रूपाराम जी मुरावतिया ने तेजा गायन के साथ किया विजय पूनिया जी का स्वागत
Вставка
- Опубліковано 23 лис 2024
- #ruparammuravatiya #vijaypooniya
विजय पूनिया जी को बधाई देने के लिए पहुंचे देश भर के दिग्गज
विजय पूनिया के 75 वें जन्म दिवस पर हुआ नागरिक अभिनंदन और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रसारण*
फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने वर्चुअल दी विशेष बधाई
जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ समारोह
जयपुर। अखिल भारतीय युवा जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जाट आरक्षण महा आंदोलन के मुख्य सूत्रधार रहे विजय पूनिया के 75 वें जन्म दिवस पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में जाट समाज की ओर से ऐतिहासिक नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अपने जन्म दिवस समारोह के अवसर पर श्री विजय पूनिया जी ने स्वाधीन जाट गौरी पूनिया गर्ल्स हॉस्टल की अध्यक्ष शारदा गोदारा और महाराजा सवाई जवाहर सिंह जाट छात्रावास का अध्यक्ष सर्वसम्मति से भगत सिंह लोहागढ़ को बनाया।
उल्लेखनीय है कि विजय पूनिया जी के द्वारा संचालित जाट छात्रावासों से सैकड़ो हजारों विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफल होकर देश सेवा में अपनी पहचान बना रहे हैं। आज अधिकतर हॉस्टल एल्यूमिनी इस अवसर पर आए और अपने सफलता के अनुभव भी साझा किये। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणवीर पहलवान ने महिला छात्रावास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम संयोजक अरुण सिंह चौधरी ने बताया कि जाट हॉस्टल्स के फाउंडेशन डे और विजय भाई साहब के जन्मदिन पर प्रदेश भर से जाट समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए और महत्वपूर्ण संबोधन हुए।
कार्यक्रम में विजय पूनिया के संघर्ष, सेवा और परोपकारी जीवन को लेकर हरिराम किंवाड़ा द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रसारण हुआ।
इस अवसर पर विजय पूनिया भाई साहब द्वारा संचालित श्री स्वाधीन जाट छात्रावास, किसान छात्रावास और महाराजा सवाई जवाहर सिंह जाट छात्रावास के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन और सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन हरिराम किंवाड़ा ने किया । इस अवसर पर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने विजय पूनिया के महानतम कार्यों का जिक्र करते हुए विशेष बधाई दी और फ्लाइंग किस भी किया।
ये दिग्गज पहुंचे बधाई देने
समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम , किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास सिरोही, पूर्व न्यायाधीश हरसुखराम पूनिया, वरिष्ठ आईएएस डॉ. आरूषी मलिक, राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, पूर्व डीजीपी डॉ. के राम बगड़िया, भरतपुर के जिला प्रमुख जितेंद्र फौजदार , पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह चौधरी, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला समेत शिक्षा, समाज सेवा, प्रशासन, खेल, कला, चिकित्सा, पत्रकारिता , राजनीति, उद्योग व्यापार वाणिज्य क्षेत्रों के दिग्गज विजय पूनिया को बधाई देने के लिए पहुंचे।
जाट छात्रावास के अध्यक्ष भगत सिंह लोहागढ़, हॉस्टल वार्डन रामस्वरूप गिल और युवा साथियों की मजबूत टीम ने पूरी शिद्दत से कार्यक्रम को सफल बनाया ।
विजय पूनिया जी के कार्यक्रम को लेकर जाट समाज में जबरदस्त उत्साह देखा गया। हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए।
कार्यक्रम में जाट समाज के सांस्कृतिक वैभव को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन जीत लिया।
इस अवसर पर समाज में शिक्षा के विकास, सामाजिक समरसता, आपसी एकता, प्रशासनिक भागीदारी और राजनीतिक स्तर पर अपनी मजबूती के लिए चिंतन मनन और निर्णय भी लिया।
कार्यक्रम से जुड़े बीरबल गोवा, नरेंद्र सिंह बाटड़, कुलदीप बेनीवाल, मुकेश खोखर , यशपाल चौधरी सहित सभी युवा साथियों का उत्साह शानदार रहा। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
विजय पूनिया साहब को बहुत बहुत शुभकामनाएं
विजय जी पुनिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
जय तेजा जी महाराज ❤
🎉❤❤जय तेजाजी कि❤❤❤
Jay shree tejaji ❤
जय हो वीर तेजा जी महाराज की ।
जय तेजल तपधारीं 🥰🥰
Jnm din kee bdhaiyan...fro
M shivnath singh kaler
Jay shree veer Teja ji maharaj 🙏🙏
Jvp मीडिआ जिंदाबाद
ये सभी नेता अनिता जाट हत्या कांड में कहा थे
Hanuman G Beniwal hamare present hai Shree Vijay Pooniya Bhai Sahb hamare Past the inko bhulaya nhi ja skta......