THE BATTLE PLACE OF CHAUSA IN BUXAR DISTRICT IN BIHAR || चौसा का युद्ध अस्थल बक्सर जिला बिहार!
Вставка
- Опубліковано 6 лют 2025
- THE BATTLE PLACE OF CHAUSA IN BUXAR DISTRICT IN BIHAR || चौसा का युद्ध अस्थल बक्सर जिला बिहार!
चौसा का युद्ध 26 जून, 1539 को लड़ा गया था:
चौसा का युद्ध, मुगल बादशाह हुमायूं और सूर साम्राज्य के संस्थापक शेरशाह सूरी के बीच हुआ था.
यह युद्ध बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा गांव के पास लड़ा गया था.
इस युद्ध में शेरशाह सूरी की जीत हुई थी और हुमायूं अपनी जान बचाकर भाग गया था.
चौसा के युद्ध को भारतीय इतिहास का एक अहम पड़ाव माना जाता है.
इस युद्ध के बाद शेरशाह ने खुद को बादशाह घोषित कर दिया और अपना नाम शेरशाह रख लिया.
इस युद्ध के बारे में कुछ और खास बातेंः
शेरशाह ने जान-बूझकर लड़ाई को लंबा खींचा था.
उसने मुगलों को यह विश्वास दिलाया था कि वे 25 जून को बिहार में एक आदिवासी शासक को पकड़ लेंगे.
26 जून की सुबह-सुबह शेरशाह ने मुगलों के ख़िलाफ़ तीन तरफ़ा हमला कर दिया.
मुगलों की पूरी सेना नष्ट हो गई.
हुमायूं गंगा में कूदकर और एक जलवाहक की मदद से अपनी जान बचाकर भाग गया. #ytshorts #trending #viralvideo