Bhopal me ghumne layak jagah | bhopal me ghumne ki places | भोपाल में घूमने की जगह |bhopaltravelvlog

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 вер 2024
  • Bhopal me ghumne layak jagah | bhopal me ghumne ki places | भोपाल में घूमने की जगह | bhopal travel vlog
    इस वीडियो में मैंने भोपाल में घूमने लायक आठ जगह बताइए हैं जहांं पर हर आदमी को जरूर जाना चाहिए
    पहले नंबर पर है बड़ा तालाब ( Bada talab )
    यदि हम भोपाल में घूमने की जगह​ की बात करें तो सबसे पहला नाम बड़ा तालाब​ का आता है जिसे भोज ताल, लेक व्यू के नाम से भी जाना जाता है. भोपाल के पश्चिम में स्थित बड़ा तालाब​ यहां की सबसे खूबसूरत और बेहद पसंदीदा जगह मानी जाती है.
    यहां तक कैसे पहुंचे भोपाल रेलवे स्टेशन से बड़े तालाब की दूरी 5 से 6 किलोमीटर है
    दूसरे नंबर पर है वन विहार ( Van Vihar )
    भोपाल में बसा हुआ वन विहार या राष्ट्रीय उद्यान ( Van Vihar ) यहां की सबसे बड़ी पहचान है. जी हां भोपाल का वन विहार पूरे मध्यप्रदेश में काफी लोकप्रिय है क्योंकि यहां पर आप लोगों को विलुप्त प्रजाति के कई वन्य जीव देखने को मिलते हैं. वन विहार की सबसे खास बात यह है कि बड़े तालाब के किनारे से लगा हुआ है भोपाल रेलवे स्टेशन से बन बिहार की दूरी केवल 8 से 10 किलोमीटर है
    तीसरे नंबर पर है भीमबेटका ( bhimbetka )
    भोपाल में घूमने फिरने की जिस बेहतरीन जगह के बारे में बता रहे हैं उसे भीमबेटका ( Bhimbetka )के नाम से जाना जाता है. भीमबेटका एक ऐतिहासिक जगह है जहां पर आप लोगों को आदिमानव के द्वारा बनाए गए शैलचित्र देखने को मिलते है. यह जगह बेहद प्राचीन मानी जाती है
    चौथे नंबर पर है सांची का स्तूप ( sanchi Stupa )
    भोपाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर बेतवा नदी के किनारों पर एक छोटा सा गांव बसा हुआ है जिसमें सांची ( Sanchi stupa ) के नाम से जाना जाता है. सांची के खूबसूरत पहाड़ों पर एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सांची स्तूप के नाम से जाना जाता है. भगवान बुद्ध को समर्पित सांची के स्तूप का इतिहास लगभग 800 साल पुराना माना जाता है.
    पांचवें नंबर पर है छोटा तालाब​ ( Choota talab )
    यदि देखा जाए तो कुछ हद तक भोपाल ऊंचे नीचे पहाड़ों पर बसा हुआ है जिसकी वजह से यहां पर छोटे बड़े कई तालाब बने हुए हैं और इसलिए भोपाल को तालाबों की नगरी या झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.अब हम आप लोगों को भोपाल के एक और बेहतरीन तालाब के बारे में बता रहे हैं जिसे छोटे तलाब के नाम से जाना जाता है.छोटा तालाब भोपाल रेलवे स्टेशन​ से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जहांगीराबाद के निकट स्थित है.
    छाठवें नंबर पर है सैर सपाटा (sair sapata )
    प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरती से भरपूर सैर सपाटा भोपाल कि सबसे पसंदीदा जगह में शामिल है. सैर सपाटा ( Sair sapata ) लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां पर आप लोगों को छोटे-छोटे कई खूबसूरत गार्डन, ब्रिज और तालाब देखने को मिलते हैं. यह जगह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए काफी अच्छी जगह है.
    सातवे नंबर पर हैं ताज उल मस्जिद ( taj ul masjid )
    अब हम बात कर रहे है भोपाल की जानी-मानी ताज उल मस्जिद ( Taj ul masjid )के बारे में जो कि मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है. इसका निर्माण मुगल शासन काल के दौरान हुआ था और इसलिए मस्जिद में मुगल काल की कई जानकारियां देखने को मिलती है.ठंडी के दिनों में मस्जिद के निकट इस्तेमा नाम के मेले का आयोजन किया जाता है जो भोपाल के सबसे बड़े मेलों में शामिल है. इस मस्जिद में गुंबदनुमा दो विशाल मीनारें मौजूद है जिसकी वजह से यह ताजमहल की तरह दिखाई देती है. इस मस्जिद में ईद के समय हजारों लोग एक साथ इकट्ठा होकर नमाज़ पढ़ते हैं जो यहाँ की एक विशेष पहचान भी है.
    आठवें नंबर पर है क्रिसेंट वाटर पार्क ( crescent water park )
    भोपाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर इंदौर रोड पर एक खूबसूरत जगह है जिसे क्रिसेंट वाटर पार्क के नाम से जाना जाता है. क्रिसेंट वाटर पार्क इस समय युवाओं के लिए बेहद लोकप्रिय जगह है. जी हां क्योंकि इस जगह पर लोग गर्मी के दिनों में मौज मस्ती और मनोरंजन करने के लिए जाते हैं
    कब जाएं-
    क्रिसेंट वाटर पार्क सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है इस बीच में आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं.
    Bhopal me ghumne layak jagah | bhopal me ghumne ki places | भोपाल में घूमने की जगह |bhopal travel vlog
    bhopal me ghumne ki jagah,bhopal me ghumne wali jagah,bhopal me ghumne ke liye jagah,bhopal me ghumne ki places,bhopal me ghumne ki jagha,bhopal me ghumne layak jagah,bhopal me ghumne ki jagah kaun kaun si hai,भोपाल में घूमने की जगह, भोपाल में घूमने वाली जगह, भोपाल में घूमने लायक जगह,bhopal travel places,bhopal travel blog,Bhopal sanchi Stupa,bada talab bhopal,bada talab bhopal direction,van vihar national parak bhopal,bhimbetka bhopal,taj ul masjid bhopal ,crescent water park bhopal,sair sapata bhopal entry fees,bhopal trip,
    CREATIVE COMMONS MUSIC
    Helkimer / helkimer Creative Commons - Attribution-ShareAlike 3.0 Unported - CC BY-SA 3.0 Free Download / Stream: fanlink.to/hel... Music promoted by: Good Vibes - No Copyright Vlog Music bit.ly/2YAg2XI -----------------------------
    #Bhopal_travel_vlog
    #bhopal_me_ghumne_layak_ jagah
    #different_recorder
    #sanchi_stupa
    #bhopal_travel_place

КОМЕНТАРІ • 27