1 गाय से 700 गाय बनाने वाली चमत्कारी, आधुनिक तकनीक से बनी गौशाला👍 Bhaylu Bhai Paliyad
Вставка
- Опубліковано 11 лют 2025
- विसामन बापू की जग्या
पालियाद ज़िला भावनगर
बनकल ग़ौशाला
संपर्क सूत्र - +91 92651 39971 कर्मराज जी
contact number - +91 90998 21508 (नरेंद्र गौस्वामी जी )
अहमदाबाद से लगभग १५०km की दूरी पर है।
जय गोमाता जय गोपाल
Dairy Agri Consultant
भारत सिंह राजपुरोहित
👉Dairy Agri Consultant - 7023332304
email- gousevaa@gmail.com
‘’मन्नत के धागे बांधो या लिखो मुरादों की पर्ची
दाता देता तभी है, जब होती है उसकी मर्ज़ी’’
..और मुरादें पूरी होने के लिए चार धाम, मार्केटिंग से बने नाम तक ही जाने का ज़रूरत नहीं। श्रद्धा का दीया वहां भी जगमग हो जाता है, जहां विश्वास की निर्मल धारा हमेशा से प्रदीप्तिमान रही हो। ऐसा ही एक दिव्य स्थान है 250 साल पहले जन्मे एक चमत्कारी संत का धाम। जो ‘’श्री विसामनबापूनी जग्या’’ के नाम से विख्यात है। गुजरात के पालियाड में बसे इस स्थान में अद्भुत दैविय ताक़त है। इस सुपर पावर का अहसास मुझे तब हुआ, जब गौराष्ट्र यात्रा के दौरान वहां पहुंचने का सौभाग्य मिला। 20 घंटे यहां रहा और जब लौटने लगा तो मन की मुराद पूरी हो रही थी, ऐसा मेरा साथ ही नहीं हुआ मेरे परम मित्र के साथ भी हुआ। इस दिव्य स्थान की रोचक यात्रा को विस्तार से समझिए।
मंदिर के बाहर पहुंचे तो हैरान रह गए, इतनी साफ-सफाई, इतनी विशालता और सिर झुकाकर आ रहे लोगों के चेहरों पर चमक रही श्रद्धा देखने लायक थी।
हमने मंदिर परिसर के अंदर एक कमरे के बाहर खड़े लड़के से कहा- भेयलू भाई से कहिए अहमदाबाद से जयवीर वाघेला आए हैं। चंद सेकंड बाद अंदर आने का संकेत मिला। हम तीनों अंदर पहुंचे तो अद्भुत व्यक्तित्व के धनी भेयलू भाई से मुलाक़ात हुई। वो बड़े हॉल में दसियों लोगों से घिरे थे और अभी-अभी उन 1500 गावों की यात्रा से लौटे थे, जिनके लिए ‘’श्री विसामनबापूनी जग्या’’ का आदेश, आस्था ही सबकुछ है। बातों ही बातों में पता चला वो यहां की मौज़ूदा गादिपति परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मलाबा के दामाद हैं और ‘’श्री विसामनबापूनी जग्या’’ को शिखर पर पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है।गांवों में सबके सुख-दुख में भेयलू भाई ही शामिल होते हैं। बात और आगे बढ़ी तो जाना कि भेयलू भाई परम गौभक्त हैं और वो ‘’बलकड़’’ नस्ल की 700 गिर गायों की गौशाला भी चलाते हैं, ये सभी गायें संत विसामनबापू की एक गाय की वंशज हैं।
आपने देश में अनेकों संस्थाओं, समुदायों के द्वारा चलने वाले लंगर और अन्नक्षेत्र के बारे में सुना होगा। उन सभी स्थानों से हटकर ‘’श्री विसामनबापूनी जग्या’’ का अन्नक्षेत्र कुछ अलग है। यहां चौबीस घंटे, सुबह, दोपहर या आधी रात किसी भी धर्म, पंथ से परे हटकर उच्चकोटि के प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था रहती है। जितने भी लोग इस स्थान के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, उनके रहने की निशुल्क इंतज़ाम होता है। हर अमावस्या को यहां लाखों लोग राम-जानकी मंदिर, श्री विसामनबापूनी मंदिर के दर्शनों को आते हैं। बसंत पंचमी, जन्माष्टमी पर यहां उत्सव मनाया जाता है। गुजरात के बाहर इस दिव्य स्थान के बारे में कम लोग जानते हैं। लेकिन 250 साल से ये स्थान पॉज़िटिविटी (सकारात्मकता) से भरपूर है। यहां कण-कण में एक ताक़त के होने का अहसास है। ये मैं इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि पहली बार मैंने किसी दिव्य स्थान पर जाकर अपनी अंदरुनी शक्ति को मज़बूत करने के अलावा कुछ भौतिक मुरादें भी मांगी, जो कुछ ही घंटों में पूरी होती मिलीं। ऐसा मेरे साथ ही नहीं मित्र भारत सिंह राजपुरोहित के साथ भी हुआ।
जय गौमाता ।
#paliayad #paliyad #gircow #gircowdairyfarm #gircowfarm #gircowcalf #girbull #girbreeder
#bhaiylubhai #cowvideos #gircowforsale #gircowghee #cowforsale #banakal #cow_video #dairyagriconsultant #dairy_agri_consultant #bharatsinghrajpurohit #bigdairyfarm