क्या IVF मैं Twins ही होते है?| IVF twin pregnancy in Hindi | IVF me twins hi hote he kya|Dr Supriya

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 жов 2024
  • आज इस video में, डॉ Supriya Puranik, क्या IVF मैं Twin/जुड़वा बच्चे ही होते है? (Benefits Of Breastfeeding For Mothers) के बारे में विस्तार से जानकारी देती है | तो जानते है तो पहले जानेंगे की IVF में क्या होता है ?
    IVF में क्या होता है ?
    जैसे normally हम conceive करते है तब एक ही अंडा या oocyte तैयार होता है पर जब IVF करते है तो एक अंडे से काम नहीं होता। इसीलिए gonadrotrophins के injections दिए जाते है ताकि बोहोत सारे follicles तैयार हो सके। जब १०-१२ follicles तैयार हो जाते है उनमेसे ८ ही egg retrieve होने के सम्भावनाये रहती है। जब उनका sperm से union किया जाता है तब इन ८ मेसे ५-६ ही गर्भ में डाल सकते है।
    कभी embryo या भ्रूण को ३ रे दिन पे transfer किया जाता है तो कभी ५ वे दिन , थोड़ा बढ़ने के बाद blastocyst बनाकर transfer करते है। जब ३रे दिन पे embryo transfer किया जाता है तब इन embryos की संख्या थोड़ी सी ज्यादा रखते है क्योकि डॉक्टर्स को पता नहीं होता की जब यह embryos transfer किये जाते है तो उनमेसे कितने भ्रूण बढ़के बेबी होने वाला है या implantation ही नहीं होने वाला है ।
    How are twins conceived in IVF?
    क्योकि गर्भ का ठहरना बोहोत सारे parameters पे निर्भर होता है जैसे की endometrium की receptive quality कैसी है या , गर्भ की quality कैसी है या गर्भ genetically कैसा है। इसीलिए IVF Success को बढ़ाने केलिए एक से ज्यादा embryos transfer करने पड़ते है।
    जब blastocyst transfer की बात हो तब वह बढे हुए गर्भ होने के कारण twins (जुड़वाँ बच्चे) या triplets होने की सम्भावना ज्यादा रहती है। पर ऐसा भी हो सकता है की दो blastocyst करने के बावजूद भी अंदर यनेके uterus के अंदर के conditions के वजहसे implantation नहीं होता।
    जब किसी को एक ही बच्चा चाहिए रहता है तब डॉक्टर option देते है की embryo transfer होगा लेकिन उसका success rate कम होगा। जब day 3 का embryo transfer किया जाता है तब उसका success rate सिर्फ 15% रहता है। Day 5 का एक ही embryo transfer का success rate 20-25% होता है। एक embryo transfer करने के कारण शायद पेशेंट को आगे जाकर फिरसे cycle दोहराना पड़ सकता है।
    Twin Pregnancy In IVF
    Twin pregnancy की बात करे तो हमारा uterus एक ही बेबी केलिए बना होता है। तो उसमे कभी दो बेबीज या ३ बेबीज conceive हो गए तो bleeding , miscarriage या preterm birth होने के सम्भावनाये रहती है। Delivery के वक्त बच्चे का वजन कम रेहनेके के भी सम्भवनाये होती है।
    जब २ embryos transfer होते है और उनमेसे एक implant हो जाता है तो बचा हुआ embryo पिघल जाता है या बहार निकल जाता है। कभी ऐसा भी हो जाता है की जब पहला scan किया जाता है तब उसमे दो sac दिखाई देते है यनेके twins है लेकिन कभी कभी इसमेसे एक ही में बेबी की heartbeat शुरू हो जाती है और दूसरा वैसा ही रहता है। इसलिए पहले स्कैन में दो sac दिखाई दे इसका मतलब यह नहीं है है की twins है।
    कभी ऐसा भी होता है की ३ embryos transfer करते है और तीनो के तीनो १२वे हफ्ते तक ठीक रहते है पर triplets वाली pregnancy अंत तक लेके जाना काफी मुश्किल रहती है क्योकि समय से पूर्व डिलीवरी करने की भी जरुरत पड़ सकती है।
    तो इसीलिए embryo transfer करने से पहले ये सारे aspects की जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण होता है।
    अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे |
    हमारे अन्य वीडियो देखें :
    1.IVF Success Rate बढ़ने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स : • IVF Success Rate बढ़ने ...
    2.क्या PCOS/PCOD के लिए IVF की जरूरत है? : • क्या PCOS/PCOD के लिए ... ​
    3. IVF करने के लिए सही उम्र क्या है : • IVF करने के लिए सही उम...
    4.Why Can't I Get Pregnant | Top 5 infertility causes in female - • Why Cant I Get Pregnan...
    5.प्रेग्नन्सी के ७ महत्वपूर्ण लक्षण | 7 Early Pregnancy Symptoms - • प्रेग्नन्सी के ७ महत्व...
    6. प्रेगनेंसी के लिए सम्बन्ध बनाने का सबसे सही दिन: • प्रेगनेंसी के लिए सम्ब...
    For appointment-related queries kindly fill this form: www.drsupriyap... 👈
    Visit our website: www.drsupriyap... 👈
    हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
    हम इस, डॉ सुप्रिया पुराणिक, चैनल के जरिये बहुत सारी female health, IVF, Infertility related जानकारी आपके लिए ला रहे है | तो अपडेटेड रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, like कीजिये और शेयर कीजिये. धन्यवाद!
    #ivftwinpregnancy #ivftwins #drsupriyapuranik

КОМЕНТАРІ • 354