म्लेच्छराज ― अनुभाग १४ | निग्रहाचार्य | Mlechchha Raaj ― Episode 14 | Dark Secrets | Nigrahacharya
Вставка
- Опубліковано 9 лют 2025
- भैरवी तन्त्र और अथर्ववेद के अनुसार कितने राक्षस करते हैं दिशाओं की रक्षा ? दिक्पाल देवताओं के विषय में तो जानते हो, कौन होते हैं दिग्राक्षस ? म्लेच्छराज की पैशाचिक किलेबन्दी को किस दिशा से कौन पिशाच सुरक्षित रखता है ? किस पिशाच के सहयोग से पन्द्रहवीं शताब्दी के यूरोप में हुआ तख्तापलट ? किस पिशाच को बुलाने में म्लेच्छराज के अनुयायी भी कांप उठते हैं ?
म्लेच्छराज ― अनुभाग १४ | स्वामी निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु | Mlechchha Raaj ― Episode 14 | Documentary | Dark Secrets | Swami Nigrahacharya Shri Bhagavatananda Guru
यह डॉक्यूमेंट्री सत्यापित स्रोतों के माध्यम से ऐसे गुप्त रहस्यों को प्रकाशित करती है, जो आपके लिए सङ्कट का कारण बन सकते हैं अतः दर्शकों की सहमति सुनिश्चित की जाती है। अपनी धारणाओं को चुनौती देने और हमारे संसार को आकार देने वाली छिपी वास्तविकताओं को उजागर करने के लिए तैयार रहें। ये चलचित्र समाज के काले रहस्यों और बुरी संस्थाओं के लिए काम करने वाले लोगों पर आधारित हैं। चलचित्र में दी गई जानकारी कई लोगों को परेशान करने या चौंकाने वाली हो सकती है, इसलिए स्वस्थ मानसिक स्थिति वाले धैर्यवान् दर्शक ही इसे देखें। चलचित्रों में दी गई सूचनाओं की प्रामाणिकता प्रसारण से पहले कई साहित्यिक और आध्यात्मिक स्रोतों से वक्ता द्वारा व्यक्तिगत रूप से सत्यापित की जाती है। हम किसी व्यक्ति या संगठन की मानहानि करने का समर्थन या उद्देश्य नहीं रखते हैं। यह वीडियो जल्द ही हटा दिया जा सकता है। कृपया थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करके डाउनलोड करें। आप इस वीडियो को अपने चैनल पर फिर से अपलोड भी कर सकते हैं।
If you want to provide any financial support for the videos of this channel, you may pay the desired amount at these details.
Shri Bhagavatananda Guru
Bank of Baroda
Ratu Chatti Branch
A/C - 54240100000958
IFSC - BARB0RATUCH
(Fifth letter of code is Zero)
UPI - nagshakti.vishvarakshak@okaxis
Design Credits ― Canva, Gening and Visla
Music Credits ― HansoHioma from PixaBay
All rights remain to respective copyright holders
If you want to provide any financial support for the videos of this channel, you may pay the desired amount at these details.
Shri Bhagavatananda Guru
Bank of Baroda
Ratu Chatti Branch
A/C - 54240100000958
IFSC - BARB0RATUCH
(Fifth letter of code is Zero)
UPI - nagshakti.vishvarakshak@okaxis
Heriditary " ये एक अंग्रेजी फिल्म है । इसे संज्ञान में लीजिए । ये फिल्म आपके विषय को संबल देगा ।
स्वामी जी, हिन्दुओं के लिए भी सात्विक शक्ति उपासना के विषय में बतलाइये 🙏🙏
MERE DOST NIGRAHACHARYA,APKO BADHAI HO KI AAP NAVEEN PM AVAS KO DEKH KAR AAYE H JO ABHI NIRMANADHEEN HAI😮🎉❤
@@Parashar.. vivran to dalo
@@Parashar.. कृपया कर के और अंग्रेजी तमिल तेलगु फिल्मों के नाम बतावे जिससे विषय में हमारी भी और पुष्टि हो सके। उदाहरण के लिए मैने तुमब्बड देखी, तो थोड़ा और मेलछराज के पार्षदों के बारे में पता चला। आपके सुझाव अपेक्षित है। अस्तु।
कर्कोटकस्य नागस्य, दमयन्त्या नलस्य च !
ऋतुपर्णस्य राजर्षेः, कीर्तनं कलिनाशनम् !!
स्वामी निग्रहाचार्य श्री भागवतानन्द गुरुकी जय। आपको सादर प्रणाम।
ओम काली महाकाली कालिके परमेश्वरी सर्वानंद कर देवी नारायणी नमोस्तुते जय श्री राम
मैं आपके इस सीरीज को काफी ध्यान से देखता रहा हूँ, एक ही बात कहना चाहूंगा, इतनी छोटी आयु में आपने आध्यात्मिक विषयों के साथ-साथ सांसारिक विषयों पर भी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। मेरी ओर से आपको साभार।
जय मॉं जय हो श्री निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरु महाराज जी की जय 🌹🙏🌷🏵️🌹🌺🪷🌷
कर्कोटकस्य नागस्य दमयन्त्या नलस्य च ।
ऋतुपर्णस्य राजर्षे: कीर्तनं कलिनाशनम् ।।
श्रीमन लक्ष्मी नारायण शास्त्रज्ञ स्वामी श्री निग्रहाचार्य श्रीभागवतानंद गुरुदेव जी । ❤🎉😊
बाह्यान्तर कलामध्ये भाण्डब्रह्माण्ड चारिणीं ।
वेश्यदां त्रिगुणातीतां वन्दे निग्रहकारिणीं ।।
🌺🌺🌺🌺🌺
नित्य वन्दनीय निग्रहाचार्य स्वनामधन्य श्री भागवतानंद गुरु चरणेभ्य नमः। श्री राम जय राम जय जय राम श्री हनुमान जय हनुमान जय जय हनुमान। हर हर महादेव नमः चण्डिकाये।
मेरे घर में सामान अपने आप इधर उधर हो जाता है ये बिलकुल सत्य कहा महाराज जी आपने ,और वो ये काम तब करता है जब आप कोई अच्छा या शुभ काम कर रहे हो ताकि उस अच्छे काम से ध्यान भटक जाए
जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ चल!
धर्मराज निग्रहाचार्य के साथ चल!
धर्मसम्राट करपात्रीजीकी याद कर!
धर्ममूल वैदिक गोवंश की रक्षा कर! हरहरमहादेव!
Thanks for telling us
मेरे बौद्ध गुरु जी आपका वीडियो देखते रहते है , बहुत प्रभावित है आपकी विद्वता से , उनकी ओर से प्रणाम स्वीकार करे और म्लेक्षराज के विषय में बताये ताकि लोग सावधान रहे , बहु बहुत साधुवाद आपको , गुरु जी के ओर से विजयी भवः
अपने बौद्ध गुरु को कहना की सनातन पद्धति से जीना और पूजा अर्चना चालू कर दे। बौद्ध वगैरा सब बकवास है। अस्तु
Apna sudhhi karan karke vaidik maarg ka anusaran kare warna kisi din bhi गोड्डे niche liye jaa skte ho tum log 🗿!!
Jai baba ki
Sahi hai😅😅😅@@harkunwarsingroul5194
Comment section me logo pe dhyan naa dein om shakya muniye swaha om tara tuttare true swaha. Om bajrapani hung
@@curiousandawarehustler3877 baudho ki mlechh hi kaha gya h 🚶♂️🚶♂️
🙏
बाह्यंतर कला मध्ये भांड ब्रह्मांड चारिणीम
वेश्यदाम त्रिगुणातीताम वंदे निग्रह कारिणीम
🙏
श्रीराम जय राम जय जय राम
श्रीराम जय राम जय जय राम
श्रीराम जय राम जय जय राम
नारायण नारायण
जय सीताराम
प्रातः स्मरणीय श्रीमन् महामहीम विद्यामार्तंड श्री निग्रहाचार्य महाभाग स्वामी श्री श्रीभागवतानंद गुरुजी के चरणों में दंडवत प्रणाम 🙏💐🚩
नमश्चंडिकायै 🙏 नमो नारायणाय 🙏💐🚩
Jai Shree Ram ❤️ 🚩
Jai Hunuman ji ❤️🚩
🎉🎉🎉🎉
मृत्युञ्जयाय रुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे ।
अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नमः ॥
हर हर महादेव 🙏🙏
गुरुदेब सादर वन्दन स्वीकार करिये। जय श्री हरि।
ॐ रुद्राय नमः।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय। 😊
श्री राम जय राम जय जय राम।
श्री राम जय राम जय जय राम।
जय मॉं भगवती जय हो 🙏🌹
इन मलेछ संबंधी विषयों पर एक पुस्तक होनी चाहिये, जिनसे आने वाली पीढ़ियां तक लाभान्विट हो सकें. ऐसे मैं श्रीमान को सूचित करना चाहता हु, की आपकी इन बातों के कुछ अंशो को हमने अपने लिखे जा रहे पुस्तक मे जोड़ा है. क्युंकि यह जोड़ना हमें बहुत आवश्यक लगा. धन्यवाद. 🙏
Sehmat hoon aapse🙏🚩
साभार में हमारा संदर्भ दे दीजियेगा ताकि लोग। मुख्य स्रोत से पुष्टि करते रहें
@@DarkNigrahacharya बिलकुल आपका संदर्भ दिया गया है, संदर्भ न देना तो अनैतिक है.
समय आने पर हम आपसे अपने पुस्तक के साथ मिलेंगें, कुछ रहस्य ऐसे हैं जिनसे अवगत होना और उनका उपाय होना आवश्यक है. धन्यवाद 🙏
@@0Maghi mitr kripya meraa bhi anubhav saanjhaa kare. Kaafi vichitra anubhav hai mera.
@@historicaltraveller9881 जी जरूर. कृपया अपना अनुभव साझा करें, जैसे और जब आपकी शहूलियत हो और स्वामी जी से एक राय अवश्य लें.
জয় সীতারাম
गुरु जी चरणो मे दंडवत प्रणाम
बहुत सुंदर जानकारी देते है महाराज जी सब लोगों को मेल्छराज के बारे में जानकारी होनी चाहिए
jay shree ram
श्री सीतारामचंद्र भगवान की जय 🚩
जय श्री राम
चरण स्पर्श आदरणीय स्वामी जी
आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं कमेंट मत बंद कीजिएगा और और जितने लोग हैं जितने विचार हैं सब कुछ सुनेगा और आप जानकारी दीजिए जानकारी होना जानना बहुत ही आवश्यक है जब हम जानेंगे ही नहीं तो हम आगे की रणनीति या किसी भी प्रकार की नीति किसी दूसरे के विषय में कैसे बनाएंगे
Har har mahadev 🎉🎉🎉🎉🎉
Ap bohot hi acche series kar rahe hain gurudev continue karte rahe 🙏🙏
Lekin se series nhi hai bhai satya ghatna hai😢
"निग्रह-अध्यवसाय को बारम्बार साष्टांग प्रणाम"
Jai shri ram gurudev apke charno me koti koti naman🙏🙏
🚩Jay shree ram🚩
साधुवाद ❤
परम पूज्य प्रातः स्मरणीय धर्मराज श्री निग्रहाचार्य श्री भागवतानंद गुरु जी महाराज जी को कोटि कोटि प्रणाम 🙏 और धन्यवाद 🙏 🙏🌸🚩🕉️🙇🔱
श्री सीताराम जी
जय मां
Pranam maraj ji ❤
जय हो सत्य सनातन धर्म की जय 🌹🙏🌷
जैसे जीवो का वर्णन आप कर रहे है उसी से मिलते झूलते जीव भगवान शंकर जी के बारात में भी शामिल थे ऐसा तुलसीदास जी ने रामायण में वर्णन किया है।
उन्हें प्रमथगण कहते हैं। वो दूसरे हैं, रुद्रपार्षद कोटि के देवता हैं।
@@DarkNigrahacharya ok
नारायण
🌹🌹सादर दंडवत प्रणाम गुरुजी 🌹🌹
स्वामी जी बहुत गुड़ ज्ञान दे रहे है आप, अद्भुत, आपका बहुत आभार है। 🙏
Bagraund miusik jabardast hai
Har har mahadev
Aap dhany ho guru dev
प्रणाम आचार्य जी।
निग्रहचर्या जी महाराज की जय हो।
बाधक-श्रोता की न सुनना गुरुदेव !
अनजाने ही ये म्लेच्छराज-एजेंट !!
प्रणाम महाराज जी
सादर चरण वंदन जय श्री हरि गुरूदेव
❤RAMA ❤ RAMA ❤ JAY 🎉 HO 🎉
जय सियाराम हर हर महादेव 🕉 नमः भगवते बासुदेवाय
Mai to aaj pura hil gaya hu ye sab sun ke. Kya ye sab bhi, aisi bate bhi hoti hai is duniya me. Itne bhayanak pishach bhi hote hai aur inhe bulaya bhi jata hai !!!
Bhagvan Shri Ram ji, Hanuman ji hi bachaye in pishacho se aur is mlechhraj se.
!! Jai Shri Ram !!
🙏
छततीस गढ़ और झारखंड में भी पैशाचिक/अभिचारिक शक्तिओं को प्रयोग करने वाले हैं...
एक बार आपने किसी को शास्त्त्रार्थ में पराजित किया था... और उस व्यक्ति ने बदले की भावना से आपके लिए
आभिचारिक प्रयोग किया था. .. ऐसा आप की पुस्तक में लिखा है...
और देवी की कृपा से उस संकट से आप को छुट कारा मिला था...
🙏
प्रणाम गुरुजी।
धन्यवाद आपके कार्य के लिए🙏🌿
कलिनाशन मन्त्र ―
*कर्कोटकस्य नागस्य दमयन्त्या नलस्य च।*
*ऋतुपर्णस्य राजर्षे: कीर्तनं कलिनाशनम्॥*
कर्कोटक नाग, दमयंती, नल और ऋतुपर्ण इनका कीर्तन करने से या नाम सुमिरन से कलियुग के विकार हमको नहीं सताते अर्थात् हमारे लिये कलियुग भी सत्ययुग जैसा बन जाता है।
इस ज्ञान के लिये हृदय से आभार आचार्य जी ❤
दंडवत श्री गुरुदेव भगवान 🙏
I am still wondering that how powerful were pishachas like Yahw*h & All*h who prohibited worship of other pishachas! 😮
Good Observation
Y ahw*h &All*h are supposed to be or they are truelly pishachas.. ?
🙏
@DarkNigrahacharya Dhanyavaad Acharya Ji 😃. Now I realized the basic identity of Abr*ham*c G*ds.
@@DarkNigrahacharyaऐसा भी कोई कारण है क्या ,,की विदेशी जमीन पर शवो को कब्रिस्तानो मे गाड़ दिया जाता है जिससे उनकी आत्मा शैतान बन जाति है ओर भारत मे उन्हे दाह संस्कार किया जाता है जिससे शैतानी प्रेतो की संख्या भारत मे कम है,,,
इस अनमोल एवं रहस्य से भरे ज्ञान और उपदेश के लिए आपका धन्यवाद गुरु देव आचार्य जी। आप अपनी शृंखला जारी रखें...और अपना ध्यान बनाए रखें।
🚩Jay Brahman🏹🚩
🚩Jay Jay Shri Ram🏹🚩
❤❤❤ JAI SHREE KRISHNA❤❤❤❤ JAI HO MAHARAJ JI MAHARAJ❤❤❤. DHANYAWAD MHARAJ JI❤❤❤❤❤
म्लेच्छों की भी अलग दुनिया अलग नियम कानून कमाल है क्या तंत्र फ़ैला है सृष्टि में गुरु देव गज़ब ज्ञान के भंडार हो 🌹🌹🌹🙏
बहुत ज्यादा अलग नहीं है काली मां की तंत्र मंत्र में भी यही होता है ।
@@SwetkumarChouhanकाली मा बकरे की बली लेती है ,,ओर bophamet शैतान का सर बकरे का है इससे क्या तातपर्य निकलता है क्या,,मा विरोध सवरूप शैतान का patan करती है
bohot anand aa rha hai is series ko sun ke guruji . nirantar chalu rakhe
3:32 मैं भी प्रेमानन्द बाबा को सुनता हूं! पर जब उनके पास एक मुस्लिम युवक आया और उसने उनसे पूछा कि मैं कैसे नाम जप करू ? मैं तो मुस्लिम हूं ! तब उन्होंने कहा कि जो तुम्हारे मजहब कि कुरान है ' उसमे सबके के प्रति प्रेम रखना ही बताया होगा ! पर हमने तो वो पढा नहीं ! इसलिए जो तुम्हारे मजहब का पाक नाम है तुम वो जप करो ।
इससे ज्यादा शर्म का विषय क्या हो सकता है । जब उन्हे पता नहीं है कि कुरान जैसी मलीन और कुकर्म वाली किताब में क्या लिखा है फिर भी वो उसे बढावा दे रहे हैं ।
आचार्य क्या उन्हे इस पर स्पष्टीकरण नहीं करना चाहिए था ?
लेकिन आप सर्व ज्ञाता हैं आप अवश्य बताइये इस विषय पर ।
@@Lotusvalley695 prashn aapne Nigrahacharya ji se punchha hai lekin haan yeh sharm ki baat hai..
Premanand ji Varnavyavastha, Intercaste marriage aur Manusmriti ke paksh mein bolte hi nahi shaastra sammat bolna chahiye unhe kisi ko khush karne ke liye nahi
@@sanatani_yoddha.09 right 👍🏻
Welcome swami ji
आपके इस शरीर की किंचित अल्पायु को देख अनेक दर्शक भ्रमित हो जाते हैं। ज्ञान का शरीर की आयु से कोई लेना-देना नहीं है। आप के जितनी कठोर तपश्चर्या हममें से कोई एक दिन भी न कर सके। अतः यह समझ पाने में भ्रम हो रहा है कि आप गुरु के अधिकार से बता रहे हैं, न कि सस्ते से पाॅडकास्ट करने वाले, जो मात्र सनसनीखेज और मसालेदार प्रस्तुति कर धन कमाने चाहते हैं। अज्ञानी समझ कर क्षमा करें।
मैंने अपने दादाजी को कज्जल नखदर्पण करते देखा है, जब हमारे घर में चोरी हुई थी। वह हनुमान जी की भक्ति करते थे। 🙏🏽
🌺🌺🌺🙏🙏🙏
Bahut pasand hai aap ke Vedio....aap bahut achcha kaam karr rahe ho.....loog ka kaam hi hai bolna...aap apna knowledge share karo
2:03 baba ka SWAG !! 🎉🎉🎉
Rahu Hi Mlechhraj Hain Jitne Log Jyotish Jante Hain Woh Jante Hain ❤❤😊 Rahu Ketu Dono Papi Grah Aur Dukh Dete Hain Ushi Ka Rup Hain Mlechraj
agar hota toh swami ji phle he bata die rehte.. zyada kutark na he kare
@be_like_aghorie Kisi Bhi Jyotishi Se Puchiye Nighrachaya Ji Jyotish nhi jante
@be_like_aghorie Kisi Bhi Jyotishi Se Puchiye Nighrachaya Ji Jyotish nhi jante
Magal ke bina dharm ya adharm sapthana nhi kyu hathyar , sena / senapati Raja surya - Fire element hai ek 1rashi Aries , 5 - surya 9 - brishpati dharm trikon hai
😂 मूर्खताओं की समस्त सीमा पार कर देते हो बंधु । सामान्य बुद्धि तो रखा करो । राहु केतु असुर अवश्य थे परंतु तपस्या आदि के द्वारा नवग्रह में स्थान प्राप्त है उन्हें । फालतू बातें करने से पहले सामान्य अध्ययन तो रखा करो ।
आचार्य जी, जैसे अनाम म्लेच्छ को आद्राम्लेच्छ और उसके पंद्रह साथियों ने बनाया था। क्या उसी तरह baal, paimon, beleth जैसे पिशाचों को भी बनाया गया है? या ये म्लेच्छ राज से पहले भी थे । और पूर्व के म्लेच्छ राजाओं के लिए भी काम करते थे?
ये सब कुछ हजार वर्षों के लिए बनते बिगड़ते रहते हैं।
@@DarkNigrahacharya🙏
वर्तमान आर्द और अनाम मलेक्छ राज की उम्र और कितनी मानी जा सकती है...
🙏
4200 + ........... ?
@NANDKISHOREYADAV-r1v हां, लगभग उतना ही अवश्य ही, सभी शरीरों को मिलाकर
श्री महाराज जी 🙏🌹 कमाल हो रहा है भदौरिया अविमुक्तेश्वरानंद जी के मंच पर गया है। फिर और जगह भी तथा यति नरसिंहानंद के मंच पर भी भाषण दिया है।
ऐसा लगता है कि आपका चैनल देखता है ।कारण सनातन से संबंधित भाषण दे रहा था। चारों शंकराचार्य जी को प्रमुख बता रहा था।
Radha rani ka baare mai ulta bol rha tha woh ki radha rani ka jikr bhi nhi hai aur raas leela ko nach gaana bol rha tha woh
आप सतर्क करने के लिए यह सब बता रहे हैं और यह ऐसा बिषय है जो कोई कोई ही जानता होगा ,ऐसी नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षित रहने का सटीक उपाय भी बतायें महाराज जी
Everything is going fine, please keep going with Truth, Respect from Meera Beri Islamabad Pakistan, God Bless you 💜 🙏
And what is truth according to you?
please comment section mat band mat kigiyie
Mridani Rudrani SHIV SHIV Bhavani
Dandvat pranam 🙏 Hum logo ko bhi kuch sadhna dijiye taaki aapki Sena bnn kr Ladd ske usse ya jo aapka uddesh ho .
Namo narayanaya 🙏 Har har Mahadev 🙏
❤🙏
आप बहुत अच्छा बता रहे हैं अगर उन शक्तियों का आश्रय लेकर विदेशी लोग हावी हो रहे हैं तो हम लोग भी उन शक्तियों का आश्रय लेकर उनके ऊपर है भी हो सकते हैं और हम वही शक्तियों के आड़ में अपने धर्म का प्रचार भी कर सकते हैं?
हमें केवल सात्विक शक्तियों की ही उपासना आराधना करनी चाहिये. हमने यह उपासना छोडी है तभी तो यह पैशाचीक शक्तियां अपना प्रभाव दिखा पा रही है. आपका बुरा कर्म केवल आपको ही नही आपकी आनेवाली कई पीढीयो को और आपको इसी और अगले कई जन्मोतक उसका बुरा फल प्रदान करता रहेगा जैसे की पाश्चात्य जगत में कई अनुवांशिक बिमारीयां और मानसिक विकृतीयो के स्वरूप में देखा जा सकता है.
जब गुरुदेवने स्वयं कह दिया है की कोई ऐसी आराधना करने की कोशिश ना करे तो उनकी बात माननी पडेगी. आगे सबकी अपनी मर्जी.
नमो नारायण नारायण हरी हरी!
आधे पागल हो क्या यार इसको अपनाना नहीं है
बल्कि ज्यादा से ज्यादा सात्विक रहना है भगवान् का नाम जपना है
और करकोटकस्य नागस्य वाला मंत्र जपना है बचने के लिए (प्रभाव से... जो लग रहा है तुमपे हावी हो रहा है)
Bhagwan Bhairav ki upasanaa karo murkh
Paise gayab hone ki baat 100% satya hai mere hi mohalle mein aisa hua hai ek ghar mein
गुरु महाराज जी को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏 गुरु भगवान मैने 2014 में कोई Baba Yaga (बाबा यागा) के विषय में एक गाने के माध्यम से सुना था जो कि शायद एक पिशाच है और पुरे रूस आदि देशों में पूजा जाता है
केरला की मुव्ही भ्रमयुगम है। उसमें एक कमरे में एक अनाम ज्योती का वर्णन मिलता है। हिरो का नाम मामुटी है
उसमें जिस प्रेत चट्टन की बात है, उसकी आराधना केरल में सच में होती है
Mamoti मुसलमान है। उसका बेटा है दुलकर रहमान हीरो तोसमझ जाओ। यह सब मलेछ शैतान कीपूजा करते हैं।
@@DarkNigrahacharya बहुत बहुत धन्यवाद
@@DarkNigrahacharyaमहाराज जी जैन बौद्ध मंदिर, मस्जिद, चर्च इत्यादि पर तो नहीं जाना चाहिए इस पर पूर्ण स्पष्टता है, किंतु क्या गुरुद्वारा जाना चाहिए? मार्गदर्शन दीजिए। हमारे यहां एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है हेमकुंड साहिब( उत्तराखंड), जहां मैं गया हूं, अगर ये पाप हुआ है मुझसे ,तो इसका निवारण कैसे हो?
मुंशी का नाम ब्रम्ह युग्म है
Please comment ना बंद कीजिएगा , आपसे प्रश्नों का बहुत उत्तर मिल जाता है 🙏
Jai Shree ManNarayan Nigrah charya Ji Maharaj 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🙏🙏🙏🌹🙏
अगर कोई इन काली शक्तियों का उपासक हो और वो अपने प्रभाव क्षेत्र को बढ़ा रहा हो तो क्या हनुमान जी की उपासना से उसे counter किया जा सकता है क्या...?
बिल्कुल। कलियुग के विरुद्ध तुलसीदास जी महाराज ने श्रीहनुमानजी का ही आश्रय लिया था
@DarkNigrahacharya जय बजरंगबली की
Isme doubt honaa murkhtaa hai.hanuman ji ki baat chodo hanuman ji ke sewak gan bhi chtki mein inkaa baddh kar denge
महाराज जी जैन बौद्ध मंदिर, मस्जिद, चर्च इत्यादि पर तो नहीं जाना चाहिए इस पर पूर्ण स्पष्टता है, किंतु क्या गुरुद्वारा जाना चाहिए? मार्गदर्शन दीजिए। हमारे यहां एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है हेमकुंड साहिब( उत्तराखंड), जहां मैं गया हूं, अगर ये पाप हुआ है मुझसे तो इसका निवारण कैसे हो?
Aaj ratko bhutony bahut parysan kiya guruji
गुरु जी कोटि कोटि नमन
क्या गायत्री मंत्र इन सब बुरी ताकतों से हमको बचा सकता है❓❓❓ कृपया बताओ हम लोग बहुत परेशान हैं
इसकी पूरी पुस्तक होनी चाहिए
Ek pustak likhana chahiye
Guruji comment box band mat karna ye hamara aapse nivedan hai jo aapke virodhi hai wahi phaltu ke comment karte hai 🙏
प्रणाम आचार्य जी
Shatru kaise takatbar bante ja raha hai yeh samajhna zaroori hai
बिल्कुल काम की बात कही अपने महोदय।
@adirath2597 dhanyavaad
जॉन ऑफर्क की आचार्य प्रशांत बहुत तारीफ करता है. और उससे प्रेरणा लेने की बात कहता है.
नमस्कार
❤❤❤APNEY VIVEK. SE. HI KARTEY RAHIYE❤❤❤❤❤
🙏🙏स्वामीजी आप जो है वो बता दीजिये
जो निग्रहाचार्य की मर्यादा में युक्तियुक्त हो वही करें । जेहि विधि होय नाथ हित मोरा। करहु सो बेगि दास मैं तोरा ।।