अपनी कुंडली खुद देख कर जानिए करियर में सफलता कब और कैसे मिलेगी | Career in Astrology

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 вер 2024
  • कर्म और भाग्य ये दो सफलता के प्रमुख घटक होते हैं। गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस में भी यह कहा है।
    “करम प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा”
    अर्थात यह विश्व कर्म प्रधान है यहां पर आपको केवल वही फल मिलेगा जैसा कर्म आप करते हो।
    इसलिए यदि आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता चाहिए तो आपको उसके लिए कर्म करना ही पड़ेगा। बिना कर्म किए सफलता नहीं प्राप्त किया जा सकता है।
    👉 आपको अपने कार्यक्षेत्र में अर्थात नौकरी या व्यापार में कब सफलता मिलेगी? करियर में तरक्की कब होगी कैसे होगी? कौनसा व्यापार आपको लाभ देगा? आपकी नौकरी कब लगेगी? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपकी कुंडली के कर्म और भाग्य भाव पर छिपा होता है। जिसके बारे में आपको इस वीडियो में विस्तार रूप से बताया गया है।
    👉 कर्म और भाग्य के संतुलन से आपको अपने करियर में सफलता मिलती है। जब आपकी कुंडली का कर्म भाव और भाग्य भाव दोनो ही बली होते हैं, इन भावों पर शुभ ग्रहों का प्रभाव होता है तब आपको अपने व्यापार, नौकरी में सफलता मिलती है।
    👉 जब आपको अपनी नौकरी में समस्या होती है, आप कई प्रयासों के बावजूद भी एक अच्छी नौकरी नहीं पा पाते हैं या फिर आपके व्यापार में आपका नुकसान होता जाता है व्यापार में कोई भी तरक्की नहीं मिल पा रही है तो इसके पीछे आपकी कुंडली के कमजोर कर्म भाव और भाग्य भाव का हाथ होता है।
    👉 इस वीडियो के आपको यह बताया गया है की आप अपनी कुंडली खुद से कैसे देखें। आप अपनी कुंडली स्वयं देख कर यह जान सकते हैं की आपके कुंडली के कर्म और भाग्य भाव में से कौनसा भाव बुरा फल दे रहा है। और जब आप यह जान जाए की आपकी कुंडली का कौनसा भाव कमजोर है तब आप उस भाव से संबंधित ज्योतिषीय उपाय करके अपने कार्यक्षेत्र में सुधार ला सकते हैं।
    👉 किसी भी रत्न अथवा ज्योतिष उपाय के अच्छे परिणाम के लिए आपको किसी योग्य ज्योतिषाचार्य से अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए उसके पश्चात ही कोई भी बड़ा उपाय करना चाहिए। ऐसा करने से आप सही ग्रह का सही उपाय करके अपने जीवन में अच्छे परिणाम की आशा अवश्य कर सकते हैं।
    👉 नौकरी के पाने के लिए क्या उपाय करें या व्यापार में सफलता के लिए उपाय करें इसका जवाब भी आपको अपनी कुंडली के सही विश्लेषण से ही मालूम पड़ सकता है। अपनी जन्मकुंडली के विश्लेषण के लिए आप ज्योतिषाचार्य मुकेश अवस्थी जी से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
    अपना परामर्श की अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 9889117227 नंबर पर आप व्हाट्सएप करें।
    :::::::::::::::::::::::::::SUBSCRIBE US::::::::::::::::::::::::::::
    ♦️ वीडियो में बताए गए सभी तथ्य ज्योतिषाचार्य पं• मुकेश अवस्थी के ज्ञान, अनुभव, अध्ययन एवं ज्योतिष शास्त्र के नियमों के आधार पर बताया गया है। ज्योतिषाचार्य मुकेश अवस्थी कई वर्षो से ज्योतिष एवं वास्तु का परामर्श देकर लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव सुधार का कार्य कर रहे हैं एवं ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र की ऑनलाइन वा ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से लोगो को शिक्षित भी कर रहे हैं।
    👉 यदि वीडियो से आपका ज्ञानवर्धन हुआ तो आप वीडियो लाइक करें और अपने प्रियजनों को यह वीडियो अवश्य शेयर करें।
    👉 यदि वीडियो से संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप अपना प्रश्न कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
    आप सभी का दिन शुभ हो। 🙌
    🙏 हर हर महादेव 🙏
    ::::::FOLLOW US ON INSTAGRAM::::::
    @astromukeshawasthi
    www.instagram....
    #astromukeshawasthi #careeradvice #vedicastrology #horoscope #jyotishshastra #jyotishupay #astrologer #rashifal

КОМЕНТАРІ • 5

  • @shivkishor4048
    @shivkishor4048 4 місяці тому +2

    Jai shree Ram ji

  • @user-qj6jh6ml8f
    @user-qj6jh6ml8f 5 місяців тому +2

    Pranam Guruji 🙏

  • @mathematicaldiscoveries724
    @mathematicaldiscoveries724 5 місяців тому +1

    Yagyawalkya birth time 9.58pm birth date 28aug 2009 .international cricket 🏏 player banana chaeta hu sir .mehanat bahot Kar Rahe hu sir. Mere life kuch remedies Bata ye mai vca lag jau. Plz sir

    • @astromukeshawasthi
      @astromukeshawasthi  5 місяців тому +1

      Consultations ke liye 9889117227 par WhatsApp kare.