अच्छी सुगंध के लिए कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। इस समय यूरिया का प्रयोग बिल्कुल मत करें। अगर आपको देखने में फसल कमजोर लग रही है तो उसमें NPK 0-52-34 उर्वरक को 1.5 kg प्रति एकड़ कि दर से booting(गोभा) आने से पहले घोल बनाकर छिड़काव कर दें।
महोदय, कालानमक धान की बिक्री के संबंध में Dr. रामचेत चौधरी जो काला नमक धान ब्रीडर वैज्ञानिक और PRDF संस्था गोरखपुर के head हैं, के mobile no. 9450966091 पर संपर्क करें। धन्यवाद।
महोदय आप बिल्कुल सही हैं, आपने देसी काला नमक लगाया है जिसकी ऊंचाई काफी लंबी होती है परंतु यह नई विकसित प्रजाति है इसका नाम किरन है जिसकी ऊंचाई 95 सेंटीमीटर से एक मीटर तक होती है, जिससे इसके गिरने की संभावना कम रहती है और पैदावार भी अच्छी मिल जाती है। 1 एकड़ में पैदावार 20 से 22 कुंतल मिल जाता है। आपको धन्यवाद।
अगर आप देशी काला नमक kn3 की कोई भी प्रजाति बोते हैं तो इसकी नर्सरी जून के प्रथम सप्ताह में डाल करके आप रोपाई जून के अंत में करके इसकी कटाई करीब 150 दिन बाद करेंगे, और काला नमक किरन प्रजाति की नर्सरी आप जून के अंत में डालेंगे और रोपाई जुलाई के 20 तारीख के आस_पास करके भी इसकी कटाई करीब 110 से 115 दिन बाद आप करेंगे तो पैदावार अच्छी मिलेगी। जहां तक सिंचाई या नमी की बात है तो इसमें नमी नवंबर के अंत तक पर्याप्त बनी रहनी चाहिए जिससे दाने का भराव अच्छा हो और सुगंध पर्याप्त मिले।और अच्छी पैदावार भी मिले। धन्यवाद।
Sir
Waterlogging area me kalanamak paddy laga sakta hu
काला नमक किरण और पूसा नरेंद्र 1 काला नमक दोनों में पतला कौन है और सुगंध सबसे बढ़िया किसका है
कालानमक किरन महीन और सुगंधित है।
Ye kala namak dhan ka bij kaha milegi ye dhan mujhe chahiye ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Video मे बताया गया है।
श्रीमान रामचेतजीको प्रणाम.
जीनके परीश्रमसे कालानमक धानकी प्रजाती विश्वविख्यात होने लगी है.
श्रीमान क्या ये प्रजाती हम महाराष्ट्रमे लगा सकते है.
🙏
महाराष्ट्र में इसके लिए उपयुक्त जलवायु नहीं मिलेगा।
हमने लगाया है काला नमक किरण अच्छी ग्रोथ है
Thanks
Kiran kalanamak me khad kaun si dale
अच्छी सुगंध के लिए कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। इस समय यूरिया का प्रयोग बिल्कुल मत करें। अगर आपको देखने में फसल कमजोर लग रही है तो उसमें NPK 0-52-34 उर्वरक को 1.5 kg प्रति एकड़ कि दर से booting(गोभा) आने से पहले घोल बनाकर छिड़काव कर दें।
Sir mere paas 50 quintal h kala namak kiran
Mujhe bechne ke liye mandi nh mil raha pls help m Rajnandgaon Chhattisgarh se hun
महोदय, कालानमक धान की बिक्री के संबंध में Dr. रामचेत चौधरी जो काला नमक धान ब्रीडर वैज्ञानिक और PRDF संस्था गोरखपुर के head हैं, के mobile no. 9450966091 पर संपर्क करें।
धन्यवाद।
मैंने भी एक एकड़ काला नमक धान लगाया है जिसकी ऊंचाई 6, फिट है,यह कौन-सी प्रजाति है,एक एकड़ में 5कुंतल भी होने की संभावना नहीं है।
महोदय आप बिल्कुल सही हैं, आपने देसी काला नमक लगाया है जिसकी ऊंचाई काफी लंबी होती है परंतु यह नई विकसित प्रजाति है इसका नाम किरन है जिसकी ऊंचाई 95 सेंटीमीटर से एक मीटर तक होती है, जिससे इसके गिरने की संभावना कम रहती है और पैदावार भी अच्छी मिल जाती है। 1 एकड़ में पैदावार 20 से 22 कुंतल मिल जाता है।
आपको धन्यवाद।
@@UnnatKhetiGyan धन्यवाद सर 🙏🙏
Kala namak kitne din me hone wali dhan ki prajati hai...aur iske khet me pani ki matra ka kya scales hai ?
अगर आप देशी काला नमक kn3 की कोई भी प्रजाति बोते हैं तो इसकी नर्सरी जून के प्रथम सप्ताह में डाल करके आप रोपाई जून के अंत में करके इसकी कटाई करीब 150 दिन बाद करेंगे, और काला नमक किरन प्रजाति की नर्सरी आप जून के अंत में डालेंगे और रोपाई जुलाई के 20 तारीख के आस_पास करके भी इसकी कटाई करीब 110 से 115 दिन बाद आप करेंगे तो पैदावार अच्छी मिलेगी। जहां तक सिंचाई या नमी की बात है तो इसमें नमी नवंबर के अंत तक पर्याप्त बनी रहनी चाहिए जिससे दाने का भराव अच्छा हो और सुगंध पर्याप्त मिले।और अच्छी पैदावार भी मिले।
धन्यवाद।
Iska rate kaya hai
Rs. 200/kg
काला नमक किरण धान कितने दिन मे पक कर तैयार होती है औऱ पैदावार प्रति एकड़ क्या है यह भी बताया करिये
Ok thanks.
Big dhan kaha melega ? RS/Kg Contact number degeya please
सुगंधित धान कालानमक किरन प्रजाति का बीज प्राप्त करने के लिए Dr. रामचेत चौधरी(संस्थापक PRDF संस्था गोरखपुर) से Mo.No.9450966091 पर संपर्क करें।