पारब्रह्म परमपिता बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरकी जय ! विश्वविजेता ! परमसन्त ! जगत के तारणहार ! पूर्णपरमात्मा के अवतार ! विश्वगुरू ! सच्चा गुरु ! पूर्णगुरू ! जगतगुरू बन्दीछाेड रामपालजी महाराजकी जय ! हे परमात्मा ! हे मालिक ! हे दया के खानी ! हे बन्दीछाेड ! सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤❤❤
संत रामपाल जी ने अपना पूरा जीवन मानव समाज तक सतभक्ति और सत्यज्ञान पहुँचने के लिए न्योछावर कर दिया। इसी कड़ी में उन्होंने सर्वप्रथम अपनी नौकरी से त्यागपत्र दिया व उसके बाद दिन-रात संघर्ष कर घर-घर जाकर सत्यज्ञान की अलख जगाई। वास्तव में संत रामपाल जी महाराज का जीवन मानव कल्याण के लिए संघर्ष का पर्याय बन गया।
हे समराथ सत साहेब हे गूरूरामपाल सत साहेब परमेश्वर परमात्मा सत साहेब हे सतपूरूश सत साहेब हे आदी राम सत साहेब जी जय बन्दी छोड़ सतगूरुरामपाल भगवान कोटी कोटी डवत परनाम है मालीक 🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿 🍁🍂🌿🪔🎋🎄🌳🎄🎋🎉🎄🎉🎊🎊🪅🎄🪅🎄
सतलोक की दया करना गुरु भगवान् बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान् की🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️ जय हो 🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️😥😥😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 आप अपने चरणों से हमें दूर ना करना सतगुरुदेव 🙏🙏🙏
रहम के खानी है, रहमान है परमपिता पारब्रह्म बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरजी ! सतयुग के राजा अम्बरिषकाे कलयुग में नानकजी के जन्म में उद्धार किया ! अपने प्यारे आत्माकाे पार करके ही छाेडते है ! अकालपुरूष साहिब धनी अविगत अविनाशी प्रभु है कबीर परमेश्वरजी ! सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤❤
संतों सोई सतगुरु मोहे भावै, जो ईन नैनन अलख लखावै।। डोलत डिगै ना बोलत बिसरै, सत उपदेश दृढ़ावै।। आंख ना मूंदै ,कान ना रूदैं, ना अनहद उरझावै। प्राण पूंज क्रियाओं से न्यारा, सहज समाधि बतावै।।बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान् की जय🙏🙏🙏
कबीर परमेश्वर जी जिंदा सन्त रूप में जम्भेश्वर जी महाराज (बिश्नोई धर्म प्रवर्तक) को समराथल में आकर मिले थे। अपना तत्वज्ञान समझाया। उन्होंने अपनी वाणी में प्रमाण दिया: - जो जिन्दो हज काबे जाग्यो, थलसिर(समराथल) जाग्यो सोई। वह परमात्मा जिन्दा रूप में थल सिर (समराथल) स्थान में आया और मुझे जगाया।
🙏🏻🙇🏻सतगुरु देव की जय।🙏🏻🙇🏻 बंदी🌼 छोड़ कबीर साहेब की जय। बंदी🌼 छोड़ गरीब दास जी महाराज की जय। स्वामी🌼 रामदेवानन्द जी महाराज की जय। 🌼बन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो 💝🙏🏻
परमेश्वर कबीर जी अकाल मृत्यु को भी टाल सकते हैं। जिसका प्रमाण सामवेद मंत्र संख्या 822, ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2 में स्पष्ट लिखा है कि परमेश्वर कबीर जी मृत्यु प्राप्त साधक को पुनः जीवित कर उसकी आयु भी बढ़ा सकता है।
कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार। तरूवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर न लगता डारि।। अर्थात मनुष्य जन्म का मिलना अत्यंत दुर्लभ है। इसे ऐसे ही नष्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसी मानव शरीर में भक्ति करके सनातन परम धाम को प्राप्त कर सकते हैं जहाँ परम शांति है।
Kabir is God गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा है कि जो शास्त्र विधि को त्यागकर मनमाना आचरण व भक्ति साधना करता है उसको न कोई सुख होता है न ही सिद्धी प्राप्त होती है और ना ही उसकी गति होती है अर्थात व्यर्थ साधना है। 👉 देखें साधना चैनल शाम 7:30 बजे
🔅सतभक्ति न करने वाले या शास्त्रविरूद्ध भक्ति करने वाले को यम के दूत भुजा पकड़कर ले जाते हैं जबकि सतभक्ति करने वाला व्यक्ति परमात्मा के साथ विमान में बैठकर अविनाशी स्थान यानी सतलोक चला जाता है।
परमेश्वर कबीर जी ने कहा था कि "पृथ्वी और आकाश टल सकते हैं, सूर्य का अटल सिद्धांत है उदय-अस्त, वो भी निरस्त हो सकता है, लेकिन मेरी बातें कभी झूठी नहीं हो सकती। जब कलयुग 5500 वर्ष बीत जाएगा तब एक महापुरूष जगत का उद्धार करने के लिए आएगा। वह महापुरुष संत रामपाल जी महाराज जी हैं
सतगुरु (सच्चा) संत रामपाल जी महाराज जगत के तारणहार है। ऐसा ज्ञान किसी भी संत से ज्ञान नहीं सुना। शास्त्र दिखाकर बताया है संत रामपाल जी महाराज। किसी भी संत दिखाकर नहीं बताया है संत रामपाल जी कृपाहै
हमें आपके चरणों के अलावा और कुछ नहीं चाहिए पिता परमात्मा जी हमें तो डर लगा रहता है कि ऐसी कोई गलती ना बने जिससे आप हमसे दूर हम पापी जीव हैं दाता गलती सलती माफ कर के अपने चरणों में रखियो दाता पाप नाशक दयालु पिता परमात्मा 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻😢😢😢😢😢😢
परमेश्वर कबीर जी अकाल मृत्यु को भी टाल सकते हैं। जिसका प्रमाण सामवेद मंत्र संख्या 822, ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2 में स्पष्ट लिखा है कि परमेश्वर कबीर जी मृत्यु प्राप्त साधक को पुनः जीवित कर उसकी आयु भी बढ़ा सकता है। Supreme God Kabir
पाप के शत्रु! पापनाशक सुखदायी सुख के सागर है बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरजी ! जाे उनके शरणमें रहकर उनकी पूर्णभाव से सतभक्ति करता है वह निर्भय पद प्राप्त करता है अर्थात् उनकाे काेई भय तीनताप कष्ट नहीँ हाेता है । बन्दीछाेड परमपिता पारब्रह्म कबीर परमेश्वरकी जय ! ❤❤❤❤❤❤ सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤
पारब्रह्म परमपिता बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरकी जय ! विश्वविजेता ! परमसन्त ! जगत के तारणहार ! पूर्णपरमात्मा के अवतार ! विश्वगुरू ! सच्चा गुरु ! पूर्णगुरू ! जगतगुरू बन्दीछाेड रामपालजी महाराजकी जय ! हे परमात्मा ! हे मालिक ! हे दया के खानी ! हे बन्दीछाेड ! सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤❤❤
🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️
संत रामपाल जी ने अपना पूरा जीवन मानव समाज तक सतभक्ति और सत्यज्ञान पहुँचने के लिए न्योछावर कर दिया। इसी कड़ी में उन्होंने सर्वप्रथम अपनी नौकरी से त्यागपत्र दिया व उसके बाद दिन-रात संघर्ष कर घर-घर जाकर सत्यज्ञान की अलख जगाई। वास्तव में संत रामपाल जी महाराज का जीवन मानव कल्याण के लिए संघर्ष का पर्याय बन गया।
❤❤❤❤ हे परमात्मा ! हे परमपिता ! हे पारब्रह्म परमेश्वर ! हे परापिता गुरूदेवजी भगवान ! ❤❤❤❤ सत् साहेब !!❤❤❤❤
Jagat guru Tatvadarshi Sant Rampal ji maharaj ke Carano me koti koti dandvat pranam 🙏🙏🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙇🏻♀️🙏🙏🙏🙏
मालिक के चरणों मे दास का कौटि कौटि दण्डवत प्रणाम।
कोटि कोटि प्रणाम गुरु जी 🙇♀️ 🥺🤲 दया करना भगवान्
कोटी कोटी प्रणाम सत गुरु परमात्मा ❤❤❤❤❤
बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी के चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अमरापुर से आया बन्दे , फेर अमरापुर जाणा रे।
कहे कबीर सुणो भाई साधो , ऐसी लगन लगाना रे।।
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
हे समराथ सत साहेब हे गूरूरामपाल सत साहेब परमेश्वर परमात्मा सत साहेब हे सतपूरूश सत साहेब हे आदी राम सत साहेब जी जय बन्दी छोड़ सतगूरुरामपाल भगवान कोटी कोटी डवत परनाम है मालीक 🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿🍁🌿 🍁🍂🌿🪔🎋🎄🌳🎄🎋🎉🎄🎉🎊🎊🪅🎄🪅🎄
❤❤❤❤❤❤❤❤❤ संत रामपाल जी महाराज सभी शास्त्रों से प्रमाणित ज्ञान बताते है
बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज भगवान् जी की जय हो दाता दया करियो सतलोक की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️
सतलोक की दया करना गुरु भगवान् बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान् की🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️🙇♂️ जय हो 🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️😥😥😭😭😭😭😭😭😭😭😭🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हे मेरे नाथ दाता दयाकरना मुझे निकम्मे दास को सतलोक लेजाना परमात्मा को दास काचरणो में कोटि कोटि दंण्डवत प्रणाम करता हूं ❤सत साहेब जी ❤😂🎉🎉😂😂❤
Hi Parmatma ham tuchh praniyon per apni Daya banae rakhna
❤❤❤❤❤ Sat saheb jai ho bandi chhod ke sat saheb ❤️❤️🙏🙏👏🙏👏🙏🙏🙏👏🙏👏🙏🙏🙏👏🙏👏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 कोठी 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 प्रणाम 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 सतगुरुदेव 🙏🙏🙏 आप अपने चरणों से हमें दूर ना करना सतगुरुदेव 🙏🙏🙏
Sat,sahib,ji,❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Sat sahib ji Kabir parmatma ji kijy ho
Sat saheb ji
मालिक 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻आपको कोटि 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻कोटि🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ bahut acchi wali bahut acchi aur Sundar Vachan Satya vachan Satya vachan Satya Vachan❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
रहम के खानी है, रहमान है परमपिता पारब्रह्म बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरजी ! सतयुग के राजा अम्बरिषकाे कलयुग में नानकजी के जन्म में उद्धार किया ! अपने प्यारे आत्माकाे पार करके ही छाेडते है ! अकालपुरूष साहिब धनी अविगत अविनाशी प्रभु है कबीर परमेश्वरजी ! सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤❤
बंदी छोड़ सत गुरु संत रामपाल जी महाराज जी की जय हो मालिक आपके चरण कमलों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम मालिक दया करना सत साहेब जी
🙏🙏🙏🙏
कबीर,सात द्वीप नौ खण्ड में,गुरू से बड़ा कोय। करता करें ना कर सकै, गुरु करें सो होय।।🙇🏻🙏🏻🙇🏻🙏🏻🌹🌹💐💐💐🌹🥀🌺🌿🌷🌷🌹🌹🌹♥️♥️🌞🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🪴🌹🪴कामी क्रोधी लालची उनसे न भगति होए भगति करें कोई सूरमा,जात बर्ण कुल खोए🙏🥀🙇🥀🙏
कोटि कोटि दण्डवत प्रणाम गुरुदेव भगवान जी के चरणों में पीछे लाग्या जाऊं था मैं लोक वेद के साथ रास्ते में सतगुरु मिले दीपक दे दिया हाथ।
जय हो बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान की जय हो
वेदों में प्रणाम है कबीर साहेब भगवान है 🙏🙏
अनमोलज्ञान
जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का तत्व ज्ञान मानव कल्याण के लिए बहुत ही अनमोल है सत साहेब
संतों सोई सतगुरु मोहे भावै, जो ईन नैनन अलख लखावै।। डोलत डिगै ना बोलत बिसरै, सत उपदेश दृढ़ावै।।
आंख ना मूंदै ,कान ना रूदैं, ना अनहद उरझावै। प्राण पूंज क्रियाओं से न्यारा, सहज समाधि बतावै।।बन्दीछोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान् की जय🙏🙏🙏
🙏
Jagat guru tatvadarshi sant rampal ji maharaj ki jai ho 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jai Ho Bandi chodd satguru Rampal ji maharaj ji
❤❤Das kaa koti koti naman aur dandwat parnaam Malik Tatwadarshi Sant Rampal ji Maharaj ke charnkamlon mein.❤❤
He.parmatma.dya.karke.apne.charno.me.rkhana.santrampalji.bhagvan.😂koti.koti.danbat.parnam.malikji.😂
ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर। और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।।
गरीब, काल डरै करतार से, जय-जय-जय जगदीश।
जौरा जोरी झाड़ती, पग रज डारे शीश।।
Mere maluik🙏🥺🥺🤲🤲🙇🙇🙇❣️🌍apne chrno me rakhna data🙏🙇🤲🌍😍🌹
कबीर परमेश्वर जी जिंदा सन्त रूप में जम्भेश्वर जी महाराज (बिश्नोई धर्म प्रवर्तक) को समराथल में आकर मिले थे। अपना तत्वज्ञान समझाया। उन्होंने अपनी वाणी में प्रमाण दिया: -
जो जिन्दो हज काबे जाग्यो, थलसिर(समराथल) जाग्यो सोई।
वह परमात्मा जिन्दा रूप में थल सिर (समराथल) स्थान में आया और मुझे जगाया।
मालिक के चरणों में दास का कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम 🙏🙏🙇🏻♂️🙇🏻♂️
किस किस ने विशेष संदेश लाईव का इंतजार किया❤❤❤
सत साहेब जी 🎉🎉
🙏🏻🙇🏻सतगुरु देव की जय।🙏🏻🙇🏻
बंदी🌼 छोड़ कबीर साहेब की जय।
बंदी🌼 छोड़ गरीब दास जी महाराज की जय।
स्वामी🌼 रामदेवानन्द जी महाराज की जय।
🌼बन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो 💝🙏🏻
परमेश्वर कबीर जी अकाल मृत्यु को भी टाल सकते हैं। जिसका प्रमाण सामवेद मंत्र संख्या 822, ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2 में स्पष्ट लिखा है कि परमेश्वर कबीर जी मृत्यु प्राप्त साधक को पुनः जीवित कर उसकी आयु भी बढ़ा सकता है।
🔸यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32 के अनुसार, कबीर साहेब सबसे शक्तिशाली भगवान हैं, जो सभी पापों को नष्ट करने और काल के कर्म बंधनों से छुड़वाने वाले हैं।
सत साहेब भगवान कि जय🙏🙏🇳🇵🇳🇵🏵️🏵️🌹🌹🥀🥀🌸🌸🍁🍁💐💐
4 कबीर, तिलभर मछली खायके, कोटि गऊ दे दान। काशी करौंत ले मरे, तो भी नरक निदान ।।
कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार।
तरूवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर न लगता डारि।।
अर्थात मनुष्य जन्म का मिलना अत्यंत दुर्लभ है। इसे ऐसे ही नष्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसी मानव शरीर में भक्ति करके सनातन परम धाम को प्राप्त कर सकते हैं जहाँ परम शांति है।
Bandi chhod Satguru Samarth Sant Rampal ji Bhagwaan ke charno me dass ka dandvat parnaam
सत साहेब जी 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼❤❤❤❤❤😂
Jai Ho bandi chhod saint rampal ji bhagwan ki 🙏
कबीर, काया तेरी है नहीं, माया कहाँ से होय।
भक्ति कर दिल पाक से, जीवन है दिन दोय।।
सत साहेब गुरु देव जी कोटी कोटी प्रणाम है प र मातमा जी,🙏🙏🙏🙏
परमात्मा कबीर साहेब जी 🙏
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपालजी भगवान के चरणों में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम 🙏
दया करना मालिक 🙏
Anmol Gyan Satya gyan Parmatma ji ka Jai bandi chhod ki
बन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय हो🙏🙏❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
मानव कल्याण और समाज सुधार के अकल्पनीय अविश्वसनीय कार्य किये जा रहे ह संत रामपालजी महाराज द्वारा ।।।।जय हो सतगुरुदेव जी की
बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवानकी जय हो 🙏🪷🪷🙏🙏🌹🙏🙏🙏
कोटि कोटी दंडवत प्रणाम डाटा चरणों में रखना मालिक 😭😭😭😭🙇🏻
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Sant Rampal ji maharaj ji given real spiritual knowledge of our all holly book's
Daya Karna malik antim svas tk Apne charno me rkhna parmatma
कबीर, गुरू बिन माला फेरते, गुरू बिन देते दान।
गुरू बिन दोंनो निष्फल है, पूछो वेद पुराण🌹🌹❤❤❤
Koto koti dandwatm parnam paramatta 🙇🙇 bhakti mukti ki daya karna daata 🙇🙇 es das ko apne chorano me rakhana daata 🙇 🙇
Gurudev ji ke charno me koti koti parnam ❤❤
बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान की जय हो हमारी भक्ति की रक्षा करना परमात्मा इस बार परमधाम पहुंचादो 🙏🙏🙏🙇🙇 इस बार यह गेम फाइनल कर दो परमात्मा
सत् साहेब गुरु जी🙏 कोटि🙏😢 कोटि😢🙏 कोटि🙏😢 कोटि🙏😢 कोटि🙏😢 कोटि🙏🙏😢 कोटि🙏 कोटि😢🙏 कोटि😢 कोटि कोटि कोटि कोटि कोटि कोटि कोटि कोटि कोटि चरण कमल दंडवत प्रणाम गुरु जी🙏🙏😢🙏😢🙏😢🙏😢🙏🙏😢🙏😢🙏😢🙏
षममफ,तो/4/
हे मालिक इस लोक मे कब क्या हो जाये कोई नहीं जनता आप के सिवाए मालिम आप अपने इस दास पे दया बनाये रखना अपने दास का हाथ पकड़े रखना मालिक 😢😢😢🙏🙏🙏🙏😭😭
❤❤❤❤ हे परमात्मा ! हे परमपिता ! हे पारब्रह्म परमेश्वर ! हे परापिता गुरूदेवजी भगवान ! ❤❤❤❤ सत् साहेब !!❤❤❤❤
संत रामपाल जी महाराज जी की जय🙏🙏🙏
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी की जय हो ❤❤❤
Kabir is God
गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा है कि जो शास्त्र विधि को त्यागकर मनमाना आचरण व भक्ति साधना करता है उसको न कोई सुख होता है न ही सिद्धी प्राप्त होती है और ना ही उसकी गति होती है अर्थात व्यर्थ साधना है।
👉 देखें साधना चैनल शाम 7:30 बजे
Jagatguru tatvdarshi sant rampal ji maharaj ki jai ho is Das ka dandavat pranam aapke charno me guru ji bhagwan Daya karna data 🌹 🌹💚💚🙏🙏
Sat saheb parmatma jaya ho bandixodki Malik
Jai ho parmatma ki🙏🙏
🔅सतभक्ति न करने वाले या शास्त्रविरूद्ध भक्ति करने वाले को यम के दूत भुजा पकड़कर ले जाते हैं जबकि सतभक्ति करने वाला व्यक्ति परमात्मा के साथ विमान में बैठकर अविनाशी स्थान यानी सतलोक चला जाता है।
Sat saheb❤ parmatma ji❤
❤❤anmol
❤❤ परमात्मा 🙇🙇🙏🙏
बंदी छोड़ सदगुरु रामपालजी भगवान की जय
दया करना मालिक आपके चरणों में रखना मालिक 🙏🙇♂️🙏
Permatma AAP ke charno me das ka koti koti dandwat pernam svikar kre ji
कोटि कोटि प्रणाम गुरू जी 🙏🙏🙏 1:42
Very nice
daya Karna Maalik 😢
दया बनाए रखियो मेरे दाता ।। 🥹 ..
Acha Gyan h
जय बन्दी छोड़ की 🙏🙏
परमेश्वर कबीर जी ने कहा था कि "पृथ्वी और आकाश टल सकते हैं, सूर्य का अटल सिद्धांत है उदय-अस्त, वो भी निरस्त हो सकता है, लेकिन मेरी बातें कभी झूठी नहीं हो सकती। जब कलयुग 5500 वर्ष बीत जाएगा तब एक महापुरूष जगत का उद्धार करने के लिए आएगा। वह महापुरुष संत रामपाल जी महाराज जी हैं
❤❤sat sahib ji❤😂 sst bir das ❤❤
मालिक इस दास के ऊपर दया बरसाना मालिक 😂😂
🙏🙏🙏
हरियाणा में बीते साल आई बाढ़ के दौरान संत रामपाल जी ने राहत सामग्री पहुंचाकर हम पर महा परोपकार किया था,
सतगुरु (सच्चा)
संत रामपाल जी महाराज जगत के तारणहार है।
ऐसा ज्ञान किसी भी संत से ज्ञान नहीं सुना।
शास्त्र दिखाकर बताया है संत रामपाल जी महाराज।
किसी भी संत दिखाकर नहीं बताया है
संत रामपाल जी कृपाहै
कबीर अनन्त कोटि बाजी जहां मैंने रचे सकल ब्रह्मण्ड
कहे कबीर मैं क्या करूं यह काल करे जीव खण्ड
हमें आपके चरणों के अलावा और कुछ नहीं चाहिए पिता परमात्मा जी हमें तो डर लगा रहता है कि ऐसी कोई गलती ना बने जिससे आप हमसे दूर हम पापी जीव हैं दाता गलती सलती माफ कर के अपने चरणों में रखियो दाता पाप नाशक दयालु पिता परमात्मा 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻😢😢😢😢😢😢
बंन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी की जय हो 🙏
परमेश्वर कबीर जी अकाल मृत्यु को भी टाल सकते हैं। जिसका प्रमाण सामवेद मंत्र संख्या 822, ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 161 मंत्र 2 में स्पष्ट लिखा है कि परमेश्वर कबीर जी मृत्यु प्राप्त साधक को पुनः जीवित कर उसकी आयु भी बढ़ा सकता है।
Supreme God Kabir
He bandi chhod parmatma dya karna malik 🙏🙏🙏🙏🙏
True Spiritual Knowledge 👏🏻👏🏻👏🏻🙇
पाप के शत्रु! पापनाशक सुखदायी सुख के सागर है बन्दीछाेड कबीरपरमेश्वरजी ! जाे उनके शरणमें रहकर उनकी पूर्णभाव से सतभक्ति करता है वह निर्भय पद प्राप्त करता है अर्थात् उनकाे काेई भय तीनताप कष्ट नहीँ हाेता है । बन्दीछाेड परमपिता पारब्रह्म कबीर परमेश्वरकी जय ! ❤❤❤❤❤❤ सत् साहेब !!❤❤❤❤❤❤
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपालजी भगवान की जय हो।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏❤❤❤💖💖💖परम पिता परमात्मा बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी की जय हो❤❤❤💖💖💖🙏🙏🙏
आप बस साथ रहना परमात्मा रोती आंखों में भी मुस्करा लेंगे हम🪷🪷👏👏हे मालिक हे दाता हे बंदी छोड़ कबीर साहेब 🪷🪷👏👏😭😭
इस समय सच्चे पूर्ण संत रामपाल जी महाराज जी जो कबीर भगवान का अमर कथा उजागर किया है जो इसी से मोक्ष हुंगी 📖🎉🏳️🌹🚩🙏🏻
ਸਤਿ ਸਾਹਿਬ ਜੀ 🙏🙏🙏🙏🙏🙇🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sat saheb
Aapke charno me koti koti pranam guruji ❤❤❤🙇🏻🙇🏻🙇🏻🪷🪷🪷
दया करना दता जी सतगुरु देव संत रामपाल जी गुरु जी ज्ञान काऐकदीपहै
🙏 Anmol 🌹 Gyan 🙏 satya 🌹 vachan 🙏 sat 🌹 saheb 🙏 ji 🌹 parmatma 🙏🌹
ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर।
और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।।