आनंद उत्सव 2025 पिट्ठू /सितोलिया खेल प्रतियोगिता
Вставка
- Опубліковано 8 лют 2025
- 🔹नगर परिषद बेटमा जिला इंदौर 🔵
🍃 आनंद उत्सव 2025 🍃
🔹 स्थान- कार्यालय नगर परिषद् प्रांगण परिसर बेटमा
🔸 गतिविधि - मध्य प्रदेश शासन आनंद विभाग मंत्रालय के पत्र के परिपालन में आनंद उत्सव 2025 दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजन किया जाना है
💠 इसके तहत नगर परिषद बेटमा द्वारा आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को कार्यालय नगर परिषद् प्रांगण परिसर बेटमा में सभी वर्ग की महिला एवं पुरुष सभी आयु वर्ग के नागरिकों द्वारा आज महिलाओं पिट्ठू /सितोलिया खेल की प्रतियोगिता आयोजित की गई 💠
आयोजन में श्री शुभम मकवाना, श्री हरिनारायण जोशी , श्री केसर सिंह पवार, श्री जमील मोहम्मद, श्रीमती लता आवटे, श्रीमती ज्योति सोनी, श्री रोहित अरोरा नगर परिषद स्टॉप एवं अन्य नागरिक गण एवं प्रतिभागी आदि सम्मिलित हुए