नाखून काट कर डाल दो इसमें फिर देखें चमत्कार | Khud Ki Khoj | In Hindi | Black Magic

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 вер 2024
  • #khudkikhoj
    आपने अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि नाखून घर के बाहर काटो या बाहर फेंको। पर क्या आप जानते हैं कि अगर कटे नाखूनों को सही दिशा में न फेंका जाए तो ये आपके जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है। पर ऐसे में यदि आपके मन में भी एक सवाल आता होगा कि नाखून को काटकर कहां फेकना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको हैं कि नाखून काटने के बाद कहां फेकें साथ ही, इस खास पेड़ के नीचे कटे नाखून को गड़ाने से क्या होता है।
    क्या कटे नाखून से होता है जादू-टोना
    ऐसा भी मानते हैं कि कटे नाखून से विरोधी जादूटोना (Nakhun ke Totke) करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ध्यान रखने की बात ये है कि कई लोग इस तरह की हरकतों से आपके जीवन में मुसीबत खड़ी कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि उन चीजों का ध्यान रखा जाए और नाखून काटते (Nail Biting) समय उन्हें कहीं बाहर न फेंके।
    नाखूनों को काटकर इस पेड़ की जड़ों में लगाएं
    आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए कुछ ऐसे कारण बताएंगे जो कहते हैं कि अगर आप अपने नाखूनों को काटकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, तो यह आपके पूरे घर को बर्बाद कर सकता है।
    इस जगह पर भूलकर भी न फेंके कटे नाखून
    नाखून को शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। शरीर का ये अंग कई शक्तियों से भरा होता है। पर बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, कि पुराने जमाने में कीलों के माध्यम से मंत्रमुग्ध, काला जादू, तंत्र-मंत्र आदि किया जाता था। इसी तरह नाखूनों का भी उपयोग काला जादू में होता थाा।
    इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अपने नाखूनों को काटकर कूड़ेदान में फेंकने की बड़ी गलती नहीं करनी है। वरना आपके जीवन में भी दुर्भाग्य आता है।
    नाखून से जुड़ा ये उपाय दूर करेगा धन-शत्रु की बाधा
    अगर आपके जीवन में धन की समस्या आ रही है तो आप नाखूनों की मदद से भी धन की इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं। वहीं अगर आपके जीवन में कोई शत्रु है तो आप शत्रु को भी दूर कर सकते हैं।
    कालू जादू में होता है आभा को पकड़ने का उपयोग
    आपको बता दें व्यक्ति के शरीर में नाखून को उसकी आभा के रूप में देखा जाता है। ऐसे में कई लोग काले जादू में किसी भी व्यक्ति की आभा को पकड़ने के लिए नाखूनों और बालों का प्रयोग किया जाता है।
    कटे नाखून गलत जगह डालने का असर
    ज्यादातर लोग नाख़ून को कूड़ेदान में फेंकते हैं, तो इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति का आभामंडल बिगड़ जाता है तो उसके मन में चिंता, अवसाद आदि होने लगते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमारे जीवन में सबकुछ ठीक चलने के बाद भी हमारा मन किसी काम में नहीं लगता। इससे आपको समझ जाना चाहिए कि हो सकता है आपके जीवन में परेशानियां आने वाली हैं।
    कूड़ेदान में कटे नाखून फेंकने से क्या होगा
    डस्टबिन यानि कूड़ेदान एक ऐसा स्थान होता है जहां घर की कई सारी खराब चीजें भी डली होती हैं। पर ऐसे में अगर आप वहां अपने नाखून फेंकते हैं, तो ये उसके साथ सब चीजें आप पर असर डालने लगती हैं। जिसके चलते मन बेचैन होने लगता है। तो ऐसे में यदि आपको समझ आ गया होगा कि कूड़ेदान में कटे नाखून फेंकने (Nakhun Katkar Kahan Dalen) से क्या होगा।

КОМЕНТАРІ • 2

  • @vipulmehta1802
    @vipulmehta1802 4 місяці тому

    Very useful information....

  • @rsjodha5753
    @rsjodha5753 Місяць тому

    Tulla rashi ka guru shukra hai to fir shukrawar ko kaise nakhun katenge