चोकर धानी

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 14 жов 2024
  • चोकर धानी (राजस्थानी गाँव का मेला)
    रायपुर शहर के हृदय स्थल (जयस्तम्भ चौक) से 7 किलोमीटर की दूरी पर अग्रसेन धाम के पास चोकर धानी स्थित है... आप यहाँ राजस्थान की कला, नृत्य-संगीत, राजस्थानी खाने का मजा ले सकते हैं।।
    ----------------
    समय- सोमवार से लेकर रविवार सातों दिन खुला रहता है। जिसका समय शाम 5:30 बजे से रात 11 बजे तक।
    ----------------
    एन्ट्री फ़ीस- बड़ो के लिए 700 और बच्चों के लिए 450 रुपये एंट्री फीस है। 700 रुपये में मेले में होने वाले 15 एक्टिविटी का आप भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इसके साथ ही राजस्थानी थाली का स्वाद भी आप लेंगे।
    ------------------
    एक्टिविटी-
    1- घूमर डांस- सबसे पहली एक्टिविटी में राजस्थान का मशहूर घूमर डांस दिखाया जाता है।नृत्यांगनाएं बहुत ही खूबसूरती से नृत्य से मनोरंजन करेंगीं। आप चाहें तो नृत्यांगनाओं के साथ घूमर डांस भी कर सकते हैं।
    2- ऊंट की सवारी- राजस्थान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट की सवारी का मज़ा लें।
    3- भोपा भोपी लोकगीत- राजस्थान का पारंपरिक लोकगीत भोपा-भोपी आप सुन सकते हैं, जिसमे कलाकार पारम्परिक वाद्य यंत्रों से बहुत ही सुंदर गीत सुनाते हैं। "पधारो म्हारे देश", होलिया में उड़े रे गुलाल, जैसे लोकगीत सुनकर आपका मन आनंदित हो जायेगा।
    4- बैल गाड़ी, तांगा की सवारी- मेले में बैल गाड़ी की सवारी, तांगे की सवारी का मज़ा लेकर आप गाँव का आनंद ले सकते है।
    5- कालबेलिया डांस- राजस्थान का पारम्परिक लोकनृत्य कालबेलिया डांस की शानदार प्रस्तुति का भी मज़ा ले। मुख्य रूप से सपेरा जाती के लोगो द्वारा किये जाने वाले इस डांस में कई तरह के स्टंट जैसे लोहे की किल पर डांस, गिलास के ऊपर डांस, सर पर 5 मटके रखकर डांस देखने को मिलेगा।
    6- बाइस्कोप- मेले में बाइस्कोप भी है, जिसे देखकर बचपन की याद आ जायेगी।
    7- कठपुतली डांस- राजस्थान की एक और फेमस कला कठपुतलियों की डांस का मज़ा भी लीजिये। बहुत ही सुंदर-सुंदर कठपुतलियों के ठुमके देख कर आपको बहुत मज़ा आएगा।
    8- टॉय ट्रेन- मेले में टॉय ट्रेन भी है जिसमे बैठकर बचपन के दिन याद आ जाएंगे। जब मेले या पार्क में ऐसे ही ट्रेन का मज़ा लेते थे।
    9- मिट्टी के बर्तन बनाना- मेले में कुम्हार भी है , जो आपको छोटे- छोटे मिट्टी के दिये, फ्लावर पॉट, मटका बनाना बताएंगे आप खुद भी चाक चलाकर बर्तन बना सकते हैं।
    10-मेहँदी, बोरलो- मेले में महिलाएं मेहँदी भी लगवा सकते है, और बालों में बोरलो( विशेष तरह की चोटी) भी बनवा सकते हैं।
    11-जादुई दर्पण- अगर आप खूब हंसना चाहते हैं, तो जादुई दर्पण बेस्ट ऑप्शन है। यहां तरह तरह के दर्पण हैं , जिसमें आप खूद को देखकर खूब हसेंगे।
    12-भूल भुलैया- मेले में भूल भुलैया भी तैयार किया गया है, जिसमे आप एक बार घुसेंगे तो आप बहुत मज़ा आएगा।
    इन सबके अलावा आप सर की मालिश, सांप सीढ़ी, ज्योतिष, घोड़े की सवारी सहित और भी कई एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं।।।
    13- रस्सी पर चलने की कलाबाज़ी- मेले में आपको सबसे शानदार एक्टिविटी रस्सी पर चलने की लगेगी, जिसमें 2 कलाकार एक रस्सी पर तरह तरह के करतब दिखाएंगे।
    --------------------
    हाट बाजार- मेले में हाट बाजार भी हैं, जहां राजस्थानी ज्वैलरी, मोजड़ी और राजस्थानी की और भी चीज़े खरीद सकते हैं। इसके अलावा हाट बाजार में आप राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तैयार होकर फ़ोटो खिंचवा सकते है। जिसके लिए महिला, पुरुष के पूरे ड्रेस का किराया 100-100 रुपये है।
    --------------------
    गेम्स- मेले में गेम्स का भी सेक्शन है, जिसमे निशाना लगाना, फुग्गा फोड़ना, बॉल से गिलास गिराना, धनुष से निशाना लगाना जैसे गेम्स हैं। ये सभी गेम के अलग-अलग चार्ज हैं।
    --------------------
    राजस्थानी थाली- मेले में रात का डिनर आप राजस्थानी थाली का करेंगे, जिसमें राजस्थान का फेमस दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, फुलका, बाजरे की रोटी, फरसान, मोठ बाजरा, खीचड़ा, पापड़, सलाद, चटनी, अचार, जलेबी, गुलाबजामुन सहित और भी व्यंजन आपकी थाली में परोसे जाएंगे। जिसमे कढ़ी, पनीर की सब्जी, मिक्स सब्जी शामिल होगा।ये खाना खाकर आप जरूर कहेंगे "भई वाह"।
    -------------------------------
    MUSIC CREDIT---
    For all information on how to properly use Ikson's music visit:
    www.iksonmusic...
    Support Ikson:
    Instagram: / iksonofficial
    Twitter: / iksonofficial
    Facebook: / iksonmusic
    UA-cam: / iksonmusic
    Spotify: goo.gl/GSvyMN
    itunes.apple.c...
    --------------------------------------------------
    Music: Paradise by Ikson
    / ikson
    Free Download: www.toneden.io....
    -------------

КОМЕНТАРІ • 64