अमरनाथ गुफा से बालटाल बहुत कठिन यात्रा | यात्रा के दौरान घोड़ा फिसल कर गिरा | Amarnath Yatra 2024 |

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 лип 2024
  • अमरनाथ गुफा से बालटाल बहुत कठिन यात्रा | यात्रा के दौरान घोड़ा फिसल कर गिरा | Amarnath Yatra 2024 |
    हर हर महादेव जय बाबा बर्फानी की जय बाबा अमरनाथ की
    हम लोगों ने बाबा बर्फानी की यात्रा पहलगाम से शुरू की थी और बर्फानी जी की पवित्र गुफा के दर्शन करने के बाद हम लोगों ने बालटाल की तरफ से यात्रा खत्म की है और पहलगाम से हमने शुरुआत वाले दिन शेषनाग पर रुके और जो रास्ते का नजारा था बहुत ही अच्छा था दूसरे दिन हम लोग यात्रा के दौरान पंचतरणी में रुके और इस बीच हमने ब्लैक आइस भी पार की और बहुत सारे झरने पार किया यात्रा बहुत ही अच्छी निकली इस दिन की हमारी और तीसरे दिन की यात्रा के दौरान हमने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन किए दोपहर को हमारे दर्शन हो गए थे उसके बाद हमने लंगर में भोजन किया और बालटाल की तरफ हमने यात्रा खत्म की अपनी और जो बालटाल की तरफ वाला रास्ता है काली माता मंदिर तक तो है चढ़ाई पुरी बहुत ज्यादा और रास्ता भी उधर बहुत कम है एकदम से छोटा सा रास्ता बिल्कुल तो इसलिए उधर सभी को रुक-रुक कर चलना पड़ता है एक बार सामने वाले आते एक बार यात्रा करके जा रहे हुए लोग जाते हैं और नीचे की तरफ जाते टाइम हमारे सामने कई लोग गिरे उस रास्ते पर और एक घोड़ा भी गिरा बुरी तरह से दूर मिट्टी इतनी चढ़ गई थी हमारे ऊपर हद से ज्यादा मिटी थी उसे रास्ते पर दो मेल में आकर हमारी सांस में सांस आई क्योंकि वहां से रोड स्टार्ट हो गया था उसके बाद हमने सवारी पकड़ी और बेस कैंप पर पहुंच गए और हमारी यात्रा यहीं पर खत्म हुई हर हर महादेव जय बाबा बर्फानी जय बाबा अमरनाथ की |
    #hrrakeshsindhu #amarnath #travel #mountains #hindufestival #nature #amarnathyatra

КОМЕНТАРІ • 4