मुस्कान महिला समिति ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम फिल्मी भक्ति गीतों पर जमकर थिरके बच्चे

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 18 вер 2024
  • #muskanmahilasamiti #mahilasamiti #deshkihalchalnews
    हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम,वो है अलबेला मद नैनों वाला, राधा कैसे न जले, राधे राधे राधे, राम आएंगे, मैया यशोदा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी जैसे सुमधुर गीतों पर छोटे बड़े बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किये। बालक बालिकाओं ने एकल और ग्रुप डांस करके एक अलग ही समा बांध दिया। मौका था साकेत नगर स्थित मुस्कान महिला समिति द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई। जिसमें कॉलोनी के हार्दिक खरे, नित्या खरे,युवान, आर्यश सक्सेना, श्लोक, मुकुल, गुप्तेश, देवांग रिछारिया, वैष्णवी शर्मा, रिदम , आस्था ,दीपांशी,अन्वी जैन आदि बच्चे फिल्मी भक्ति गीतों पर जमकर थिरके। वहीं कुछ बच्चों और बड़ों ने अपनी सुमधुर आवाज में भजन गाकर उपस्थितजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें राधा -कृष्ण के रुप में आकर्षक वेशभूषा में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में लंदन से संस्कारधानी पधारे कुलदीप सक्सेना एवं अपूर्वा सक्सेना ने भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की और समिति की पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुस्कान महिला समिति की अध्यक्षा कीर्ति भटनागर, पूजा खरे, रेशमा शर्मा,रितु रिछारिया, रोमा गुप्ता,दीपा शर्मा, आस्था भटनागर सहित बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
    मुस्कान महिला समिति ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम
    फिल्मी भक्ति गीतों पर जमकर थिरके बच्चे
    राधा कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में नज़र आए बच्चे
    महिला समिति की पदाधिकारियों ने दी भजनों की प्रस्तुति

КОМЕНТАРІ • 2