सैन भवन,मंदिर में मूर्ति तोड़ फोड़ को लेकर समाज ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रशासन से करी मांग

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 жов 2024
  • सैन भवन व मंदिर में हुई तोड़ फोड़ की घटना को लेकर आज सेन समाज के लोग एडीएम को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे
    सेन समाज के सचिव ओम प्रकाश सेन ने बताया सैन समाज का भवन नया दरवाजा हनुमान जी के मंदिर के पीछे बना हुआ है हमारे समाज की तरफ से मंदिर में सेवा पूजा करने के लिए राजेश व नंदकिशोर पुत्र चंपालाल को रखा हुआ है जो भवन में ही निवास करते है आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे भवन में स्थित मंदिर में गये तो वहां पर हमारे कुलदेवता की मूर्तिया खंडित मिली, तस्वीरें पूजन सामग्री, बिखरी मिली पूछताछ करने पर पता चला की मंदिर के पूजारी राजेश, नंदकिशोर एवं उनकी पत्नीयां मंजू व सोनू ने रात को मिलकर मंदिर की मूर्तियों को खण्डित कर दिया एवं हमारे समाज के भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है पूजारी एवं उनकी पत्नीया मंदिर की मूर्तियो को खण्डित कर फरार हो गये है।
    सेन समाज का कहना है
    इन लोगो ने हमारी धार्मिक भावनाओ पर चोट पहुंचाई है हमारे समाज के भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया है समाज के लोगों का कहना है राजेश व नंदकिशोर मंजू, सोनू पूर्व में भी इस भवन में कई बार इस प्रकार की अप्रिय घटना कर चुके हैं तथा समाज के मौजिज लोगो ने उनको समझाने के भी कई बार प्रयास किये जिसके फलस्वरूप समाज के लोगो को इन्होने झूठे मुकदमें में फंसाने की कोशिश की।
    समाज के लोगों की प्रशासन से मांग है
    आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करावें एवं उनके कृत्यो को दण्डित किया जावें ताकि समाज में अनूकुल माहौल का पुनः निर्माण हो

КОМЕНТАРІ •