ये उपन्यास पढ़कर कभी रोना आ गया, कभी कहीं कहीं अकेली जोर जोर से हंसने लग जाती थी पढ़कर, मनोज सर के मेहनत को पढ़कर मुझमें पढ़ने का जूनून आ गया God bless you sir
प्रिय विद्यार्थी, आपको ध्यान होगा कि करीब 4 साल पहले दृष्टि संस्थान के पूर्व विद्यार्थी मनोज कुमार शर्मा (IPS) के तैयारी के दिनों से जुड़े संघर्षों पर 'ट्वेल्थ फेल' नामक उपन्यास प्रकाशित हुआ था। इसमें दृष्टि की ही विद्यार्थी श्रद्धा जोशी (IRS) की कहानी भी थी जो मनोज की जीवनसंगिनी हैं। उपन्यास दृष्टि के ही पूर्व विद्यार्थी अनुराग पाठक (जॉइंट कमिश्नर, GST) ने लिखा था और भूमिका लिखी थी विकास सर ने! अब इसी उपन्यास पर 27 अक्तूबर को एक बड़ी फिल्म आ रही है जिसके लेखक, निर्माता और निर्देशक श्री विधु विनोद चोपड़ा हैं! थ्री इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, 1942 : ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों के निर्माता रहे श्री विधु विनोद चोपड़ा ने लगभग 4 साल के कठोर परिश्रम से यह फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में मनोज शर्मा की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत मैसी निभा रहे हैं। विकास सर की भूमिका में खुद विकास सर ही हैं! आज इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है। आप भी देखिये :ua-cam.com/video/n6Z8FaFfO7o/v-deo.html
@@Cheetakarekhadiyaविकास सर को ट्रेलर में देख मन अत्यंत प्रसन्न हो गया बेस्ट प्रेणादायक मूवी रहेगी मेने अभी कुछ समय पहले ही हारा वही जो लड़ा नही पुस्तक पड़ी है ❤
मैंने दृष्टि के कई सेमिनार देखे लेकिन इस सेमिनार में जो भाउकता थी ओ किसी और में नहीं । जहां प्रेरणा और हास्य बातें सुनने की मिली वहीं बीच बीच में भावनात्मक बातों से आंखे भी नम हो रही थी।बहुत बहुत शुक्रिया दृष्टि टीम का।।
Thank you Manoj sahab for inspiring people across the borders. You have beautifully represented people like us who are from humble backgrounds but have made their marks at certain stage of the lives. Respect and wishing you more success from Pakistan.
I belong from Pakistan. I am preparing for FPSC( Federal Public Service Commission), equivalent to UPSC in India. I am huge fan of Sir Vikas Divyakerti and Manoj G. Watching several lectures of Vikas Divyakerti and knowing the life story of Manoj Kumar Sharma,I am confident to say that one day I will crack the upcoming commission exam. Love and respect for the Life Story of Manoj Kumar Sharma,a hope for millions of downtrodden people here in Pakistan and in India. ❤️🖤
"12वीं फेल" नामक फिल्म बननी चाहिए आप में से कितने लोग सहमत हैं A film should be made called "12 fail" how many of you agree????????????????????¿ Edit=Thank you so much for so many likes.
सर मैं भी 12 फेल student हूं खैर मैं तो कोई IAS या IPS officer नहीं हूं पर आज मैं एक अच्छा काम कर रहा हूं और अपने परिवार को बहुत अच्छी तरह से देख भाल कर पा रहा हूं,। Thanks to everyone ❤❤❤
Aaj hi 'Twelfth Fail' upanyaas padha. Anurag Pathak ji ka shukriya jinhone IPS Sh. Manoj Kumar Sharma ji ke adamya saahas bhare jeevan ko shabdo mein utara aur mujhe ise padhne ka mouka mila.🙏🙏
हमारी प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा के सच्चे संवाहक हैं आप। उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा अपने गुरु के प्रति सम्मान देख कर मन गदगद हो गया। गुरूजी भी सच्चे अर्थों में इस सम्मान के पात्र हैं। आप सभी को धन्यवाद और साधुवाद।
जिंदगी में अगर बनाना ही है तो हर किसी चीज को अपनी ताकत बनाए फिर चाहे प्यार, नफरत , गुस्सा आदि कुछ भी हो ... मनोज सर से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला ... गरीबी ऑर साहस क्या होता है ये अब समझ आ गया होगा ...🙏🙏🙏
जैसे ही सर ने कहा - 'सेमिनार का परपस यह है कि जीवन मे आप भी कुछ ऐसा करे कि 10 साल बाद में आपकी किताब लेकर यहाँ खड़ा रहूँ' Goosebumps ... What a movement सारे बच्चे स्तब्ध थे ।। 💐💐💐
श्रीमान मनोज जी आप आईएएस तो मेहनत और जुनून से पा गए ,लेकिन मै मानता हूं कि,श्रद्धा तो किस्मत वाले को ही मिलती है। बहुत बहुत शुभकामनाएं आपका भविष्य उज्जवल हो। जय हो।
12th fail एक अच्छी मूवी है लेकिन 12th फेल मनोज कुमार की ( कठोर तपस्या वाली) जिंदगी की कहानी है ये कहानी मुर्दों में भी जान डाल देगी अब अगला मनोज कुमार कोन बनेगा 🙏🙏🙏
इस तरह से रूलाने वाले को कोटि कोटि धन्यावाद जीवन मे कभी ऐसे सुपरस्टार से मिलने की चाहत ,होगी पूरा तो नही पर हा मैने थोड़ी बहुत करीब 20 तक उस किताब को पढी हूं (twelfth fail ) Fevulous, nice emiging , Real story Real hero .
Just finished watching 12th Fail. The story of Manoj Sir is truly inspiring and impactful. It's not just about education, it's about defying limitations and chasing your dreams, no matter how far-fetched they seem.
मनोज सर सादर प्रणाम है आपको 🙏 जब मैंने आपका संघर्ष पढ़ा तो पढ़ते पढ़ते बहुत बार रोई, कितना संघर्ष किया आपने 🙏🙏 शत शत नमन आपको 🙏 श्रद्धा मैम मनोज सर को बनाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है । Love from uttarakhand 🥰🥰
This man turned weakness into his power. Where it applies on everyone as Weakness but on Manoj sir it applied as his motivation. Such a beautiful story I have ever see 🥰. Love this book❤️..........
आदर्णीय विकास सर को सादर नमस्ते । आप श्रद्धा व सम्मान के उचित पात्र हैं । मेरी हार्दिक इच्छा है कि आपका कोटद्वार (गढ़वाल) में नागरिक अभिनन्दन किया जाए ।
मेरी आंखे नम हो गई सर का स्ट्रागल देख कर,सर सलाम है आपको और आपके द्रण संकल्प को,आपकी डिक्सनरी में असंभव शब्द नही है। सर आप हजारों लोगो की इंस्प्रेशन है
वे मनोज कुछ बड़ नहीं जब श्रद्धा साथ न होई, कह अनुराग हुआ ई सब जब दिव्यकिर्ती संग होई। I'm Toyaj and I wish everyone must learn something from this video
Such a inspiring story, maine 12th fail movie ek month pahle hi dekhi but Aaj mujhe ye video dikha to mai ise dekhne se khud ko rok nhi paya, This story shakes me from within and tells me every time that you should not stop before reaching your destination. ❤
वैसे उपन्यास में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन बड़े भाई के कई बार कहने के बाद पढ़ा। इससे उत्तम एवं प्रेरणादायी पुस्तक कोई नहीं। मैंने इसे एक बार में ही पढ़ा था।
This man is so grounded. I have watched many videos of different civil servant but this man is best. I have read twelfth fail and hats off to him and how he manage to get there from rags. His struggle, journey can convice anyone to work hard
I have worked under sir. Sir is a kind and disciplined personality, always calls every officer as son, and even though he is a senior officer, he is down to earth and only a person who has come from a struggle can act like that. Greetings sir
वास्तविक जीवन का हीरो।सब आईएएस अधिकारी या आईपीएस अधिकारियों की कहानी।💞 ✨सलाम महोदय दिल से।सभी के लिए सबसे अच्छी प्रेरणा ✨ धन्यवाद Dristi IAS हमेशा की तरह।🙏
संयोग् ही हैं की मुझे नागपूर से ग्वालियर यात्रा करते वक्त इस 'किताब के बारे मे पता चला,और मैने ये 'किताब पुरी पढी।शब्द नहीं है मेरे पास,अप्रतिम लिखाण।अप्रतिम।अप्रतिम❤️❤️
Upsc से मेरा कोई तात्लूक नहीं है लेकिन विकास सर का हमेशा विडियो देखती ,,,,और मनोज सर का आज पहली बार देखा दोनो कमाल के इंसान है l दोनो सर महान है। मैं RPSC की तैयारी कर रही हूँ जिस दिन नौकरी लगी दोनो सर से एक बार मिलने की हृदय से इच्छा है
I am a software engineer and from IIT. I never knew the hardships of UPSC aspirants. After reading this book I have huge respect for the non technical and Hindi medium background aspirants. We need more people like Manoj Sir. Aspirants born with the silver spoon can never know the struggle Hindi medium aspirants face.
बहुत बहुत आभार टीम दृष्टि 🙏🏻 हमारे आदर्श विकास सर से मिलवाने के लिए आज फिर विकास सर को सुन कर वापस एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई अपने लक्ष्य को पाने के लिए धन्यवाद विकास सर ओर टीम दृष्टि ♥️
I have seen this movie today with my wife, our eyes were full of tears, we tried very hard to hold our tears back but in vain, it came out uncontrollably, its very unfortunate that our heroes are from either Hollywood or bollywood, but the real hero is Manoj Sharma ji and Shardha ji and Divya kirti Sir ji...
कहते हैं, किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो हर कायनात मिलाने मे जुट जाती है. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इस कहानी को सुनकर मेरे अंदर का ईमान जाग गया की चल उठ अभी बहुत जीवन का संघर्ष बाकी है.
मै कक्षा ग्यारह का विधार्थी हूँ और CBSE बोर्ड से आर्ट साइड मे पढ रहा हूँ मैंने आज इस पुस्तक को पूर्ण किया यह मुझे हर स्थति मे प्रेरणा देती है। मै अवश्य एक । A s अधिकारी के रूप मे देश की सेवा करूँगा
I rarely hear videos of one hour length,but this video forced me to hear till end. I am not an UPSC aspirant ,by profession I am a businessman,a 47 years old man. Still I feel this video is very much inspirational to me. Specially Vishal sir,his style of speaking just blown me. Sir, if I were lucky enough to have you as my teacher. And a big salute to Mr.Monoj Kumar Sharma.
Mind-blowing movie....what a picture. what a story.what a Jodi.... Dil khush hogaya....jitne baar dekhu utna Kam padta hai... Director and producer all team ..thank you for this movi❤
आज दिनांक 28 जुलाई मंगलवार को मै प्रकाश सैन शपथ लेता हु की आज के बाद टाइम टेबल के अनुसार पढुगा ओर मै मेरे जीवन की शुरुआत आज से ही करूगा भूतकाल मे जो हुआ या गुजरा उसे भूलकर आगे बढुगा ओर आज से शाम को पेड़ लगाकर जिन्दगी की नई शुरुआत करूगा ओर हमेशा सत्य का साथ दुगा ओर जो असत्य है ओर अधर्म कर रहा है उसके सख्त खिलाफ हु ।जय महाराणा प्रताप की🙏🙏 🌳 🌳
बहुत ही शानदार किताब है, एक ही बार में पूरी किताब पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाया। जब भी प्रेरणा की जरूरत होती है इस कहानी को याद करता हूं और अन्दर नवीन ऊर्जा का संचार हो जाता है।❤️❤️🔥
I watch today 12th fail and I cried alot after seeing Manoj sir struggle and his family. Too much struggle in his family. We have lot of comfort and after all that we are complaing for this that . He is a gem . Huge respect for u sir 🙏
Today I watched "12th fail" movie and can't explain how much I cry 😢 the struggle of Manoj sir really inspiring 🙏
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Bhai dil ki bat bol di 😢😢
Very hard emotion 😢
Me too
@@Nilamsohan2000Pikashow app par available hai
ये उपन्यास पढ़कर कभी रोना आ गया, कभी कहीं कहीं अकेली जोर जोर से हंसने लग जाती थी पढ़कर, मनोज सर के मेहनत को पढ़कर मुझमें पढ़ने का जूनून आ गया
God bless you sir
Same mere sath bhi यही हुआ ।आज ही complete Kiya mne ye novel ।
So nice 👍👍 inspiration story'।
Ĺĺ
Same mere saath bhi aisa hi hua😅 aaj hi padhi Maine
@@sangeetadukiya9761
Maine Hindi me padhi
Name ky h iska 12 th fail ke name se hi h @@neerajjaatstrugglinglife9419
vikas sir ki presence se hi aatma tak satisfied ho jati hai... long live sir.
Really
Kya Line hai Bhai❤️🩹
😢
Sahi baat hain
Vikas sir ki presence se hi aatma tak satisfied ho jati hai,,,,,long live sir
मैं 12th फेल मूवी देखने के बाद से ही विकास सर और उनकी टीम और मनोज सर का बड़ा फैन हो गया।
@@Shivrinda_production_houseyas
I am not a UPSC aspirant, yet I am going to buy this book! Huge Respect for all UPSC Aspirants!
Me too
Me
Thnx😇
Movie release ho sukha hai is book pein 12Th fail
@@spvs❤❤dhck😮fhhn❤ghb❤gjk,lnbkjci🎉❤hdj😊z❤hhbnvbbbbb❤❤❤rgbvvbbb❤fggggFhhokj❤in js❤ ❤ ghchxggfihyujuu
Suiffojxlbg❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤vvvvbbbbvbnjggfg❤ggcccccbnb❤fhmm❤
प्रिय विद्यार्थी,
आपको ध्यान होगा कि करीब 4 साल पहले दृष्टि संस्थान के पूर्व विद्यार्थी मनोज कुमार शर्मा (IPS) के तैयारी के दिनों से जुड़े संघर्षों पर 'ट्वेल्थ फेल' नामक उपन्यास प्रकाशित हुआ था। इसमें दृष्टि की ही विद्यार्थी श्रद्धा जोशी (IRS) की कहानी भी थी जो मनोज की जीवनसंगिनी हैं। उपन्यास दृष्टि के ही पूर्व विद्यार्थी अनुराग पाठक (जॉइंट कमिश्नर, GST) ने लिखा था और भूमिका लिखी थी विकास सर ने!
अब इसी उपन्यास पर 27 अक्तूबर को एक बड़ी फिल्म आ रही है जिसके लेखक, निर्माता और निर्देशक श्री विधु विनोद चोपड़ा हैं! थ्री इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस, पीके, 1942 : ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों के निर्माता रहे श्री विधु विनोद चोपड़ा ने लगभग 4 साल के कठोर परिश्रम से यह फ़िल्म बनाई है।
फ़िल्म में मनोज शर्मा की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत मैसी निभा रहे हैं। विकास सर की भूमिका में खुद विकास सर ही हैं!
आज इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है। आप भी देखिये :ua-cam.com/video/n6Z8FaFfO7o/v-deo.html
@@Cheetakarekhadiyaविकास सर को ट्रेलर में देख मन अत्यंत प्रसन्न हो गया
बेस्ट प्रेणादायक मूवी रहेगी
मेने अभी कुछ समय पहले ही हारा वही जो लड़ा नही पुस्तक पड़ी है ❤
They all deserve this fame
Will watch it surely for my family also I am booking
Waiting for this movie
Trailer dekh kar aya hun sir😂
मनोज शर्मा जो आई.पी.एस. बनने में सफल हुए हैं, इनकी संघर्ष गाथा अद्भुत है, प्रेरणा दायक है।
4yr ho gaye is post ko but mai aaj ye video dekh rahi hu, 😮 I'm shocked 😳 ki Aaj Tak ye video dikha kyu nhi
श्री विकास सर् आप बहुत महान है
श्री मनोज भाई से गिर कर उठना सीखा
जा सकता है
श्री श्रद्धा जी जैसा सच्चा दोस्त भी होना
अपने आप मे बहुत गर्व की बात है
मैं खुद भी 12 फेल हू,IAS बनना कभी मेरा सपना था फ़िलहाल डेनमार्क में आईटी कंसल्टेंट हू।
मन के हारे हार है ,मन के जीते जीत।।
❤️🙏🙏👍👍
Congratulations 🎉
अतिसुंदर आदरणीय🙏
Wahhhh🇩🇰🙏🏼
Very nice
मैंने दृष्टि के कई सेमिनार देखे लेकिन इस सेमिनार में जो भाउकता थी ओ किसी और में नहीं । जहां प्रेरणा और हास्य बातें सुनने की मिली वहीं बीच बीच में भावनात्मक बातों से आंखे भी नम हो रही थी।बहुत बहुत शुक्रिया दृष्टि टीम का।।
Thank you Manoj sahab for inspiring people across the borders. You have beautifully represented people like us who are from humble backgrounds but have made their marks at certain stage of the lives. Respect and wishing you more success from Pakistan.
डॉ विकास सर आप जैसा टीचर मिल जाए जिंदगी मे तो जिंदगी फेल आदमी भी सर ias बन सकता है
मै भी टीचर हु सर आप के जैसा पढाने की कोसिस करता हु
सलाम सर आपको
H
H
H
H
H
I am from the same village "Bilgaon" and Manoj sir is the only one made us feel proud.
Hy brother can you reply
विकास सर बहुत अच्छे इन्सान हैं ये हमारा सौभाग्य है कि हम इनको सुनते हैं।
Yes
@@shivanichibu652 hh.hhhbhhbhbhhh. hhhhhhbbhh. Bhhhh. Hh. Hhhhhhhh. Hhhhhhhhh. Hhhh.. hhh.. bn. N. O ob. Ob... ib. Bb
H.. h........ bbb
... h.. b.. .
Really 😊
Sach me
👍
I belong from Pakistan. I am preparing for FPSC( Federal Public Service Commission), equivalent to UPSC in India. I am huge fan of Sir Vikas Divyakerti and Manoj G. Watching several lectures of Vikas Divyakerti and knowing the life story of Manoj Kumar Sharma,I am confident to say that one day I will crack the upcoming commission exam.
Love and respect for the Life Story of Manoj Kumar Sharma,a hope for millions of downtrodden people here in Pakistan and in India. ❤️🖤
"सिपाही को गले वाला IPS पहली बार मिला था "
और "एक परीक्षाफल लोगो को आपके प्रति नजरिया को बदल देता हैं" दोनों लाइन एकदम रोमांचित कर देता है। ❤️❤️❤️
"12वीं फेल" नामक फिल्म बननी चाहिए आप में से कितने लोग सहमत हैं
A film should be made called "12 fail" how many of you agree????????????????????¿
Edit=Thank you so much for so many likes.
Bollywood is tarah ki movie bnata hi kaha h
Yess
12th fail to nhi bn payi lekin BA pass zaroor bn gyi
Yess
Right bro
जो रिस्क नहीं लेता वो जीतता भी नहीं।
Thanks Sir....
Very good Nice.....
100000000000%%%% agreeeeeee
सर
मैं भी 12 फेल student हूं खैर मैं तो कोई IAS या IPS officer नहीं हूं पर आज मैं एक अच्छा काम कर रहा हूं और अपने परिवार को बहुत अच्छी तरह से देख भाल कर पा रहा हूं,।
Thanks to everyone ❤❤❤
Who is here after 12th fail movie.... Such a inspiring story... Hats off sir
Aaj hi 'Twelfth Fail' upanyaas padha. Anurag Pathak ji ka shukriya jinhone IPS Sh. Manoj Kumar Sharma ji ke adamya saahas bhare jeevan ko shabdo mein utara aur mujhe ise padhne ka mouka mila.🙏🙏
हमारी प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा के सच्चे संवाहक हैं आप। उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा अपने गुरु के प्रति सम्मान देख कर मन गदगद हो गया। गुरूजी भी सच्चे अर्थों में इस सम्मान के पात्र हैं। आप सभी को धन्यवाद और साधुवाद।
जिंदगी में अगर बनाना ही है तो हर किसी चीज को अपनी ताकत बनाए फिर चाहे प्यार, नफरत , गुस्सा आदि कुछ भी हो ... मनोज सर से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला ... गरीबी ऑर साहस क्या होता है ये अब समझ आ गया होगा ...🙏🙏🙏
In whole session, sardha mam is smiling. This smile come from hardwork.
" सफलता कुछ नहीं होती हैं, बस एक असफल व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती हैं....!! और आज वो कहानी मनोज सर की जुबानी सुनी है 🙏🙏🙏
मंजिल क़दम चूमेगी रास्ता खुद बन जायेगा
हौसला कर तू बुलंद आसमा भी झुक जायेगा
दोनों के संघर्ष को सलाम
मनोज जी वास्तव में निडर , साहसी और प्रेरित करने वाले हैं।
और सबसे ख़ास बात इनमे सच्चाई से भरा व्यक्तित्व हैं।
जैसे ही सर ने कहा - 'सेमिनार का परपस यह है कि जीवन मे आप भी कुछ ऐसा करे कि 10 साल बाद में आपकी किताब लेकर यहाँ खड़ा रहूँ'
Goosebumps ... What a movement
सारे बच्चे स्तब्ध थे ।। 💐💐💐
@@uniquehaihum6425 12th fail
श्रीमान मनोज जी आप आईएएस तो मेहनत और जुनून से पा गए ,लेकिन मै मानता हूं कि,श्रद्धा तो किस्मत वाले को ही मिलती है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं आपका भविष्य उज्जवल हो। जय हो।
bilkul sahi kaha aapne😊😊
बिल्कुल सही कहा आपने👌
Right ▶️💯
12th fail एक अच्छी मूवी है
लेकिन
12th फेल मनोज कुमार की
( कठोर तपस्या वाली) जिंदगी की कहानी है
ये कहानी मुर्दों में भी जान डाल देगी
अब अगला मनोज कुमार कोन बनेगा 🙏🙏🙏
आसानी से नही मिलती मंजिल,
पूरी मेहनत लगानी होती है!
अपने लक्ष्य को पाना है तो,
सोती हुई किस्मत जगानी पड़ती है!!
इस तरह से रूलाने वाले को कोटि कोटि धन्यावाद
जीवन मे कभी ऐसे सुपरस्टार से मिलने की चाहत ,होगी
पूरा तो नही पर हा मैने थोड़ी बहुत करीब 20 तक
उस किताब को पढी हूं (twelfth fail )
Fevulous, nice emiging ,
Real story Real hero .
Just finished watching 12th Fail. The story of Manoj Sir is truly inspiring and impactful. It's not just about education, it's about defying limitations and chasing your dreams, no matter how far-fetched they seem.
I also came here after watching the 12th fail movie.
यह वीडियो जिस ने भी देखी वह सब किस्मत वाले हे ❤❤❤❤❤❤ बहुत दिल की उस गहराई छुलिया 😢😢
जिस जिस पर ये जग हंसा है, उन्ही ने इतिहास रचा है।
No words can express Manoj sir struggle and also no words can express Vikas sir greatness 😊😊
मनोज सर का संघर्ष वाकई प्रेरणादायी है।
हारा वही जो लड़ा नहीं
कल का मनोज आज IPS मनोज बन गाय था🙏
संघर्ष से टकराकर प्राप्त की गई सफलता स्वाभिमान पैदा करती हैं अभिमान नहीं 👏❤️😍💯
Manoj Sir and Sharddha Ma'am have changed mindset of many students towards life and competitive exam❤
दिव्यकीर्ति सर को देख कर सब कुछ आसान लगने लगता है।
सादर प्रणाम
मनोज सर सादर प्रणाम है आपको 🙏
जब मैंने आपका संघर्ष पढ़ा तो पढ़ते पढ़ते बहुत बार रोई, कितना संघर्ष किया आपने 🙏🙏
शत शत नमन आपको 🙏
श्रद्धा मैम मनोज सर को बनाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका है । Love from uttarakhand 🥰🥰
Hats off Vikas Sir 🙏 mere bete ko main aapke videos dikhata hoon.. I wish he should also crack UPSC and get an opportunity to serve the nation.
This man turned weakness into his power. Where it applies on everyone as
Weakness but on Manoj sir it applied as his motivation. Such a beautiful story I have ever see 🥰. Love this book❤️..........
किताब खत्म करने के बाद पता चला असली संघर्ष क्या होता है पता चल गया वाकई में आप महान हैं मनोज जी 🙏🙏🙏🙏
काश मैं भी आप के क्लास रूम के किसी कोने में मुझे भी कही थोड़ी सी जगह मिल जाती तो
मैं समझता की मैं किस्मत का बहुत धनि हूँ
( धन्यवाद् )
गुरु जी
आदर्णीय विकास सर को सादर नमस्ते । आप श्रद्धा व सम्मान के उचित पात्र हैं । मेरी हार्दिक इच्छा है कि आपका कोटद्वार (गढ़वाल) में नागरिक अभिनन्दन किया जाए ।
इस उपन्यास को पढ़कर मेरा चीजों को देखने का नजरिया बदल गया है अब जिंदगी में कितनी भी दिक्कतें क्यों ना आए हार नहीं मानूंगा।
Mai apne jivan me bhut kitab padha but pehli bar itna roya ki mere awaj fans gaya.
Salute to this book .
शानदार कहानी, शानदार सेमिनार...धन्यवाद विकास सर, धन्यवाद दृष्टि....।
Sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरी आंखे नम हो गई सर का स्ट्रागल देख कर,सर सलाम है आपको और आपके द्रण संकल्प को,आपकी डिक्सनरी में असंभव शब्द नही है। सर आप हजारों लोगो की इंस्प्रेशन है
कौन कौन "12th फेल" फिल्म देखने के बाद आया है ? ❤
Me
Mai
Me too
Osm movie🔥
Mai bhi
वे मनोज कुछ बड़ नहीं जब श्रद्धा साथ न होई,
कह अनुराग हुआ ई सब जब दिव्यकिर्ती संग होई। I'm Toyaj and I wish everyone must learn something from this video
मनोज सर आप तो मेरा दिल की बात बोल दिये कभी नही भूलूंगा ।
I am doctor and I am highly impressed from your journey and struggle , motivate to do better in life
जल जाता है, वो दिये की तरह कई जीवन रोशन कर जाता है, कुछ इस तरह गुरु अपना फर्ज निभाता है!❤❤✌️✌️
Cried many times while watching the film 🥺🥺 He is the inspiration for many generations 🙏🏻🤝
Such a inspiring story, maine 12th fail movie ek month pahle hi dekhi but Aaj mujhe ye video dikha to mai ise dekhne se khud ko rok nhi paya, This story shakes me from within and tells me every time that you should not stop before reaching your destination. ❤
Excellent film, every student should be seen this movie and do hard work with honesty.
अहा! कितनी सूक्ष्मता से struggle के सौन्दर्य को उपन्यस्त किया ...अद्भुत मनोवैज्ञानिक रचना ..प्रणाम
Jee
😋😋
वैसे उपन्यास में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन बड़े भाई के कई बार कहने के बाद पढ़ा।
इससे उत्तम एवं प्रेरणादायी पुस्तक कोई नहीं।
मैंने इसे एक बार में ही पढ़ा था।
"लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती, जलते हुए चिराग ने आँधियों से कहा,उजाला देने वालो की कभी हार नहीं होती"।🙏
Sir ki aawaz se hi dil khus hojata hai, stress kam hojata hai
Great❤
This man is so grounded. I have watched many videos of different civil servant but this man is best. I have read twelfth fail and hats off to him and how he manage to get there from rags. His struggle, journey can convice anyone to work hard
I have worked under sir. Sir is a kind and disciplined personality, always calls every officer as son, and even though he is a senior officer, he is down to earth and only a person who has come from a struggle can act like that. Greetings sir
Vikas sir is great teacher and human being as well. He doesn't not look like sir of Mr. Manoj. Thats the beauty of pure heart and simplicity
Sir Aapki story sun k aur dekh k mujhe aaj ek aisi himmat mili hai ki mai bhi apne Maa ka spna pura kr sakti hu
Thank you so much sir 🙏🙏
Vikas Sir is multi talented person.. Easily can compete any stand up comedian 🤣🤣 .. Love you sir.. ❤
वास्तविक जीवन का हीरो।सब आईएएस अधिकारी या आईपीएस अधिकारियों की कहानी।💞
✨सलाम महोदय दिल से।सभी के लिए सबसे अच्छी प्रेरणा ✨ धन्यवाद Dristi IAS हमेशा की तरह।🙏
Hi sir
YES RIGHT
धन्य है गुरु जी आप,,,काश मुझे भी आपसे पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ होता 🙏🙏🙏
b,, 🙂, 🙂bv 🙂 , v🙂v v 🙂 v🙂,,,, v,,,, , , 🙂🙂🙂😄, b🙂bbbbbbbbbb 😁🙂🙂 , b
I am also crying 😢😢to seeing this movie 😓😓😓kitna struggle chhupa hota hai... Ek insaan k saflta k pichhe
संयोग् ही हैं की मुझे नागपूर से ग्वालियर यात्रा करते वक्त इस 'किताब के बारे मे पता चला,और मैने ये 'किताब पुरी पढी।शब्द नहीं है मेरे पास,अप्रतिम लिखाण।अप्रतिम।अप्रतिम❤️❤️
Really Vikas Sir is Vikas of india.
12th fail..
Upsc से मेरा कोई तात्लूक नहीं है लेकिन विकास सर का हमेशा विडियो देखती ,,,,और मनोज सर का आज पहली बार देखा दोनो कमाल के इंसान है l दोनो सर महान है। मैं RPSC की तैयारी कर रही हूँ जिस दिन नौकरी लगी दोनो सर से एक बार मिलने की हृदय से इच्छा है
I am a software engineer and from IIT. I never knew the hardships of UPSC aspirants. After reading this book I have huge respect for the non technical and Hindi medium background aspirants. We need more people like Manoj Sir. Aspirants born with the silver spoon can never know the struggle Hindi medium aspirants face.
Who care if u r from iit
@@theganesh7543 Bewakoof
Correct sentence is "Who cares if you are from IIT".
@@theganesh7543u need to correct the sentence ..."who cares if you are from IIT"
And we need more poeple like you who respects them
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के ऊपर अब दो नॉवेल है पहला डॉर्क हॉर्स और दूसरा ट्वेल्थ फेल,दोनों ही लाज़वाब ,दिल से पढ़ना दोस्तो आंखे न भर आये तो कहना
I'm not UPSC aspirant still love to watch all videos of Vikas Sir❤
Huge Respect For You Sir🙏
आपकी स्टोरी सुनकर लक्ष्य के प्रति जोश & जुनून दुगुना हो जाता है
Thank you so much sir🙏🙏
जीवन के हर पल की सीमा असीमित है आप ने हर सीमा को पाने या फिर छू लेने का प्रयास किया है ..आप के लिए क्या कहें शब्द नहीं मिल रहा है....
6 ghante non stop pda es upnyas ko bahut hi sangarshmay jeevan h monoj ji ka
Thanks Team Drishti....🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मनोज सर हम भी आपकी तहसील जौरा के पास से ही है.... Proud moment Gwalior, chambal संभाग के लिए
बहुत बहुत आभार टीम दृष्टि 🙏🏻
हमारे आदर्श विकास सर से मिलवाने के लिए आज फिर विकास सर को सुन कर वापस एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई अपने लक्ष्य को पाने के लिए
धन्यवाद विकास सर ओर टीम दृष्टि ♥️
I have seen this movie today with my wife, our eyes were full of tears, we tried very hard to hold our tears back but in vain, it came out uncontrollably, its very unfortunate that our heroes are from either Hollywood or bollywood, but the real hero is Manoj Sharma ji and Shardha ji and Divya kirti Sir ji...
लास्ट की जो लाइन थी मनोज सर की दोस्त के ऊपर- दोस्त से कुछ छुपाना नहीं चाहिए ना नोट्स ना कोई चीज बल्कि उसे खुश होकर दो लेे जा यार तेरा ही है ।❣️❣️
कहते हैं, किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो
हर कायनात मिलाने मे जुट जाती है.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस कहानी को सुनकर मेरे अंदर का ईमान जाग गया की
चल उठ अभी बहुत जीवन का संघर्ष बाकी है.
मै कक्षा ग्यारह का विधार्थी हूँ और CBSE बोर्ड से आर्ट साइड मे पढ रहा हूँ मैंने आज इस पुस्तक को पूर्ण किया यह मुझे हर स्थति मे प्रेरणा देती है। मै अवश्य एक । A s अधिकारी के रूप मे देश की सेवा करूँगा
Most motivational video
Watching from New Zealand, I am truly impressed by this story...Best wishes!!!
According to me, the amount of praise that can be given to Manoj ji and Shraddha ji is very less. Salute to both of them.👍♥️
Respected vikas sir= ocean of knowledge📚📚📚📚
I have read this Novel. Its just amazing, must read for everyone. You will surely get goosebumps ❤☺
I also read that novel
What an inspirational video. All the guests and Dr Divyakirti are truly exemplary.
I rarely hear videos of one hour length,but this video forced me to hear till end. I am not an UPSC aspirant ,by profession I am a businessman,a 47 years old man. Still I feel this video is very much inspirational to me. Specially Vishal sir,his style of speaking just blown me. Sir, if I were lucky enough to have you as my teacher.
And a big salute to Mr.Monoj Kumar Sharma.
0
Vishal sir nhi vikas sir
कोई जन्म से कुछ भी सीख के नहीं आता!!!!
Thank you Sir...
Teachers like vikas sir are blessing for a nation❤❤
Mind-blowing movie....what a picture. what a story.what a Jodi.... Dil khush hogaya....jitne baar dekhu utna Kam padta hai... Director and producer all team ..thank you for this movi❤
आज दिनांक 28 जुलाई मंगलवार को मै प्रकाश सैन शपथ लेता हु की आज के बाद टाइम टेबल के अनुसार पढुगा ओर मै मेरे जीवन की शुरुआत आज से ही करूगा भूतकाल मे जो हुआ या गुजरा उसे भूलकर आगे बढुगा ओर आज से शाम को पेड़ लगाकर जिन्दगी की नई शुरुआत करूगा ओर हमेशा सत्य का साथ दुगा ओर जो असत्य है ओर अधर्म कर रहा है उसके सख्त खिलाफ हु ।जय महाराणा प्रताप की🙏🙏 🌳 🌳
I started my upsc preparation only after this epic book and interview...god bless you .manoj sir.vikas sir. Thanks ..
बहुत ही शानदार किताब है,
एक ही बार में पूरी किताब पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाया।
जब भी प्रेरणा की जरूरत होती है इस कहानी को याद करता हूं और अन्दर नवीन ऊर्जा का संचार हो जाता है।❤️❤️🔥
Kya name h iska
Ya srif ak story nahin ya aak mehntat ,lagan, shooq, jazba, enamdarii, mohabbat our yaqeen hai jo manzil tk ponchna ki...Love from Pakistan.....
I watch today 12th fail and I cried alot after seeing Manoj sir struggle and his family. Too much struggle in his family. We have lot of comfort and after all that we are complaing for this that . He is a gem . Huge respect for u sir 🙏