गणपति भोग पूरन पोली बनाएं।आसान तरीके से। दूध घी गुड नारियल से तैयार करें भगवान काभोग।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 24 вер 2024
  • हेलो फ्रेंड्स आज मैं बनाने जा रही हूं महाराष्ट्र का फेमस पूरन पोली अगर रेसिपी अच्छी लगे तो प्लीज सब्सक्राइब करना लाइक करना और कमेंट करके बताइएगा कि मेरी रेसिपी आपको कैसी लगी।
    #गणपतिभोग
    #puranpolirecipe
    #Vishnubhogrecipe
    #Holigerecipi
    #Gudpuranpolirecipe
    #Maharashtrakifamouspuranpoli
    ➖➖➖➖➖➖➖➖🌹
    Ingredients ✍️ 📄
    चना दाल 1 कप
    गुड़ 1कप
    नारियल पाउडर 1कप
    घी आधा कप
    गेहूं का आटा 1 कप
    मैदा 1कप
    दूध 1कप
    इलायची पाउडर 1 चम्मच
    काजू थोड़े से
    ➖➖➖➖➖🌹
    विधि ✍️ 📄
    1#एक कप चना दाल को दो कप पानी मिलाकर कुकर में तीन सीट आने तक पकाएं।
    २#दाल का पानी निकाल कर अलग रख दे
    ३#कड़ाही मेंउबली हुई चना दाल चारचम्मच घी ।एक कप गुड़ एक कप नारियल का बुरादा डालकर मैसर से मैस करते हुए भूनें।
    ४#अब दाल की विधि को ठंडा होने के लिए साइड में रख दें
    ५#एक कप आटा। एक कप मैदा। एक कप दूध ।चार चम्मच घी। मिलाकर आटा गूदें।
    ६#आटे को 10 मिनट रेस्ट के लिए रखें
    आप आटे की छोटी छोटी लौंडिया बनाकर चपाती बेले।
    ७#एक चपाती नीचे रखकर बीच में दाल का भरवान डालकर ऊपर से दूसरी चपाती से ढक्कर और उसको बेले पूरा बेलने के बाद।
    ८# गर्म तवा में डालकर घी लगाकर दोनों साइड से सेंक लें।
    ९#खीर के साथ सर्व करें।🌹

КОМЕНТАРІ • 102