कृष्ण कहां हैं ? गोकुल में या मथुरा में या द्वारका के वैभव में वासुदेव में या नंद में या वेद ऋचाओं के छंद में देवकी में या यशोदा में या गोधूलि की बेला में राधा में या रुक्मणी में या गोपियों की भक्ति में आस में या निराश में या हर हृदय के महारास में माखन मे या मिसरी में या तुलसी की नन्ही पत्री में बांसुरी में या शंख में या पीतांबर संग मोरपंख में सुदामा में या अर्जुन में या सुदर्शन चक्र के गर्जन में अमृत में या विष में या पंचामृत के आशिष में पाताल में या पृथ्वी में या अंतरिक्ष की सृष्टि में साकार में या निराकार में या हर सूक्ष्म के विराट में ? या फिर हम सब में सर्वत्र सर्वज्ञ सर्वदा ?
प्रथम अपशब्द पर ही सर काटने की शक्ति होने के बाद भी अपशब्द अपशब्द सुनने की सामर्थ्य है तो वह"कृष्ण" है। "सुदर्शन" जैसा दिव्य अस्त्र होने के बाद भी अगर हाथ मे हमेशा"मुरली" है तो वह "कृष्ण" है। द्वारिका का परम वैभव होने के बाद भी अगर सुदामा सा मित्र है तो वह "कृष्ण" है। "मृत्यु" के फन पर भी यदि नृत्य है तो वह "कृष्ण" है। सर्वशक्तिमान होने के बाद भी यदि वह सारथी है तो वह"कृष्ण" है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं💐 🙏🏻💐🚩 *जय श्री कृष्ण*🚩💐🙏🏻
जय श्री कान्हा जन्म उत्सव जी
कृष्ण कहां हैं ?
गोकुल में या मथुरा में
या द्वारका के वैभव में
वासुदेव में या नंद में
या वेद ऋचाओं के छंद में
देवकी में या यशोदा में
या गोधूलि की बेला में
राधा में या रुक्मणी में
या गोपियों की भक्ति में
आस में या निराश में
या हर हृदय के महारास में
माखन मे या मिसरी में
या तुलसी की नन्ही पत्री में
बांसुरी में या शंख में
या पीतांबर संग मोरपंख में
सुदामा में या अर्जुन में
या सुदर्शन चक्र के गर्जन में
अमृत में या विष में
या पंचामृत के आशिष में
पाताल में या पृथ्वी में
या अंतरिक्ष की सृष्टि में
साकार में या निराकार में
या हर सूक्ष्म के विराट में ?
या फिर हम सब में
सर्वत्र सर्वज्ञ सर्वदा ?
प्रथम अपशब्द पर ही सर काटने की शक्ति होने के बाद भी अपशब्द अपशब्द सुनने की सामर्थ्य है तो वह"कृष्ण" है।
"सुदर्शन" जैसा दिव्य अस्त्र होने के बाद भी अगर हाथ मे हमेशा"मुरली" है तो वह "कृष्ण" है।
द्वारिका का परम वैभव होने के बाद भी अगर सुदामा सा मित्र है तो वह "कृष्ण" है।
"मृत्यु" के फन पर भी यदि नृत्य है तो वह "कृष्ण" है।
सर्वशक्तिमान होने के बाद भी यदि वह सारथी है तो वह"कृष्ण" है।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं💐
🙏🏻💐🚩 *जय श्री कृष्ण*🚩💐🙏🏻