Ramganjmandi news मदन दिलावर की सेवा संकल्प यात्रा मे लगाए वृक्षों का पांचवा जन्मदिन मनाया md news

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 жов 2024
  • आरोग्य भारती और गायत्री परिवार के सदस्यों ने खैराबाद चौराहा स्थित सुभाष कॉलोनी पहुंचकर विधायक श्री मदन दिलावर की जन सेवा संकल्प यात्रा 2 अक्टूबर 2019 को लगाए गए वृक्षों का पूजन कर जन्मदिन मनाया । कालोनी निवासी प्रदीप जैन ने बताया कि वर्ष 2017 तक यह स्थान कचरे का ढेर था । यहां गहरा गड्डा था जिसमें गंदा पानी भरा रहता था मच्छर और जहरीले बिच्छू सांप आदि से आसपास के लोग परेशान रहते थे । कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर तत्कालीन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने वर्ष 2017 में मिट्टी भरवा कर इस गड्ढे को बंद करवाया। तदुपरांत वर्ष 2019 में तत्कालीन विधायक मदन दिलावर की जन सेवा संकल्प यात्रा में यहां वृक्षारोपण किया गया उन वृक्षों की देखरेख और सार संभाल कर कॉलोनी वासियों ने शानदार लघु वाटिका तैयार कर दी । आज आरोग्य भारती के साथियों ने शेष बची हुई जगह पर भी वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की एवं वृक्ष पालक सुभाष सोनी एवं अधिवक्ता अरुण माहेश्वरी का स्वागत अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया आरोग्य भारतीय जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने इस अवसर पर कहा की सुभाष कॉलोनी निवासियों से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने मकान और कॉलोनी के आसपास के स्थान को स्वच्छ सुंदर बनाना चाहिए। यह एक आदर्श उदाहरण है जहा लोगो ने अपने आसपास फैली गंदगी और बदबू वाले स्थान को स्वच्छ सुंदर उपवन में बदल दिया है। आरोग्य भारतीय योग शिक्षक अंजनी कुमार शर्मा ने कहा की वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा पंकज काला ने वृक्ष पूजन एवं शानदार भजन गाकर वृक्ष स्तुति की तहसील अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी दिनेश खंडेलवाल ,विजय शर्मा ,सुरेश सोमानी ,बहादुर सिंह जादौन, विशाल जैन, आशीष पोरवाल, अमर बुटानी सहित कॉलोनी वासी उपस्थित थे।

КОМЕНТАРІ •