KGL TREK/ कश्मीर ग्रेट लेक।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 жов 2024
  • Hii Guys!
    मैं KGL Trak शायद दुनिया के खूबसूरत ट्रैक में से एक है। यह ट्रैक जम्मू- कश्मीर की वादियों में से होकर गुजरता है। यह है के. जी. एल. यानी कश्मीर ग्रेट लेक ट्रैक। इस ट्रैक में बहुत सी झीले हैं जिससे ट्रैक की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। यह ट्रैक सोनमर्ग से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शीतकड़ी गांव से शुरू होकर निचनायी, विष्णसर किशनसर झील, गडसर, सतसर, गंगबल,नंदकोल होते हुए नारानाग तक लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करके पूरा किया जाता है। इस ट्रैक को पूरा करने में 6 दिन लगते है। यह बहुत ही खूबसूरत ट्रैक है। मैने यह ट्रैक जुलाई माह में किया था। मेरे ट्रैकिंग ग्रुप में हम 20 ट्रेकर थे और हम 20 ट्रैक्टर्स को ट्रैक करने के लिए YHAI द्वारा दो लोकल गाइड जिन्हें वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का अनुभव था को साथ में भेजा गया जो हमें लीड करते हुए ट्रैक के दौरान आने वाली हर समस्या का हल बताते हुए वे हमें ट्रैक में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हैं। पहले दिन हमें YHAI बेस कैंप, डाचीगांव नेशनल पार्क पहुंचना था। जो श्रीनगर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है । बेस कैंप पहुंचने के बाद कैंप लीडर द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मुख्यतः हमारी पहचान आईडी यानी आधार कार्ड और एडमिट कार्ड जो कि YHAI संस्थान द्वारा जारी किया जाता है तथा इसके अलावा एक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है इत्यादि की जांच की जाती हैl डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कंफर्मेशन के बाद कैंप लीडर द्वारा हमें ट्रैक से संबंधित वहां आवश्यक निर्देश दिए गए। रात्रिभोज के बाद इंट्रोडक्शन प्रोग्राम हुआ । इसके बाद सभी ट्रैकर अपने टेंट में चले गए। अगली सुबह हमें एक्लिमटाइज वॉक पर ले चला गया यह 5 से 6 किलोमीटर की वॉक थी जो वहां के वातावरण में ट्रैक शुरू करने से पूर्व ढलने के लिए जरूरी है। दोपहर के खाने तक हमने बेस कैंप में वापसी की । अगले दिन हमारा ट्रैक शुरू होना था इसलिए हम खाना खाने के बाद जल्दी सो गए। अगली सुबह हमें थोड़ा जल्दी जगाया गया उसे समय बारिश हो रही थी अब हमें सोनमर्ग के लिए निकलना था गाड़ी आ चुकी थी हमारा यह ट्रैक सोनमर्ग से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित शेतकरी गांव से शुरू होना था । बारिश के चलते हमें पहुंचने में थोड़ा देरी हुई परंतु जैसे ही हम पहुंचे बारिश भी जा चुकी थी और अब हमें मौसम बहुत ही सुहाना हो गया था हमारा जो ट्रैक था वह अब स्टार्ट होने वाला था एक नई उमंग के साथ हमने ट्रैक शुरू किया। ट्रैक के पहले दिन हमें शेतकरी गांव से निचनाई कैंप जो 11900 फीट की हाइट पर स्थित यह हमारा पहला दिन का कैंप था जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक था । यहां पर कैंप लीडर द्वारा हमें बहुत ही अच्छे से डिनर करवाया गया जो की बहुत ही ऊर्जावान और हमारे में स्फूर्ति लाने वाला था। दूसरे दिन हमें निचनाईं कैंप से बिशनसर लेक कैंप तक लगभग 13500 फीट की हाइट तक जाना था जो की एक नया ही रोमांच ट्रैक में भरने वाला था यह रास्ता हरी घास से आच्छादित पर्वतों से गिरा हुआ था यह हमें बहुत ही आनंदित कर रहा था। इस ट्रैक में आने वाले ट्रैक्टर्स के लिए मैं यह बताना चाहूंगा कि वह अपने साथ बारिश से बचने के लिए जैसे पोंचू या रेन कवर जरूर लाएं, क्योंकि KGL ट्रैक बारिश के मौसम होने की वजह से पूरे ट्रैक में बारिश कभी भी आ सकती है। दूसरे दिन ट्रैक में थोड़ा बारिश होने की वजह से हमें थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन हमारे साथियों ने अपने पूरे उत्साह के साथ ट्रैक के दूसरे दिन को बेखुबी पूरा किया। बिशनसर कैंप पहुंचने के बाद हमारे साथियों द्वारा कुछ मस्ती की गई और पास में ही स्थित बिशनसर लेके जो बहुत ही साफ -सुथरी है । जिसकी प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मन को बहुत ही सुकून मिलता है। यह झील हमारे कैंप से पास में ही थी यहां पर हमारे साथियों द्वारा खूब एंजॉय किया गया। तीसरे दिन हमें बिशनसर किशन सर लेक से आगे गड़सर लेक की तरफ गड़सर पास जो की लगभग 13750 फिट की हाइट पर है यह इस ट्रैक का सबसे हाईएस्ट हाइट प्वाइंट है को क्रॉस करते हुए तीसरे दिन का ट्रैक पूरा करना था बारिश होने की वजह से यह बहुत ही फिसलन भरा ट्रैक हो गया था जिससे कि ट्रैकर्स को चलने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फिर भी हमारे सभी साथियों द्वारा तीसरे दिन का ट्रैक पूरे जोश के साथ पूरा कर लिया गया।गड़सर कैंप पहुंचने के बाद हमने वहां खूब मस्ती की। KGL ट्रैक आने वाले सभी ट्रेकर्स के लिए जरूरी है कि वह अपने पहचान आईडी यानी आधार कार्ड इत्यादि को अपने साथ रखें क्योंकि पूरे ट्रैक के दौरान तीन जगहों पर सुरक्षा जवानों द्वारा इसकी जांच की जाती है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पहचान आईडी साथ होना बहुत ही जरूरी है। यह ट्रैक दुनिया का सबसे प्यारा ट्रैक है, ट्रैक के दौरान हम बहुत सी प्राकृतिक झीलों को देखते हैं जिनकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है ट्रैक के प्राकृतिक सौंदर्य को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता इसका सही में आनंद ट्रैक के दौरान ही लिया जा सकता है। चौथे दिन हमें गड़सर से सतसर झील तक का ट्रैक करना था । ट्रैक के दौरान हमारे साथियों ने मस्ती का माहौल बनाए रखा । पांचवे दिन हमें सतसर से गंगबल ट्रैक करना था यह हमारे लिए थोड़ा चुनौति भरा होने वाला था क्योंकि आज हमें बड़े बड़े बोल्डर्स पर चलना था जो बहुत मुश्किल था । लेकिन हमारे ट्रेकर्स साथियों ने हौसला नहीं छोड़ा लगातार मुस्किलो को लांघते हुए मंजिल को पा लिया । इसके बाद हमारे सभी साथियों ने खूब मस्ती करी। जो आप वीडियो में देख रहे हो। इस ट्रैक में गंगबल लेक में हमारे कुछ साथियों द्वारा गाइड की अनुमति लेने के बाद स्नान भी किया गया। गंगबल लेक से कुछ ही दूरी पर हमारा कैंप था। यह

КОМЕНТАРІ • 19