विश्वास की जीत (प्रेरितों के काम
Вставка
- Опубліковано 8 лют 2025
- "The Heavenly Music" चैनल पर हम केवल यीशु मसीह के गीत प्रस्तुत करते हैं, जो आत्मिक शांति और विश्वास को दृढ़ करने में सहायक होते हैं। प्रेरितों के काम 16:25-40 के अनुसार, जब पॉल और सीलास जेल में थे, तब भी उन्होंने परमेश्वर की स्तुति की और भजन गाए। उनके विश्वास और आराधना के कारण चमत्कार हुआ, और कैद के द्वार खुल गए। इसी तरह, हमारा यह चैनल उन सभी को आत्मिक बल, आशा और शांति प्रदान करने के लिए समर्पित है जो प्रभु की स्तुति में मग्न रहना चाहते हैं।
हमारे गीतों के माध्यम से परमेश्वर की महिमा करें और अपनी आत्मा को परमेश्वर के करीब लाएं। इस चैनल को सब्सक्राइब करें और यीशु मसीह के प्रेम व अनुग्रह का अनुभव करें।
गीत: विश्वास की जीत
[अंतर]
आधी रात में कैद में थे, प्रभु का नाम गाया,
पौलुस और सीलास ने विश्वास का दीप जलाया।
भूकंप से हिला संसार, जेल के द्वार खुले,
यीशु के नाम में, चमत्कार रंग लाए।
[कोरस]
यीशु का नाम, जो लाए उद्धार,
हर बंधन तोड़े, हर अंधकार।
उसके प्रेम में है जीवन का प्रकाश,
प्रभु के नाम से ही मिलती है आस।
[अंतरा 1]
जेलर ने देखा, दहशत में आ गया,
"क्या करूं, प्रभु, ताकि जीवन पाए?" पूछा।
पौलुस ने कहा, "यीशु पर कर विश्वास,
तू और तेरा घर पाएगा नया प्रकाश।"
[कोरस]
यीशु का नाम, जो लाए उद्धार,
हर बंधन तोड़े, हर अंधकार।
उसके प्रेम में है जीवन का प्रकाश,
प्रभु के नाम से ही मिलती है आस।
[अंतरा 2]
जेलर ने पाया नया जीवन, और उसके घराने ने,
प्रभु का नाम लिया, और बपतिस्मा पायें।
आनंद और प्रेम से भर गया हर मन,
यीशु का नाम बना सबका जीवन।
[कोरस]
यीशु का नाम, जो लाए उद्धार,
हर बंधन तोड़े, हर अंधकार।
उसके प्रेम में है जीवन का प्रकाश,
प्रभु के नाम से ही मिलती है आस।
[अंतिम]
पौलुस और सीलास आजाद हुए,
प्रभु का काम हर दिल में जगे।
विश्वास और प्रार्थना की जो राह अपनाए,
यीशु का नाम सदा उन्हें बचाए।
#यीशु_मसीह
#भजन_गीत
#प्रेरितोंके_काम
#आत्मिक_शांति
#यीशु_की_महिमा
#प्रभु_की_आराधना
#TheHeavenlyMusic
#ChristianMusic
#YeshuBhajan
God bless you 🎉❤😊🎉❤😊🎉❤😊🎉❤😊😊🎉🎉