आदरणीय चेतन लाल देवांगन जी नमस्ते आपका ये इंटरव्यू पंडवानी के पुरोधा स्व. झाड़ू राम देवांगन के वक्तव्यों को पंडवानी के इतिहास को जिस प्रकार आपने विश्लेषित किया है काबिले तारिफ है। बड़ी विडंबना कि बात है कि आपको पद्म श्री पद्म विभूषण के पहले हकदार है परन्तु जिनको ज्ञान नही उनको सम्मान किया गया है। पर असल हकदार आप है। जनता जनार्दन और सरकार से मेरा निवेदन है आदरणीय चेतन देवांगन जी को जल्द ही पद्मश्री पद्यम विभूषण जैसे पुरस्कार के असल हकदार आप ही है। दुहाई है छतीसगढ सरकार को असल को असल ईनाम सम्मान मिले।
देवांगन जी आप मन के पुरखा मन पहली का काम के नाम से जाने गिस जी माननीय
आदरणीय चेतन लाल देवांगन जी नमस्ते आपका ये इंटरव्यू पंडवानी के पुरोधा स्व. झाड़ू राम देवांगन के वक्तव्यों को पंडवानी के इतिहास को जिस प्रकार आपने विश्लेषित किया है काबिले तारिफ है। बड़ी विडंबना कि बात है कि आपको पद्म श्री पद्म विभूषण के पहले हकदार है परन्तु जिनको ज्ञान नही उनको सम्मान किया गया है। पर असल हकदार आप है। जनता जनार्दन और सरकार से मेरा निवेदन है आदरणीय चेतन देवांगन जी को जल्द ही पद्मश्री पद्यम विभूषण जैसे पुरस्कार के असल हकदार आप ही है। दुहाई है छतीसगढ सरकार को असल को असल ईनाम सम्मान मिले।