|| Tourist dies due to drowning in Marina beach || government negligence | No Doctor's for Emergency

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 19 жов 2024
  • || Tourist dies due to drowning in Marina beach || government negligence | No Doctor's for Emergency ||
    दक्षिण भारत का प्रख्यात शहर चेन्नई में दुनिया की दूसरे नंबर एवं एशिया की सबसे लंबी बीच मरीना बीच पूरे देश में प्रसिद्ध हैं, दुनिया भर से टूरिस्ट इस जगह पर आते है, आज इस बीच में एक युवक को डूबते हुए अपनी आखों से देखा, नहाते नहाते वो समुद्र के अंदर चला गया, पुलिस के लाइफ गार्ड भी जब अंदर घुसा तब तक वो बहुत आगे निकल गया था, पुलिस लाचार हो कर वापस आ गई, अगर सरकार द्वारा स्पीड बोट की व्यवस्था होती तो पुलिस वाले इस युवक तक २मिनिट में पहुंच जाते और उसको बचा लेते, सरकार को बहुत बड़ी लापरवाही इतना ही नहीं वो युवक १५ मिनिट में वापस किनारे की ओर बेहोशी की हालत में आया, तब भी कोई इमरजेंसी सुविधा कोई दवाई कोई डॉक्टर ऐसे विश्व विख्यात स्थल में मौजूद नहीं, अगर डॉक्टर होते तो शायद वो युवक बच जाता, सरकार ने ऐसे पर्यटक स्थलों में इमरजेंसी चलता फिरता क्लीनिक डॉक्टर की उपस्तिथि में वहां रखना चाहिए जिससे की ऐसी परिस्थिति में किसी की जान बचाई जा सके🙏

КОМЕНТАРІ •