आख़िर संघर्ष की ही जीत हुई.. जनता की जनभावनाओं से बड़ी कोई सरकार नही होती है ये तस्वीर गवाह है उन 19 दिन के संघर्ष की जब पावटा के अस्तित्व व भविष्य की लड़ाई लड़ रहे थे और इतिहास गवाह है जब जब अन्याय तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता जनार्दन लड़ाई लड़ती है तो अवश्य विजय श्री होती है उप-जिला अस्पताल पावटा का निर्माण पावटा में ही किए जाने की घोषणा अपने सब के संघर्ष की जीत है ये जीत 36 कौम के भाईचारे की जीत है और आगे भी अन्याय के ख़िलाफ़ इसी तरीक़े से हम एकजुट होकर लड़ेगे इस संघर्ष की ख़ुशी जब होगी जब पहली नीव की ईट पावटा में रख दी जाएगी॥ आप सभी सत्ताईंसा क्षेत्रवासियो को इस संघर्ष की विजय की हार्दिक बधाई एव शुभकामनाए॥ भावनात्मक शब्द :- 19 दिन के धरने के दौरान जिस भी साथी ने मेरा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया ताउम्र आपका आभारी रहूँगा। साथ ही ज़ब ज़ब संघर्ष की बात आएगी तो समूचे इस सत्ताइसा क्षेत्र के लिए पूरी ईमानदारी के साथ लड़ाई लड़ूंगा। आपके इंतजार मे हमेशा ओपी बायला खड़ा मिलेगा।।
Bahut acche sar🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
आख़िर संघर्ष की ही जीत हुई..
जनता की जनभावनाओं से बड़ी कोई सरकार नही होती है ये तस्वीर गवाह है उन 19 दिन के संघर्ष की जब पावटा के अस्तित्व व भविष्य की लड़ाई लड़ रहे थे और इतिहास गवाह है जब जब अन्याय तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता जनार्दन लड़ाई लड़ती है तो अवश्य विजय श्री होती है उप-जिला अस्पताल पावटा का निर्माण पावटा में ही किए जाने की घोषणा अपने सब के संघर्ष की जीत है ये जीत 36 कौम के भाईचारे की जीत है और आगे भी अन्याय के ख़िलाफ़ इसी तरीक़े से हम एकजुट होकर लड़ेगे इस संघर्ष की ख़ुशी जब होगी जब पहली नीव की ईट पावटा में रख दी जाएगी॥
आप सभी सत्ताईंसा क्षेत्रवासियो को इस संघर्ष की विजय की हार्दिक बधाई एव शुभकामनाए॥
भावनात्मक शब्द :- 19 दिन के धरने के दौरान जिस भी साथी ने मेरा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया ताउम्र आपका आभारी रहूँगा। साथ ही ज़ब ज़ब संघर्ष की बात आएगी तो समूचे इस सत्ताइसा क्षेत्र के लिए पूरी ईमानदारी के साथ लड़ाई लड़ूंगा।
आपके इंतजार मे हमेशा ओपी बायला खड़ा मिलेगा।।