moon dono 1st house mai h.... 2 gov college mile aur colleges hot hi gov job mil gayi.... han imagination pagalo ki taraf but voh kabhi meri real life mai effect ni krte... 7th house khali h aur venus 9th house mai h...... sun and mercury 11th house mai h aur jupiter aur saturn jo ki dono Retrograde h 6th house mai baithe h.... ab mujhe bhi ki remedy batao ki jo gussa na krne ki aadat h voh humesha bani h humehsa bani rahe h.... thank you
I'm also scorpion since childhood I was fighter as soon as I grew I changed my mind but sometimes when it's end point I never forgive I never got sick throughout my life my hair also curly ,I never feel tired
वृश्चिक लग्न की कुंडली है तीसरे भाव में चंद्र शनि औरराहु बैठे हैं पंचम भाव में शुक्र और बुध बैठे हैं सप्तम भाव में मंगल 9th हाउस में बकरी अवस्था में बृहस्पतिबैठे औरकेतु बैठे हैं वैवाहिक जीवनकैसा रहेगा शुक्र की डिग्री 28.44 है और बुधअस्त्र है कुंडली में
For a Scorpio, it would be better to adopt some kind of Gandhigiri. Don't think too much and don't react for a while. You will see a clearer picture. Then adopt a sympathetic view of people, understand their real motivations. Once your own mind is calm, you can talk to me :)
very well said madam very good presentation my lagna is scorpio 29degree 39 minutes will i have characteristics of both scorpio and sagittarius kindly answer what ever you said matches my character but height is 5 feet 9 kindly answer
लग्न जिस किसी भी राशि का होगा उसके प्रभाव तो व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ेंगे ही किंतु साथ ही जिस प्रकार की राशि होगी कुछ प्रभाव राशि के भी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ेंगे और साथ ही लग्न और राशि पर जितने शुभ ग्रहों का प्रभाव होगा या अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा उसका भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में असर देखने को मिलता है किसी व्यक्ति का वृश्चिक लग्न है व्यक्ति साहसी तो होगा ही किंतु लग्न लॉर्ड जितनी अच्छी स्थिति में होगा या लग्न पर जितने शुभ ग्रहों की उपस्थिति होगी या लग्न और राशि पर जिस प्रकार के ग्रहों की दृष्टि होगी उस प्रकार का परिवर्तन व्यक्ति के व्यक्तित्व में देखने को अवश्य मिलेगा वृश्चिक राशि वाले बात का बतंगड़ नहीं बनाते जैसा कि वीडियो में बताया गया है कि वृश्चिक लग्न वाले छोटी सी बात को बढ़ा चढ़ा कर सोच लेते हैं जबकि वृश्चिक लग्न वाले ऐसे बिल्कुल नहीं होते, फर्क इतना है कि इनको गलत बात बर्दाश्त नहीं होती और उसके लिए यह अपने विचार मुखरता से रखते हैं जबकि बातों को बढ़ा चढ़ा कर सोचने की प्रवृत्ति कर्क राशि वाले लोगों में होती है विशेषकर अश्लेषा नक्षत्र वाले कुछ भी सोचते हैं कुछ भी कहानियां गढ़ लेते हैं और ज्यादातर अपनी शक्की मिजाज की वजह से हर बात का नकारात्मक पहलू पहले देखते हैं उदाहरण के लिए अगर मेरी कोई मित्र अश्लेषा नक्षत्र की है और अगर मैं उसकी बहन से अकेले में थोड़ी सी बात कर लूं तो वह पहले ही गलत सोच लेगी कि जरूर यह मेरी बुराई कर रही होगी जबकि मैं साधारण हालचाल ले रही हूं फिर अश्लेषा नक्षत्र वाले दोनों से अलग-अलग पूछताछ करके जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों के बीच में क्या बात हुई और फिर भी शायद उन्हें विश्वास ना हो, इस प्रकार से बात का बतंगड़ बनाने की प्रवृत्ति बेमतलब इमेजिन करने की प्रवृत्ति कर्क राशि में अधिक होती है जबकि वृश्चिक लग्न वाले तार्किक बुद्धि के होते हैं अगर उनका मंगल बहुत अच्छी स्थिति में है लग्न में है उच्च है या लग्न को देख रहा है तो फिर यह और ज्यादा तार्किक हो जाते हैं बिना लॉजिक के किसी बात या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करते यह सुनी सुनाई बातों या अफवाहों पर विश्वास नहीं करते बल्कि घटना क्या हो सकती है किस बात की संभावना अधिक हो सकती है इस बात पर गहराई से चिंतन मनन करते हैं और अपने निर्णय पर पहुंचते हैं ना कि कर्क लग्न वालों और कर्क राशि वालों की तरह जजमेंटल होकर अपनी तरफ से कुछ भी गलत सोच लेते हैं गलत धारणा बना लेते हैं किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर सबसे ज्यादा उसके लग्न का प्रभाव पड़ता है व्यक्ति की सोच विचार, मानसिकता, व्यवहार, कार्यशैली, प्रकृति, प्रवृत्ति आदि सब मिलकर उसके व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं व्यक्तित्व पर राशियों और उन राशियों के ग्रहों का और उनकी प्लेसमेंट का प्रभाव भी पड़ता है।
I m tarus ascendant with moon in 7th house in Scorpio sign. I feel more of Scorpio side than tarus. Venus with Saturn in 10th and Mars in Capricorn with sun and retro mercury.
We are same but i have my sun in libra moon in libra and rsing sign in scorpio ....but idk what she's saying could anyone tell me what she was explaining bout scorpio rising
I agree whatever you have explained, but still have a confusion my moon is in 3rd house alone with ketu and Mars. I think a lot but not able to succeed in that work because when times come to do that work I back out. sonpls. if you can help me out with any remedies or just said mantras can work for me . 🙏🙏 pls. reply
Thank you. Moon with Ketu will be devoid of action, no matter how hard Mars pushes forward. Remember, Ketu can be seen as a negative Mars. In such a case, worship Hanuman ji, recite Bajrang Baan or Hanuman Ashtak or Hanuman Chalisa. You can also ready Sundar Kaand. Apart from this, make sure that you strictly tell yourself one thing- "either DO something or DO NOT, there is no if." Hope that helps
वृश्चिक लग्न वाले बिल्कुल अलग किस्म के होते हैं सामान्य व्यक्तियों से बहुत बेहतर और यूनिक , लेकिन फिर भी लोग इन्हें कभी भी अच्छा नहीं समझ पाते यह लोगों की समझदारी की कमी है।
वृश्चिक लग्न पर आपकी जनरल प्रिडिक्शन काफी सत्य हैं मैं चाहती हूं कि आप अपनी प्रिडिक्शन में नई बातें भी ऐड करें क्योंकि ज्योतिष रिसर्च का विषय है संसार में भांति भांति के लोग हैं जो एक ही राशि और लग्न में होते हुए भी भिन्न होते हैं इसलिए हमारे ज्ञान और समझ में समय के साथ अपडेशन जरूरी है इसलिए दर्शकों के विचारों को तरजीह अवश्य दे क्योंकि आप केवल उतनी ही कुंडली देख पाते हैं जितने लोग आपसे संपर्क करके अपनी कुंडली दिखाने आते हैं इस वजह से आपकी रिसर्च का दायरा सीमित होता है जबकि रिसर्च सिस्टमैटिक होती है जिसमें प्रत्येक राशि, प्रत्येक लग्न, प्रत्येक नक्षत्र एवं प्लेनेटरी कंडीशन से कम से कम 1-1 लाख कुंडली की सैंपलिंग के हिसाब से करोड़ों लोगों पर रिसर्च करनी होगी तब उस रिसर्च का रिजल्ट पूरे भारत और विश्व पर लागू हो सकता है ज्योतिष के जनरल नियम सार्वभौमिक है किंतु विशिष्ट नियम सार्वभौमिक नहीं है क्योंकि कई बार किसी की कुंडली में वह पूर्ण रूप से वर्क नहीं करते क्योंकि आपके पास हमेशा एक ही राशि, एक ही लग्न, एक ही प्लेनेटरी कंडीशन के लोग एक साथ तो आते नहीं होंगे जिनकी कुंडली आप एक सैंपल के तौर पर उपयोग कर उन पर एक साथ रिसर्च कर सकें एक ही समय में जन्मे लोगों का जीवन सामाजिक आर्थिक पारिवारिक परिस्थितियां भिन्न-भिन्न होती हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की प्लेनेटरी कंडीशन भिन्न होती है इस वजह से उसका व्यक्तित्व और परिस्थितियां भिन्न हो सकती है एक समय में जन्मे लोगों की प्लेनेटरी कंडीशन सेम होते हुए भी उनके जीवन की परिस्थितियां सामान नहीं होती भारत की डेढ़ सौ करोड़ आबादी है और विश्व की 8 अरब आबादी है सबकी कुंडली तो देख पाना एक जीवन काल में ज्योतिषी के लिए संभव नहीं है इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि ज्योतिष में रिसर्च अंतहीन है और प्रत्येक ज्योतिषी की अपनी अलग रिसर्च है यह रिसर्च सृष्टि के अंत तक चलेगी मैं वृश्चिक लग्न वृषभ राशि की कन्या हूं लेकिन मुझे कभी किसी से ईर्ष्या नहीं होती, मेरे अंदर ईर्ष्या की जरा भावना नहीं, मुझे झूठ से बहुत नफरत है यहां तक कि झूठ बोलने वाले लोगों पर इतना क्रोध आता है कि यह संसार में है ही क्यों? यहां तक कि झूठ बोलने वाले या किसी के साथ गलत करने, धोखा देने वाले, बुरा करने वाले लोगों पर विस्फोटक क्रोध आता है ऐसे लोग धरती पर बोझ लगते हैं सामान्यतः मुझे क्रोध नहीं आता लेकिन जब आता है तो आसानी से नहीं जाता मैं अपनी तरफ से कभी किसी को जरा भी परेशान नहीं करती, मैं अपने आप में रहती हूं, ना मैं दूसरों में कमियां ढूंढती हूं, ना मुझे कभी किसी से ईर्ष्या होती है, ना मैं किसी की लाइफ में दखल देती हूं लेकिन कई बार कुछ ईर्ष्यालु लोग मुझसे बिना वजह ईर्ष्या रखते हैं लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ देता है तो फिर उसे छोड़ पाना कठिन हो जाता है मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरी वजह से किसी को परेशानी ना हो, सब लोग अपनी लाइफ में खुश रहें, हो सके तो संसार की बेहतरी के लिए भी कुछ करें, ना हो सके तो किसी के जीवन में खलल ना डालें लेकिन अगर कोई मुझे परेशान करता है तो फिर उसको क्षमा करना असंभव है तब तक तो उसे क्षमा नहीं मिल सकती जब तक कि वह चरणों में ना आ जाए, सौ बार नाक रगड़ क्षमा ना मांगे और तो भी शायद क्षमा ना मिले क्योंकि बुरा करने वाले व्यक्ति को हमेशा याद रखने और उसको दंड देने की प्रवृत्ति है, गलत करने वाले लोगों के लिए क्षमा मेरी डिक्शनरी में है नहीं। और किसी का प्रेशर भी बर्दाश्त नहीं, कोई डोमिनेट करें सहन नहीं, इसीलिए परिजन सिर्फ प्रेम से समझाते हैं क्योंकि उनको पता है जोर जबरदस्ती से इससे कोई कार्य नहीं कराया जा सकता इसलिए जब कभी परिजन किसी व्यक्ति को क्षमा करने कहते हैं तो मजबूरन उस वक्त उस बात को समाप्त करना पड़ता है लेकिन उस व्यक्ति पर क्रोध नहीं जाता और जब तक क्रोध रहता है तब तक उस व्यक्ति को दंड भुगतना ही पड़ता है फिर चाहे दिन महीने साल या जीवन लग जाए। जब शांत होती हूं तो सबको आश्चर्य होता है यह वही लड़की है जो इतनी विनम्र है, क्षमाशील है, सहनशील, सेंसिबल है, करुणामई, दूसरों की हित चिंतक, सबका भला सोचने वाली, अपने काम से काम रखने वाली, अपने धुन की पक्की, मेहनती, आज्ञाकारी, जिसको देश, समाज व परिवार की चिंता रहती है जो माफ करने पर आए तो बड़ी से बड़ी गलती के लिए क्षमा कर दे और ना माफ करने पर आए तो फिर परमात्मा ही क्यों ना कहे तब भी क्षमा ना करे। वृश्चिक लग्न वालों की विशिष्टता होती है कि वह पहल करके किसीको नहीं छेड़ते है लेकिन अगर कोई उन्हें फिजूल छेड़े तो फिर वह नहीं छोड़ते। फिर सामने वाला पनाह मांगता है कि कहां गलत व्यक्ति से पंगा ले लिया।
TALK TO ME-
To book personal consultation visit- www.bhagyashree.org/consultations
To get a written report- www.bhagyashree.org/shop
To book appointments directly- Send a WhatsApp/Telegram message to+91-7055419381
CONNECT WITH ME-
Website- bhagyashree.org/
Eail- bhagyashreeastro@gmail.com
Facebook- facebook.com/bhagyashreeastro
Instagram- @bhagyashreeastro
Telegram Channel- t.me/bhagyashreeastro
First time someone mentioned weight gain with a scorpio ascendant. Hats off
I am a scorpio ascendant girl. Mein kabhi jhuth nahi bolti.. mere hair smooth, silky and straight hai...
Scorpions revenge full/ladaku hote hai.. but Ladai janbujhkar khud se shuru nahi karte.. (samne Vala thik ho to woh bohot achche hi behave karte hai.. in short samnewala jaisa behave karta hai uska 2x return karte hai....)
So true
Yes exactly i do. I always said people am you mirror the way you behave i also same behave with you.
Very well explained.. you are too accurate regarding emotional imbalance..!! After getting emotionally stuck i gained a lot of weight.. but it was relieving for me that if emotional things can get fixed scorpio ascendant can loose weight and gain mental stability..!! Thankyou ..!!🙏😊
I am also scorpio ascendant
How very well explained specifically female scorpio ascendant ...... I don't think my looks like masculine or look ugly I am rude
Fear of abdonment very true, I was suffering from piles, emotionally disturbed, revenge some, aggression all very true. I cannot forgive persons. And always very passionate about my work and astrology as hobby
These are some of the most common themes in Scorpio
Me too brother😭😭😭😭
I am not agree with her opinion specially female scorpion ascendant ..... sorry to say but my looks better thn her 😂
AGAR SEHAT KHRAB H TO MANTER K BZAE LIFE AND CRITICAL INSURANCE ZARROR L
Very true
Hi ma'am. My lagan is scorpio an u described my personality 100% correct. Thx for mantra u suggested to chant . 🙏
Sooo sooo true ..maf krna bilkul asan ni h overthink Krti hu...lekin observation correct hota h most of the times.. Dhoke milte bhi to utne h... Bhulti ni hu... Ekbar Mann se koi utr gya utr gya.. Adhytmik bhi hu me! And this weight gain thing is so True! Thnkuu upay bhi btane k liye 💟jai shree Ganesh.
वृश्चिक लग्न स्थिर लग्न है भले ही यह इमोशनल है भावुक हैं भावना प्रधान है लेकिन इनके सोच में इनके कार्य में इनके रिश्तो में इनके निर्णय में स्थिरता ही नजर आती है अगर इनकी राशि भी स्थिर है तो यह प्रवृत्ति और बढ़ जाएगी ।
इन्हें अच्छे बुरे की बेहतर समझ होती है इसलिए यह किसी पर अंधा विश्वास नहीं करते
यह अपने मैटर अपने तक ही रखते हैं इन्हें ऐसा कोई व्यक्ति समझ में नहीं आता जिससे अपने हृदय की बात कह सकें इसलिए लोग इन्हें रहस्यमई समझ लेते हैं रहस्यमई होने का मतलब झूठा नहीं होता
ऐसा मैंने देखा है कि वृश्चिक राशि के जेष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोग कुछ हद तक ईर्ष्यालु होते है लेकिन अनुराधा नक्षत्र वालों में ईर्ष्या नहीं होती इसलिए वृश्चिक राशि और लग्न में कुछ भिन्नता है कुछ समानताएं अवश्य है इसलिए वृश्चिक लग्न के लोग ईर्ष्यालु नहीं होते
वृश्चिक लग्न वाले लोगों के साथ एक बात और है साधारणतः यह किसीको यूं ही जज नहीं करते जब तक किसीको जान नहीं लेंगे, तब तक ना उसको बुरा कहते हैं ना अच्छा, यह न्यूट्रल रहते हैं
लेकिन अगर कोई इन्हें एक बार धोखा देदे या किसी पर इनको अविश्वास हो जाए फिर उन पर दोबारा विश्वास नहीं करेंगे वह कितनी दलीले दे
इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें समझ नहीं पाते ज्यादातर लोग धन की तरफ भागते हैं, नाम प्रशंसा की तरफ भागते हैं, चापलूसी करते हैं चापलूसी चाहते हैं लेकिन यह लोग इन चीजों से परे हैं इनको तो बस इनको समझने वाले लोग चाहिए यह बस उसमें ही प्रसन्न हो जाते हैं
भावना प्रधान है इसीलिए छोटी-छोटी खुशियों में खुश होते हैं छोटे-छोटे बातों से हर्ट भी हो जाते हैं विशेषकर कोई इनकी भावनाओं को इनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें या कार्य करें तो फिर बदला अवश्य लेते हैं क्योंकि इनके लिए इनका स्वाभिमान और आत्मसम्मान सबसे बढ़कर है जेष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोगों को छोड़कर अहंकारी बिल्कुल भी नहीं होते
किसी भी परिस्थिति से बाहर निकलने की इनमें बहुत क्षमता होती है जिस चीज को ठान लेते हैं सोच लेते हैं उसको करके ही दम लेते हैं यह जुनूनी होते हैं और सेल्फ मोटिवेट भी।
वृश्चिक लग्न वालों को प्रेम विवाह नहीं करना चाहिए ज्यादातर वृश्चिक लग्न वालों के प्रेम विवाह सफल नहीं होते
वृश्चिक लग्न के कम ही लोग होते हैं जिनके प्रेम सफल होते हैं वह भी केवल तब, जब इनकी कुंडली में प्रेम विवाह की उपयुक्त परिस्थितियां हैं।
यह गुप्त बातों को गुप्त ही रखते हैं इसलिए यह दूसरों के मैटर और बातों को तो गुप्त रख लेते हैं लेकिन दूसरे इनकी बातों को गुप्त नहीं रख पाते इसलिए यह दूसरे व्यक्ति को जब तक जान समझ ना ले कि वह कितना विश्वसनीय हैं अपने विषय में ज्यादा कुछ नहीं बताते सिर्फ काम की बातें शेयर करते हैं
जैसा कि आपने बताया दूसरे के विषय में सब जान लेते हैं अपना कुछ नहीं बताते, उसके पीछे कारण यह है कि यह बहुत बुद्धिमान होते हैं और दुनियादारी को बेहतर समझते हैं इसलिए अपने पक्ष को, स्वयं को मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह प्रत्येक बात, परिस्थिति और व्यक्ति के विषय में गहराई से अध्ययन करते हैं
उसके विषय में अधिकतम जानकारी प्राप्त करते हैं और अपने विषय में कम जानकारी शेयर करते हैं क्योंकि यह ईमानदार होते हैं यह दूसरों का नाजायज फायदा नहीं उठाते लेकिन लोग इनका फायदा उठा लेते हैं फिर ये अलर्ट हो जाते हैं किसी को फायदा उठाने का अवसर नहीं देना चाहते
यह किसी भी विषय में अच्छी रिसर्च कर सकते हैं इनके अंदर योग्यता है यह किसी भी व्यक्ति को उसकी आवश्यकता को आसानी से समझ लेते हैं इनमें लक्षण देखकर रोग पहचानने की क्षमता भी होती है
क्योंकि यह ईमानदार होते हैं बार-बार आसानी से कपड़ों की तरह पार्टनर नहीं बदलते इसलिए अपने रिश्तो में स्थिर होते हैं चाहे वह प्रेम का रिश्ता हो या विवाह का।
इमोशनली गहरे जुड़ जाते हैं इसलिए मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, मकर आदि राशियों की तरह छोटी-छोटी बातों पर आसानी से पार्टनर नहीं बदलते जैसे कि अन्य राशि के लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ता तोड़ देते हैं अन्य रिश्तो में इंवॉल्व हो जाते हैं यहां तक कि कर्क राशि के लोग भावुक होते हैं पर छोटी सी समस्या आते ही विचलित हो जाते हैं और फिर रिश्ते से पीछा छुड़ाना चाहते हैं एक रिश्ते में स्थिर नहीं रह पाते
जबकि वृश्चिक लग्न वाले लोगों में चुनौतियां स्वीकार करने की क्षमता रखते हैं इसीलिए वह रिश्ते भी आसानी से नहीं तोड़ते
भले ही लड़ाई झगड़ा हो सुधारात्मक प्रयास कर लेंगे लेकिन रिश्ता आसानी से और एक झटके में नहीं तोड़ते बल्कि यह लोग किसी भी रिश्ते को प्रेम प्यार से समय लेकर खत्म करना चाहेंगे।
Very true prediction, my phallus got operated at childhood, 3 time Jaundice, health impacted but veg diet, Ruby and Pearl changed my life.
Excellent Madam.
Thoroughly understand the characteristics of scorpion. Cent percent it is true.
You must have attained the heights of astrology.
🙏🙏🙏🙏🙏
I am a scorpion and you also be. so i want to make career in upsc aspirant . What say they was a right decision
Main Scorpio ascendant hun, meri mother bhi Scorpio ascendant hai, shayad unka pyar hi tha jo mujhe emotionally stable banaya... very relatable video ❤
1. I do not lie and I cannot stand anyone lying to me.
2. I have a baby soft face 😄
3. I do not believe in revenge, may be during teenage years but as I age I don't feel any anger or hate towards other people.
4. I have very thin hair though curly
5. I drink lot of water
That's good Pushpa
Awesome analysis ! I agree with the emotional weight gain.
thank you so much!
Mera to emotional weight loss hota h
Do you agree with masculine look or ugly female scorpion female ascendant.....
@@sherlockhomes321agree
@@nikitafromuttarakhand6800 Other planets having relationships with first house or second house also create an impact on the face of the native ...as well as nakshatra lord too...
Eg Moon or Mercury makes features pleasing ,youthful and like babies...
Jupiter looks like a familiar, known face
Venus longer feminine face ( oval) with beautiful eyes
Mars would have a generally square face which doesn't have much expression..
Like a warrior, need not be ugly unless the ascendant or its lord is heavily afflicted... Not beautiful in the traditional sense but mysterious...
Thanks for this amazing insight and direction to improve on our tendencies :) I am scorpio ascedant of Pisces rashi , so I wonder to which category I would fall if I am asked about my passion ;)
4:00 emotions
15:00 paani
21:00
27:00
I am also Scorpio ascendant. I am surprised because many of your facts are correct. Currently, I am also doing PhD in chemistry. I have also interest in astrology because of many things came true what I already felt earlier. I have sun, mercury and Ketu in 8th house. Please comment on your view.
Aap kha se PhD kar rhe ho m neet prepration kar rhi hu
Will give you interest in spirituality and astrology
Vrishchaklagan vale se puch rahe ho jo bhut mysterious hote hai😇
Perfect Explanation 101% Correct
thank you!
Really very excellent one.
A clear picture of scorpion ascendant is described.
Hats off to you.
Excellent video. I am vrishabha Rashi vrishchika lagna.
Thank you so much!
Brilliant analysis. I understand that there are a lot of other things which will influence the affect of Vrishchik Ascendent. For example, meri kundali Vrishchik lagna ki hai, lagnastha Shani hain aur main Mesh raashi ki hun. Isliye bohot sari baaten mujhe alag tareeke se affect karti hain. Par aapka analysis bohot accha laga. Bohot saari baaten relatable lagi. Dhanyavaad.
mam I have never seen anyone like you are awesome . how can you be so correct. its adding fuel for me to learn astrology.
Kidney stones....ha pichle saal pata lga
Dehydration bhi ho gya tha
True explanation
I'm scorpion but not aggressive im very quite , emotional ,but remember everything ☺️ not straight forward ,my husband tauras ascendant ,he is very honest ,loyal ,down to earth ,we both are spritual ,or ye sab iswar ka ashirwad hai,haan ye sach hai scorpion 🦂 her choti baat ko dil pr lga lete hain or dusre ko pta bhi nhi chlta .lekin me revenge ful nhi hoti bus toxic logon se distance bna leti hun ladne k bajaya,or haan apne mistakes se seekhte hu dubara wahi galti nhi krte .or family mere liye sabse upar hai uske baad friends 😊.
Aapka moon sign kya h..?
Ma'm Ur voice sounds smoothning.. ...
Ur smile is pretty.... & enthusiastic..
And Ur look is so sweet....
And Cute also... 🙂
Thankyou
🙏
Lagna vrischik nd rasi vrishav
Very nice explanation 👌
Sadhuvad 🕉
I am a female Scorpio ascendant and raahu and Venus in 8 house. I have interest and connectivity with mystic world
oh thats interesting. What are you following, the Divine Feminine?
Except the charming part,your description of my physical features was totally accurate.
Very true ...m jyada stress leti hu ..to meri aidi phat jaati hai....
You have explained very nicely n true thanks a lot for sharing this video
spot on by observing a scorpio person perfectly said every bit
I must say perfectly described.
Scorpio vargottama lagna & the softest face... Venus in my 7th house & vargottama again . Hair is curly but soft. Saturn vargottama too in 10th house. Ashwini moon. Exhalted Jupiter. An exception to usual Scorpio looks. Neva lie & cnt tolerate lie. 😁 lawyer turned tarot reader councellor, reikie healer & astrology student.
Occult is my soul path so fulfilling.
Mars too in 7th house with venus in D1, tough life but still feel blessed.
Lucky you❣️
I m healthy 😊😃
Par maine to ladkiu ko zyada attractive physically dekha hai bht hi appealing hoti hai may be opposite attracts for you as girl and for me as boy
Dhanyavad. Very deep research on Scorpio Ascendant. Great and Best Video. Aapko bahut bahut SHUBHKAAMNAYEIN, Neha ji🌹🌹🌹🌹
Thankyou so much for the Insight. I loved your analysis on Vrishchik lagna.
Well explain and charming talk
Thank you ma'am apane kitane achhe se samjhaya
you earned my subscription neha mam, keep up the good work.
Very well explained........
Wonderful explanation..... Simple and accurate 🙂🙂
Your Analysis and Presentation is Awesome...
All my family members are scorpio ascendant except me 😅, i am Sagittarius . One thing is that they don't listen they just say what they want to . Yep ! they are very attractive people .
I'm scorpio ascendant.... mai toh bimar hi ni hota.... sab mere piche pade rehte h baate share krne ko, even ladai bhi kr lete h.... mars and moon dono 1st house mai h.... 2 gov college mile aur colleges hot hi gov job mil gayi.... han imagination pagalo ki taraf but voh kabhi meri real life mai effect ni krte... 7th house khali h aur venus 9th house mai h...... sun and mercury 11th house mai h aur jupiter aur saturn jo ki dono Retrograde h 6th house mai baithe h.... ab mujhe bhi ki remedy batao ki jo gussa na krne ki aadat h voh humesha bani h humehsa bani rahe h.... thank you
Shandar description. Thank you ji. ❤❤
Very accurate!
Thank you
Fight the right fight. 👍👍👍👍I am impressed and given you a like and subscribed.🙏🙏
Real❤
I'm also scorpion since childhood I was fighter as soon as I grew I changed my mind but sometimes when it's end point I never forgive I never got sick throughout my life my hair also curly ,I never feel tired
So true, specifically the being charming and secretive part, due to this people often misunderstand me.
Reading is good abt vrishchik
Thank you for marvellous video ❤❤
Love you bhagyashree !! God bless you.
Good video 👍
But i want to correct one thing
Spleen is the graveyard of the rbc
Rbc formation takes place in bone marrow
Thanks
Mam u r realy master.i,m very impressed.aspne jetne detail se eske ba re me btaya h maine kshi se bhe nahi suna.
My DOB 03/11/1974 Birth timing Evening 5.40pm.. Who am I ? What Rasi & What Lagna I belong?
वृशिचक लगन मै विवाह कै योग 2021सिह रासी शादी होगी या नही बतानै की कृपा करें बडी मेहरबानी होगी
वृश्चिक लग्न की कुंडली है तीसरे भाव में चंद्र शनि औरराहु बैठे हैं पंचम भाव में शुक्र और बुध बैठे हैं सप्तम भाव में मंगल 9th हाउस में बकरी अवस्था में बृहस्पतिबैठे औरकेतु बैठे हैं वैवाहिक जीवनकैसा रहेगा शुक्र की डिग्री 28.44 है और बुधअस्त्र है कुंडली में
Thanks ma'am all qualities are absolutely correct 💯
Great 👍Didi...100%%%%%%
Thank you very much. For information.
वृश्चिक लग्न मे ही चन्द्रमा है क्या उपाय करें
One of my siblings is a flying officer in IAF, I guess he's also a scorpion rising.
Mostly true mam...but my hairs are super straight silky smooth
Very good. Facing issue with Personal relations with relatives and friends. What should be done?
For a Scorpio, it would be better to adopt some kind of Gandhigiri. Don't think too much and don't react for a while. You will see a clearer picture. Then adopt a sympathetic view of people, understand their real motivations. Once your own mind is calm, you can talk to me :)
@@bhagyashreeastro Thanks a lot.
I'm Scorpio accendent bt mujha jhut bolna nahi ata. Uska liya mujha bohat mahanat karna parta hai
Well difine video.Thanks
Aap really 100 percent bataye
Everything is right 👍
Unbelievably true .... amazing analysis 👍
मेरा वृश्चिक लग्न से हूँ लेकिन मेरा चहेरा सोफ्ट हैं, धनु राशि से हूँ।
Bilkul shi h aap mam.. M bhi ek scorpion hun.. I can relate.. You are awesome each and every thing u said perfectly true..
Excellent knowledge mam, definitely sky is not limits n u deserve more than it.
Vrushchik lagna boy and meen lagna girl plz give opinion for
Madam my date of born 5/12/1991 I am scorpio. Plz give me some future suggestions
Grt analysis maam👍🙏
Mera bhi scorpio ascendant hai...apne sab sahi kaha....
I am scorpion ascendant but Aquarius moon , am I vulnerable?
From medical field ..connected to medical field but not as a chemist😭 but as dentist 🦷
very well said madam very good presentation my lagna is scorpio 29degree 39 minutes will i have characteristics of both scorpio and sagittarius kindly answer what ever you said matches my character but height is 5 feet 9 kindly answer
The best astrologer...
लग्न जिस किसी भी राशि का होगा उसके प्रभाव तो व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ेंगे ही किंतु साथ ही जिस प्रकार की राशि होगी कुछ प्रभाव राशि के भी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर पड़ेंगे और साथ ही लग्न और राशि पर जितने शुभ ग्रहों का प्रभाव होगा या अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा उसका भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में असर देखने को मिलता है
किसी व्यक्ति का वृश्चिक लग्न है व्यक्ति साहसी तो होगा ही किंतु लग्न लॉर्ड जितनी अच्छी स्थिति में होगा या लग्न पर जितने शुभ ग्रहों की उपस्थिति होगी या लग्न और राशि पर जिस प्रकार के ग्रहों की दृष्टि होगी उस प्रकार का परिवर्तन व्यक्ति के व्यक्तित्व में देखने को अवश्य मिलेगा
वृश्चिक राशि वाले बात का बतंगड़ नहीं बनाते जैसा कि वीडियो में बताया गया है कि वृश्चिक लग्न वाले छोटी सी बात को बढ़ा चढ़ा कर सोच लेते हैं जबकि वृश्चिक लग्न वाले ऐसे बिल्कुल नहीं होते, फर्क इतना है कि इनको गलत बात बर्दाश्त नहीं होती और उसके लिए यह अपने विचार मुखरता से रखते हैं
जबकि बातों को बढ़ा चढ़ा कर सोचने की प्रवृत्ति कर्क राशि वाले लोगों में होती है विशेषकर अश्लेषा नक्षत्र वाले कुछ भी सोचते हैं कुछ भी कहानियां गढ़ लेते हैं और ज्यादातर अपनी शक्की मिजाज की वजह से हर बात का नकारात्मक पहलू पहले देखते हैं
उदाहरण के लिए अगर मेरी कोई मित्र अश्लेषा नक्षत्र की है और अगर मैं उसकी बहन से अकेले में थोड़ी सी बात कर लूं तो वह पहले ही गलत सोच लेगी कि जरूर यह मेरी बुराई कर रही होगी जबकि मैं साधारण हालचाल ले रही हूं फिर अश्लेषा नक्षत्र वाले दोनों से अलग-अलग पूछताछ करके जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों के बीच में क्या बात हुई और फिर भी शायद उन्हें विश्वास ना हो,
इस प्रकार से बात का बतंगड़ बनाने की प्रवृत्ति बेमतलब इमेजिन करने की प्रवृत्ति कर्क राशि में अधिक होती है जबकि वृश्चिक लग्न वाले तार्किक बुद्धि के होते हैं अगर उनका मंगल बहुत अच्छी स्थिति में है लग्न में है उच्च है या लग्न को देख रहा है तो फिर यह और ज्यादा तार्किक हो जाते हैं बिना लॉजिक के किसी बात या व्यक्ति पर विश्वास नहीं करते
यह सुनी सुनाई बातों या अफवाहों पर विश्वास नहीं करते बल्कि घटना क्या हो सकती है किस बात की संभावना अधिक हो सकती है इस बात पर गहराई से चिंतन मनन करते हैं और अपने निर्णय पर पहुंचते हैं
ना कि कर्क लग्न वालों और कर्क राशि वालों की तरह जजमेंटल होकर अपनी तरफ से कुछ भी गलत सोच लेते हैं गलत धारणा बना लेते हैं किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर सबसे ज्यादा उसके लग्न का प्रभाव पड़ता है व्यक्ति की सोच विचार, मानसिकता, व्यवहार, कार्यशैली, प्रकृति, प्रवृत्ति आदि सब मिलकर उसके व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं
व्यक्तित्व पर राशियों और उन राशियों के ग्रहों का और उनकी प्लेसमेंट का प्रभाव भी पड़ता है।
Thank you mam,very well explained.
Me sco asc n my gf sco moon... Dono ek dusre pe trust nai karte hai
Awesome information...👏🏼👏🏼😇😇👌🏼👌🏼🙏🏼🙏🏼💐🤗🤗🤗
Me Emotionally bahot pareshaan hu. Meri help kijiye 🙏
I m tarus ascendant with moon in 7th house in Scorpio sign. I feel more of Scorpio side than tarus. Venus with Saturn in 10th and Mars in Capricorn with sun and retro mercury.
Bhagyashree, are you a Scorpio or a Cancerian?
Libra moon and Scorpio ascendant... How is the combination
We are same but i have my sun in libra moon in libra and rsing sign in scorpio ....but idk what she's saying could anyone tell me what she was explaining bout scorpio rising
Mam plz also make a video in the difference between a scorpio ascendant and a scorpio moon sign
ua-cam.com/video/IbOyZbHYl_4/v-deo.html
I agree whatever you have explained, but still have a confusion my moon is in 3rd house alone with ketu and Mars. I think a lot but not able to succeed in that work because when times come to do that work I back out. sonpls. if you can help me out with any remedies or just said mantras can work for me . 🙏🙏 pls. reply
Thank you. Moon with Ketu will be devoid of action, no matter how hard Mars pushes forward. Remember, Ketu can be seen as a negative Mars. In such a case, worship Hanuman ji, recite Bajrang Baan or Hanuman Ashtak or Hanuman Chalisa. You can also ready Sundar Kaand. Apart from this, make sure that you strictly tell yourself one thing- "either DO something or DO NOT, there is no if." Hope that helps
How can we improve our emotional balance?
वृश्चिक लग्न वाले बिल्कुल अलग किस्म के होते हैं सामान्य व्यक्तियों से बहुत बेहतर और यूनिक , लेकिन फिर भी लोग इन्हें कभी भी अच्छा नहीं समझ पाते
यह लोगों की समझदारी की कमी है।
Mere toh Baal straight h
वृश्चिक लग्न के प्रथम भाव मे सूर्य, मंगल और बुध की युति है और लग्नेश मंगल अस्त है क्या यह बारबार स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या उत्पन्न करता है?
Could you tell us more about eyes, They say I have hypnotic eyes💯💯💯💯
It's true.....
M vruchik lagn by my hair is so soft and straight not curly
Aap sunsign ke according batati hain ya monsignor ke according
Netaji nice information. thank you. keep it up
वृश्चिक लग्न पर आपकी जनरल प्रिडिक्शन काफी सत्य हैं मैं चाहती हूं कि आप अपनी प्रिडिक्शन में नई बातें भी ऐड करें
क्योंकि ज्योतिष रिसर्च का विषय है संसार में भांति भांति के लोग हैं जो एक ही राशि और लग्न में होते हुए भी भिन्न होते हैं
इसलिए हमारे ज्ञान और समझ में समय के साथ अपडेशन जरूरी है इसलिए दर्शकों के विचारों को तरजीह अवश्य दे
क्योंकि आप केवल उतनी ही कुंडली देख पाते हैं जितने लोग आपसे संपर्क करके अपनी कुंडली दिखाने आते हैं इस वजह से आपकी रिसर्च का दायरा सीमित होता है
जबकि रिसर्च सिस्टमैटिक होती है जिसमें प्रत्येक राशि, प्रत्येक लग्न, प्रत्येक नक्षत्र एवं प्लेनेटरी कंडीशन से कम से कम 1-1 लाख कुंडली की सैंपलिंग के हिसाब से करोड़ों लोगों पर रिसर्च करनी होगी तब उस रिसर्च का रिजल्ट पूरे भारत और विश्व पर लागू हो सकता है
ज्योतिष के जनरल नियम सार्वभौमिक है किंतु विशिष्ट नियम सार्वभौमिक नहीं है क्योंकि कई बार किसी की कुंडली में वह पूर्ण रूप से वर्क नहीं करते
क्योंकि आपके पास हमेशा एक ही राशि, एक ही लग्न, एक ही प्लेनेटरी कंडीशन के लोग एक साथ तो आते नहीं होंगे जिनकी कुंडली आप एक सैंपल के तौर पर उपयोग कर उन पर एक साथ रिसर्च कर सकें
एक ही समय में जन्मे लोगों का जीवन सामाजिक आर्थिक पारिवारिक परिस्थितियां भिन्न-भिन्न होती हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की प्लेनेटरी कंडीशन भिन्न होती है इस वजह से उसका व्यक्तित्व और परिस्थितियां भिन्न हो सकती है
एक समय में जन्मे लोगों की प्लेनेटरी कंडीशन सेम होते हुए भी उनके जीवन की परिस्थितियां सामान नहीं होती
भारत की डेढ़ सौ करोड़ आबादी है और विश्व की 8 अरब आबादी है सबकी कुंडली तो देख पाना एक जीवन काल में ज्योतिषी के लिए संभव नहीं है इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि ज्योतिष में रिसर्च अंतहीन है और प्रत्येक ज्योतिषी की अपनी अलग रिसर्च है यह रिसर्च सृष्टि के अंत तक चलेगी
मैं वृश्चिक लग्न वृषभ राशि की कन्या हूं लेकिन मुझे कभी किसी से ईर्ष्या नहीं होती, मेरे अंदर ईर्ष्या की जरा भावना नहीं, मुझे झूठ से बहुत नफरत है यहां तक कि झूठ बोलने वाले लोगों पर इतना क्रोध आता है कि यह संसार में है ही क्यों?
यहां तक कि झूठ बोलने वाले या किसी के साथ गलत करने, धोखा देने वाले, बुरा करने वाले लोगों पर विस्फोटक क्रोध आता है ऐसे लोग धरती पर बोझ लगते हैं
सामान्यतः मुझे क्रोध नहीं आता लेकिन जब आता है तो आसानी से नहीं जाता
मैं अपनी तरफ से कभी किसी को जरा भी परेशान नहीं करती, मैं अपने आप में रहती हूं, ना मैं दूसरों में कमियां ढूंढती हूं, ना मुझे कभी किसी से ईर्ष्या होती है, ना मैं किसी की लाइफ में दखल देती हूं लेकिन कई बार कुछ ईर्ष्यालु लोग मुझसे बिना वजह ईर्ष्या रखते हैं
लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ देता है तो फिर उसे छोड़ पाना कठिन हो जाता है मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मेरी वजह से किसी को परेशानी ना हो, सब लोग अपनी लाइफ में खुश रहें, हो सके तो संसार की बेहतरी के लिए भी कुछ करें, ना हो सके तो किसी के जीवन में खलल ना डालें
लेकिन अगर कोई मुझे परेशान करता है तो फिर उसको क्षमा करना असंभव है तब तक तो उसे क्षमा नहीं मिल सकती जब तक कि वह चरणों में ना आ जाए, सौ बार नाक रगड़ क्षमा ना मांगे और तो भी शायद क्षमा ना मिले
क्योंकि बुरा करने वाले व्यक्ति को हमेशा याद रखने और उसको दंड देने की प्रवृत्ति है, गलत करने वाले लोगों के लिए क्षमा मेरी डिक्शनरी में है नहीं।
और किसी का प्रेशर भी बर्दाश्त नहीं, कोई डोमिनेट करें सहन नहीं, इसीलिए परिजन सिर्फ प्रेम से समझाते हैं क्योंकि उनको पता है जोर जबरदस्ती से इससे कोई कार्य नहीं कराया जा सकता
इसलिए जब कभी परिजन किसी व्यक्ति को क्षमा करने कहते हैं तो मजबूरन उस वक्त उस बात को समाप्त करना पड़ता है
लेकिन उस व्यक्ति पर क्रोध नहीं जाता और जब तक क्रोध रहता है तब तक उस व्यक्ति को दंड भुगतना ही पड़ता है फिर चाहे दिन महीने साल या जीवन लग जाए।
जब शांत होती हूं तो सबको आश्चर्य होता है यह वही लड़की है जो इतनी विनम्र है, क्षमाशील है, सहनशील, सेंसिबल है, करुणामई, दूसरों की हित चिंतक, सबका भला सोचने वाली, अपने काम से काम रखने वाली, अपने धुन की पक्की, मेहनती, आज्ञाकारी, जिसको देश, समाज व परिवार की चिंता रहती है
जो माफ करने पर आए तो बड़ी से बड़ी गलती के लिए क्षमा कर दे और ना माफ करने पर आए तो फिर परमात्मा ही क्यों ना कहे तब भी क्षमा ना करे।
वृश्चिक लग्न वालों की विशिष्टता होती है कि वह पहल करके किसीको नहीं छेड़ते है लेकिन अगर कोई उन्हें फिजूल छेड़े तो फिर वह नहीं छोड़ते। फिर सामने वाला पनाह मांगता है कि कहां गलत व्यक्ति से पंगा ले लिया।