इस खाद का प्रयोग से आपके टमाटर जो है फलों से लद जाएगा l

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 25 сер 2024
  • नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे खाद के बारे में बताने जा रहे हैं इसके प्रयोग से हम अपने टमाटर जैसे पौधे की फूलों की सारी समस्या को खत्म हो जाता है जब हम कोई भी पौधा लगाते हैं तो जब फूल आने लगता है और फूल जो है फल में कन्वर्ट नहीं होता है तो हमें काफी ज्यादा प्रॉब्लम होता है क्योंकि काफी मेहनत हम करते हैं अपने पौधों के साथ मेहनत के बाद जब फल नहीं मिलता है तो बहुत दुख होता है खासकर टमाटर टमाटर एक ऐसा पौधा है कि उसमें फूल तो बहुत आते हैं मगर फल जो है नहीं सेट होता है सारे फूल जो है गिर जाते हैं तो यह पूरा वीडियो इसी चीज पर है अभी सर्दियां शुरू हो रही हैं और सर्दियों में अगर हम अपने गार्डन में टमाटर ना लगे ऐसा हो नहीं सकता है तो क्या होता है कि जब हम टमाटर लगते हैं और उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं उन्हें फूल बहुत आता है लेकिन फल बनता नहीं है तो सबसे ज्यादा कमेंटइसी चीज का आता है कि हमारा फूल तो हुआ बना लेकिन फल नहीं बना तो यह वीडियो जो है इसी पर आधारित है और यह मेरा अपना पर्सनल एक्सपीरियंस है जो मैं अपना खाद डालती हूं इस सब चीजों का प्रयोग करके हम अच्छी हार्वेस्टिंग लेते हैं हमारे टमाटर की साइज अच्छी होती है हां जब हम अपनी टमाटर का जो प्लांट लगते हैं और लगाने के समय हम अपनी प्रॉपर न्यूट्रिशन मिट्टी में डालते हैं खाने का मतलब यह है कि जो हम सॉइल मिक्सर बनाते हैं अगर उसे समय आप वर्मी कंपोस्ट गोबर की खाद या फिर आप पर ट्राई कोडरमा जो हो गया बोन मील रॉक फॉस्फेट जैसे खाद का प्रयोग हम प्रचुर मात्रा में उसमें करते हैंअगर आप इन सब चीजों को मिलाकर सॉइल मिक्सर नहीं बनाए हैं तो आप जो है अभी भी है वक्त है आप अभी भी इन सब चीजों को डाल सकते हैं अगर डाले हुए हैं तो सिर्फ इन्हीं दो चीजों से आपके टमाटर में काफी अच्छी फ्लोरिंग होगी और फूल जो है बनेगा आने वाले समय में जैसे-जैसे हमारे टमाटर के फल सेट हो जाएंगे फिर हम कौन सी खाद डालेंगे इन सब चीजों का भी हम अपने चैनल पर धीरे-धीरे पब्लिश करेंगे जो मैं अपने गार्डन में वर्क करती हूं उन्हें सब चीजों को मैं आप लोगों के साथ शेयर करती हूं तो आप सब हमारे वीडियो में बने रहे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें वीडियो को और वीडियो पसंद आए तो लाइक और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना नहीं भूले फिर से हम मिलेंगे नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए बाय एंड थैंक यू l #gardening #rooftopgarden #homemade #kitchen #rooftop #use #waste #tcbt #preventing #urban

КОМЕНТАРІ • 41