यहाँ शिवलिंग चांदी की परत से ढका हुआ है | Mankameshwar Mandir | Agra | Uttar Pradesh

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 13 жов 2024
  • भक्तों नमस्कार! प्रणाम! और हार्दिक अभिनन्दन! भक्तों आज हम आपको अपने लोकप्रिय कार्यक्रम दर्शन के माध्यम से जिस मंदिर की यात्रा करवाने जा रहे हैं, जिसमें प्रतिष्ठित शिवलिंग की स्थापना भगवान् भोलेनाथ शिव ने स्वयं की थी। भक्तों हम बात कर रहे हैं मनकामेश्वर मंदिर आगरा की!
    भक्तों मनकामेश्वर मंदिर ताजनगरी आगरा स्थित एक सुप्रसिद्ध मंदिर है। जो भगवान शिव को समर्पित कई प्राचीन और प्रख्यात मंदिरों में से एक है। यह मंदिर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के समीप रावतपारा बाज़ार में स्थित है। जहाँ की गलियां अत्यंत संकीर्ण हैं। माना जाता है कि इस मंदिर में विराजमान शिवलिंग भगवान् शिव ने द्वापर युग में, स्वयं कैलाश पर्वत से आकर स्थापित किया था। लोगों का विश्वास है कि यमुना नदी के पास स्थित श्मशान घाट में आज भी भगवान् शिव ध्यान करते हैं और रात रुकते हैं। यहाँ प्रतिष्ठित मुख्य शिवलिंग चांदी की परत से ढका हुआ है।
    भक्तों कहा जाता है कि 650 साल पहले महंत गणेश पुरी जी मनकामेश्वर शिवलिंग को दूसरी जगह स्थापित करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उत्तर व दक्षिण भारत की मिश्रित शैली में एक मंदिर का निर्माण भी करवाया किन्तु जब शिवलिंग को दूसरे मंदिर में प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से उठाया जाने लगा, तो वह हिला ही नहीं। कहा जाता है कि शिवलिंग को जितना ही उठाने की कोशिश की जाती उतना ही वो नीछे धसता जाता। यही वजह है कि मनकामेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए भक्तों को सीढ़ियों से नीचे उतरना पड़ता है।
    Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
    #mankameshwarmandir #shivjitemple #agratemple

КОМЕНТАРІ •