दाता तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले | भजन मदन गोपाल | Madan Gopal Bhajans | उत्सव - संतों की अनमोल वाणी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 31 тра 2024
  • भजन मदन गोपाल - दाता तेरा मेरा प्यार | Madan Gopal Bhajans | उत्सव - संतों की अनमोल वाणी
    1. Mera Jeevan Saara मेरा जीवन सारा (00:00 Minutes)
    2. Sharnagat Pal शरणागत पाल (09:44 Minutes)
    3. Data Tera Mera Pyar दाता तेरा मेरा प्यार (16:31 Minutes)
    4. Lagan Bin लगन बिन (22:31 Minutes)
    5. Sharan Mein Aa Pada शरण में आ पड़ा (27:59 Minutes)
    1. भजन - मेरा जीवन सारा बीते
    मेरा जीवन सारा बीते, तेरा नाम जपते-जपते।
    तेरा नाम जपते-जपते।।
    कोई बाधा न आने पाये, तेरी राह में चलते-चलते।
    तेरी राह में चलते-चलते।।
    भवसागर में मेरी नइया, जिसका न कोई खिवैया।
    मैं भवसागर तरि जाऊं, तेरा नाम जपते-जपते।।
    जिस हाल में तू रक्खे, खुश होके मैं गुज़ारूं।
    मेरी स्वांसा पूरी होवे, तेरा नाम जपते-जपते।।
    तेरी मंज़िल मुझे बुलाये, मेरे पांव डगमगायें।
    तेरी मंज़िल तक मैं पहुंचूं, तेरा दर्शन करते-करते।।
    मैं कुछ नहीं तू ही है सब कुछ, सब कुछ है तेरी माया।
    मेरा हर पल जग में बीते, तेरी याद करते-करते।।
    2. भजन - शरणागत पाल कृपाल हरि
    शरणागत पाल कृपाल हरि, हमको एक आस तुम्हारी है।
    तुम्हरे सम दूसर और नहीं, कोउ दीनन को हितकारी है।।
    सुधि लेत सदा सब जीवन की, कैसी करूणा उरधारी है।
    प्रतिपाल करो बिन ही बदले, अस कौन पिता महतारी है।।
    जब नाथ दया कर देखत हो, छुट जात व्यथा संसारी है।
    बिसराय तुम्हें जो सुख चाहे, वो महा नादान अनारी है।।
    चाहना स्वर्गहुं की हमें नहीं, ना हमको कीरति प्यारी है।
    हम प्रेम भक्ति के हैं प्यासे, हरि चरण कमल रज प्यारी है।।
    सब भांति समर्थ सहायक हो, तब आश्रित बुद्धि हमारी है।
    गुरू हंस कृपा के सागर हो, यह सेवक शरण तुम्हारी है।।
    3. दाता तेरा मेरा प्यार
    दाता तेरा मेरा प्यार कभी ना बदले।
    मेरा यह विचार, कभी ना बदले।।
    द्वार पे तेरे, आता रहूं मैं, चरणों में शीश झुकाता रहूं मैं।
    मेरा यह व्यवहार, कभी ना बदले।।
    अपना हो या हो बेगाना, रूठे चाहे यह सारा जमाना।
    चाहे यह सारा संसार क्यों न बदले।।
    सत्संग तेरा छोडूं कभी ना, मुहं भी तुझसे मोडूं कभी ना।
    सदगुरु तेरा मेरा तार कभी ना बदले।।
    4. भजन - लगन बिन जागे
    लगन बिन जागे ना निर्मोही।।
    बिना लगन की प्रीत बावरे, ओस नीर ज्यों धोई।।
    हम तो रहते राम भरोसे, राम करे सो होई।।
    बिन सद्गुरू कृपा नहीं पावे, लाख जतन करे कोई।।
    कहें कबीर सुनो भाई साधो, गुरू बिन मुक्ति न होई।।
    5. भजन - शरण में आ पड़ा तेरी
    शरण में आ पड़ा तेरी, प्रभु मुझको भुलाना ना।।
    तेरा है नाम दुनिया में, पतित पावन सभी जानें।
    देखकर दोष को मेरे, नज़र मुझसे हटाना ना।।
    काल की है नदी भारी, बहा जाता हूं धारा में।
    पकड़ ले हाथ अब मेरा, नाथ देरी लगाना ना।।
    भगत तेरे हैं बहुतेरे, करें सुमिरण सदा मन में।
    जानकर दास दासन का, मुझे उनसे छुड़ाना ना।।
    तेरा है रूप अविनाशी, जगत सारे में है पूरण।
    वो ब्रह्मानंद नैनन से, मेरे कबहूं छिपाना ना।।
    Enjoy other similar songs -
    Kabir Amritwani (Kavita Krishnamurti & Sanjay Talwar) - • Video
    Mahima (Chamanlal Gurdaspuri) - • चमनलाल गुरदासपुरी जी क...
    Guru Mahima (Madan Gopal) - • Guru Mahima Bhajan by ...
    You like the video don't forget to share with others.
    Stay connected with us !!
    ► Subscribe: / myanjantv
    ► Like us on Facebook: / myanjantv
    ► Visit us on Website: anjan.tv

КОМЕНТАРІ • 8