Question is Not About Modi's Education But Of Fake Degree | Narendra Modi

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 6 лют 2025
  • गुजरात हाईकोर्ट ने साल 2016 में सेंट्रल इनफॉरमेशन कमिशन यानी सीआईसी के जरिए दिए गए उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें सीआईसी ने गुजरात यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री साझा करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पर ₹25000 का जुर्माना भी लगा दिया गया है। यह फैसला आने के बाद गांव देहात में प्रधानमंत्री के समर्थक भी हंस रहे हैं और और दबी जुबान में पूछ रहे हैं कि आखिरकार यह कैसा फैसला है? तो इस वीडियो में इसी पर विस्तार से बात की गई है कि यह पूरा मामला क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री असली है या फर्जी, इसे लेकर लोगों के मन में संशय क्यों बढ़ता जा रहा है? अरविंद केजरीवाल अपना पक्ष रखते हुए लोगों को यह बात भी समझा रहे हैं कि क्यों एक प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना जरूरी है? तो इस वीडियो में इस पर भी बात की जाएगी कि सांसद और विधायकों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर भारत के संविधान से निकली समझ क्या कहती है?
    Join The Wire's UA-cam Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. / @thewirenews

КОМЕНТАРІ • 5 тис.