jhalawar news झालावाड़ में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन कर रक्तदान करने की शपथ दिलाई

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 жов 2024
  • झालावाड़ में राष्ट्रिय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन पैथोलोजी विभाग द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में किया गया इस दौरान समस्त सीनियर डॉक्टर सहित समस्त एमबीबीएस बेच 2020, 2021, 2022, 2023 एवं इन्टर्न विद्यार्थी उपस्थित रहे राष्ट्रिय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एसआरजी ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन इंचार्ज पंकज मालव ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया और सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की पंकज मानल ने कहा कि रक्त किसी मशीन या कारखाने में नहीं बनता है इंसान के शरीर में बनता है इसीलिए लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए जानकारी के लिए बतादे राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) (राजस्थान सरकार का उपक्रम) कार्यालय, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न चिकित्सालय समूह, झालावाड़ की ओर से निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें राजस्थान रक्त संचरण सेवायें के आदेश की अनुपालना में किया गया जिसमें सभी को स्वैच्छिक रक्तदान करने की शपथ भी दिलाई गई इस दौरान डॉक्टर ऋषि दीवान हॉड ब्लड बैंक, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मनीष समरिया, पीजी रेजिडेंट एण्ड ब्लड बैंक स्टाफ पंकज मालव, नवीन मालव, नर्सिंग ऑफिसर तबस्सुम जहन, डॉ ललित, डॉ अजय कालवा, डॉक्टर प्रकाश दरिया, डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर शरीक, डॉक्टर मनीष शुक्ला, डॉक्टर ऋषभ पटनी, डॉक्टर उत्करशा, डॉक्टर गिरीश नागर डॉक्टर दीपिका जैन, डॉक्टर कार्तिकेय डॉक्टर अमित शर्मा, डॉक्टर चंद्रकांता, डॉक्टर सुमंतु, डॉक्टर भगवती मीणा, डॉक्टर देवांजन, डॉक्टर शिवम लावण्या, डॉक्टर नीतू यादव, डॉक्टर लीना गोस्वामी, डॉक्टर किरन जोत, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर निधा खान, डॉक्टर श्रुति, डॉक्टर शाहिना स्वपनिल मालव आदि मौजूद रहे हैं

КОМЕНТАРІ •