घूमंतु, अर्द्ध घूमंतु एवं विमुक्त घूमंतुपरिवार 50-60 साल से रह रहे उसका पट्टा दिलवाने की करी मांग

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 жов 2024
  • घूमंतु, अर्द्ध घूमंतु एवं विमुक्त घूमंतु अनुसुचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ एवं विकास सेवा समिति के बैनर तले समाज के लोग कालबेलिया नृत्य करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के अपन देने पहुंचे
    इनका कहना है कि देश आजाद हुआ 70 साल हो गए सरकार सभी समाज का उत्थान के लिए कार्य कर रही है परंतु हमारे समाज का सरकार सुध भी नहीं ले रही है
    इन लोगों की सरकार से प्रमुख मांग यह है कि इनको आवासीय भूखंड उपलब्ध कराया जाए जिस पर यह 50-60 साल से रह रहे हैं उस भूखंड का पट्टा दिलाया जाए सरकार अगर इनको भूखंड का पट्टा उपलब्ध करा देती है तो उनके बच्चों का भविष्य भी उज्जवल हो सके लाइट पानी का कनेक्शन भी इनको मिल सके और उनके समाज का उत्थान भी हो सके

КОМЕНТАРІ • 1